एलोरा गुफा घूमने की जानकारी और इतिहास से जुड़े तथ्य – Information About Ellora Caves In Hindi

4.4/5 - (13 votes)

Ellora Caves In Hindi, एलोरा गुफा भारत के महाराष्ट्र राज्य में औरंगाबाद जिले में स्थित यूनेस्को की एक विश्व विरासत स्थल है। एलोरा केव्स औरंगाबाद के उत्तर-पश्चिम में लगभग 29 किलोमीटर और मुबई से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह गुफा दुनिया के सबसे बड़े रॉक-कट मठ-मंदिर गुफा परिसरों में से एक है। जिसमें बौद्ध धर्म, हिंदू धर्म और जैन धर्म से सम्बंधित स्मारकों की विशेषता और कलाकृति देखने को मिलती है। जोकि 600-1000 Ce अवधि से सम्बंधित हैं।

यहां की गुफा 16 की अलग विशेषता हैं और यह दुनिया भर में सबसे बड़ी एकल अखंड रॉक खुदाई, कैलाश मंदिर, शिव को समर्पित एक रथ के आकार के स्मारक के लिए जानी जाती है। एलोरा गुफा में कैलाश मंदिर की खुदाई में वैष्णववाद, शक्तिवाद के अलावा दो प्रमुख हिंदू महाकाव्यों का सारांश देने वाले राहत पैनल के साथ-साथ देवी, देवताओं और पौराणिक कथाओं को प्रदर्शित करने वाली मूर्तिया स्थित हैं। एल्लोरा केव्स से जुडी और घूमने से सम्बंधित समस्त जानकारी पाने के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

एलोरा केव्स क्या है – What Is Ellora Caves In Hindi

एल्लोरा गुफा का इतिहास – History Of Ellora Caves In Hindi

एलोरा की गुफाएं किसने बनवाई – Ellora Ki Gufa Ka Nirmaan Kisane Karavaaya Tha In Hindi

एलोरा की गुफाएं कहां स्थित है – Where Is Ellora Cave Situated In Hindi

पर्यटकों के लिए एल्लोरा गुफा के आकर्षण स्थान – Tourist Attraction Spots Of Ellora Caves In Hindi

  1. एलोरा में दर्शनीय स्थल कैलाश मंदिर (16) – Ellora Caves Ke Darshaniya Sthal Kailash Temple(16) In Hindi
  2. एल्लोर गुफा में देखने लायक स्थान रावण की खाई (14) 34 – Ellora Ki Gufa Me Dekhne Layak Jagah Ravana Ki Khai (14) 34 In Hindi
  3. एलोरा के प्रमुख पर्यटन स्थल विश्वकर्मा गुफा – Ellora Caves Ke Pramukh Paryatan Sthal Vishwakarma Caves In Hindi
  4. एल्लोरा में घूमने के लिए इंद्र सभा – Ellora Me Ghumne Ke Liye Indra Sabha In Hindi
  5. एलोरा गुफा में आकर्षण स्थल गुफा संख्या 33-34 – Ellora Caves Main Aakarshan Sthal Cave No. 33-34 In Hindi
  6. एल्लोरा की ऐतिहासिक धो ताल गुफा (11) – Ellora Ki Aitihasik Dhol Taal Caves (11) In Hindi
  7. एल्लोरा गुफा का पर्यटन स्थल तीन ताल गुफा (12) – Ellora Caves Ka Prayatan Sthan Teen Tal Caves (12) In Hindi
  8. एल्लोरा गुफा में देखने का स्थान धुमर लेना (29) – Ellora Caves Me Dekhne Wali Jagah Dhumar Lena (29) In Hindi
  9. एलोरा का दर्शनीय स्थल रामेश्वर गुफा – Ellora Ka Dharshaniya Sthal Rameshwaram Gufa In Hindi
  10. एलोरा केव्स के पर्यटक स्थल घ्रुश्नेश्वर या ग्रीष्णेश्वर – Ellora Caves Ke Paryatan Sthal Grishneshwar In Hindi
  11. एल्लोरा केव्स औरंगाबाद में देखने के लिए दशावतार गुफा (15) – Ellora Caves Aurangabad Me Dekhne Ke Lie Dasavatara Cave (15) In Hindi
  12. एल्लोरा में घूमने वाली जगहें गुफा संख्या 1 से 5 – Ellora Caves 1-5 In Hindi
  13. एलोरा की गुफा संख्या 6 से 9 – Ellora Caves 6 To 9 In Hindi
  14. एलोरा की गुफा संख्या 17 से 20 – Ellora Caves 17-20 In Hindi
  15. संख्या 22 से 28 – Ellora Caves Number 22 To 28 In Hindi
  16. एलोरा का दर्शनीय छोटा कैलास मंदिर (30) – Ellora Caves Ke Darshniya Chota Kailash Temple In Hindi
  17. एल्लोर गुफा में देखने लायक जगह औरंगजेब का मकबरा – Elora Caves Me Dekhne Layak Jagah Tomb Of Aurangzeb In Hindi
  18. एलोरा में प्रसिद्ध मंदिर श्री भद्र मारुति मंदिर – Ellora Ke Prasidh Mandir Shri Bhadra Maruti Temple In Hindi
  19. एलोरा टूरिज्म में घूमने के लिए खुल्दाबाद – Ellora Tourism Me Ghumne Ke Liye Khuldabad In Hindi

एलोरा केव्स के मशहूर स्थानीय भोजन – Famous Local Food Of Ellora Caves In Hindi

एलोरा की गुफाओं की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Ellora Caves In Hindi

एल्लोरा केव्स के खुलने का समय – Ellora Caves Timings In Hindi

एलोरा गुफा का प्रवेश शुल्क – Ellora Caves Entry Fees Or Ticket Price In Hindi

एल्लोरा केव्स के नजदीक कहां रुके – Where To Stay Near Ellora Caves In Hindi

एल्लोरा कैव्स कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves In Hindi

  1. एलोरा कैव्स फ्लाइट से कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से एल्लोरा केव्स कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves By Train In Hindi
  3. बस से एल्लोरा केव्स कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves By Bus In Hindi

एलोरा का नक्शा – Ellora Caves Map

एलोरा की फोटो गैलरी – Ellora Caves Images

1. एलोरा केव्स क्या है – What Is Ellora Caves In Hindi

एलोरा केव्स क्या है – What Is Ellora Caves In Hindi
Image Credit:

एल्लोरा केव्स औरंगाबाद महाराष्ट्र में 100 से अधिक गुफाएं हैं और सभी गुफाओं में चरणानंद्री पहाड़ियों पर बेसाल्ट की चट्टानों की खुदाई की जाती हैं। इनमे से 34 गुफाएं सार्वजनिक रूप से पर्यटकों के लिए खुली हुई हैं। इन गुफाओं में 1-12 तक बौद्ध धर्म से सम्बंधित हैं, 13-29 तक हिन्दू धर्म से सम्बंधित हैं और 30-34 तक की गुफाएं जैन धर्म का प्रतिनिधित्व करती हैं।

2. एल्लोरा गुफा का इतिहास – History Of Ellora Caves In Hindi

एल्लोरा गुफा का इतिहास - History Of Ellora Caves In Hindi
Image Credit: Prajapati Ghansyam

एलोरा की सभी गुफाओं और स्मारकों का निर्माण हिन्दू राजवंशों जैसे – राष्ट्रकूट वंश के समय के दौरान हुआ था। जिन्होंने हिंदू और बौद्ध धर्म से सम्बंधित गुफाओं को बनाया था। यादव वंश के द्वारा जैन धर्म से सम्बंधित यहां की कई गुफाओं का निर्माण किया गया था। इन स्मारकों के निर्माण के लिए धन को यहां के कई व्यापारियों और क्षेत्र के अमीरों व्यक्तियों से प्राप्त किया गया था। एलोरा की गुफाएं मठों, मंदिरों और तीर्थयात्रियों के लिए शानदार विश्राम स्थल के रूप में जानी जाती हैं। एलोरा के नजदीक में ही विश्व प्रसिद्ध अजंता की गुफा भी हैं, जोकि महारास्ट्र की प्रसिद्धी को ओर अधिक बड़ा देती हैं।`

3. एलोरा की गुफाएं किसने बनवाई – Ellora Ki Gufa Ka Nirmaan Kisane Karavaaya Tha In Hindi

एलोरा की गुफाएं किसने बनवाई – Ellora Ki Gufa Ka Nirmaan Kisane Karavaaya Tha In Hindi
Image Credit: Karan Sharma

एलोरा की सभी गुफाओं का निर्माण राष्ट्रकूट वंश द्वारा करवाया गया था।

4. एलोरा की गुफाएं कहां स्थित है – Where Is Ellora Cave Situated In Hindi

एलोरा गुफा भारत के महाराष्ट्र राज्य में औरंगाबाद जिले में स्थित है।

और पढ़े: नासिक में घूमने की 10 सबसे खास जगह

5. पर्यटकों के लिए एल्लोरा गुफा के आकर्षण स्थान – Tourist Attraction Spots Of Ellora Caves In Hindi

एल्लोरा केव्स प्राचीन गुफाओं और मंदिरों से परिपूर्ण स्थान हैं। एल्लोरा गुफा में घूमने वाली कई जगह है जिनका वर्णन हम आर्टिकल में विस्तार से करने जा रहे हैं। तो आइए हम एल्लोरा गुफा के सभी नजदीकी स्थानों के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

5.1 एलोरा में दर्शनीय स्थल कैलाश मंदिर (16) – Ellora Caves Ke Darshaniya Sthal Kailash Temple(16) In Hindi

एलोरा में दर्शनीय स्थल कैलाश मंदिर (16) - Ellora Caves Ke Darshaniya Sthal Kailash Temple(16) In Hindi

एल्लोरा की गुफाओं में दर्शनीय कैलास मंदिर एल्लोरा बस स्टैंड से 300 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ा रॉक कट प्राचीन हिंदू मंदिर है और इसे चट्टानों को काटकर बनाया गया हैं। वास्तुशिल्प डिजाईन द्वारा निर्मित यह मंदिर एलोरा केव्स का अद्भुत आकर्षण हैं। कैलाश मंदिर भगवान शिव को समर्पित है जोकि यहां की 34 गुफाओं में से 16वी गुफा में स्थित हैं। कैलाश मंदिर का निर्माण आठवी शताब्दी में राष्ट्रकूट वंश के राजा कृष्ण के द्वारा किया गया था।

5.2 एल्लोर गुफा में देखने लायक स्थान रावण की खाई (14) 34 – Ellora Ki Gufa Me Dekhne Layak Jagah Ravana Ki Khai (14) 34 In Hindi

एल्लोर गुफा में देखने लायक स्थान रावण की खाई (14) 34 - Ellora Ki Gufa Me Dekhne Layak Jagah Ravana Ki Khai (14) 34 In Hindi

एल्लोरा गुफा में घूमने की जगह रावण की खाई यहां के प्रसिद्ध कैलास मंदिर से 350 मीटर की दूरी पर और एलोरा गुफाओं के बस स्टैंड से ​​400 मीटर की दूरी पर गुफा 14 में हैं। जोकि गुफा 12 के नजदीक ही स्थित है। गुफा संख्या 13 से 29 में हिन्दू धर्म से सम्बंधित सभी 17 गुफाएं हैं। यह गुफाएं हिन्दू धर्म ग्रथों को प्रदर्शित करती हैं। गुफा 14, 15, 16, 21 और 29 कैलाश मंदिर के चारो तरफ फैली हुई हैं। रावण के रूप में जाने जानी वाली गुफा 14 7वीं शताब्दी के दौरान इसे बौद्ध विहार से परिवर्तित किया गया था।

5.3 एलोरा के प्रमुख पर्यटन स्थल विश्वकर्मा गुफा – Ellora Caves Ke Pramukh Paryatan Sthal Vishwakarma Caves In Hindi

एलोरा के प्रमुख पर्यटन स्थल विश्वकर्मा गुफा - Ellora Caves Ke Pramukh Paryatan Sthal Vishwakarma Caves In Hindi
Image Credit: Vikas Pathak

एल्लोरा की प्रसिद गुफाओं में शामिल विश्वकर्मा गुफा बस स्टॉप से ​​600 मीटर और कैलास मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। एलोरा की यह 10वी गुफा हैं और यह गुफा 9 के नजदीक स्थित हैं। यह गुफा एल्लोरा की बौद्ध गुफाओं में सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं। विश्वकर्मा गुफा को सुतार का झोपड़ा के नाम से भी प्रसिद्धी मिली हैं। सातवी शताब्दी में निर्मित की गई गुफाओं में से यह एक मात्र हैं। गुफा के प्रांगण में भगवान बुध का एक मंदिर हैं।

और पढ़े: महाबलेश्वर पर्यटन स्थलों का भ्रमण

5.4 एल्लोरा में घूमने के लिए इंद्र सभा – Ellora Me Ghumne Ke Liye Indra Sabha In Hindi

एल्लोरा में घूमने के लिए इंद्र सभा - Ellora Me Ghumne Ke Liye Indra Sabha In Hindi

एल्लोरा केव्स का प्रमुख पर्यटन स्थल इंद्रा सभा कैलास मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर गुफा संख्या 32 में स्थित हैं जोकि एक जैन गुफा है। गुफा संख्या 32 कैलास मंदिर के उत्तर में स्थित हैं। नौवी और दसवी शताब्दी के दौरान की पांच जैन गुफाएं एल्लोरा में स्थित हैं जोकि सभी दिगंबर संप्रदाय के हैं। यहां का सबसे फेमस जैन मंदिर छोटा कैलाश ( 30), इंद्र सभा ( 32) और जगन्नाथ सभा (33) में स्थित हैं।

5.5 एलोरा गुफा में आकर्षण स्थल गुफा संख्या 33-34 – Ellora Caves Main Aakarshan Sthal Cave No. 33-34 In Hindi

एलोरा गुफा में आकर्षण स्थल गुफा संख्या 33-34 - Ellora Caves Main Aakarshan Sthal Cave No. 33-34 In Hindi
Image Credit: Deepak Kumar

एल्लोरा में घूमने वाली जगह गुफा संख्या 33 एक जैन गुफा हैं जोकि इंद्र सभा (32) के नजदीक स्थित हैं। यह गुफा कैलास मंदिर और एल्लोरा बस स्टैंड से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। गुफा संख्या 33 एल्लोरा में जैन गुफाओ में दूसरी सबसे बड़ी गुफा हैं जिसे जगन्नाथ सभा के रूप में भी जाना जाता है। इस गुफा की अदालत इंद्र सभा की तुलना में छोटी हैं। गुफा में पांच स्वतंत्र मंदिर हैं। गुफा संख्या 34 एक छोटी गुफा हैं जिसे गुफा संख्या 33 के वाई ओर एक उद्घाटन के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

5.6 एल्लोरा की ऐतिहासिक धो ताल गुफा (11) – Ellora Ki Aitihasik Dhol Taal Caves (11) In Hindi

एल्लोरा की ऐतिहासिक धो ताल गुफा (11) - Ellora Ki Aitihasik Dhol Taal Caves (11) In Hindi
Image Credit: Nanda Kudapeeligama

एल्लोरा में देखने लायक स्थान में धो ताल गुफा एक आकर्षित पर्यटक स्थल जोकि एलोरा बस स्टैंड और कैलाश मंदिर से लगभग 600 मीटर की दूरी पर हैं। गुफा संख्या 11 गुफा संख्या 10 के ठीक बगल में स्थित है। यह गुफा एलोरा में बौद्ध धर्म से सम्बंधित 12 गुफाओं में से एक हैं। गुफा संख्या 11 के दो स्तर हैं और इसलिए इसे पहले दो ताल या दो मंजिला के रूप में जाना जाता है। 1876 ईस्वी में इस गुफा के एक तहखाने का स्तर खोजा गया है और यह कुल मंजिलों को तीन तक लाता है। लेकिन इसके बाद भी अभी इसका नाम दो ताल ही बना हुआ हैं। सन 1877 में आंशिक रूप से इसकी खुदाई की गई थी।

5.7 एल्लोरा गुफा का पर्यटन स्थल तीन ताल गुफा (12) – Ellora Caves Ka Prayatan Sthan Teen Taal Caves (12) In Hindi

एल्लोरा गुफा का पर्यटन स्थल तीन ताल गुफा (12) - Ellora Caves Ka Prayatan Sthan Teen Tal Caves (12) In Hindi

एलोरा में घूमने वाली जगहों में गुफा संख्या (12) जिसे टीन ताल नाम से भी जाना जाता हैं। यह एल्लोरा या पूरे महाराष्ट्र का सबसे बड़ा मठ परिसर हैं। इसमें एक 118 फीट लंबा और 34 फीट चौड़ाई वाला एक विशाल हॉल है। पहली मंजिल की ओर की दीवारों पर 9 कक्ष व्यवस्थित हैं। इसके हॉल को 8 वर्ग खंभों की पंक्तियों के रूप में तीन गलियारों में विभाजित किया गया है। यह गुफा 11 के पास स्थित हैं।

5.8 एल्लोरा गुफा में देखने का स्थान धुमर लेना (29) – Ellora Caves Me Dekhne Wali Jagah Dhumar Lena (29) In Hindi

एलोरा गुफा का प्रमुख पर्यटन स्थल, गुफा संख्या 29 एक हिन्दू गुफा हैं। इस गुफा को धुमर लेना के रूप में भी जाना जाता है। गुफा संक्या 29 सीता-की-नाहणी की ओर से एलोरा का एक प्रमुख उत्खनन है जोकि “एलांगा नदी” के झरने के द्वारा बनाया गया हैं। छठी शताब्दी के उत्तरार्ध में गुफा संख्या 29 मुंबई के एलिफेंटा गुफा से प्रभवित हैं। यह कैलाश मंदिर और एल्लोरा बस स्टैंड के नजदीक ही हैं।

और पढ़े: पंचगनी के बारे में जानकारी और घूमने की टॉप 10 जगह

5.9 एलोरा का दर्शनीय स्थल रामेश्वर गुफा – Ellora Ka Dharshaniya Sthal Rameshwaram Gufa In Hindi

एलोरा का दर्शनीय स्थल रामेश्वर गुफा - Ellora Ka Dharshaniya Sthal Rameshwaram Gufa In Hindi
Image Credit: Rohan Chadha

यह गुफा भगवान शंकर को समर्पित है। इसी गुफा में भगवान भोले नाथ की एक लिंग के रूप पूजा अर्चना की गई थी। गुफा में एक मंच के ऊपर भोले नाथ के लिंग के ठीक सामने नंदिस्वर महाराज को स्थापित किया गया हैं। गुफा के अंदर एक आयत के आकार का एक गर्वाग्रह और मंडप बना हुआ हैं। देवी गंगा और देवी यमुना की मूर्ती मंदिर के प्रवेश द्वार पर बनी हुई हैं।

5.10 एलोरा केव्स के पर्यटक स्थल घ्रुश्नेश्वर या ग्रीष्णेश्वर – Ellora Caves Ke Paryatan Sthal Grishneshwar In Hindi

एलोरा केव्स के पर्यटक स्थल घ्रुश्नेश्वर या ग्रीष्णेश्वर - Ellora Caves Ke Paryatan Sthal Grishneshwar In Hindi
Image Credit: Sumit Yadav

एल्लोरा गुफा से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्रिनेस्वर ज्योतिर्लिंगा या ग्रुनेश्वर मंदिर यहां का एक प्रमुख पर्यन स्थल है। यह दर्शनीय हिन्दू मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के वेरुल गांव में स्थित हैं। शिवपुराण में वर्णित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित किया गया हैं। ग्रिशनेश्वर मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी के दौरान छत्रपति शिवाजी के दादा मालोजी राजे भोसले द्वारा किया गया था।

5.11 एल्लोरा केव्स औरंगाबाद में देखने के लिए दशावतार गुफा (15) – Ellora Caves Aurangabad Me Dekhne Ke Lie Dasavatara Cave (15) In Hindi

एल्लोरा केव्स औरंगाबाद में देखने के लिए दशावतार गुफा (15) - Ellora Caves Aurangabad Me Dekhne Ke Lie Dasavatara Cave (15) In Hindi
Image Credit: Shivananda NJ

एल्लोरा में स्थित दशावतार गुफा हिन्दू धर्म से संबधित हैं जोकि गुफा संख्या 14 के नजदीक स्थित हैं। गुफा संख्या 13-29 सभी हिन्दू धर्म से सम्बंधित गुफा हैं जोकि पहाड़ी के पश्चिमी छोर पर हैं। गुफा संख्या 15 को दशावतार गुफा के रूप में जाना जाता हैं। जोकि राष्ट्रकूट राजा दंतिदुर्ग के समय काल की हैं। यह गुफा भगवान शिव और भगवान विष्णु के विभिन्न रूपों के लिए जानी जाती हैं। यह एक दो मंजिला ईमारत हैं जिसके प्रांगण में एक अखंड नदी मंडप हैं। प्रारंभ में यह एक बौध मठ था लेकिन बाद में शिव मंदिर के रूप में तब्दील हो गया।

5.12 एल्लोरा में घूमने वाली जगहें गुफा संख्या 1 से 5 – Ellora Caves 1-5 In Hindi

एल्लोरा में देखने के लिए गुफा संख्या 1 से 5 तक बहुत महत्वपूर्ण हैं। एलोरा में सबसे पहले उत्खनन का काम बौद्धों ने किया था। उन्होंने 450 ए डी से लेकर 700 ए डी तक उत्खनन का कार्य किया था। बौद्ध धर्म के अनुयाइयों द्वारा 12 गुफाओं की खुदाई का काम किया गया था। ये गुफाएं एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। गुफा संख्या 1 से 5 को पहले 12 के बीच में जबकि 6-12 को एक अलग समूह में रखा गया हैं। इन संरचनाओं में अधिकतर विहार या मठ शामिल हैं।

और पढ़े: शिरडी पर्यटन और 10 सबसे खास दर्शनीय स्थल

5.13 एलोरा की गुफा संख्या 6 से 9 – Ellora Caves 6 To 9 In Hindi

एलोरा की गुफा संख्या 6 से 9 - Ellora Caves 6 To 9 In Hindi
Image Credit: Samindar Bannurmath

एलोरा में घूमने वाली जगहें गुफा संख्या 6 से 9 यहाँ कि प्रमुख हैं। इन संरचनाओं में अधिकतर विहार या मठ शामिल हैं। पहाड़ के ऊपर बड़ी – बड़ी बहुमंजिला ईमारत बनी हुई हैं इनमे रहने वालो में स्लीपिंग क्वार्टर, रसोई और अन्य कमरो के साथ साथ कुछ मठ गुफाएं भी हैं। गुफा संख्या 6 का निर्माण सातवी शताब्दी में किया गया था और एल्लोरा में दो प्रमुख मूर्तियों का स्थान बना हुआ हैं। वाई साइड दयालु देवी तारा हैं और उसके सामने दाई साइड महामयूरी सीखने के लिए बौद्ध देवी हैं। यह गुफाएं कैलाश मंदिर से 500 की दूरी पर स्थित हैं।

5.14 एलोरा की गुफा संख्या 17 से 20 – Ellora Caves 17-20 In Hindi

एलोरा की गुफा संख्या 17 से 20 - Ellora Caves 17-20 In Hindi
Image Credit: Karin Seubert

एल्लोरा की गुफा संख्या 17 यहां के प्रसिद्ध कैलास मंदिर के उत्तर में स्थित एक विशाल गुफा हैं जोकि भगवान शंकर को समर्पित है। यह गुफा अपने आकर्षित द्वार और स्तंभों के लिए अति-लौकप्रिय हैं। चार खम्भों कि तीन पंक्तियाँ और पीछे गलियारा है। मंदिर का दरवाजा साहसिक द्रविड़ शैली में बनाया गया हैं। जबकि गुफा संख्या 18 एक अत्यंत समतल गुफा है जोकि आठवी शताब्दी के राष्ट्रकूट गर्भाधान की निशानी के रूप में जानी जाती हैं। गुफा संख्या 19 एक विशाल चौकोर गड्ढा में स्थित एक बड़ा लिंगम है। गुफा संख्या 20 एक छोटा लिंग मंदिर है।

5.15 संख्या 22 से 28 – Ellora Caves Number 22 To 28 In Hindi

संख्या 22 से 28 - Ellora Caves Number 22 To 28 In Hindi
Image Credit: Niyas Ismail

एल्लोरा में देखने के लिए गुफा संख्या 22 जोकि नीलकंठ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। यहां पर खड़े क्षतिग्रस्त नंदिस्वर कि मूर्ती हैं। इस हॉल की दीवारों पर भगवान गणेश, तीन देवियों और चार सशस्त्र विष्णु की मूर्तियां स्थापित हैं। गुफा संख्या 23 में पांच दरवाजों के साथ एक आंशिक रूप से दोहरा बरामदा है, जिसमें छोटी कोशिकाए प्रवेश करती हैं। गुफा संख्या 24 में एक श्रंखला है जिसमे तेलमैन की चक्की, तेली-का-गण नामक पांच निम्न कोशिकायें हैं। गुफा संख्या 25 को कुंवरवाड़ा के नाम से भी जाना जाता है। इसमें भगवान सूर्य को दर्शाया गया हैं जिसमे उनके रथ को 7 घोड़ो द्वारा खींचा जा रहा हैं। केव्स 26 गर्भगृह में एक बड़ा चौकोर कुरसी और लिंग है। गुफा संख्या 27 को एक मिल्कमिड की गुफा के नाम से भी जाना जाता है। गुफा संख्या 28 एक चट्टान के नीचे है जिस पर धारा प्रवाहित (गिरती) होती है। इस खूबसूरत झरने को सीता-की-नहानी भी कहा जाता है।

और पढ़े: पुणे में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह

5.16 एलोरा का दर्शनीय छोटा कैलास मंदिर (30) – Ellora Caves Ke Darshniya Chota Kailash Temple In Hindi

गुफा संख्या 30 जैन गुफाओं की श्रृंखला में पहली गुफा है। जोकि छोटा कैलास के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। यह हिंदू धर्म से सम्बंधित कैलास मंदिर का अधूरा संस्करण हैं। गुफा संख्या 30 कैलास मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर पर स्थित है।

5.17 एल्लोर गुफा में देखने लायक जगह औरंगजेब का मकबरा – Elora Caves Me Dekhne Layak Jagah Tomb Of Aurangzeb In Hindi

एल्लोर गुफा में देखने लायक जगह औरंगजेब का मकबरा – Elora Caves Me Dekhne Layak Jagah Tomb Of Aurangzeb In Hindi
Image Credit: Sudipta Paul

औरंगजेब का मकबरा खेडाबाद में शेख ज़ैनुद्दीन की दरगाह या मंदिर के परिसर में एल्लोरा गुफा से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। औरंगजेब मुगल वंश के 6वें शासक थे जिन्होंने 1618 से 1707 ए डी तक शासन किया था। 88 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था। इस स्थान को देखने के लिए पर्यटक औरंगजेब की कब्र को देखने के लिए आते हैं।

5.18 एलोरा में प्रसिद्ध मंदिर श्री भद्र मारुति मंदिर – Ellora Ke Prasidh Mandir Shri Bhadra Maruti Temple In Hindi

एल्लोरा गुफा के नजदीक ही स्थित श्री भद्र मारुति मंदिर भगवान हनुमान जी महाराज को समर्पित है। हनुमान जी महाराज की मूर्ती का चित्रण सोने से किया गया हैं। मंदिर में पवन पुत्र हनुमान को विश्राम की अवस्था में देखा जा सकता हैं। यह मंदिर एल्लोरा केव्स लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर और औरंगजेब के मकबरे के पास स्थित हैं।

5.19 एलोरा टूरिज्म में घूमने के लिए खुल्दाबाद – Ellora Tourism Me Ghumne Ke Liye Khuldabad In Hindi

एलोरा टूरिज्म में घूमने के लिए खुल्दाबाद – Ellora Tourism Me Ghumne Ke Liye Khuldabad In Hindi

एल्लोरा गुफा से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खुल्दाबाद को संतों की घाटी या अनंत काल के निवास के रूप में भी जाना जाता है। 14 वीं शताब्दी के दौरान इसे सूफी संतों ने अपने निवास स्थानों के रूप बनाया था।

और पढ़े: अजंता की गुफा विशेषताएं और घूमने की जानकारी

6. एलोरा केव्स के मशहूर स्थानीय भोजन – Famous Local Food Of Ellora Caves In Hindi

एलोरा केव्स के मशहूर स्थानीय भोजन – Famous Local Food Of Ellora Caves In Hindi

एल्लोरा केव्स के लोकल फूड की बात की जायें तो यहां के भोजन में  उत्तर भारत और हैदराबादी व्यंजनों का स्वाद देखने को मिलता हैं। औरंगाबाद शहर पर मुगलों और निजामो का शासन था। वह स्वादिस्ट और लजीज भोजन के शौकीन थे। यहां कि प्रसिद्ध नवाबी बिरियानी या सुगंधित पुलाव को आप एक बार जरूर चखे। मांसाहारी भोजन कि अधिकता इस क्षेत्र में देखने को अधिक मिलती हैं।

7. एलोरा की गुफाओं की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Ellora Caves In Hindi

एलोरा की गुफाओं की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit Ellora Caves In Hindi
Image Credit: Jitendra Singh Bhati

अगर आप एल्लोरा की गुफा घूमने जाने का प्लान बना रहा हैं तो आपके मन में ख्याल आएगा कि यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौनसा है ?  तो बता दें कि यह गुफाएं पर्यटकों के लिए पूरे साल खुली रहती हैं। लेकिन अक्टूबर से फरवरी के दौरान अच्छी जलवायु और ठंडे मौसम होने की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों की उपस्थिति पूरे साल की अपेक्षा काफी ज्यादा होती है। मार्च से जून तक गर्मी का मौसम होता है जिसमें यहां दिन के समय का तापमान 40 ° C से अधिक हो जाता है। इसके बाद जून के अंत से अक्टूबर मानसून का मौसम रहता है।

8. एल्लोरा केव्स के खुलने का समय – Ellora Caves Timings In Hindi

अगर आप एल्लोरा की गुफा घूमने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यह गुफा 24 घंटे खुली रहती हैं।

9. एलोरा गुफा का प्रवेश शुल्क – Ellora Caves Entry Fees Or Ticket Price In Hindi

एल्लोरा की गुफाओं में प्रवेश के लिए भारतीयों को प्रवेश शुल्क के रूप में 10 रूपये देने होंगे वही विदेशियों के लिए 250 रूपये इसका शुल्क भुगतान करना होगा। यदि आप वीडियो कैमरा भी अंदर लेकर जाना चाहते हैं, तो 25 रुपये इसके लिए अलग चुकाने होंगे। 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए यहां प्रवेश नि:शुल्क है।

10. एल्लोरा केव्स के नजदीक कहां रुके – Where To Stay Near Ellora Caves In Hindi

एल्लोरा केव्स के नजदीक कहां रुके – Where To Stay Near Ellora Caves In Hindi

अजंता एलोरा की गुफाएं घूमने बाद यदि आप यहां रुकना चाहते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि औरंगाबाद में लो-बजट से लेकर हाई-बजट के होटल मौजूद तो अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं।

  • एलोरा हेरिटेज रिजॉर्ट
  • हिरण्याक्ष रिसॉर्ट्स
  • होटल कैलास
  • होटल साई राजमाता रिज़ॉर्ट
  • विवांता औरंगाबाद, महाराष्ट्र

और पढ़े: मुंबई की यात्रा और मुंबई के दर्शनीय स्थल 

11. एल्लोरा कैव्स कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves In Hindi

एलोरा गुफा घूमने जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

11.1 एलोरा कैव्स फ्लाइट से कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves By Flight In Hindi

एलोरा कैव्स फ्लाइट से कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves By Flight In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग द्वारा एलोरा की गुफाओं की यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इन गुफाओं तक पहुंचने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा औरंगाबाद का है। यहां से एलोरा की गुफाओं की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। औरंगाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आप किसी भी बस या टैक्सी की मदद से  गुफाओं तक पहुंच सकते हैं। औरंगाबाद के लिए आपको मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों से सीधी उड़ाने मिल जाएंगी। इन दोनों हवाई अड्डों की भारत में सभी महत्वपूर्ण शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी है।

11.2 ट्रेन से एलोरा केव्स कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves By Train In Hindi

ट्रेन से एल्लोरा केव्स कैसे पहुंचे - How To Reach Ellora Caves By Train In Hindi

यदि आपने एलोरा जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि औरंगाबाद रेलवे स्टेशन मुंबई और पुणे से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जलगांव रेलवे स्टेशन एलोरा के सबसे निकटतम स्टेशन हैं। यहां से आप बस या टैक्सी के रूप में विकल्प चुन सकते हैं।

11.3 बस से एलोरा केव्स कैसे पहुंचे – How To Reach Ellora Caves By Bus In Hindi

बस से एल्लोरा केव्स कैसे पहुंचे - How To Reach Ellora Caves By Bus In Hindi

यदि आपने एलोरा केव्स जाने के लिए सडक मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बात दें कि औरंगाबाद अजंता से केवल 100 किमी और एलोरा से 30 किमी कि दूरी पर है। अजंता एलोरा की गुफाएं तक पहुंचने के लिए आप स्थानीय टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या राज्य परिवहन द्वारा संचालित कि जाने वाली बसों से अपना सफर कर सकते हैं।

और पढ़े: महाराष्ट्र के 15 पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी 

इस आर्टिकल में आपने एलोरा गुफायों का इतिहास और उनकी की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

12. एलोरा का नक्शा – Ellora Caves Map

13. एलोरा की फोटो गैलरी – Ellora Caves Images

View this post on Instagram

The historical caves of Ellora (verul) are more than 1500 years old sculptures in the #Aurangabad district of #Maharashtra! ?? It is one of the #UNESCO world heritage sites in Maharashtra. Find detailed #history and information at: www.huntforspot.com ? __________________________ Explore the ancient history with the help of geography! ___________________ Great photo taken by: @vithal_gore ___________________ #ellora #ancient #architecture #caves #carving #skills #travelogram #maharashtra_ig #huntforspot #indianphotography #indiaclicks #maharashtra_desha #maharashtra_majha #maharashtra_uncensored #maharashtra_unlimited #incrediblemaharashtra #maharashtra_forts #fortsofmaharashtra #indianphotographers #insta_maharashtra #MyPixelDiary #itz_mumbai #maharashtra_desha _____________________ ? LIKE OUR FACEBOOK PAGE FOR MORE AMAZING PHOTOS & FUN!! ? _____________________ >? Tag Your Friends @huntforspot ? >Use hash tag #huntforspot to get featured at Instagram & Facebook! 🙂 >These Images will also get an opportunity to featured at "www.huntforspot.com" and Huntforspot Facebook page!!

A post shared by Maharashtra Travel Spots (@huntforspot) on

और पढ़े:

Leave a Comment