मानस नेशनल पार्क भारत के असम राज्य में फैला हुआ एक ऐसा पार्क है जो एक यूनेस्को प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थल होने के साथ ही एक प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व, एक हाथी रिजर्व और असम में एक बायोस्फीयर रिजर्व भी है। मानस भारत के सबसे अच्छे राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है जो बाघ अभयारण्य, दुर्लभ गोल्डन लंगूर और लाल पांडा के लिए प्रसिद्ध है। मानस नेशनल पार्क न सिर्फ इसकी जैव विविधता के लिए, बल्कि इसके शानदार दृश्यों और प्राकृतिक परिदृश्य के लिए भी जाना है। बता दें कि यह नेशनल पार्क भारत की दूसरी सबसे बड़ी बाघ आबादी का घर है। मानस राष्ट्रीय उद्यान हाथी पर बैठकर कोई भी आसानी से गैंडों और बाघों को देखा जा सकता है। अगर आप मानस पार्क घूमने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ें, इसमें हमने मानस नेशनल पार्क के बारे में पूरी जानकारी दी है।
In
Indian Destination
- by holidayrider
Views:
48
मानस राष्ट्रीय उद्यान घूमने की जानकारी – Manas National Park Information In Hindi
By holidayrider