Indian Destination

चेन्नई के प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल – Famous Temples of Chennai In Hindi

5/5 - (1 vote)

Famous Temples of Chennai In Hindi: चेन्नई दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी है जिसे लोकप्रिय रूप से मद्रास के रूप में जाना जाता है। यह महानगरीय शहर दुनिया के 50 सबसे अधिक देखे जाने वाले शहरों में से एक है, जो अपने पर्यटक स्थलों समुद्र तटों, शॉपिंग आर्केड, हिस्ट्रीकल प्लेसेस, के साथ साथ अपनी संस्कृति और प्राचीन मंदिरों के लिए भी जाना जाता है।

चेन्नई के धार्मिक स्थल, न केवल भक्तों और धार्मिक श्रद्धालुयों के लिए आकर्षण का केंद्र बने है बल्कि कला और इतिहास प्रेमियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने हुए है। चेन्नई में बिभिन्न-विभिन्न धर्मों के देवी-देवताओं को समर्पित मंदिर हैं जिनमे से कुछ अपनी पौराणिक कथायों के लिए प्रसिद्ध है। जबकि उनमे से कुछ मंदिर कई सौ साल पुराने है जिन्हें यूनेस्को की हेरिटेज साइट में भी शामिल किया गया है।

जब भी आप चेन्नई घूमने जाये तो याद रखें चेन्नई के मंदिरों के दर्शन के बिना इस स्मार्ट सिटी की यात्रा अधूरी मानी जाती है। तो यदि आप चेन्नई घूमने जाने से पहले ही चेन्नई के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे है तो उसके लिए हमारे चेन्नई के प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल (Famous Temples of Chennai In Hindi) के इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े जहाँ आप चेन्नई के प्रसिद्ध मंदिर और धार्मिक स्थल के बारे में विस्तार से जान सकेगें –

कपालेश्वर मंदिर – Kapaleeswarar Temple In Hindi

Image Credit: Raj Mallick

चेन्नई के दक्षिणी भाग मायलापुर में स्थित कपालेश्वर मंदिर चेन्नई के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है। कपालेश्वर मंदिर एक हिंदू मंदिर है, जो भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है जिसे स्थानीय भाषा में कर्पगमबल कहा जाता है। इस मंदिर का निर्माण मूल रूप से शक्तिशाली पल्लवों द्वारा किया गया था, लेकिन पुर्तगाली खोजकर्ताओं ने इस मंदिर को नष्ट कर दिया था। जिसे लगभग 16 वीं शताब्दी में विजयनगर के राजाओं ने फिर से निर्माण किया।

अगर आप इस मंदिर की यात्रा करते हैं, तो आपको तमिल धार्मिक संस्कृति की झलक और दो शैलियों – द्रविड़ियन और विजयनगरी के सुंदर स्थापत्य संयोजन देखने को मिलता है। द्रविड़ वास्तुकला में बने इस प्रसिद्ध मंदिर में अनेकों प्रकार की पूजा-अर्चना के साथ-साथ साल भर कई उत्सवों का आयोजन भी किया जाता हैं।

 चेन्नाकेसवा पेरुमल मंदिर – Chennakesava Perumal Temple In Hindi

Image Credit: Arulnambi Aamanujam

चेन्नाकेसवा पेरुमल मंदिर चेन्नई के हिस्ट्रीकल जॉर्ज टाउन क्षेत्र में स्थित है, जो चेन्नई के  प्राचीन मंदिर में से एक है।  1700 के दशक में बनाया गया यह मंदिर इस क्षेत्र का पहला मंदिर था। चेन्नाकेसवा पेरुमल मंदिर एक हिंदू मंदिर के रूप में खड़ा है, जो भगवान विष्णु के एक अवतार चेन्नाकेसवा पेरुमल को समर्पित है। इस मंदिर का सबसे अच्छा हिस्सा नक्काशीदार खंभे और मूर्तियां हैं जो विभिन्न देवताओं का समर्पित है।

स्थानीय किंवदंतियों की माने तो चेन्नई का नाम इस मंदिर के नाम पर रखा गया था और इसी बात से इस मंदिर की प्रसिद्धी और लोकप्रियता का अनुमान लगाया जा सकता है। यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए चेन्नई के धार्मिक स्थल (Famous Temples of Chennai in Hindi) के बारे में सर्च कर रहे है, तो हम आपको बता दे चेन्नाकेसवा पेरुमल मंदिर को चेन्नई में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक माना जाता है।

कालिकंबल मंदिर – Kalikambal Temple In Hindi

Image Credit: Srinath V

चेन्नई के प्रमुख मंदिर में से एक कालिकंबल मंदिर जॉर्ज टाउन में थंबू चेट्टी स्ट्रीट में स्थित है। हालांकि पहले यह मंदिर समुद्र के किनारे स्थित था, जिसे  ब्रिटिश राज के दौरान 17 वीं शताब्दी में यहां स्थानांतरित किया गया था। कालिकंबल मंदिर हिंदू देवी कामाक्षी, पार्वती और भगवान कामतेश्वर को समर्पित है, इनके अलावा मंदिर में एक नवग्रह को समर्पित एक मंदिर भी स्थित है। कालिकंबल मंदिर चेन्नई का प्रमुख आस्था केंद्र माना जाता है जो स्थानीय लोगो के लिए प्रमुख पूजा स्थल के रूप में कार्य करता है।

बता दे मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुयों के साथ साथ देश के बिभिन्न कोनो से पर्यटकों को भी देखा जाता है, जो कामाक्षी देवी का आश्रीवाद प्राप्त करने मंदिर का दौरा करते है। ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार माना जाता है की मराठा योद्धा राजा, शिवाजी स्वयं 1600 के दशक में इस मंदिर में पूजा करने गये थे।

मारुंडेश्वर मंदिर – Marundeeswarar Temple In Hindi

Image Credit: Vijay Ganesh

मारुंडेश्वर मंदिर चेन्नई के पास तिरुवनमियुर में स्थित है, जो मारुंडेश्वर के रूप में भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर परिसर में भगवान शिव के साथ साथ भगवान गणेश, देवी पार्वती और शिव के विभिन्न रूपों को समर्पित मंदिर भी हैं। बता दे यह मंदिर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए विशेष आश्रय स्थल के रूप में कार्य करता है, इसीलिए मंदिर में शिव जी को औषधियों के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। किंवदंतियों के अनुसार, भगवान मारुंडेश्वर ने ऋषि अगस्त्य को औषधीय जड़ी बूटियों और पौधों के बारे में सिखाया था, जिसके बाद मंदिर का नाम मारुंडेश्वर मंदिर का नाम रखा गया।

अगर आप चेन्नई की यात्रा कर रहे हैं तो आपको इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जरुर जाना चाहिए। लेकिन  यदि आप विशेष रूप से मारुंडेश्वर मंदिर की यात्रा करना चाहते है तो आपको शिवरात्रि, स्कंद षष्ठी और विनायक चतुर्थी के त्योहारों त्योहार के दौरान यात्रा करनी चाहिये।

और पढ़े : भारत के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर जहाँ जाने से होती है, भक्तो की सभी मनोकामनायें पूर्ण

एकम्बरेश्वर मंदिर – Ekambareswarar Temple In Hindi

Image Credit: Royal Indians Prakash

चेन्नई के कांचीपुरम में स्थित एकम्बरेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण 1680 में अलंगानाथ पिल्लई द्वारा किया गया था। यह मंदिर पृथ्वी लिंगम की पूजा के लिए जाना जाता है। लोग इस मंदिर में आने के बाद 108 दिए जलाते हैं, और माना जाता है कि यहां श्रद्धालु जो भी सच्चे मन से मांगते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

वडापलानी अंदावर मंदिर – Vadapalani Andavar Temple In Hindi

Image Credit: Selva Muthu Kumar R

श्री वडापलानी अंदावर मंदिर चेन्नई के प्रमुख तीर्थ स्थल में से एक है, जिसे वाडापलानी मुरुगन मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। बता दे यह मंदिर मुरुगन को समर्पित है, जिसे 1890 में मुरुगन के भक्त अन्नस्वामी नायक द्वारा निर्मित किया गया था।

मंदिर के अंदर आप भगवान मुरुगन के साथ साथ शिव, काली, भैरव जैसे कई देवताओं की मूर्तियाँ भी देख सकते हैं। श्री वाडापलानी अंदावर मंदिर को मुरुगन के लोकप्रिय पूजा स्थल के साथ – साथ विवाह और अन्य धार्मिक समारोहों के लिए भी एक पवित्र स्थान माना जाता है।

चेन्नई के कई अन्य मंदिरों की तरह श्री वाडापलानी अंदावर मंदिर को भी बिभिन्न उत्सवो के दौरान इसके सबसे आकर्षक रूप में देखा जा सकता है यही कारण है की इसे दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत मंदिरों (Religious Places in Chennai in Hindi) में से एक माना जाता है।

अष्टलक्ष्मी मंदिर – Ashtalakshmi Temple In Hindi

Image Credit : Satadru Nandigrami

अष्टलक्ष्मी मंदिर चेन्नई के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है, जो बंगाल की खाड़ी के तट पर बेसेंट समुद्र तट से कुछ मीटर की दूरी पर बेसेंट नगर में स्थित है। इस मंदिर में धन और ज्ञान की देवी अष्टलक्ष्मी वास है, जो भी भक्त इस मंदिर के दर्शन करने के लिए जाते हैं माता उनको आशीर्वाद देती हैं। यह मंदिर इतना ज्यादा खास है कि इसके जीर्णोद्धार पर लगभग 7 मिलियन रुपये खर्च किए गए और 1.6 करोड़ रुपये से अधिक धार्मिक महत्वपूर्ण हिंदू समारोह आयोजित करने पर खर्च किये गए थे।

आपको जानकार हैरानी हो सकती है मंदिर में दैनिक पूजा कम से कम छह बार होती है, इसके अलावा मंदिर में नवरात्रि, वार्षिक पवित्रा उर्सावम, पोंगल, गोकुलास्टमी, और दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जिस दौरान स्थानीय लोगो के साथ साथ पर्यटकों और श्रद्धालुयों की विशाल भीड़ देखी जाती है।

महालिंगपुरम अय्यप्पन मंदिर – Mahalingapuram Ayyappan Temple In Hindi

Image Credit : Tushar Shiposkar

चेन्नई के प्रमुख धार्मिक स्थल में सूचीबद्ध महालिंगपुरम अय्यप्पन मंदिर चेन्नई में बनने वाला पहला अय्यप्पन मंदिर था। यह मंदिर सन 1974 में श्री.एन.सुब्रमण्यम स्टेपथी के मार्गदर्शन में निर्मित किया गया था। बता दे महालिंगपुरम अय्यप्पन मंदिर भगवान अयप्पन को समर्पित है, जो विकास के देवता हैं।

चूँकि यह चेन्नई के प्रसिद्ध मंदिर (Famous temples of Chennai in Hindi) में से एक है इसीलिए हर महीने भारी संख्या में भक्त मंदिर की पैदल यात्रा करते है। इसके अलावा मंदिर में गरीबो और जरूरतमंदों के लिए दैनिक अन्नदानम और भगवत् सप्तम का वार्षिक आयोजन भी होता है, जो कई हजारों भक्तों और श्र्धालुयों को आकर्षित करता है।

यदि आप भी चेन्नई के धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने वाले है तो आपको महालिंगपुरम अय्यप्पन मंदिर में अपने विकास और उन्नति के लिए भगवान अय्यप्पन का आश्रीवाद लेने अवश्य जाना चाहिये।

और पढ़े : दक्षिण भारत के 50 प्रमुख मंदिर की जानकारी

पार्थसारथी मंदिर – Parthasarathy Temple In Hindi

Image Credit : Hariharan

हिंदू पौराणिक कथाओं के सर्वोच्च घरेलू देवता भगवान विष्णु को समर्पित, पार्थसारथी मंदिर चेन्नई के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है, जो त्रिपलीकेन में बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है। बता दे पार्थसारथी मंदिर प्रसिद्ध 108 वैष्णव मंदिरों में से 61 वां दिव्य देशम मंदिर है।

पल्लवों के शासनकाल के दौरान स्थापित पार्थसारथी मंदिर चेन्नई के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। मंदिर के अंदरूनी भाग प्राचीन काल की नक्काशी और शिलालेखों से सुसज्जित हैं, जबकि इसके बाहरी क्षेत्र गर्व से वास्तुकला की द्रविड़ शैली का प्रदर्शन करते हैं। बता दे पार्थसारथी मंदिर हिन्दू धर्म के श्रद्धालुयों के बीच प्रमुख धार्मिक महत्व रखता है, इसीलिए हर दिन सैकड़ों भक्तो द्वारा देवता के दर्शन और उनका आश्रीवाद प्राप्त करने के लिए मंदिर का दौरा किया जाता है।

श्री चंद्रप्रभु जैन नाया मंदिर –  Shri Chandraprabhu Jain Naya Mandir In Hindi

Image Credit : Jose G Benjamin

8 वें तीर्थंकर- श्री चंद्रप्रभु भगवान को समर्पित श्री चंद्रप्रभु जैन नाया मंदिर चेन्नई के सबसे लोकप्रिय जैन मंदिर में से एक है। यह मंदिर चेन्नई के अन्य हिंदू मंदिरों के विपरीत है, जो कि वास्तुकला की द्रविड़ शैली में निर्मित है। यह मंदिर चेन्नई का एक बहुत लोकप्रिय मंदिर है, जो जैन समुदाय के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में कार्य करता है।

श्री चंद्रप्रभु जैन नाया मंदिर की वास्तुकला राजस्थान के प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर से मिलती जुलती है। यह जैन मंदिर दो मंजिला सरंचना है जिसमे चूना पत्थर, पत्थर और सोपस्टोन से बने स्तंभों पर सुंदर नक्काशी की गई है, जो देश भर से जैन अनुआयियों के साथ साथ पर्यटकों और कला प्रेमियों को भी अपनी और आकर्षित करती है।

आदिश्वर मंदिर – Adeeswar Temple In Hindi

Image Credit: Bharats world

Religious Places in Chennai in Hindi : चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित, आदिश्वर मंदिर चेन्नई का एक और प्रसिद्ध जैन मंदिर है, जो चेन्नई के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह जैन धर्म के लोगो के लिए महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है, जो पहले तीर्थंकर ऋषभदेव को समर्पित है।

माना जाता है कि मंदिर का निर्माण पहली शताब्दी ईसा पूर्व में किया गया था, यही वजह है कि इसे स्थानीय लोगों द्वारा केसरवाड़ी जैन मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि, कुछ विद्वानों का कहना है कि इसे 4 वीं या 5 वीं शताब्दी में बनाया गया था। इसके अलावा इस मंदिर की एक और खास बात यह है की यह मंदिर केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर जैसा दिखता है जिस वजह से कुछ समय से आदिश्वर मंदिर ने पर्यटकों का काफी ध्यान आकर्षित किया है।

कामाक्षी अम्मन मंदिर – Kamakshi Amman Temple In Hindi

Image Credit: karthyk sarathy

चेन्नई के पड़ोस मंगडू में स्थित, कामाक्षी अम्मन मंदिर एक सुंदर और सुव्यवस्थित मंदिर है। कामाक्षी अम्मन मंदिर देवी पार्वती को समर्पित है, जिन्हें दक्षिण भारत में प्रकृति का प्रतीक माना जाता हैं। कामाक्षी अम्मन मंदिर चेन्नई के लोकप्रिय और प्रतिष्ठित मंदिरों में एक है, जहाँ विशेषकर महिलायें देवी की पूजा करने और अपनी मनोकामनायें लेकर मंदिर आती है।

इसके अलावा ऐसी मंदिर से जुड़ी ऐसी धारणा भी है कि अगर अविवाहित लड़कियां देवी कामाक्षी से प्रार्थना करती हैं, तो उन्हें अच्छा वर मिलता है और जल्दी शादी हो जाती है। यह विश्वास इसे चेन्नई के सबसे प्रसिद्ध अम्मन मंदिरों में से एक बनाता है। मंदिर का अन्य आकर्षण एक स्वर्ण रथ भी है जिसे प्रतिदिन शाम को निकाला जाता है।

और पढ़े : जाने भारत के 11 सबसे अमीर मंदिर

साईं बाबा मंदिर – Sai Baba Temple In Hindi

Image Credit : Sairamkrishnan Krishna

चेन्नई में स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर एक प्रमुख तीर्थ स्थल है जो चेन्नई के साथ साथ तमिलनाडु में सबसे अधिक देखे जाने वाले और पूज्यनीय स्थानों में से एक है। इस मंदिर की स्थापना 1952 में नरसिंह स्वामीजी की गई थी और इस मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में भक्त साईं बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं।

