Solang Valley In Hindi : सोलंग वैली हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर स्थित एक टूरिस्ट साइड वैली है। सोलांग घाटी मनाली के मुख्य शहर के चौदह किमी दूर उत्तर पश्चिम में स्थित है और हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। सोलंग वैली में यह घाटी ब्यास कुंड और सोलंग गाँव के बीच मनाली से रोहतांग दर्रे के रास्ते में पड़ती है। सोलंग घाटी को देखने के लिए हर साल भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यह एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक पसंदीदा जगह है। इसके अलावा यहां पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, घुड़सवारी से लेकर मिनी ओपन जीपों की सवारी विशेष रूप से सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। सर्दियों के दौरान जब घाटी बर्फ से ढकी होती है इस दौरान स्कीइंग यहां एक लोकप्रिय खेल है। मई में जब बर्फ पिघलती है तो इस दौरान स्कीइंग जोरबिंग, पैराग्लाइडिंग और पैराशूटिंग में बदल जाती है। सोलंग घाटी की ढलान और यहां के मनमोहक दृश्य हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।
Read moreसोलंग वैली घूमने के बारे में संपूर्ण जानकारी – All Information About Solang Valley In Hindi