Marina Beach in Hindi : मरीना बीच चेन्नई का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है जो स्थानीय लोगो के साथ साथ देश भर से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। 13 किलोमीटर तक फैला हुआ मरीना बीच देश का सबसे लंबा प्राकृतिक शहरी समुद्र तट और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा समुद्र तट है। यह समुद्र बीच भारत का सबसे भीड़ भाड़ वाला समुद्र तट भी है जहाँ प्रतिदिन 20,000 या उससे भी अधिक पर्यटक अपने फ्रेंड्स, फैमली या कपल के साथ यहाँ घूमने के लिए आते है। समुद्र तट का मुख्य रूप से रेतीला इलाका है जो कई फ़ूड स्टोल और अन्य दुकानों से भरा हुआ है। समुद्र तट का एक और आकर्षण एक्वेरियम है जो विभिन्न प्रजातियों की मछलियों को प्रदर्शित करता है।
यदि आप अपनी फैमली, बच्चो, फ्रेंड्स या अपने कपल के साथ घूमने के लिए किसी अच्छी जगहें को सर्च कर रहे है तो आपको मरीना बीच चेन्नई घूमने जरूर जाना चाहिए। इस लेख में हम आपको मरीना बीच की यात्रा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को बताने वाले है इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
मरीना बीच का इतिहास काफी दिलचस्प और गहरा है। मद्रास हार्बर के निर्माण से पहले यह समुद्र तट कीचड़ की एक पट्टी से ज्यादा कुछ नहीं था। समुद्र तट का निर्माण 1881 तक वर्तमान दिन की सड़क की ओर नियमित रेत जमा होने के कारण हुआ था, जब बंदरगाह का निर्माण किया गया था। मरीना समुद्र तट की प्राचीन सुंदरता को पहली बार माउंटस्टुअर्ट एलफिन्स्टन ग्रांट डफ ने देखा था, जो मद्रास के गवर्नर थे और उन्होंने रेत के खिंचाव के साथ एक बुलेवार्ड के निर्माण का काम शुरू किया था।
1881 से 1886 तक, समुद्र तट पर लगन से काम किया गया और 1884 में एल्फिंस्टन द्वारा मद्रास मरीना का नामकरण किया गया। 19 वीं शताब्दी के बाद से मरीना समुद्र तट के लिए कई संरचनाएं जोड़ी गईं। मरीना बीच ने स्वतंत्रता से पहले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सभा स्थल के रूप में काम किया था। भारत का पहला एक्वेरियम भी 1909 में मरीना बीच में बनाया गया था।
मरीना बीच मुंबई का फेमस टूरिस्ट प्लेस है जो स्थानीय लोगो के साथ साथ पर्यटकों के बीच भी काफी पॉपुलर है। जहाँ हर दिन हजारों के संख्या में पर्यटक अपने कपल, फ्रेंड्स और फैमली के साथ घूमने आते है। यदि आप भी मरीना बीच की ट्रिप पर आने वाले है तो अपनी यात्रा पर आने से पहले मरीना बीच में क्या क्या कर सकते है इनको जरूर जान लें जिनके हिसाब से आप अपनी मरीना बीच की ट्रिप को प्लान कर सकते है –
यदि आप स्विमिंग के दीवाने है तो मरीना बीच आपके लिए परफेक्ट जगह है जहाँ आप स्विमिंग को एन्जॉय कर सकते है। इसके अलावा आप अपने बच्चो के साथ पानी में खूब मस्ती भी कर सकते है।
फोटोग्राफी भी मरीना बीच पर करने के लिए काफी लोकप्रिय गतिविधि है,अक्सर यहाँ आने वाले पर्यटक अपनी इन यादों को समेटने के लिए अपने फैमली या फ्रेंड्स के साथ फोटो क्लिक करते है।
जैसा की हम जानते है मरीना बीच अपने वाटर स्पोर्ट्स और प्राकृतिक सुन्दरता के साथ साथ स्ट्रीट फूड के लिए भी प्रसिद्ध है। इसीलिए आप जब भी यहाँ आयेगें तो पनी पूरियां, भेल पुरी, और विभिन्न प्रकार के चाट, पाव भाजी, या चना जोर गरम खाने का आनंद लें। आप पॉपकॉर्न, वड़ा पाव, मलाई गोला, आदि भी खा सकते हैं।
मरीना बीच में आप अपने करीबी और प्यारे लोगों के साथ साथ सैर कर सकते हैं या अकेले भी खस्ता सुंडल और मुरुक्कू की एक गर्म थाली के साथ ठंडी शाम की समुद्री हवा का आनंद ले सकते हैं।
यदि आप अपने बच्चो के साथ मरीना बीच घूमने आयें है तो घुड़सवारी को भी एन्जॉय कर सकते है घुड़सवारी उन प्रमुख आकर्षणों में से एक है, जिनका बच्चों द्वारा सबसे अधिक आनंद लिया जाता है।
यदि आप अपने कपल के साथ मरीना बीच आ रहें तो अपने लवर के साथ हाथों में हाथ डालकर रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है साथ ही सनसेट के अद्भुद नजारों को फील कर सकते है।
और पढ़े : गोवा के सबसे खुबसूरत बीच और समुद्र तटों की जानकारी
मरीना बीच दिन में शांत वातावरण और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के साथ रात में यंगस्टर्स के बीच नाईटलाइफ के लिए फेमस है। मरीना बीच के आसपास आपको 1200 से 3000 तक की कीमतों में अच्छे बार और लाउंज मिल जायेगे। मून एंड सिक्सपेंस, द लेदर बार, और पाशा कुछ सबसे हॉट स्पॉट हैं जो यंगस्टर्स रात में मदमस्त होने के लिए काफी अट्रेक्ट करते है।
यदि आप खाने के लिए मरीना बीच के आसपास रेस्टोरेंट्स सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे मरीना बीच और मायलापुर के आस-पास के क्षेत्र में कई रेस्टोरेंट अवेलेवल है जो अपने मेहमानों को स्वादिष्ट खाने की एक विस्तृत श्रंखला परोसते है। जिनमे ज़ुका कैफे, बिस्ट्रो 1427, लिबरेल,सुंदरी अक्का सी फूड स्टाल, नागराज कुल्फी स्टाल जैसे कुछ फेमस रेस्टोरेंट और फ़ूड स्टोल है।
मरीना बीच सुरम्य वातावरण, रेतीला तट होने के साथ साथ मद्रास विश्वविद्यालय, सीनेट-हाउस, चेपक पैलेस, प्रेसीडेंसी कॉलेज, P.W.D कार्यालय और आइस हाउस जैसी कुछ प्रसिद्ध और सुंदर ब्रिटिश इमारतों का घर है जो वास्तुकला प्रेमी को काफी आकर्षित करती है। यहाँ तमिल विद्वानों की कई प्रतिमाएं भी बनी हुई हैं, ये सभी संरचनाएं प्रेडेनड रोड पर स्थित हैं, जिनका निर्माण 1884 में हुआ था। 49 मीटर ऊंचा ओल्ड लाइट हाउस भी है, जो अपने शीर्ष से शहर का मनोरम दृश्य प्रदान करता है और लिफ्ट के साथ भारत का एकमात्र लाइट हाउस है।
मरीना बीच एक और प्रमुख आकर्षण एक्वेरियम है जिसे 1909 में स्थापित किया गया था। यहां देखने लायक एक और दृश्य है वेलंकन्नी चर्च और अष्टलक्ष्मी मंदिर जो हमेशा पर्यटकों से भरा रहता है। समुद्र तट के साथ अन्य संरचनाओं में रॉबर्ट कैल्डवेल, कंबर, इलंगो आदिगल, भरथियार, कन्नगी, सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, गो पोप, एनी बेसेंट, भरथना, थिरुवल्लुवर, स्वामी विवेकानंद, अववयार, वीरमा मुनिवर, कामराज की प्रतिमा शामिल है।
और पढ़े : जुहू बीच मुंबई घूमने की पूरी जानकारी
स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गणेश चतुर्थी और चेन्नई मैराथन जैसे कई कार्यक्रम प्रसिद्ध समुद्र तट पर आयोजित किए जाते हैं। कन्नुम पोंगल के दिन प्रमुख भीड़ देखी जा सकती है। यह 2017 में जल्लीकट्टू विरोध और 2016 में शुरू किए गए माई लीडर अभियान जैसे ऐतिहासिक अभियानों के लिए प्रमुख विरोध का स्थान भी रहा।
बता दे वैसे तो मरीना बीच 24 घंटे खुला रहता है आप कभी भी मरीना बीच घूमने जा सकते है।
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ मरीना बीच घूमने जाने वाले है तो हम आपको मरीना बीच में घूमने के लिए कोई फीस नही है लेकिन यदि आप यहाँ कोई एक्टिविटीज एन्जॉय करना चाहते है तो उसके लिए निश्चित भुगतान करना पड़ सकता है।
यदि आप भारत के सबसे लम्बे समुद्र तट मरीना बीच घूमने आये हैं तो हम आपको बता दें कि इस बीच के नजदीक चेन्नई और भी बहुत सारी जगह मौजूद जहा जाकर आप अपनी यात्रा को और भी अधिक यादगार बना सकते हैं।
मरीना बीच और चेन्नई के पर्यटक स्थलों की यात्रा पर जाने का आदर्श समय अक्टूबर से फरवरी तक का समय होता है। इस दौरान यहाँ का मौसम सुखद और निर्मल है। भारी मानसून के दौरान जाने से मरीना बीच जाने से बचें क्योंकि इस समय उच्च ज्वार जोखिम भरा होता है। जबकि यदि आप गर्मियों के दौरान यात्रा करने की योजना बनाते हैं, तो दिन के समय से बचें क्योंकि तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है, और यह समुद्र तट पर गर्म और आर्द्र हो जाता है। इसलिए आपको शांत और ताज़ा समुद्री हवा के लिए सुबह या शाम के दौरान यात्रा करनी चाहिए।
और पढ़े : चेन्नई के प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी
पर्यटकों की भीड़ से बचने और समुद्र तट की शांत प्रकृति का अनुभव करने के इच्छुक लोगों के लिए मरीना बीच पर सुबह घूमने जाना एक अच्छा समय है। इस समय समुद्र तट आश्चर्यजनक रूप से खाली होता है, यहां केवल आसपास के निवासी मोर्निंग वाक के लिए आते हैं, अपने कुत्तों को लेकर चलते हैं, या फ्रिस्बी खेलते हैं। इस समय लगभग सभी खाद्य स्टाल बंद हैं, और केवल कुछ ही विक्रेता चाय या नारियल पानी बेच रहे हैं। समुद्र तट को देर रात / सुबह साफ किया जाता है, इसलिए इस समय आपको मरीना बीच आपको काफी साफ़ सुथरा देखने को मिलेगा।
मरीना बीच की ट्रिप पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे मरीना बीच के आसपास और चेन्नई में सभी की बजट की होटल्स और रिजोर्ट उपलब्ध हैं जिनको आप अपनी चॉइस, बजट और अपनी ट्रिप के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।
मरीना बीच, सेंट जॉर्ज फोर्ट से बेसेंट नगर तक फैला है। यदि आप अपने स्वयं के वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो उत्तरी समुद्र तट सड़क पर जाएं, जो समुद्र तट की ओर जाती है और इसके समानांतर चलती है। यदि आप मोफुसिल कोयम्बेडु बस स्टैंड पर हैं तो आप मरीना बीच जाने के लिए चेन्नई निगम की बस ले सकते हैं। कोयम्बटूर से पेरिस और पेरिस से मरीना समुद्र तट के लिए बसें भी उपलब्ध हैं जिनसे आसानी से मरीना बीच पहुंचा जा सकता है।
मरीना बीच से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई मरीना बिच का नजदीकी हवाई अड्डा है। आपको बता दें कि यह भारत का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यहाँ पर घरेलू और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें यहां पहुंचती हैं। कामराज टर्मिनल, अन्ना टर्मिनल से 150 मीटर की दूरी पर है, इसके लिए कई घरेलू उड़ाने उपलब्ध हैं जो चेन्नई को प्रमुख भारतीय शहरों से जोड़ती हैं। आप भारत के किसी भी प्रमुख एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए फ्लाइट ले सकते है और एयरपोर्ट पर उतरने के बाद लोकल ट्रांसपोर्ट की मदद से मरीना बीच पहुच सकते है।
अगर आप मरीना बीच चेन्नई की यात्रा ट्रेन से करना चाहते हैं तो बता दें कि चेन्नई सेंट्रल और चेन्नई एग्मोर शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन हैं यहाँ के लिए भारत के विभिन्न प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता आदि से नियमित ट्रेन उपलब्ध हैं। जिनसे ट्रेवल करके आप चेन्नई रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से मरीना पहुच सकते है।
मरीना बीच चेन्नई के माध्यम से सड़क मार्ग द्वारा भारत के अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा है। चेन्नई के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग बेंगलुरु (330 किमी), त्रिची (326 किमी), पुदुचेरी (162 किमी) और तिरुवल्लुर (47 किमी) से जुड़े हुए हैं। सड़क मार्ग से मरीना बीच पहुँचने के लिए आप कार किराए पर ले सकते हैं इसके साथ ही राज्य परिवहन बसों का उपयोग भी कर सकते हैं।
और पढ़े : भारत के प्रमुख समुद्र तट
इस आर्टिकल में आपने मरीना बीच चेन्नई घूमने की पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…