Health passport in Hindi, जैसा की हम जानते है की कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचाया है। लेकिन अब देखा जाये तो धीरे धीरे कोरोना वायरस के संक्रमण से मरीज बड़ी मात्रा में स्वस्थ हो रहे है और सभी देशो ने लॉकडाउन को हटाते हुए आवागमन प्रारम्भ कर दिया है। हेल्थ पासपोर्ट या इम्यूनिटी पासपोर्ट के बारे में कुछ चर्चा की गई है। जर्मनी, फ्रांस, यूके, इटली और अन्य जैसे देश अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वे इन स्वास्थ्य पासपोर्ट लोगों को प्रदान कर सकते हैं ताकि उन्हें स्वतंत्र रूप से यात्रा करने की अनुमति मिल सके। यह हेल्थ पासपोर्ट कोरोना वायरस से स्वस्थता या संक्रमित ना होने को प्रमाणित करता है जो पर्यटकों के लिए विदेश यात्रा के लिए जरूरी होता है।
आइये आज हम यहाँ अपने लेख में जानते है की हेल्थ पासपोर्ट क्या है, केसे काम करता है और किस के लिए जरुरी है –
यह पासपोर्ट एक मेडिकल सर्टिफिकेट है जिससे प्रमाणित होता है की आप स्वस्थ है और कोरोना वायरस से संक्रमित नही है। साथ ही इस पासपोर्ट में यह भी उल्लेख होता है की अगर आप पहले वायरस से संक्रमित थे तो अब आप पूरी तरह से स्वस्थ है और आपको अब दोबारा कोरोना वायरस नही होगा। यह पासपोर्ट मुख्य रूप से आपको विदेश यात्रा और अपनी जॉब पर लौटने की अनुमति प्रदान करता है।
और पढ़े : तत्काल पासपोर्ट फीस पेमेंट
और पढ़े : कोरोना वायरस के चलते यात्रा के लिए टिप्स और सावधानियां
एक तरफ जहाँ हेल्थ पासपोर्ट के फायदे है लेकिन दूसरी तरफ इसके दुष्प्रभावो को भी नजर अंदाज नही किया जा सकता है। who विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इस बात को मान्य नही किया है, अगर एक व्यक्ति जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित था, तो उससे किसी अन्य व्यक्ति को खतरा नहीं हो। जबकि दूसरी तरफ देखा जाये तो यदि किसी व्यक्ति के पास हेल्थ पासपोर्ट है तो वह लापरवाह भी हो सकता है और ऐसी स्थिति में अगर वह व्यक्ति सोचे की की उसे अन्य कोरोना संक्रमित से खतरा नही है और लापरवाही दिखाता है तो खुद और दुसरे व्यक्तियों को संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
बता दे यह हेल्थ पासपोर्ट आपकी स्वस्थता को प्रमाणित करना वाला दस्ताबेज होता है यह पासपोर्ट डिजिटल या भौतिक किसी भी प्रकार का हो सकता है। जो मुख्य तौर पर आपके कोरोना वायरस होने या ना होने की पुष्टि करता है।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…