Bhatner Fort in Hindi : भटनेर का किला राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित एक प्रसिद्ध किला है। बर्ष 295 में निर्मित भटनेर का किला राजस्थान के प्राचीन किलों में से एक है जिसे लगभग 1700 साल पुराना माना जाता है। कहा जाता है कि इस किले का निर्माण राजा भूपत ने करवाया था। बता दे यह किला घग्गर नदी के पास एक जंगल के बीच में बना है जिसके उपर से आसपास के सुंदर परिदृश्यो को देखा जा सकता है। भटनेर का किला हनुमानगढ़ में घूमने के लिए ऐसी जगह है जो पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यदि आप हनुमानगढ़ के आसपास यात्रा करने वाले है तो भटनेर का किला एक ऐसा पर्यटक स्थल है जिसे आपको बिलकुल मिस नही करना चाहिए। इस आर्टिकल में आगे हम भटनेर के किला का इतिहास, वस्तुकला और इसकी यात्रा से जुडी जानकारी के बारे में बात करने वाले है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –
भटनेर के किला का इतिहास काफी दिलचस्प है जो हमे आज से लगभग 1700 साल पीछे ले जाता है। जी हाँ भटनेर के किला का निर्माण राजा भूपत द्वारा सन 295 में उस समय किया गया था वह गजनी के सुल्तान के साथ एक लड़ाई हार गया था और एक सुरक्षित आश्रय की तलाश में था। राजा भूपत जैसलमेर के शासक राजा भाटी के पुत्र थे,इसलिए उन्होंने इस किले का नाम अपने पिता – राजा भाटी के नाम पर रखा था। 14 वीं शताब्दी में शेर शाह सूरी द्वारा भटनेर के किला का पुनर्निर्माण किया गया जिसमें किले के स्तंभ को मजबूत किया गया और मजबूत रक्षा प्रणाली पर कार्य किये गये।
बता दे भटनेर किले पर वर्षों तक विभिन्न शासकों का कब्जा था लेकिन अंतिम सम्राट जिसने किले पर कब्जा कर लिया था, वह बीकानेर के शासक सम्राट सोरात सिंह थे। चूंकि उन्होंने मंगलवार को किले पर कब्जा कर लिया था और दिन को भगवान हनुमान का दिन माना जाता है, इसलिए इस शहर का नाम हनुमानगढ़ रखा गया।
भटनेर के किला भारत के सबसे प्राचीन किलो में से एक है जिसके निर्माण शुरुआत में ईट और मट्टी से किया गया था लेकिन 14 वीं शताब्दी में शेर शाह सूरी द्वारा इस किले में कई बदलाव किये गये। इस किले में मजबूत विशाल दीवारों के साथ नियमित अंतराल पर बड़े बड़े गोल गढ़ और कई भव्य गेट हैं।
किले में भगवान हनुमान और भगवान शिव सहित कई मंदिर हैं। एक पुरानी इमारत, जिसका नाम ara जैन पसारा ’है और शिलालेखों वाली 3 प्राचीन मूर्तियाँ किले के अंदर स्थित हैं। इसमें शेर खान का मकबरा भी है, जो कि किले का गवर्नर था। इनके अलावा इस किले के अन्दर वर्षा जल के भंडारण के लिए 52 कुंड भी बनाये गये थे जो अभी मौजूद है।
और पढ़े : राजस्थान के प्रमुख उत्सव और मेले
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भटनेर के किला हनुमानगढ़ घूमने जाने को प्लान कर रहे है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले भटनेर किला के खुलने और बंद होने के समय को जानना चाहते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे भटनेर का किला पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है आप इस दौरान कभी यहाँ घूमने आ सकते है।
भटनेर किला की ट्रिप पर आने वाले पर्यटकों को बता दे भटनेर किला में पर्यटकों की एंट्री और घूमने के लिए भी शुल्क नही है। यहाँ आप बिना किसी शुल्क का भुगतान किये इत्मिनान से घूम सकते है।
यदि आप हनुमानगढ़ में स्थित भटनेर किला घूमने जाने वाले हैं तो क्या आप जानते है ? हनुमानगढ़ भटनेर किला के साथ साथ अन्य कई मंदिर और पर्यटक स्थलों के लिए भी फेमस है जिन्हें आप अपनी भटनेर किला की यात्रा में घूमने जा सकते है –
भटनेर किला और हनुमानगढ़ के अन्य पर्यटक स्थलों की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम का होता है, क्योंकि गर्मियों के मौसम में राजस्थान में बहुत तेज गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से यह मौसम पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए सही नहीं है। इसीलिए नवंबर से मार्च का समय भटनेर किला घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है।
और पढ़े : हनुमानगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकरी
और पढ़े : राजस्थान की यात्रा के लिए टिप्स और ध्यान रखने योग्य बातें
जो भी पर्यटक भटनेर किला हनुमानगढ़ की यात्रा के दौरान रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है हम उन्हें बता दे हनुमानगढ़ में लगभग सभी बजट की होटल्स उपलब्ध है जिनको आप अपनी ट्रिप में आराम करने या कुछ इन रुकने के लिए सिलेक्ट कर सकते है।
अगर आप भटनेर किला हनुमानगढ़ की यात्रा करने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि देश के कई प्रमुख शहरों से हनुमानगढ़ के लिए आसानी से नियमित ट्रेने और देश के अन्य प्रमुख शहरों से हनुमानगढ़ के लिए नियमित बसें उपलब्ध हैं जिनसे पर्यटन आसानी से भटनेर किला हनुमानगढ़ पहुंच सकते है।
यदि आपने भटनेर किला घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है तो हम आपको बता दे हनुमानगढ़ के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। भटनेर किला हनुमानगढ़ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा लुधियाना हवाई अड्डा है जो हनुमानगढ़ से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लुधियाना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद या तो आप हनुमानगढ़ के लिए ट्रेन ले सकते है या फिर बस या एक टेक्सी बुक कर सकते है।
अगर आप रेल द्वारा भटनेर किला की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि हनुमानगढ़ जंक्शन यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन हैं। हनुमानगढ़ के लिए भारत के कई हिस्सों से दैनिक आधार पर ट्रेन गुजरती हैं इसीलिए आप भारत के किसी भी हिस्से से हनुमानगढ़ जंक्शन के लिए ट्रेन ले सकते है।
अगर आप भटनेर किला हनुमानगढ़ की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करना चाहते हैं तो बता दें कि हनुमानगढ़ सूरतगढ़, गंगानगर, अबोहर से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जो इससे क्रमशः 29 किमी, 35 किमी, 37 किमी दूर हैं। इन शहरों से आप भटनेर किला की यात्रा बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
और पढ़े : पिंक सिटी जयपुर में घूमने की 10 खास जगह
इस लेख में आपने भटनेर किला का इतहास और इसकी यात्रा के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit : Asrar Ahmed
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…