Others

गुगामल नेशनल पार्क (मेलघाट टाइगर रिजर्व) घूमने की पूरी – Gugamal National Park (Melghat Tiger Reserve) in Hindi

5/5 - (2 votes)

Gugamal National Park in Hindi : गुगामल नेशनल पार्क महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले में स्थित भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। पार्क मेलघाट टाइगर रिजर्व (Melghat Tiger Reserve) का एक हिस्सा है जिसे प्रोजेक्ट टाइगर के तहत 1973-74 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। पार्क का कुल क्षेत्रफल लगभग 361.28 Km2 है। मेलघाट टाइगर रिजर्व के एक भाग के रूप में, गुगामल नेशनल पार्क बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। यह महाराष्ट्र का एकमात्र पार्क है जहां बाघ अभी भी मौजूद हैं। गुगामल नेशनल पार्क सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के भीतर स्थित है जिसे गाविलगढ़ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। यह पार्क महाराष्ट्र में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय वन्यजीव अभयारण्यों में से एक है, जो प्रत्येक बर्ष कई हजारों पर्यटकों की मेजबानी करता है।

यदि आप भी गुगामल नेशनल पार्क घूमने जाने वाले है या फिर इस फेमस पार्क के बारे में जाड्या से जाड्या जानना चाहते है तो इस लेख को एक बार पूरा जरूर पढ़े –

Table of Contents

 गुगामल राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास – History of Gugamal in Hindi

Image Credit : Supriya pal

गुगामल राष्ट्रीय उद्यान के इतिहास के बारे में बात करें तो गुगामल नेशनल पार्क को सबसे पहले 1974 में प्रोजेक्ट टाइगर निदेशालय के तहत मेलघाट टाइगर रिजर्व (Melghat Tiger Reserve) के रूप में स्थापित किया गया था। मेलघाट टाइगर रिजर्व का उद्घाटन 22 फरवरी, 1974 को क्षेत्र के समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण की पहल के रूप में किया गया था। आसपास के क्षेत्रों में विविध वनस्पतियों और जीवों को ध्यान में रखते हुए, 5 सितंबर, 1975 को मेलघाट टाइगर रिजर्व को गुगामल राष्ट्रीय उद्यान के रूप में घोषित कर दिया गया था जिसके बाद से यह बाघों समेत अन्य कई लुप्तप्राय वन्यजीव प्रजातियों के संरक्षण के रूप में कार्य कर रहा है।

गुगामाल राष्ट्रीय उद्यान की जैव विविधता – Biodiversity at Gugamal National Park in Hindi

Image Credit : Yogesh Trivedi

फ्लोरा

मेलघाट क्षेत्र की ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों से घिरा गुगामाल राष्ट्रीय उद्यान दक्षिणी शुष्क पर्णपाती वन श्रेणी के अंतर्गत आता है। ऐन, टेक्टोना ग्रैंडिस, लेंडिया, तिवास, आओला, धवाड़ा और कुसुम यहाँ पाए जाने प्रमुख पेड़ है। इनके अलावा गुगामाल राष्ट्रीय उद्यान के आसपास का क्षेत्र औषधीय महत्व के पौधों की विस्तृत विविधता के लिए प्रसिद्ध है जो इस क्षेत्र के आसपास उगते हैं। यहां कुल 90 विभिन्न प्रकार के पेड़, 56 पर्वतारोही पेड़, 300 से अधिक जड़ी-बूटियों की किस्में और 750 से अधिक पौधों की प्रजातियां हैं जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं।

फौना

361.28 Km2 में फैला हुआ गुगामाल नेशनल पार्क या मेलघाट टाइगर रिजर्व अपनी वन्यजीव विविधता के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहाँ पायें जाने प्रमुख वन्यजीवों में बाघ बंगाल टाइगर, सुस्त भालू, उससुरी ढोल, भारतीय सियार, धारीदार लकड़बग्घा, भारतीय तेंदुआ, चौसिंगा, सांभर (ग्रह पर सबसे बड़ा हिरण माना जाता है) गौर, भौंकने वाले हिरण, रेटल, मकाक, उड़ने वाली गिलहरी, चीतल (हिरण की एक उप-प्रजाति), नीलगाय, अजगर, रीसस बंदर, जंगली सूअर और लंगूर एक अभिन्न अंग हैं।

यदि आप जलीय जीवन में रुचि रखते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि यहां 25 से अधिक प्रकार की मछलियां हैं और बड़ी संख्या में तितलियां हैं, जो हरे-भरे परिवेश में मस्ती से उड़ती हैं। मार्च 1990 में, ढाकना के पास गडगा नदी के सिद्धू कुंड, और फरवरी 1991 में डोलर नदी में हाथीकुंड में कई और मगरमच्छ जोड़े गए थे। गुगामाल नेशनल पार्क में 260 से अधिक पक्षीय प्रजातियां भी पाई जाती हैं, जो फोटोग्राफरों के लिए पक्षियों की कुछ दुर्लभ प्रजातियों को अपने कैमरे में केप्चर करने का एक शानदार अवसर देती हैं।

इको-टूरिज्म एट गुगामाल नेशनल पार्क – Eco-tourism at Gugamal National Park in Hindi

चिखलदरा से 25 किलोमीटर दूर सेमादोह नाम का एक पास का गाँव है जहाँ प्रोजेक्ट टाइगर का पहला नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थापित किया गया था। प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए, लिए कुछ मुख्य आकर्षण वाहन सफारी में वन्यजीवों को देखना और प्रोजेक्ट टाइगर संग्रहालय की यात्रा हैं। संग्रहालय को राष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड करने और एक अलग नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर की भी योजना है। गुल्लारघाट में वर्तमान व्याख्या केंद्र पर्यटकों को स्थानीय रूप से उगाए जाने वाले औषधीय पौधों के मूल्य के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से कार्य करता है। अमरावती में एक अन्य व्याख्या केंद्र पर्यटकों को विविध वनस्पतियों और जीवों को शिक्षा प्रदान करता है ताकि वे मेलघाट के मिशन और दृष्टि को समझ सकें।

और पढ़े : चंदोली नेशनल पार्क घूमने की पूरी जानकारी

गुगामाल राष्ट्रीय उद्यान के आकर्षण – Attractions in Gugamal National Park in Hindi

कोरकू जनजातीय संस्कृति

जो लोग एक नई संस्कृति के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, वे अपनी गुगामाल राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा कोरकू आदिवासी संस्कृति के बारे में जान सकते हैं और यहां तक ​​कि उनकी प्रथाओं और परंपराओं का अध्ययन भी कर सकते हैं।

जंगल सफारी

जंगल सफारी रोमांच चाहने वाले पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसके बिना गुगामाल राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा अधूरी रहती है। इस सफारी में आपको घने जंगलों में ड्राइव करने और विभिन्न वन्यजीवों को नजदीकी से देखने का मौका मिलता है। इसीलिए आप जब भी गुगामाल की ट्रिप पर आयें तो जंगल सफारी एन्जॉय करना बिलकुल मिस ना करें।

जंगल सफारी के अलावा आप यहाँ ट्रेकिंग, कैंपिंग फोटोग्राफी, बर्ड वॉचिंग जैसी अन्य कई एक्टिविटीज को एन्जॉय भी कर सकते है।

अन्य आकर्षण

गुगामाल राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के अन्य प्रमुख आकर्षण जैसे मखला, गाविलगढ़ किला, भूतखोरा, नारनला किला, भीम कुंड, चिकलधारा और पंचबोल पॉइंट भी हैं जहाँ आप घूमने जा सकते है।

गुगामल राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के लिए टिप्स – Tips for visiting Gugamal National Park in Hindi

Image Credit : Nikunj Kumar

यदि आप गुगामल राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा पर जाने वाले है, तो किसी भी दुर्घटना और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए इन टिप्स को अपनी यात्रा के दौरान अवश्य फोलो करें –

  • अगर आप छोटे बच्चो के साथ घूमने जा रहे तो अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें और उन क्षेत्रों में रहें जो पर्यटकों के लिए हैं।
  • पार्क के किसी प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने की कोशिश ना करें
  • सफारी राइड में अपने गाइड की परमिशन के बिना जीप से बाहर ना निकलें।
  • गुगामल राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा में कैमरा, दूरबीन और अन्य आवश्यक चीजें जरूर साथ रखें।
  • पार्क में किसी भी जानवर को खिलाने या उनके पास जाने की कोशिश ना करें।
  • गुगामल राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा में स्मोकिंग बिलकुल ना करें, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बना रहता है।

गुगामल नेशनल पार्क की एंट्री फीस – Entry Fee of Gugamal National Park in Hindi

  • व्यस्क भारतीय पर्यटकों के लिए : 30 रूपये प्रति व्यक्ति
  • बच्चो के लिए : 15 रूपये
  • भारतीय स्टूडेंटो के लिए : 15 रूपये
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 60 रूपये
  • विदेशी स्टूडेंटो के लिए : 30 रूपये

गुगामल नेशनल पार्क की टाइमिंग – Timings of Gugamal National Park in Hindi

सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक

गुगामल नेशनल पार्क घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Gugamal National Park in Hindi

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ गुगामल नेशनल पार्क घूमने जाने का प्लान बना रहे है और घूमने जाने के लिए सबसे अच्छे समय के बारे में सर्च कर रहे है तो हम आपको गुगामल नेशनल पार्क घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल तक है। इन महीनों के दौरान मौसम सुहावना होता है और वन्यजीवों को नजदीक से देखने का चांस भी रहता है क्योंकि सर्दियों में अक्सर वन्यजीव आपको धूप में घूमते हुए नजर आयेंगे। इस क्षेत्र में जून और सितंबर के बीच भारी वर्षा होती है। इसीलिए हम आपको सलाह देना चाहेगें कि यदि संभव हो तो मानसून के महीनों में यहाँ आने से बचा जाए।

और पढ़े : दुनिया के एक मात्र तैरते हुए केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान के बारे में

गुगामल नेशनल पार्क की यात्रा में कहा रुकें – Where to Stey while visiting Gugamal National Park in Hindi

Image Credit : Chhagan Dhamale

गुगामल नेशनल पार्क की यात्रा में कहा रुकें सर्च करने वाले पर्यटक को हम बात दे ढकना, चौराकुंड, जरीदा, धारगढ़, रंगुवेली, चुनखड़ी, कोलकाता, मखलारा, रायपुर और हटू में वन विश्राम गृह उपलब्ध हैं जिन आप अपनी यात्रा के दौरान रुक सकते है। लेकिन ध्यान दे विश्राम गृहों में सुविधा का लाभ उठाने के लिए, उप वन संरक्षक, परतवाड़ा, अमरावती में आरक्षण करने की आवश्यकता है। इनके अलावा राष्ट्रीय उद्यान के निकट सेमाडोह गांव में उन पर्यटकों के लिए आवास की सुविधा भी है जो 2-3 दिन की लंबी यात्रा पर हैं।

गुगामल नेशनल पार्क केसे पहुचें – How to Reach Gugamal National Park in Hindi

गुगामल नेशनल पार्क की यात्रा पर जाने वाले पर्यटक फ्लाइट, ट्रेन और सडक किसी से भी यात्रा करके यहाँ आ सकते है। तो आइये निचे डिटेल में जानते की हम फ्लाइट, ट्रेन और सडक मार्ग से केसे गुगामल नेशनल पार्क जा सकते है।

फ्लाइट से गुगामल नेशनल पार्क केसे पहुचें – How to Reach Gugamal National Park Flight in Hindi

जिन पर्यटकों के गुगामल नेशनल पार्क की ट्रिप के लिए फ्लाइट से ट्रेवल करने के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है हम उन्हें बात दे गुगामल राष्ट्रीय उद्यान के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। पार्क से लगभग 225 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नागपुर हवाई अड्डा इस राष्ट्रीय उद्यान का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। फ्लाइट से ट्रेवल करके नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप बस, टेक्सी या एक कार बुक करके यहाँ आ सकते है।

ट्रेन से गुगामल नेशनल पार्क केसे पहुचें – How to Reach Gugamal National Park By Train in Hindi

ट्रेन से ट्रेवल करके गुगामल नेशनल पार्क की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को भी हम बता दे पार्क के लिए कोई सीधी रेल कनेक्टविटी भी नही है। बडनेरा / अमरावती रेलवे स्टेशन पार्क का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है जो गुगामल राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप स्टेशन के बाहर मौजूद टेक्सी या बस के माध्यम से आप गुगामल नेशनल पार्क जा सकते है।

सड़क मार्ग से गुगामल नेशनल पार्क केसे जाएँ – How to Reach Gugamal National Park By Road in Hindi

सड़क नेटवर्क गुगामल राष्ट्रीय उद्यान को सभी महत्वपूर्ण स्थानों और शहरों से अच्छी तरह से जोड़ता है। कई सरकारी (MSRTC – महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम) बसें जो नियमित अंतराल पर राष्ट्रीय उद्यान जाती हैं। बस के अलावा आप अपनी पर्सनल कार या एक टेक्सी बुक करके भी गुगामल राष्ट्रीय उद्यान आसानी से जा सकते है।

और पढ़े : महाराष्ट्र के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानो के नाम और उनकी जानकारी

इस आर्टिकल में आपने गुगामल राष्ट्रीय उद्यान की ट्रिप से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

गुगामल नेशनल पार्क – Mep of Gugamal National Park

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

1 year ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

1 year ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

1 year ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

1 year ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago