Sabarimala Temple In Hindi : सबरीमाला दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। सबरीमाला मंदिर केरल राज्य में सह्याद्रि पर्वतमाला से घिरे हुए पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले में स्थित है। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 175 किमी की दूरी पर पंपा नामक स्थान है। पंपा से सबरीमला तक पैदल यात्रा करनी पड़ती है। यह रास्ता पांच किलोमीटर लम्बा है। यह मंदिर हिंदू ब्रह्मचर्य देवता अयप्पन को समर्पित है। मंदिर के चारों ओर पेरियार टाइगर रिजर्व का एक घना जंगल है।
Read moreसबरीमाला मंदिर के रोचक तथ्य – Sabarimala Temple Interesting Facts In Hindi