देवास की माता का मंदिर के दर्शन और घूमने की जानकारी – Dewas Mata Mandir Information In Hindi

4.2/5 - (4 votes)

Dewas Mata Mandir In Hindi : देवास भारत का एक प्रमुख शहर है जो मध्यप्रदेश राज्य में स्थित है और इंदौर से सिर्फ 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वैसे तो देवास एक औद्योगिक शहर है और यहां पर नोट छपाई का कारखाना भी स्थित है। इसके अलावा देवास, माता मंदिर की वजह से काफी प्रसिद्ध है जो यहां एक पहाड़ी स्थित है। देवास में स्थित इस मंदिर को कई अलग अलग नाम से भी जाना जाता है माँ चामुण्डा मन्दिर देवास , देवास की माता का मंदिर, देवास वाली मां का मंदिर, टेकरी माता मंदिर, माता मंदिर देवास, और माँ चामुंडा टेकरी। बता दें कि यह मंदिर भारत के शक्ति पीठों में से एक है जो तुलजा भवानी और चामुंडा देवी को समर्पित है। यह मंदिर पहाड़ी पर स्थित है और काफी पुराना भी है। टेकरी पर स्थित इस मंदिर के दर्शन करने के लिए पुरे देश भर से तीर्थ यात्री आते हैं।

जो भी तीर्थ यात्री मंदिर के दर्शन करने के लिए जाना चाहते हैं वे या तो सीढ़ियों से जा सकते हैं या फिर पक्की सड़क के माध्यम से जा सकते हैं जो पहाड़ी से मंदिर जाती है।

1. देवास वाली माता जी का मंदिर की पौराणिक कथा और कहानी – Dewas Wali Mata Ji Ke Mandir Ki Story In Hindi

देवास वाली माता जी का मंदिर की पौराणिक कथा और कहानी
Image Credit: Pankaj Mandloi

देवास में स्थित माता मंदिर को देवास माता मंदिर भी कहा जाता है। टेकरी पर स्थित यह मंदिर भवानी का यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है, यहां मंदिर में दो देवी विराजमान है जिनमें से एक को तुलजा भवानी और दूसरी को चामुंडा देवी के नाम से जाना जाता है। तुलजा भवानी को छोटी मां और चामुंडा देवी को बड़ी मां भी कहा जाता है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी मां और छोटी मां बीच बहनों का रिश्ता था। एक बार दोनों के बीच किसी बात पर लड़ाई हो गई थी। विवाद के चलते दोनों बहने अपना स्थान छोड़ कर जाने लगी। बताया जाता है कि बड़ी मां क्रोधित होकर पाताल में समाने लगी और छोटी टेकरी छोड़कर जाने लगी। दोनों माताओं को क्रोधित देखकर हनुमान जी और भेरूबाबा ने उनसे क्रोध शांत करने की विनती की लेकिन तब तक बड़ी देवी का आधा शरीर पाताल में समा चुका था और वो ऐसी ही स्थित में टेकरी पर रुक गई।

2. देवास वाली मां का मंदिर का इतिहास – Dewas Mata Mandir History In Hindi

देवास वाली मां का मंदिर का इतिहास
Image Credit: Bharat Motwani

देवास माता मंदिर को 52 शक्तिपीठ में से एक माना जाता है। बताया जाता है कि देश के अन्य शक्तिपीठों पर माता के शरीर के भाग गिरे थे लेकिन यहां टेकरी पर माता का रुधिर गिरा था, जिसके कारण मां चामुंडा देवी यहां पर प्रकट हुई थी। चामुंडा देवी को सात प्रमुख देवियों में से एक माना जाता है। बता दें कि टेकरी पर स्थित तुलजा भवानी मंदिर की स्थापना मराठी राज परिवार द्वारा की गई थी और वे माता को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते थे। दोनों माता सगी बहने हैं। ऐसा कहा जाता है कि विक्रमादित्य के भाई ने भर्तहरि ने तपस्या की थी। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर अनादि काल से है। लेकिन मंदिर की प्राचीनता का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है।

और पढ़े: महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के बारे में पूरी जानकारी

3. देवास की माँ चामुंडा टेकरी का धार्मिक महत्व – Religious Significance Of Dewas Mata Mandir In Hindi

देवास की माँ चामुंडा टेकरी का धार्मिक महत्व
Image Credit: Rameshwar Malviya

देवास माता मंदिर का अपना धार्मिक महत्व है। देवास में टेकरी पर आज भी दोनों माता अपने उसी स्वरुप में विराजमान है। भक्तों की मान्यता है कि आज भी माता की ये जाग्रत है और स्वयंभू स्वरुप में हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से प्रार्थना करता है उसकी सारी मन्नत पूरी होती हैं। यहां के स्थानीय लोगों का यह मानना है कि माता के दर्शन करने के साथ भैरो बाबा के दर्शक करना जरुर है क्योंकि उनके दर्शन बिना भक्तों की प्रार्थना पूरी नहीं होती। यही कारण है कि तुलजा भवानी और चामुंडा देवी के दर्शन के दर्शन करने के साथ भैरो बाबा के दर्शन करना भी अनिवार्य है। वैसे तो साल भर तीर्थ यात्री देवास माता मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं लेकिन नवरात्री के समय यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है और इन दिनों यहां विशेष पूजा का आयोजन भी होता है।

4. देवास टेकरी मंदिर के रोपवे टिकट की कीमत – Dewas Tekri Ropeway Ticket Price In Hindi

 देवास टेकरी मंदिर के रोपवे टिकट की कीमत
Image Credit: Saksham Saxena

देवास टेकरी लगभग इंदौर से 35 कि.मी की दूरी पर स्थित है। सीढ़ियों के दोनों ओर पूजा और खाद्य सामग्री खरीदने के लिए बहुत सारी दुकानें उपलब्ध हैं। देवी के दर्शन करने के लिए  मंदिर तक पहुंचने के लिए 200 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। केबल कार उन लोगों के लिए संचालित की जाती है जो पैदल चढ़ना  नही चाहते हैं और इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 83 रूपये  है। टेकरी ऊपर से शहर का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। मंदिर शीर्ष पर अच्छी तरह से बनाए हुए हैं। नवरात्रि उत्सव के दौरान मंदिर में बहुत भीड़ होती है।

और पढ़े: उज्जैन के आध्यात्मिक शहर की यात्रा 

5. देवास माता मंदिर के दर्शन का समय – Dewas Mata Mandir Timing In Hindi

मंदिर वर्ष के सभी दिनों में सुबह 6:00 बजे – शाम 7:00 बजे जनता के लिए खुला रहता है।

6. देवास माता मंदिर की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Dewas Mata Mandir In Hindi

देवास माता मंदिर की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय
Image Credit: Varun Dixit

अगर आप देवास माता मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि यहां देवास की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक के महीनों का है। जुलाई से सितंबर भी यात्रा के लिए एक अच्छा समय है क्योंकि बारिश की वजह से तापमान काफी ठंडा हो जाता है लेकिन बारिश आपके दर्शनीय स्थलों और यात्रा की योजना में बाधा डाल सकती है। चिलचिलाती गर्मी के कारण गर्मी के मौसम में यात्रा करने से बचें।

और पढ़े: इंदौर में घूमने लायक पर्यटन स्थलों की जानकारी

7. माँ चामुण्डा मन्दिर देवास कैसे पहुंचे – How To Reach Maa Chamunda Temple Dewas In Hindi

जो भी पर्यटक देवास की यात्रा करना चाहते हैं तो ट्रेन, सड़क और हवाई मार्ग से अपने बजट अनुसार यात्रा कर सकते हैं।

7.1 हवाई जहाज से देवास कैसे पहुंचे – How To Reach Dewas By Airplane In Hindi

हवाई जहाज से देवास कैसे पहुंचे

देवास शहर इंदौर के पास स्थित है और यह नियमित उड़ानों के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा नहीं है। निकटतम हवाई अड्डा इंदौर में 37Kms की दूरी पर है। इस हवाई अड्डे का नाम देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा है।

7.2 देवास कैसे पहुंचे ट्रेन से – How To Reach Dewas By Train In Hindi

देवास कैसे पहुंचे ट्रेन से

देश के अन्य प्रमुख शहरों से देवास के लिए कोई नियमित ट्रेन नहीं है। निकटतम रेलवे स्टेशन इंदौर में है जो 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

7.3 देवास सड़क मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे – How To Reach Dewas By Road In Hindi

वास सड़क मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे

अगर आप सड़क मार्ग द्वारा देवास की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि देवास देश और आसपास के प्रमुख शहरों से सड़क मार्गों से अच्छी तरह जुड़ा है। आप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल या इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा आसानी से देवास पहुँच सकते हैं।

और पढ़े: भोपाल के प्रमुख दर्शनीय और पर्यटक स्थल

इस आर्टिकल में आपने देवास माता मंदिर की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

8. देवास माता मंदिर का नक्शा – Dewas Mata Mandir Map

9. देवास माता मंदिर की फोटो गैलरी – Dewas Mata Mandir Images

View this post on Instagram

Dewas mata takri

A post shared by Gajendra singh rajput (@ragajendrasingh) on

View this post on Instagram

Jai Mata rani ki

A post shared by गोदावरी धाम कोटा (@jai_shri_ram_godavari_kota) on

View this post on Instagram

I learned during my trip to India, that pressing your hands together as a way to say Hello or in this case, Namaste, with your palms touching and fingers pointing upwards, has a deep significance. ? • In fact, the belief is that everyone of us has divine within us; so when you say Hello to someone, and bow to them, you’re literally acknowledging the light within that person but also within yourself! ? • So basically, the divine is present within us as a light in our heart chakra! Amazing right? ? _____________________________________________________________ J’ai appris lors de mon voyage en Inde, que le fait de joindre les mains pour dire Bonjour ou, dans ce cas, Namaste, avec vos paumes qui se touchent et vos doigts qui pointent vers le haut, a une signification profonde. ? • En fait, la croyance est que chacun d’entre nous possède une divinité à l’intérieur ; donc quand vous dites Bonjour à quelqu’un, et que vous le saluez, vous reconnaissez littéralement la lumière divine en cette personne mais aussi en vous-même !? • Donc, en fait, le divin est présent en nous comme une lumière dans notre chakra du cœur! Incroyable non? ? _____________________________________________________________ #likeforlikes #followforfollowback #meetingnewpeople #spamforspam #travelfollowloop #aerialpicz #thewanderingtourist #l4like #travel #womantravel #femaletravel #india #asia #indore #dewas #indianculture #travelindia #frenchgirlworld #portrait #photography #indianphotography #asianculture #hindutemple #temple #hindu #french #travelgram #blogger #youtubetravel #travelblogger

A post shared by ????? | Travel Blogger ? (@frenchgirlworld) on

और पढ़े:

Featured Image Source: Pankaj Mandloi

2 thoughts on “देवास की माता का मंदिर के दर्शन और घूमने की जानकारी – Dewas Mata Mandir Information In Hindi”

Leave a Comment