Indian Destination

नेशनल जूलॉजिकल पार्क (दिल्ली जू) घूमने की पूरी जानकारी – National Zoological Park, Delhi in Hindi

4.5/5 - (4 votes)

National Zoological Park Delhi in Hindi : नेशनल जूलॉजिकल पार्क या दिल्ली जू राजधानी दिल्ली में पुराने किले के पास स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण है जो दिल्ली के लोगो के लिए लोकप्रिय वीकेंड और पिकनिक स्पॉट के रूप में कार्य करता है। 1959 में स्थापित जूलॉजिकल पार्क वर्तमान में एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, भौंह सींग वाले हिरण, दलदली हिरण, भारतीय गैंडे जैसी कई लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के रूप में कार्य कर रहा है। बता दे 2008 तक नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 1347 जानवर और 127 पक्षीय प्रजातियां थीं। यह पार्क ना केवल इन प्रजातियों के संरक्षण का कार्य कर रहा है बल्कि यह उन जानवरों के लिए एक प्रजनन स्थल भी है। इस पार्क में वन्यजीवो के लिए आवास तैयार किये गये है जहाँ आप उनको देख सकते है। दिल्ली की भीड़ भाड़ और शौर शराबे के बीच स्थित यह पार्क अपनी फैमली, बच्चो और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए दिल्ली की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है जहाँ दूर दूर से पर्यटक आते है।

यदि आप भी दिल्ली जू घूमने जाने वाले है या इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े जिसमे आप नेशनल जूलॉजिकल पार्क घूमने की पूरी जानकारी को जान सकेगें –

Table of Contents

 नेशनल जूलॉजिकल पार्क का इतिहास – History of Delhi Zoo in Hindi

Image Credit : Rehan Khan

1 नवंबर 1959 में स्थापित दिल्ली चिड़ियाघर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में निवासियों और पर्यटकों को एक स्वस्थ और सस्ता अवकाश प्रदान करना था। दिल्ली चिड़ियाघर के रूप में जाने जाना वाला इस पार्क को 1982 में देश का आदर्श चिड़ियाघर होने के के कारण राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का दर्जा दिया गया जिसके बाद से इसे राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के नाम से जाना जाने लगा।

दिल्ली चिड़ियाघर में देखे जाने वाले जानवर – Animals in Delhi’s Chidiya Ghar in Hindi

Image Credit : Amank Musafir

जैसी ही आप राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में प्रवेश करते हैं, कई आकर्षक जीव अपने जीवन जीने के तरीकों में आपका स्वागत करते हैं। दरियाई घोड़ा, चिंपैंजी, मकड़ी बंदर, एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, भौंह हिरण हिरण, दलदल हिरण, काला हिरण, सफेद हिरन, तेंदुआ, चिंकारा, हिरण भौंह, हूलॉक गिब्बन, शेर की पूंछ वाला मकाक, एक सींग वाला गैंडा, हिमालयी काला भालू, भारतीय साही, जगुआर, जंगली सूअर, भारतीय गैंडा और ज़ेबरा यहाँ पाए जाने वाले प्रमुख वन्यजीव हैं।

इनके अलावा ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल, मोर, स्टॉर्क स्पूनबिल और ईगल जैसे कई पक्षी यहां भी पाए जा सकते हैं। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में सरीसृपों के लिए एक विशेष परिक्षेत्र है जिसमे आप कछुआ, भारतीय रॉक अजगर, आम चूहा सांप, भारतीय कोबरा, डायडेम सांप जैसे अन्य कई सरीसृपों को देख सकते हैं।

और पढ़े : दिल्ली में बच्चों के साथ घूमने की जगहें

नेशनल जूलॉजिकल पार्क की यात्रा के लिए टिप्स – Tips For Visiting National Zoological Park in Hindi

Image Credit : Ankur Saraf

यदि आप दिल्ली जू की यात्रा पर जाने वाले है तो किसी भी दुर्घटना और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए इन टिप्स को अपनी यात्रा के दौरान अवश्य फोलो करें –

  • ध्यान दे आप जब भी अपने बच्चो या फ्रेंड्स के साथ यहाँ आयें तो किसी भी जानवर के पास जाने या उन्हें कुछ खिलाने का प्रयास ना करें इससे आपके जीवन को कोई भी खतरा हो सकता है और जानवरों और पक्षियों का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है।
  • पार्क में घूमते समय कोई भी तेज संगीत या कोई वाद्य यंत्र बजाने की कोशिश न करें क्योंकि इससे जानवर परेशान हो सकते हैं।
  • चिड़ियाघर में फूल तोड़ने की अनुमति नहीं है इसीलिए फूल तोड़ने का प्रयास ना करें ऐसा करते पाए जाने पर कार्यवाही की जा सकती है।
  • चिड़ियाघर के अंदर बाहर का खाना न ले जाएं क्योंकि अधिकारी बाहर के खाने की अनुमति नहीं देते हैं। चिड़ियाघर के अंदर एक कैंटीन है जहां आप खाना और हल्का नाश्ता कर सकते हैं।
  • पार्क में बैटरी से चलने वाले वाहन है जिनसे आप पार्क की यात्रा कर सकते है।

दिल्ली जू की टाइमिंग – Timings of Delhi Zoo in Hindi

नेशनल जूलॉजिकल पार्क या दिल्ली जू की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे दिल्ली जू फ्राइडे और पब्लिक हॉलीडेज को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुला रहता है। एक बात का और विशेष रूप से ध्यान रखें पार्क की विस्तृत यात्रा के लिए 2 – 3 समय निकालकर ही यात्रा करें –

दिल्ली जू की एंट्री फीस – Entry fee of Delhi Zoo

  • व्यस्क पर्यटकों के लिए : 40 रूपये
  • बच्चो के लिए : 20 रूपये
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 200 रूपये
  • विदेशी बच्चो के लिए : 100 रूपये
  • कैमरा के लिए : 50 रूपये

नेशनल जूलॉजिकल पार्क के आसपास घूमने की जगहें – Places to visit around National Zoological Park in Hindi

यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ दिल्ली जू घूमने आने वाले हैं तो हम आपको बता दे नेशनल जूलॉजिकल पार्क के आसपास भी घूमने के लिए काफी अच्छी जगहें मौजूद है जहाँ आप अपनी यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है। आप जब भी नेशनल जूलॉजिकल पार्क घूमने आयें यदि टाइम बचे तो नेशनल जूलॉजिकल पार्क के नजदीक स्थित इन पर्यटक स्थलों की यात्रा जरूर करें –

नेशनल जूलॉजिकल पार्क घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit National Zoological Park in Hindi

Image Credit : Anupam Chatterjee

वैसे तो दिल्ली चिड़ियाघर पूरे साल खुला रहता है, लेकिन गर्मियों और सर्दियों का मौसम में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान की यात्रा का सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस समय अधिक से अधिक पक्षी चिड़ियाघर में प्रवास करते हैं। प्रवासी लिटिल ब्राउन डोव, रिंग डव और लिटिल कॉर्मोरेंट पक्षियों को देखने के लिए, गर्मी के मौसम में चिड़ियाघर का दौरा करना चाहिए। सामान्य निगल, विभिन्न वैगटेल पक्षी, और दर्जी पक्षी जैसे पक्षियों को देखने के लिए, सर्दियों के मौसम में चिड़ियाघर का दौरा करना चाहिए।

और पढ़े : कपल्स के लिए दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस

नेशनल जूलॉजिकल पार्क की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स – Hotels In Delhi in Hindi

यदि आप दिल्ली के बाहर से नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली की यात्रा पर आ रहे हैं और अपनी यात्रा में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है तो बिलकुल निश्चिंत होकर अपनी यात्रा पर जाईयें भारत की राजधानी और प्रमुख पर्यटक स्थल होने के नाते आज दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों में सभी बजट की होटल्स उपलब्ध है जिन्हें आप अपनी चॉइस और बजट के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।

नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली केसे पहुचें – How To Reach National Zoological Park Delhi in Hindi

दिल्ली भारत की राजधानी सिटी और सबसे विकसित शहरों में से एक है जिस वजह से दिल्ली फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग द्वारा भारत के सभी शहरों से बहुत अच्छी तरह से कनेक्ट है यहाँ पर्यटन बड़े आसानी से फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग से ट्रेवल करके आ सकता है । खान मार्केट दिल्ली जू का निकटतम मेट्रो स्टेशन है जो दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से लेकर दिल्ली के अन्य हिस्सों से मेट्रो के माध्यम से जुड़ा हुआ है।

फ्लाइट से नेशनल जूलॉजिकल पार्क केसे पहुचें – How To Reach National Zoological Park By Flight in Hindi

दिल्ली शहर के पश्चिम भाग में स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली जू का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जो दुनिया के सबसे अच्छे हवाई अड्डों में से एक है। दिल्ली एयरपोर्ट के लिए आप भारत के किसी भी एयरपोर्ट से उड़ान भर सकते है और एयरपोर्ट पहुचने के बाद राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के लिए चलने वाली डीटीसी बसें ले सकते हैं। या एक टेक्सी या केब बुक कर सकते है।

ट्रेन से नेशनल जूलॉजिकल पार्क केसे पहुचें – How To Reach National Zoological Park By Train in Hindi

दिल्ली में चार मुख्य स्टेशन हैं – दिल्ली जंक्शन जिसे “पुराणी दिल्ली” भी कहा जाता है, मध्य दिल्ली में स्थित नई दिल्ली, शहर के दक्षिण भाग में हज़रत निज़ामुद्दीन और पूर्व में आनंद विहार है। दिल्ली जंक्शन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मेट्रो लाइन 2 से जुड़े हुए हैं, जबकि आनंद विहार मेट्रो लाइन 3 से जुड़ा हुआ है। हज़रत निज़ामुद्दीन दक्षिण की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों के लिए प्रस्थान बिंदु है और आनंद विहार पूर्व में चलने वाली अधिकांश सेवाओं को संचालित करता है। आप दिल्ली जू जाने के लिए पहले किसी भी स्टेशन के लिए ट्रेन ले सकते है और स्टेशन पर पहुचने के बाद स्टेशनों के बाहर उपलब्ध टैक्सी या मेट्रो की मदद से नेशनल जूलॉजिकल पार्क पहुच सकते है।

सड़क मार्ग से नेशनल जूलॉजिकल पार्क केसे पहुचें – How To Reach National Zoological Park By Road in Hindi

सड़क मार्ग से नेशनल जूलॉजिकल पार्क की यात्रा काफी आसान और आरामदायक है क्योंकि दिल्ली देश के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। दिल्ली में कई बस टर्मिनल हैं और प्रमुख ऑपरेटर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) है। कश्मीरी गेट आईएसबीटी, जिसे “आईएसबीटी” कहा जाता है, सबसे बड़ा टर्मिनल है। बस, टेक्सी या मेट्रो से यात्रा करने के साथ साथ आप अपनी पर्सनल कार से ट्रेवल करके भी नेशनल जूलॉजिकल पार्क आ सकते है।

और पढ़े : दिल्ली की सबसे डरावनी जगह जिनके बारे में जानकार आपकी रूह कांप जाएगी

इस आर्टिकल में आपने नेशनल जूलॉजिकल पार्क घूमने जाने के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

दिल्ली जू का मेप – Delhi Zoo Map

और पढ़े :

Featured Image Credit : Arun Kumar

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

1 year ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

1 year ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

1 year ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

1 year ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago