Bondla Wildlife Sanctuary In Hindi : बोंडला वन्यजीव अभ्यारण गोवा के खूबसूरत और प्रमुख लोकप्रिय वन्यजीव अभ्यारणों में से एक है। गोयन वन्यजीव अभ्यारण में बोंडला वन्यजीव अभ्यारण सबसे छोटा हैं, जोकि 8 किलोमीटर वर्ग के क्षेत्र में फैला हुआ हैं। यह वन्यजीव अभयारण्य पश्चमी घाट की पहाड़ियों पर 3000 फिट की ऊंचाई पर स्थित हैं जो प्रकृति प्रेमी और पिकनिक मनाने वालो के लिए यह एक आदर्श स्थान हैं। बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी (Bondla Wildlife Sanctuary In Goa) में आप विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं को देखने का आनंद उठा सकते हैं।
यह अभ्यारण गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। गोवा आने वाले पर्यटक अक्सर अपनी फैमली, दोस्तों, परिजनों और अपने साथी के साथ बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी घूमने का आनंन्द भी ले सकते हैं। यदि आप गोवा के खूबसूरत बीचों की यात्रा पर आए हुए हैं, तो हम आपको बता दें कि आप इस खूबसूरत बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में घूमने का अनुभव भी ले सकते हैं।
बोंडला वनजीव अभ्यारण में की प्रमुख खास बातों में यहां हरे भरे घने जंगल, गुलाब के बगीचे, वनस्पति उद्यान, हिरण पार्क, बोटैनिकल गार्डन, मिनी चिड़ियाघर और हाथी की सवारी जैसी गतिविधियां शामिल हैं। अभ्यारण के पूर्व में रंगड़ो नदी प्रवाहित हो रही हैं और उत्तर में मांडवी नदी को प्रवाहित होते हुए भी आप देख सकते हैं।
हिरन पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद आप ले सकते हैं। पार्क के अंदर हाथी सफारी बच्चों और वयस्कों के मध्य लोकप्रिय हैं। जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यह सफारी दिन में दो बार आयोजित की जाती हैं।
बोंडला वन्जीव अभ्यारण में नम पर्णपाती वन और सदाबहार वनस्पति वन शामिल हैं। यहां के प्रमुख वन्य वृक्षों के साथ-साथ बांस के वृक्ष यहां के प्रमुख हैं। बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में विभिन प्रजाति के फ्लोरा पाएं जाते हैं जैसे – रोजवुड, जाम्बा, किन्डल, लेगरोस्ट्रोइमिया, मिमुसोप्स और टर्निनालिया क्रैनुलता पाएं जाते हैं। इसके अलावा ऑर्किड, औषधीय जड़ी-बूटियां और जड़े आप को यहां देखने के लिए मिल जाएगी।
और पढ़े: भगवान महावीर वन्यजीव अभ्यारण
बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में आप विभिन्न प्रकार की प्रजाति के फौना को देख सकते हैं। जैसे – जंगली सूअर, हिरण, बाइसन, पोरपाइन, जैकलीन, गौर, तेंदुए, मोर, भालू, हाथी, टोडी बिल्ली, अजगर के अलावा आप कई तरह के सांप देख सकते हैं। आप यहां मगरमच्छ को भी पानी के बहार चट्टानों पर आराम करते हुए देख सकते हैं। बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में कई तरह के पक्षियों को भी देख सकते है। रूबी थ्रोटेड येलो बुलबुल, ब्राउन फिश उल्लू, ओरिएंटल बौना किंगफिशर और भारतीय स्केमरिट बब्बल शामिल हैं।
बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में कुछ प्रमुख पार्क और अन्य प्रमुख स्थान स्थित हैं। जहां आप घूमने जा सकते हैं और यहां पर स्थित विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतु और वनस्पति को अपनी आंखों से देखने का अनुभव ले सकते हैं। तो आइयें हम आपको एक-एक करके इन पार्को और स्थानों से रूबरू कराते हैं।
बोंडला वन्यजीव अभ्यारण में एक छोटा सा चिड़ियाघर हैं, जिसमे प्राकृतिक परिवेश के साथ-साथ जीवों को देखने की अनुमति प्रदान की जाती हैं। यहां की पशु प्रदर्शनी में गौर, सांभर, पैंथर, शेर, हिरण, सुस्त भालू, सरीसृप, मगरमच्छ आदि शामिल हैं।
बोंडला वन्यजीव अभ्यारण का हिरन सफारी पार्क यहां के प्रमुख आकर्षण में से के एक हैं और इसमें घूमने वाले सांभर और चित्तीदार हिरण पर्यटक के मन को मोहित कर देते हैं। आप इस पार्क में घूमना न भूले।
बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचरी में स्थित फार्मल गार्डन में देशी-विदेशी पेंड, विशाल लॉन, गुलाब की विभिन्न किस्मे और जंगल के रंग-बिरंगे फूलो के पोधे आपको देखने के लिए मिल जायेंगे।
वनस्पति उद्यान ( Botanic Gardens) में पोधों का बड़ा संग्रह आपको देखने के लिए मिल जायेगा।
एनईसी (NEC) में कई प्रदर्शनी हैं जिन्हें देखने का लुत्फ पर्यटक उठा सकते हैं। अनुरोध करने पर विडिओ और सिने फिल्म दिखाई जा सकती हैं। यहां पर स्थित लाइब्रेरी जिज्ञासुओं को इनफार्मेशन प्रदान करती हैं।
बोंडला जीव अभ्यारण में 100 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षी पाएं जाते हैं। यदि आप पक्षियों को देखने की चाहत रखते हैं तो यहां के बर्ड रेंज ऑफिस में संपर्क करे।
जानवरों को देखने के शौकीन व्यक्तियों के लिए यहां एक वाच टावर हैं। जहां से आप अधिक रोमांच और उत्साह के लिए जंगली सूअर, गौर, भालू के अलवा भी अन्य जंगली जानवरों को देखा जा सकता हैं।
बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी में यदि आप प्राकृतिक सौन्दर्यता (Nature Trails) से रूबर हो सकते हैं। आप यहां पर प्रक्रति की सुन्दरता को निहार सकते हैं।
बोंडला वन्यजीव अभ्यारण खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक का हैं। आप यहा इस समय के दरम्यान घूमने जा सकते हैं। लेकिन ध्यान दे बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी गरुबार के दिन बंद रहती हैं।
और पढ़े: सलीम अली पक्षी अभ्यारण
यदि आप गोवा के बोंडला वन्यजीव अभ्यारण घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको यहां लगने वाली प्रवेश शुल्क की जानकारी दे देते है।
बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के नजदीक आपको लो बजट से लेकर लक्जरी होटल मिल जायेंगे। जहाँ आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं। इनमे से कुछ होटल के नाम हम आपको बताने जा रहे हैं जैसे –
बोंडला वन्यजीव अभ्यारण घूमने का सबसे अच्छा समय ओक्टुबर से जून महीने तक का माना जाता है। मानसून के मौसम में बारिश आपकी सफारी में बाधा बन सकती हैं। हालाकि गर्मी के मौसम में यहां का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाता हैं।
और पढ़े: बेनौलिम बीच गोवा घूमने की जानकारी
यदि आप गोवा के पर्यटन स्थल बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जा रहे है, तो हम आपको बता दें कि बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और अपने निजी साधन के माध्यम से गोवा के बोंडला वन्यजीव अभ्यारण तक आसानी से पहुंच जायेंगे।
यदि आपने बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बता दें कि गोवा शहर का डाबोलिम एयरपोर्ट या गोवा एयरपोर्ट बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के सबसे नजदीक हैं। एयरपोर्ट से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की दूरी लगभग 49 किलोमीटर हैं। एयरपोर्ट से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण पहुंच जायेंगे
ट्रेन के माध्यम से गोवा के बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए सबसे नजदीकी रेल्वे स्टेशन थिविम (Thivim) हैं। रेल्वे स्टेशन से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की दूरी लगभग 48 किलोमीटर हैं।
यदि आपने बोंडला वन्यजीव अभ्यारण जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है, तो हम आपको बात दें कि बोंडला वन्यजीव अभ्यारण के नजदीक कोई बस स्टैंड नही हैं। लेकिन बोंडला वन्यजीव अभ्यारण से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर पणजी का बस स्टैंड हैं। पणजी बस स्टैंड से आप यहां चलने वाले स्थानीय साधनों के माध्यम से बोंडला वन्यजीव अभ्यारण पहुंच जायेंगे।
और पढ़े: अरम्बोल बीच गोवा घूमने की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने बोंडला वन्यजीव अभ्यारण की यात्रा से जुड़ी जानकारी को जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…