Indian Destination

बोंडला वन्यजीव अभयारण्य घूमने की जानकारी – Bondla Wildlife Sanctuary Information In Hindi

4.5/5 - (4 votes)

Bondla Wildlife Sanctuary  In Hindi : बोंडला वन्यजीव अभ्यारण गोवा के खूबसूरत और प्रमुख लोकप्रिय वन्यजीव अभ्यारणों में से एक है। गोयन वन्यजीव अभ्यारण में बोंडला वन्यजीव अभ्यारण सबसे छोटा हैं, जोकि 8 किलोमीटर वर्ग के क्षेत्र में फैला हुआ हैं। यह वन्यजीव अभयारण्य पश्चमी घाट की पहाड़ियों पर 3000 फिट की ऊंचाई पर स्थित हैं जो प्रकृति प्रेमी और पिकनिक मनाने वालो के लिए यह एक आदर्श स्थान हैं। बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी (Bondla Wildlife Sanctuary In Goa) में आप विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं को देखने का आनंद उठा सकते हैं।

यह अभ्यारण गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। गोवा आने वाले पर्यटक अक्सर अपनी फैमली, दोस्तों, परिजनों और अपने साथी के साथ बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी घूमने का आनंन्द भी ले सकते हैं। यदि आप गोवा के खूबसूरत बीचों की यात्रा पर आए हुए हैं, तो हम आपको बता दें कि आप इस खूबसूरत बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में घूमने का अनुभव भी ले सकते हैं।

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में क्या खास हैं – What Is Special At Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में जंगल सफारी – Bondla Wildlife Sanctuary Me Jungle Safari In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में वनस्पति – Flora At Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में जीव-जंतु – Fauna At Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में स्थित पार्क और अन्य घूमने के स्थान – Important Place To Visit In Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी के नजदीक घूमने के स्थान – Things To Do Near Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण खुलने का समय – Bondla Wildlife Sanctuary Opening Time In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण पर घूमने की एंट्री फीस – Bondla Wildlife Sanctuary Entry Ticket In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के नजदीक कहा रुके – Where To Stay Near Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे – How To Reach Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

  1. फ्लाइट से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे – How To Reach Bondla Wildlife Sanctuary By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे – How To Reach Bondla Wildlife Sanctuary By Train In Hindi
  3. सड़क मार्ग से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे – How To Reach Bondla Wildlife Sanctuary By Bus In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की लोकेशन का मैप – Bondla Wildlife Sanctuary Location

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की फोटो गैलरी – Bondla Wildlife Sanctuary Images

1. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में क्या खास हैं – What Is Special At Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वनजीव अभ्यारण में की प्रमुख खास बातों में यहां हरे भरे घने जंगल,  गुलाब के बगीचे, वनस्पति उद्यान, हिरण पार्क, बोटैनिकल गार्डन, मिनी चिड़ियाघर और हाथी की सवारी जैसी गतिविधियां शामिल हैं। अभ्यारण के पूर्व में रंगड़ो नदी प्रवाहित हो रही हैं और उत्तर में मांडवी नदी को प्रवाहित होते हुए भी आप देख सकते हैं।

2. बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में जंगल सफारी – Bondla Wildlife Sanctuary Me Jungle Safari In Hindi

हिरन पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद आप ले सकते हैं। पार्क के अंदर हाथी सफारी बच्चों और वयस्कों के मध्य लोकप्रिय हैं। जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यह सफारी दिन में दो बार आयोजित की जाती हैं।

3. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में वनस्पति – Flora At Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

Image Credit: Maulik Varia

बोंडला वन्जीव अभ्यारण में नम पर्णपाती वन और सदाबहार वनस्पति वन शामिल हैं। यहां के प्रमुख वन्य वृक्षों के साथ-साथ बांस के वृक्ष यहां के प्रमुख हैं। बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में विभिन प्रजाति के फ्लोरा पाएं जाते हैं जैसे – रोजवुड, जाम्बा,  किन्डल, लेगरोस्ट्रोइमिया, मिमुसोप्स और टर्निनालिया क्रैनुलता पाएं जाते हैं। इसके अलावा ऑर्किड, औषधीय जड़ी-बूटियां और जड़े आप को यहां देखने के लिए मिल जाएगी।

और पढ़े: भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण

4. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में जीव-जंतु – Fauna At Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में आप विभिन्न प्रकार की प्रजाति के फौना को देख सकते हैं। जैसे – जंगली सूअर, हिरण, बाइसन, पोरपाइन, जैकलीन, गौर, तेंदुए, मोर, भालू, हाथी, टोडी बिल्ली, अजगर के अलावा आप कई तरह के सांप देख सकते हैं। आप यहां मगरमच्छ को भी पानी के बहार चट्टानों पर आराम करते हुए देख सकते हैं। बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में कई तरह के पक्षियों को भी देख सकते है। रूबी थ्रोटेड येलो बुलबुल, ब्राउन फिश उल्लू, ओरिएंटल बौना किंगफिशर और भारतीय स्केमरिट बब्बल शामिल हैं।

5. बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में स्थित पार्क और अन्य घूमने के स्थान – Important Place To Visit In Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में कुछ प्रमुख पार्क और अन्य प्रमुख स्थान स्थित हैं। जहां आप घूमने जा सकते हैं और यहां पर स्थित विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतु और वनस्पति को अपनी आंखों से देखने का अनुभव ले सकते हैं। तो आइयें हम आपको एक-एक करके इन पार्को और स्थानों से रूबरू कराते हैं।

5.1 जूलॉजिकल पार्क – Zoological Park

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में एक छोटा सा चिड़ियाघर हैं, जिसमे प्राकृतिक परिवेश के साथ-साथ जीवों को देखने की अनुमति प्रदान की जाती हैं। यहां की पशु प्रदर्शनी में  गौर, सांभर, पैंथर, शेर, हिरण, सुस्त भालू, सरीसृप, मगरमच्छ आदि शामिल हैं।

5.2 हिरन सफारी पार्क – Deer Safari Park

Image Credit: Chirag Desai

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण का हिरन सफारी पार्क यहां के प्रमुख आकर्षण में से के एक हैं और इसमें घूमने वाले सांभर और चित्तीदार हिरण पर्यटक के मन को मोहित कर देते हैं। आप इस पार्क में घूमना न भूले।

5.3 फार्मल गार्डन – Formal Garden

बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचरी में स्थित फार्मल गार्डन में देशी-विदेशी पेंड, विशाल लॉन, गुलाब की विभिन्न किस्मे और जंगल के रंग-बिरंगे फूलो के पोधे आपको देखने के लिए मिल जायेंगे।

5.4 वनस्पति उद्यान – Botanic Garden

वनस्पति उद्यान ( Botanic Gardens) में पोधों का बड़ा संग्रह आपको देखने के लिए मिल जायेगा।

5.5 प्रकृति शिक्षा केंद्र – Nature Education Center

एनईसी (NEC) में कई प्रदर्शनी हैं जिन्हें देखने का लुत्फ पर्यटक उठा सकते हैं। अनुरोध करने पर विडिओ और सिने फिल्म दिखाई जा सकती हैं। यहां पर स्थित लाइब्रेरी जिज्ञासुओं को इनफार्मेशन प्रदान करती हैं।

5.6 पक्षी – Birds

बोंडला जीव अभ्यारण में 100 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षी पाएं जाते हैं। यदि आप पक्षियों को देखने की चाहत रखते हैं तो यहां के बर्ड रेंज ऑफिस में संपर्क करे।

5.7 जंगली जानवर – Wild Animal

जानवरों को देखने के शौकीन व्यक्तियों के लिए यहां एक वाच टावर हैं। जहां से आप अधिक रोमांच और उत्साह के लिए जंगली सूअर, गौर, भालू के अलवा भी अन्य जंगली जानवरों को देखा जा सकता हैं।

5.8 नेचर ट्रेल्स – Nature Trails

Image Credit: Sergey Balashov

बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में यदि आप प्राकृतिक सौन्दर्यता (Nature Trails) से रूबर हो सकते हैं। आप यहां पर प्रक्रति की सुन्दरता को निहार सकते हैं।

6. बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी के नजदीक घूमने के स्थान – Things To Do Near Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

7. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण खुलने का समय – Bondla Wildlife Sanctuary Opening Time In Hindi

Image Credit: Tushar R

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक का हैं। आप यहा इस समय के दरम्यान घूमने जा सकते हैं। लेकिन ध्यान दे बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी गरुबार के दिन बंद रहती हैं।

और पढ़े: सलीम अली पक्षी अभ्यारण

8. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की एंट्री फीस – Bondla Wildlife Sanctuary Entry Ticket In Hindi

यदि आप गोवा के बोंडला वन्यजीव अभ्यारण घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको यहां लगने वाली प्रवेश शुल्क की जानकारी दे देते है।

  • 5 रूपये प्रतिव्यक्ति
  • 2 रूपये प्रति बच्चे
  • 25 रूपये प्रतिव्यक्ति कैमरा
  • 100 रूपये वीडियोग्राफी

9. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के नजदीक कहा रुके – Where To Stay Near Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के नजदीक आपको लो बजट से लेकर लक्जरी होटल मिल जायेंगे। जहाँ आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं। इनमे से कुछ होटल के नाम हम आपको बताने जा रहे हैं जैसे –

  • मारिया रोजा रिजोर्ट
  • पोस्टकार्ड मोइरा
  • फार्मागुडी रेजीडेंसी
  • प्लैनेट हॉलीवुड बीच रिजोर्ट
  • होटल सूर्या पैलेस

10. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

Image Credit: Adnan Hardwarewala

बोंडला वन्यजीव अभ्यारण घूमने का सबसे अच्छा समय ओक्टुबर से जून महीने तक का माना जाता है। मानसून के मौसम में बारिश आपकी सफारी में बाधा बन सकती हैं। हालाकि गर्मी के मौसम में यहां का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता हैं।

और पढ़े: बेनौलिम बीच गोवा घूमने की जानकारी 

11. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे – How To Reach Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi

यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के बोंडला वन्यजीव अभ्यारण तक आसानी से पहुंच जायेंगे।

11.1 फ्लाइट से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे – How To Reach Bondla Wildlife Sanctuary By Flight In Hindi

यदि आपने बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की दूरी लगभग 49 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण पहुंच जायेंगे

11.2 ट्रेन से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे – How To Reach Bondla Wildlife Sanctuary By Train In Hindi

ट्रेन के माध्यम से गोवा के बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की दूरी लगभग 48 किलोमीटर हैं।

11.3 सड़क मार्ग से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे – How To Reach Bondla Wildlife Sanctuary By Bus In Hindi

यदि आपने बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बात दें कि बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं। लेकिन बोंडला वन्यजीव अभ्यारण से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण पहुंच जायेंगे।

और पढ़े: अरम्बोल बीच गोवा घूमने की जानकारी

इस आर्टिकल में आपने बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की यात्रा से जुड़ी जानकारी को जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

12. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की लोकेशन का मैप – Bondla Wildlife Sanctuary Location

13. बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की फोटो गैलरी – Bondla Wildlife Sanctuary Images

और पढ़े:

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

1 year ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

1 year ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

1 year ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

1 year ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago