Maa Bamleshwari Devi Temple Dongargarh in Hindi : डोंगरगढ़ भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में राजनांदगांव जिले का एक शहर और नगरपालिका है और बम्बलेश्वरी मंदिर का स्थान है। 1600 फिट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी के उपर स्थित मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर डोंगरगढ़ का प्रमुख आकर्षण और तीर्थ स्थान है। इस मंदिर के साथ कई किंवदंतियां भी जुड़ी हुई हैं जो भक्तो यहाँ खिचे आने पर मजबूर कर देती है। इस मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एक और प्रसिद्ध मंदिर स्थित है, जिसे छोटा बम्लेश्वरी के नाम से जाना जाता है। दशहरा के दौरान और चैत्र (रामनवमी के दौरान) के नवरात्रों के समय मंदिर में हजारों भक्तों की भीड़ यहां आती है। नवरात्रों के अवसर के दौरान, मंदिर में मेलों का आयोजन किया जाता है जो दिन में लंबे समय तक रहता है। रोपवे डोंगरगढ़ का एक और आकर्षण है जिसके जरिये पर्यटक आसपास के सुन्दर दृश्यों को देखना बेहद पसंद करते है।
यदि आप डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले है तो इस लेख को एक बार जरूर पढ़े जिसमे हम आपको मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर की यात्रा से जुडी पूरी जानकारी बताने वाले है –
मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर का इतिहास का काफी पुराना और अस्पष्ट है लेकिन मंदिर से जुडी किवदंती के अनुसार माना जाता है की मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर का निर्माण लगभग 2000 साल पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य द्वारा करवाया गया था।
बम्लेश्वरी देवी का मंदिर डोंगरगढ़ में एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित बहूत ही प्रसिद्ध मंदिर है जो स्थानीय लोगो के साथ साथ विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रधालुयों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मंदिर से एक ऐसी पौराणिक कथा या किवदंती जुड़ी हुई है जिसने भक्तो के मन में देवी की अटूट आस्था को और अधिक बढ़ा दिया है। माना जाता है लगभग 2200 साल पहले, एक स्थानीय राजा, राजा वीरसेन संतानहीन था और उसके शाही पुजारियों के सुझावों पर उसने देवताओं की पूजा की और एक वर्ष के भीतर, रानी ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मदनसेन रखा। राजा वीरसेन ने इसे भगवान शिव और पार्वती का आशीर्वाद माना और यहां एक मंदिर का निर्माण करवाया जिसे आज हम मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के नाम से जानते है।
और पढ़े : भारत के चमत्कारी मंदिर
यदि आप मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए जाने वाले है और मंदिर की टाइमिंग के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर सुबह से लेकर शाम तक खुला रहता है आप इस दौरान कभी यहाँ घूमने आ सकते है।
जो भी पर्यटक मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर की यात्रा पर जाने वाले है तो हम आपको बता दे मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश और देवी के दर्शन के लिए कोई शुल्क नही है।
यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ भिलाई में डोंगरगढ़ घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो जान लें भिलाई में मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ के अलावा भी कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मौजूद है जिन्हें आप अपनी डोंगरगढ़ की यात्रा में घूमने जा सकते है।
वैसे तो आप मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ की यात्रा साल के किसी भी समय कर सकते है लेकिन यदि आप डोंगरगढ़ के साथ साथ भिलाई के अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा भी करने वाले है तो इसके लिए अक्टूबर से मार्च के महीने सबसे अच्छा समय होता है इस दौरान मौसम काफी सुखद और ठंडा होता है। मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर की यात्रा के लिए नवरात्रि का समय भी सबसे अच्छा समय होता है।
और पढ़े : भारत के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर जहाँ जाने से होती है, भक्तो की सभी मनोकामनायें पूर्ण
यदि आपनी डोंगरगढ़ की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स को सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे डोंगरगढ़ में रुकने के लिए कोई पॉपुलर या लग्जरी होटल्स उपलब्ध नही है लेकिन इसके आसपास आपको कुछ बजट होटल्स और होमस्टे की फैसिलिटीज मिल जाएगी। यदि आप यहाँ रुकना नही चाहते है तो भिलाई में रुक सकते है जहाँ आपको लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी प्रकार की होटल्स मिल जायेगी।
डोंगरगढ़ की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी ट्रेवल करके डोंगरगढ़ पहुंच सकते है। तो आइये नीचे डिटेल में जानते है, की हम फ्लाइट ट्रेन या सड़क मार्ग से डोंगरगढ़ केसे पहुचें –
यदि आपने अपनी डोंगरगढ़ की ट्रिप के लिए फ्लाइट से ट्रेवल करने के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है, तो हम आपको बता दे डोंगरगढ़ का निकटतम एयरपोर्ट रायपुर में है, जो डोंगरगढ़ से लगभग 109 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट दिल्ली, आगरा सहित भारत के कई प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा है। फ्लाइट से ट्रेवल करके रायपुर एयरपोर्ट पहुचने के बाद, डोंगरगढ़ जाने के लिए आप एक टेक्सी बुक कर सकते है।
डोंगरगढ़ का अपना रेलवे स्टेशन है जो भारत के कई प्रमुख शहरों से ट्रेन द्वारा जुड़ा हुआ है इसीलिए ट्रेन से यात्रा करके डोंगरगढ़ जाना सबसे आरामदायक और सुविधाजनक विकल्प है। एक बार जब आप इस रेलवे स्टेशन पर पहुचं जाते है तो आप स्थानीय वाहनों की मदद से मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर जा सकते है।
बस या सड़क मार्ग से मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर डोंगरगढ़ की यात्रा करना भी एक बेस्ट ऑप्शन है, जो टूरिस्ट्स को काफी पसंद भी आता है। डोंगरगढ़ सड़क मार्ग द्वारा राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई नगरो से घिरा हुआ है जबकि राज्य बाकी शहरों से भी अच्छी तरह से कनेक्ट है। डोंगरगढ़ के लिए कई शहरों से नियमित रूप से बसें भी संचालित की जाती है जिनसे कोई भी डोंगरगढ़ की यात्रा कर सकता है।
और पढ़े : छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों के नाम और उनसे जुड़ी पूरी जानकारी
इस आर्टिकल में आपने डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के बारे जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…