इसके अलावा मंदिर में गुरुवार और नवरात्रि के त्योहार, गुरु पूर्णिमा, राम नवमी और संस्थापक नरसिम्हा की जयंती पर श्रद्धालुयों की अत्यधिक भीड़ रहती है। यदि घूमने के लिए चेन्नई के प्रमुख धार्मिक स्थल (Religious Places in Chennai in Hindi) के बारे में सर्च कर रहे है तो आपको अपनी यात्रा में साईं बाबा मंदिर को अवश्य शामिल करना चाहिये।

इस्कॉन मंदिर – ISKCON Temple In Hindi

Image Credit : Amjith Titus

चेन्नई का इस्कॉन मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित एक मंदिर है जो दक्षिणी चेन्नई में ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित है। 1.5 एकड़ भूमि पर निर्मित इस्कॉन मंदिर चेन्नई तमिलनाडु का सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर है।

इस्कॉन मंदिर चेन्नई का प्रमुख धार्मिक स्थल (Religious Places in Chennai in Hindi) है जिसमें भगवान चैतन्य, बलदेव, सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के दोस्त राधा और कृष्ण और ललिता और विशाखा की मूर्तियां स्थापित हैं।

कंदकोटम मंदिर – Kandakottam Temple In Hindi

Image Credit: Ravi Kumar

कंदकोटम मंदिर चेन्नई के सबसे लोकप्रिय मंदिर में से एक है जो स्थानीय लोगो के लिए महत्वपूर्ण आस्था केंद्र बना हुआ है। जॉर्ज टाउन में स्थित कंदकोटम मंदिर पार्वती के पुत्र भगवान मुरुगन को समर्पित है। बता दे यह मंदिर चेन्नई के सबसे प्राचीन मंदिरों में से भी एक माना जाता है, जिसका निर्माण 1670 के दशक में किया गया था।

8 एकड़ के क्षेत्र में विस्तृत मंदिर अपनी प्रामाणिक द्रविड़ शैली की वास्तुकला और शास्त्र की कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है। मंदिर दैनिक पूजा के साथ साथ हर गुरुवार को एक विशेष साप्ताहिक पूजा और पवित्र भजनों का आयोजन किया जाता है, जिस दौरान पूरा मंदिर परिसर भजनों की धुनों से गूंज उठता है।

और पढ़े : चेन्नई के प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी 

मध्य कैलाश मंदिर – Madhya Kailash Temple In Hindi

Image Credit: Vinodh Arumugam

चेन्नई के सरदार पटेल रोड पर स्थित मध्य कैलाश मंदिर शहर का एक और प्रसिद्ध मंदिर है। मंदिर के प्रमुख देवता भगवान मूलवर हैं, जिन्हें भगवान वेंकट आनंद विनायक के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर को स्थानीय लोगों के बीच नादुक्कायिलई के रूप में भी जाना जाता है।

बता दे मंदिर में भगवान वेंकट के साथ साथ भगवान गणेश, भगवान सूर्य, भगवान विष्णु और देवी शक्ति को समर्पित मंदिर भी हैं। हिंदू दर्शन के श्रद्धेय विभूतियों की ऐसी विविध श्रृंखला के लिए मध्य कैलाश मंदिर चेन्नई में घूमने के लिए आदर्श मंदिरों में से एक है।

अंजनेया स्वामी मंदिर – Anjaneya Swamy Temple In Hindi

चेन्नई के दक्षिणी इलाके नंगनल्लूर में स्थित, अंजनेया स्वामी मंदिर हनुमान जी को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है। अंजनेया स्वामी मंदिर का निर्माण 1989 में किया गया था और इसमें हनुमान जी की सबसे ऊँची मूर्तियों में से एक 32 फीट की मूर्ति स्थापित है, जिसे एक चट्टान से उकेरा गया था।

मंदिर में हनुमान जी के साथ साथ राम, लक्ष्मण और सीता जी के मंदिर भी हैं जहाँ प्रत्येक बर्ष हजारों श्रद्धालु भगवान हनुमान, राम और सीता जी का आश्रीवाद प्राप्त करने के लिए मंदिर का दौरा करते है। जबकि रामनवमी, नवरात्रि और हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धालुयों की विशाल भीड़ उमड़ती है।

इस लेख में आपने चेन्नई के प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थलों (Famous Temples and Religious Places of Chennai In Hindi) के बारे में जाना है, आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमें कमेंट्स में जरूर बतायें।

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

12 months ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

1 year ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

1 year ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

1 year ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago