Khirganga National Park In Hindi, हाल ही में 2010 में स्थापित, खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान हिमाचल प्रदेश के खुबसूरत शहर कुल्लू में स्थित है। और इसे देश के सबसे खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यानों में से एक माना जाता है। लगभग 5,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, खीरगंगा नेशनल पार्क पार्वती जलग्रहण क्षेत्र के लगभग 710 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। और यह पार्क पार्क ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के उत्तर में सीमा साझा करता है। प्रक्रितक सोंदर्य, हरी भरी झाड़ियों, ऊंचे विशाल पेड़ों और जंगलों में स्थित पुराने रेस्ट हाउसों के साथ खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान कुल्लू के सबसे आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है।
खीरगंगा नेशनल पार्क में पर्यटक समृद्ध वनस्पतियों और जीवों की विभिन्न प्रजातियों को देख सकते हैं। जो प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है, और यह पार्क हर साल हजारों वन्य जीव प्रेमियों और पर्यटकों की मेजबानी करता है। आज हम यहाँ अपने लेख में कुल्लू के प्रसिद्ध खीरगंगा नेशनल के बिषय में चर्चा करेगें, तो खीरगंगा नेशनल पार्क में हम क्या करें, केसे जाएँ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख पूरा अवश्य पढ़े।
माना जाता है खीरगंगा ट्रेक में ट्रेकिंग करना खीरगंगा नेशनल पार्क एक अहम् हिस्सा है। खीरगंगा नेशनल पार्क में ट्रेकिंग के दौरान आप पार्क की समृद्ध वनस्पतियों और जीवों की विभिन्न प्रजातियों को निकटता से देख सकते हैं। जो पर्यटकों के लिए एक रोमंचक और शानदार अनुभव देता है। राष्ट्रीय उद्यान का पड़ोसी गाँव खीरगंगा गर्म पानी के झरने के लिए जाना जाता है। और गाँव में भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित एक मंदिर भी है।
यह ट्रेक बर्सनी से शुरू होता है जो मणिकरण के पास एक गाँव है। बर्सनी से 11 किमी की दूरी पर, पर्यटक रुद्र नाग झरना, पांडु पुल, पिन पार्वती दर्रा आदि जैसे विभिन्न आकर्षणों को देख सकते हैं। आमतौर पर यह एक दो दिन का ट्रेक है, जिसके बाद आप खिरगंगा पहुंच सकते हैं ।
और पढ़े : हिमाचल प्रदेश में साहसिक गतिविधियाँ
यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कुल्लू के प्रसिद्ध खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने का प्लान बना रहे है। तो हम आपको बता दे कुल्लू में खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान के अलावा भी अन्य लोकप्रिय पर्यटक स्थल मौजूद है, जिन्हें आप अपनी कुल्लू की यात्रा सूची में शामिल कर सकते हैं जो वास्तव में घूमने लायक है-
यदि आप अपनी फैमली या दोस्तों के साथ अपनी छुट्टियाँ मनाने के लिए खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान जाने का प्लान बना रहे है और एक अच्छे समय की तलाश में है। तो हम आपको बता दे अप्रैल से जून के बीच या सितंबर से नवंबर के बीच का समय खीरगंगा नेशनल पार्क की यात्रा के लिए सबसे समय माना जाता है। यह समय खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान यात्रा के लिए अनुकूल समय होता है और इस समय पर्यटकों का प्रवाह भी अपेक्षाकृत कम होता है।
और पढ़े : कुल्लू के टॉप 15 पर्यटन स्थल और उनकी जानकारी
आगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कुल्लू के लोकप्रिय खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, और सोच रहे है की हम अपनी यात्रा के दौरान कहाँ रुकें ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास या श्रीनगर में लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी प्रकार की होटल है जिनकी आप अपनी सुविधानुसार चुनाव कर सकते हैं-
खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान कुल्लू मनाली का लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जो कुल्लू के माध्यम से हिमाचल प्रदेश और भारत के बिभिन्न शहरों से जुड़ा हुआ है। पर्यटक हवाई मार्ग, रेल मार्ग या सड़क मार्ग में से किसी का भी चुनाव करके खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान जा सकते हैं।
यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ खीरगंगा नेशनल पार्क घूमने के लिए फ्लाइट से जाना चाहते है। तो हम आपको बता दे कुल्लू का भुंटर में अपना हवाई अड्डा है जो नई दिल्ली और चंडीगढ़ से कुल्लू के लिए कई दैनिक उड़ानें संचालित होती हैं। हवाई अड्डा पहुचने के बाद आप दाचीगाम नेशनल पार्क जाने के लिए टेक्सी और बस से यात्रा कर सकते हैं।
खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान कुल्लू के माध्यम से हिमचल प्रदेश और भारत के अन्य शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। हिमाचल रोडवेज आसपास के सभी शहरों और यहां तक कि नई दिल्ली से कुल्लू के लिए कई लक्जरी और किफायती बसों का संचालन करता है। दिल्ली या चंडीगढ़ से बस से कुल्लू तक की यात्रा करना सबसे अच्छा तरीका है। और इसके अलावा आप टैक्सी किराये पर लेकर या अपनी निजी कार से यात्रा करके भी गंतव्य स्थल तक पहुंच सकते हैं।
यदि आप ट्रेन से खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान कुल्लू के लिए कोई सीधी रेल कनेक्टिविटी नही है। कुल्लू से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन है जो कुल्लू से 125 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन रेल मार्ग द्वारा भारत कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।और जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप बस या टेक्सी किराये पर लेकर खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं।
और पढ़े : हिमाचल प्रदेश के बेस्ट हनीमून प्लेसेस की जानकरी
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…