Kyara Ke Balaji In Hindi ; क्यारा के बालाजी का मंदिर राजस्थान के भीलबाड़ा शहर से 10 की. की दूरी पर स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर हैं। भीलबाड़ा के दर्शनीय स्थल में शुमार क्यारा के बालाजी पवन पुत्र हनुमान जी महाराजा को समर्पित एक आकर्षित मंदिर है। क्यारा के बालाजी के दर्शन करने के लिए आने वाले पर्यटक यहां के अन्य मंदिर बीदा के माताजी मंदिर, पटोला महादेव मंदिर, घाट रानी मंदिर और नीलकंठ महादेव मंदिर जैसे अन्य स्थानों पर भी जा सकते हैं और क्यारा के बालाजी का दर्शन कर सकते हैं।
अगर आप क्यारा के बालाजी मंदिर जाने की योजना बना रहें हैं या मंदिर के बारे में अन्य जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ें, जिसमे हम आपको क्यारा के बालाजी मंदिर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं।
क्यारा के बालाजी मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है और माना जाता है कि पत्थर पर उनकी तस्वीर अपने आप दिखाई देती है। लोगों की इस धारणा ने पर्यटकों के आकर्षण को काफी बढ़ा गया है। हर साल पर्यटक दूर दूर से हनुमान की प्राकृतिक रूप से बनाई हुई इस तस्वीर के दर्शन करने आते हैं। क्यारा के बालाजी मंदिर की स्थापना के चारों ओर उद्यान हैं, यहां गोल चक्कर पर बनी हनुमान गदा संरचना भी देखी जा सकती है। क्यारा के बालाजी मंदिर का एक भव्य प्रवेश द्वार है जिसमें एक भारी शिल्पकारी को देखा जा सकता है।
मंदिर का मुख्य आकर्षण, चट्टान पर भगवान हनुमान की तस्वीर एक तीर्थ कक्ष के केंद्र में रखी गई है जिसे फूलों और बिजली से सजाया गया है, हर किसी को नहीं बल्कि पुजारी को प्रवेश करने की अनुमति है। मंदिर अद्र शिला और पटोला महादेव के लिए भी प्रसिद्ध है, भगवान हनुमना के अलावा, घाट रानी और पटोला महादेव के चित्र चट्टानों में भी देखे जा सकते हैं। पत्थर के चित्र के चारों ओर एक हॉल है जहां दर्शन और प्रार्थना आयोजित की जाती है। यह स्थान पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है। पूरे वर्ष यह भक्त दर्शन के लिए आते रहते हैं।
क्यारा के बालाजी सुबहे के 7 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है
और पढ़े: भीलवाड़ा घूमने की जानकारी और प्रमुख पर्यटक स्थल
क्यारा के बालाजी मंदिर भीलबाड़ा के राजस्थान राज्य का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है और यहां पर कई प्रमुख पर्यटक स्थल हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं। तो आइए हम आपको यहां के पर्यटक स्थलों की जानकारी नीचे देते हैं।
भीलबाड़ा में घूमने लायक जगहों में बदनोर फोर्ट एक छोटी पहाड़ी पर स्थित हैं। भीलवाड़ा का यह किला सात मंजिला हैं और बदनोर किले में मध्यकालीन भारतीय वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिलता है। बदनोर फोर्ट भीलवाड़ा के आसींद रोड पर भीलवाड़ा से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित।
और पढ़े: बदनोर फोर्ट का इतिहास और घुमने की जानकारी
भीलवाड़ा की देखने लायक जगह शामिल मंडल भीलवाड़ा शहर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यहां आप जग्गनाथ कच्छवाहा के किले को देख सकते हैं जोकि बत्तीस खंबन की छतरी के रूप में जाना जाता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक आकर्षित छतरी है जिसमे बलुआ पत्थर के बने 32 स्तम्भ लगे हुए हैं। यह छत्री यहा बने एक विशाल शिवलिंग को घेरती हैं।
भीलबाड़ा के दर्शनीय स्थलों में से एक हरनी महादेव मंदिर राजस्थान के डारक परिवार के पूर्वजों द्वारा स्थापित किया गया एक शिव मंदिर हैं। जोकि शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुरम्य पहाड़ियों से घिरा हुआ यह दर्शनीय स्थल पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध हैं।
और पढ़े: हरणी महादेव मंदिर के दर्शन और पर्यटन स्थल की जानकारी
भीलबाड़ा में गायत्री शक्ति पीठ देवी शक्ति या सती जोकि हिंदू धर्म की महिला प्रमुख और शक्ति संप्रदाय के मुख्य देवी के रूप में जानी जाती हैं की पूजा का स्थल हैं। गायत्री शक्ति पीठ भीलवाड़ा शहर में बस स्टैंड के पास ही स्थित है।
भीलबाड़ा का दर्शनीय स्थल धनोप माता जी मंदिर संगरिया से 3 किलोमीटर दूरी पर एक छोटे से गांव में स्थित है। धनोप माता जी मंदिर में आप शीतला माता के दर्शन का लाभ उठा सकते हैं। धनोप माता के मंदिर में रंगीन चमकदार लाल दीवारें और खंभे हैं। खूबसूरत संगमरमर का फर्श और काले पत्थर के रूप में देवी शीतला माता (देवी दुर्गा) की मूर्ति स्थापित है।
भीलबाड़ा में कई मंदिर स्थापित हैं जो भक्तो और पर्यटकों के लिए एक पवित्र स्थान हैं। इन्ही में से एक श्री चारभुजा नाथ का मंदिर हैं। भीलबाड़ा के राजसमंद में कोटड़ी तहसील में स्थित है। यह मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। श्री चारभुजा नाथ का मंदिर त्रिलोकीनाथ भगवान विष्णु को समर्पित हैं। श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान विष्णु के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं।
भीलबाड़ा का पर्यटक स्थल बागोर साहिब गुरुद्वारा यहां का एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। बागोर साहिब गुरुद्वारा मंडल तहसील के बागोर में स्थित हैं जोकि मंडल शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्थान सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की यात्रा का गवाह बना हैं।
भीलबाड़ा के दर्शनीय स्थलों में शामिल चामुंडा माता का मंदिर हरनी महादेव की पहाड़ियों पर स्थित एक आकर्षित स्थान है । आप यहां से शहर का पूरा दृश्य देख सकते है। चामुंडा माता का मंदिर भीलवाड़ा शहर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
भीलबाड़ा में घूमने लायक जगहों में सुमार मिनाल वॉटरफॉल एक खूबसूरत झरना हैं जहां पर्यटक भारी संख्या में आना पसंद करते हैं। यह भीलवाड़ा-कोटा मार्ग पर स्थित हैं और भीलबाड़ा से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। इस खूबसूरत झरने का पानी 150 मीटर ऊंचाई से गिरता हैं और जिससे यहां का एक सुंदर दृश्य दिखाई देता है। मीनल वाटरफाल घूमने के लिए राज्य के सभी कोनों से लोग जुलाई से अक्टूबर के महीने में आते हैं।
भीलबाड़ा का दर्शनीय स्थल श्री गणेश मंदिर माता पार्वती और भगवान भोले नाथ के पुत्र श्री गणेश भगवान को समर्पित हैं। गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी को पूरे राजस्थान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान यहां गणेश उत्सव गणेश मेला भी आयोजित किया जाता है।
और पढ़े: बिरला मंदिर जयपुर हिस्ट्री और घूमने की जानकारी
भीलवाड़ा में घूमने लायक जगह में त्रिवेणी चौराहा शामिल हैं और यह स्थान पर्यटकों के बीच बहुत लौकप्रिय स्थान हैं। त्रिवेणी चौराहा से भीलवाड़ा शहर की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। इसके अलावा बडाला और बनास नदियों के साथ मेनाली नदी का संगम बिंदु भी यही पर हैं। नदी तट के किनारे पर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर स्थापित है। मंदिर की खास बात यह हैं कि यह मानसून के मौसम में पानी डूब जाता हैं।
बिजोलिया शहर भीलवाड़ा में एक जनगणना शहर के रूप में जाना जाता हैं और यहां के श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ अथिषा तीर्थक्षेत्र, बिजोलिया किला और मंदाकिनी मंदिर के लिए पूरे भारत वर्ष में प्रसिद्ध है। बूंदी और चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित किले में भगवान शिव का एक आकर्षित मंदिर भी है। भगवान शिव के इस मंदिर को हजारे सवारा महादेव मंदिर के रूप में जाना जाता है।
भीलवाड़ा के दर्शनीय स्थलों में से एक तिलस्वा महादेव मंदिर बिजोलिया शहर से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित हैं। यहां स्थित चार मंदिरों में से सबसे प्रमुख मंदिर सर्वेश्वर (भगवान शिव) को समर्पित है। इन मंदिरों का निर्माण लगभग 10वीं और 11वीं शताब्दी में किया गया था। मंदिर परिसर में एक मठ, एक कुंड और एक तोरण भी है।
और पढ़े: तिलस्वा महादेव जी के मंदिर के दर्शन की जानकारी
भीलबाड़ा में घूमने लायक स्थानों में यहां का शाहपुरा शहर भी प्रसिद्ध हैं। शाहपुरा और भीलवाड़ा के बीच की दूरी लगभग 55 किलोमीटर हैं। शाहपुरा में एक पवित्र मंदिर हैं जोकि राम द्वार के नाम से प्रसिद्ध हैं। देश भर के तीर्थयात्री इस तीर्थस्थल पर साल भर आते हैं। फूल डोल के नाम से प्रसिद्ध यहां का वार्षिक मेला फाल्गुन शुक्ल (मार्च-अप्रैल) में पांच दिनों के लिए लगता हैं।
भीलबाड़ा का दर्शनीय स्थल आसीन्द शहर में अपने आकर्षित मंदिरों के लिए जाना जाता है। यह बाग राव के सबसे बड़े पुत्र सवाई भोज द्वारा निर्मित किया गया था जोकि खारी नदी के बाएं किनारे पर स्थित है।
और पढ़े: कैला देवी मंदिर करौली के दर्शन और इसके पर्यटन स्थल की जानकारी
क्यारा के बालाजी मंदिर की यात्रा करने का सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च के महीने में माना जाता हैं। बालाजी के यह मंदिर राजस्थान में होने के कारण गर्मी के मौसम के यात्रा करने के लिए बिलकुल भी सही नही है, क्योंकि आपके लिए गर्मी का मौसम और धूप अधिक कष्टदायक हो सकती हैं।
भीलबाड़ा आने वाले पर्यटक यदि यहां होटल की तलाश में हैं, तो हम आपको बता दें कि भीलबाड़ा में लो-बजट से लेकर हाई बजट तक होटल उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। तो आइयें हम आपको भीलबाड़ा की कुछ होटलो के नाम बताते हैं।
भीलबाड़ा आने वाला प्रत्येक टूरिस्ट यहां की प्रसिद्ध भोजन सामग्री का लुत्फ उठाना चाहेगा तो आइये हम आपको भीलबाड़ा के कुछ प्रसिद्ध फूड की जानकारी देते हैं। भीलवाड़ा शहर अपने मीठे और मसालेदार भोजन के लिए बहुत अधिक प्रसिद्ध है जिसमें भीलवाड़ा का स्थानीय स्वाद के रूप में यहां की गुलाब जामुन अतिप्रिय लगती है। मिनरल रिच एडिटिव्स के साथ संतुलित और पौष्टिक आइसक्रीम के अलावा पके अमरुद का गूदा, दूध, चीनी और एक चुटकी नमक के साथ लाल मिर्च पाउडर से गार्निश किया हुआ कुरकुरी और कुरकुरे वफर एक लाजवाब मीठी और थोड़ी मसालेदार आइसक्रीम है। इसके अलावा दाल बाटी चूरमा, कचौरी, भेलपुरी आदि भी यह यहां की प्रसिद्ध भोजन सामग्री हैं।
और पढ़े: करौली के मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन की जानकारी
क्यारा के बालाजी मंदिर, भीलबाड़ा से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। भीलवाड़ा से क्यारा के बालाजी मंदिर के लिए बसें और टैक्सियाँ मिलती हैं। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन मंदिर का निकटतम रेलवे स्टेशन है। आप परिवहन के विभिन्न तरीकों जैसे सड़क, ट्रेन और हवाई द्वारा भीलबाड़ा जा सकते हैं। मंदिर के लिए आप अपने वाहन से भी यात्रा कर सकते हैं।
फ्लाइट से क्यारा के बालाजी मंदिर भीलवाड़ा जाने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर में स्थित है,जोकि भीलबाड़ा से लगभग 165 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यहाँ हवाई अड्डा नई दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। उदयपुर हवाई अड्डे से आप बस या टैक्सी के माध्यम से क्यारा के बालाजी मंदिर भीलबाड़ा बहुत ही आसानी से पहुंच जायेंगे।
भीलबाड़ा जाने के लिए यदि आपने ट्रेन का चुनाव किया है तो हम आपको बता दें की भीलबाड़ा रेल्वे स्टेशन (BHL), शामपुरा (SMPA) देश के प्रमुख रेल्वे स्टेशनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। तो आप ट्रेन के माध्यम से भी भीलबाड़ा बहुत आसानी से पहुंच जायेंगे।
भीलबाड़ा जाने के लिए यदि आपने बस का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि भीलबाड़ा बसों के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरो से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। तो बस के माध्यम से भी भीलबाड़ा की यात्रा पर जा सकते हैं।
और पढ़े: मेहंदीपुर बालाजी का इतिहास और दर्शन की पूरी जानकारी
इस आर्टिकल में आपने क्यारा के बालाजी मंदिर और आसपास घूमने की जगहें के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Featured Image Credit:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…