गांधी स्मृति भवन घूमने की जानकारी – Gandhi Smriti In Hindi

Rate this post

Gandhi Smriti In Hindi, गांधी स्मृति भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित एक संग्रहालय है जिसे पहले बिड़ला हाउस या बिरला भवन के रूप में जाना जाता था। यह संग्रहालय नई दिल्ली, में टीस जनवरी रोड पर स्थित है जो कि महात्मा गांधी को समर्पित है। आपको बता दें कि यह वो स्थल है जहां पर जहां महात्मा गांधी ने अपने जीवन के अंतिम 144 दिन बिताए थे, क्योंकि 30 जनवरी 1948 को उनकी हत्या कर दी गई थी। गांधी स्मृति भवन मूल रूप से बिरला परिवार घर था। यह अब स्थान इटरनल गांधी मल्टीमीडिया संग्रहालय का भी घर है, जिसे 2005 में स्थापित किया गया था।

अगर आप गांधी स्मृति के बारे में अन्य जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ें, जिसमे हम आपको गांधी स्मृति के इतिहास, इसके प्रमुख आकर्षण और यहां जाने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं।

Table of Contents

गांधी स्मृति भवन का इतिहास – Gandhi Smriti History In Hindi

गांधी स्मृति भवन का इतिहास
Image Credit: Sanjoy Kumar Sheet

गांधी स्मृति 12-बेडरूम का घर है जिसे 1928 में घनश्यामदास बिड़ला द्वारा बनवाया गया था। सरदार पटेल और महात्मा गांधी बिडला परिवार के मेहमान थे। गांधी जी की हत्या के बाद था कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने घनश्याम दास बिड़ला उनके इस घर के एक हिस्से को महात्मा गांधी के स्मारक के रूप में परिवर्तित करने के लिए खत लिया था। हालांकि, बिड़ला परिवार इसके लिए तैयार नहीं थे क्योंकि इस घर से उनकी बहुत से यादें जुड़ी थी। लेकिन सरकार ने 1971 में उद्योगपति के.के बिड़ला से इस बिड़ला हाउस को खरीद लिया, जिसे 15 अगस्त 1973 को आम जनता के लिए खोला था और इसका नाम बदलकर गांधी स्मृति कर दिया गया।

इस इमारत के संग्रहालय में गांधी के जीवन और मृत्यु से जुड़े कई लेख रखे हुए हैं। यहां की यात्रा के दौरान पर्यटक उस इमारत और मैदान का दौरा कर सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक यहां उस कमरे को देख सकते हैं जहां पर गांधी जी रहा करते थे और जहां उन्हें रात के दौरान सैर करते हुए गोली मार दी गई थी। जिस जगह पर गांधी जी को गोली मारी थी वहां पर अब एक शहीद स्तंभ खड़ा है। इस भवन के बाहर एक स्तंभ खड़ा है जिसमें एक स्वस्तिक चिन्ह है।

और पढ़े: दिल्ली में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहें 

नई दिल्ली के गांधी स्मृति भवन के अंदर घूमने के लिए प्रमुख आकर्षण – Gandhi Smriti (Birla Bhavan) Inside Tour In Hindi

नई दिल्ली के गांधी स्मृति भवन के अंदर घूमने के लिए प्रमुख आकर्षण
Image Credit: Prashant Tiwari

गांधी स्मृति संग्रहालय में प्रदर्शन के लिए महात्मा गांधी से संबंधित तस्वीरें, मूर्तियां, चित्र, भित्ति चित्र, चट्टानों पर शिलालेख और अवशेष उपस्थित हैं। यहां पर गांधीजी के व्यक्तिग प्रभाव को भी सावधानीपूर्वक संरक्षित किया गया है। यहां पर महात्मा गांधी की एक बड़ी प्रतिमा भी स्थित है जिसके दोनों साइड एक एक लड़का और लड़की हाथों में एक कबूतर पकड़े हुए हैं।

गांधी स्मृति में कुछ ऐसे निजी सामान भी उपस्थित हैं जो गांधी जी के जीवन को दर्शाते हैं और इस संग्रहालय के आकर्षण हैं। यहां पर वह कमरा भी स्थित है जहां पर गांधी ही रहा करते थे और प्रार्थना मैदान जहां पर वह हर शाम सामूहिक धर्मसभा करते थे। बता दें कि इसी जगह पर गोलियों से गांधी जी की हत्या कर दी गई थी। यह भवन को आज भी इस तरह से संरक्षित किया गया है जैसा कि यह उन दिनों में था।

गांधी स्मृति नई दिल्ली का एंट्री फीस – Gandhi Smriti Delhi Entry Fees In Hindi

गांधी स्मृति नई दिल्ली का एंट्री फीस
Image Credit: Atul Anand Pandey

गांधी स्मृति भवन घूमने के लिए दर्शकों से कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता।

गांधी स्मृति भवन नई दिल्ली के खुलने और बंद होने का समय – Gandhi Smriti (Birla House) Timing In Hindi

गांधी स्मृति सोमवार और राष्ट्रीय अवकाशों को छोड़कर सभी दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।

गांधी स्मृति(बिरला हाउस) यात्रा के लिए टिप्स – Tips To Visit Gandhi Smriti In Hindi

गांधी स्मृति(बिरला हाउस) यात्रा के लिए टिप्स
Image Credit: Chandrashekar N
  1. यदि आप एक सच्चे गांधी प्रशंसक हैं, इस जगह की यात्रा करना आपके जीवन का एक शानदार अनुभव साबित हो सकता है।
  2. गांधी स्मृति में देखने लायक बहुत चीजें हैं इसलिए जब भी आप यहां का दौरा करें तो समय निकाल कर जाएं।
  3. यहां पर संग्रहालय में चलने वाली फिल्में युवाओं को बहुत आकर्षित करती हैं।
  4. जब भी आप गांधी स्मृति की यात्रा के लिए जाएं तो यहां से खादी सामान खरीदना न भूलें।
  5. खादी सामान सबसे अच्छी स्मृति है जिसे आप अपने साथ घर ले जा सकते हैं और गांधी जी को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

और पढ़े: दिल्ली की मोती मस्जिद घूमने की जानकारी 

गांधी स्मृति नई दिल्ली कैसे पहुंचें – How To Reach Gandhi Smriti New Delhi In Hindi

अगर आप गांधी स्मृति जाना चाहते हैं तो बता दें कि यहां जाने के लिए कई सारी डीटीसी बसें हैं, जिनमें 522, 610a, 544, 181, 620 और 610 शामिल हैं।

मेट्रो द्वारा गांधी स्मृति कैसे पहुंचें – How To Reach Gandhi Smriti By Metro In Hindi

मेट्रो द्वारा गांधी स्मृति कैसे पहुंचें

लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन गांधी स्मृति के सबसे है। मेट्रो से गांधी स्मृति जाना सबसे अच्छा तरीका है।

कैब या टैक्सी द्वारा बिरला भवन कैसे पहुंचें – How To Reach Gandhi Smriti By Cab In Hindi

कैब या टैक्सी द्वारा बिरला भवन कैसे पहुंचें

भारत की राजधानी दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ऑटो, कैब और टैक्सी बड़ी आसानी से उपलब्ध हैं। आप किसी भी जगह पर उबर और ओला जैसे एप्स की मदद से कैब को बुला सकते हैं।

और पढ़े: मुगल गार्डन नई दिल्ली घूमने की पूरी जानकारी

इस लेख में आपने गांधी स्मृति भवन दिल्ली के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

गांधी स्मृति नई दिल्ली का नक्शा – Gandhi Smriti New Delhi Map

गांधी स्मृति की फोटो गैलरी – Gandhi Smriti Images

View this post on Instagram

Where #Gandhi was assassinated #Delhi #India

A post shared by Mariam N. (@nirvanainme) on

https://www.instagram.com/p/B566CcjJ9zh/?utm_source=ig_web_copy_link

और पढ़े:

Leave a Comment