बादल महल डूंगरपुर घूमने की जानकारी – Badal Mahal Dungarpur In Hindi

1/5 - (1 vote)

Badal Mahal Dungarpur In Hindi, गैबसागर झील के तट पर स्थित बादल महल डूंगरपुर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपने विस्तृत डिजाइन और राजपूतों व मुगलों की स्थापत्य शैली के मिश्रण के लिए प्रसिद्ध है। शाम के समय, जब शाम ढलती है, तो रंगीन रोशनी, बादल महल को आकर्षणीय रूप प्रदान करती है जो पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण केंद्र बना हुआ है। बादल महल हर बर्ष कई हजारो पर्यटकों की मेजबानी करता है। यह जगह अपने परिवार या दोस्तों के साथ यादगार समय बिताने विताने के लिए एक आदर्श स्थान है।

यदि आप अपनी फैमली के साथ घूमने के लिए डूंगरपुर की किसी अच्छी जगह को सर्च कर रहे है तो आप बादल महल की यात्रा कर सकते है लेकिन यात्रा करने से पहले एक बार इस लेख को पूरा जरूर पढ़ ले जिसके माध्यम से हम आपको बादल महल की यात्रा पर ले जाने वाले है –

Table of Contents

बादल महल डूंगरपुर का इतिहास – Badal Mahal Dungarpur History In Hindi

बादल महल डूंगरपुर का इतिहास
Image Credit: KK Gupta

बादल महल का इतिहास लगभग 400 साल पुराना माना जाता है। बादल महल का निर्माण दो अलग-अलग चरणों में किया गया है। एक चरण में, महारावल गोपीनाथ ने अपना बरामदा और भूतल बनाया, जबकि दूसरे चरण का निर्माण महारावल पुंजराज (1609-1657 ई।) द्वारा किया गया जहाँ उन्होंने कुछ नवीकरण के बाद भूतल में पहली मंजिल, गुंबद और बरामदा का निर्माण करबाया। बादल महल का निर्माण का मुख्य उदेश्य राज्य के मेहमानों के ठहरने के लिए भी किया जाता था। कुछ समय बाद इस महल का इस्तेमाल चीफ आर्मी स्टाफ के लिए एक कैंपिंग पैलेस के रूप में किया गया।

डूंगरपुर के बादल महल की वास्तुकला – Badal Mahal Dungarpur Architecture In Hindi

डूंगरपुर के बादल महल की वास्तुकला
Image Credit: Dinesh Kumar

बादल महल का निर्माण राजपूतों व मुगलों की स्थापत्य शैली के मिश्रण और परेवा पत्थर का उपयोग करके किया गया है। जिसमे में दो चरण, तीन गुंबद और एक बरामदा शामिल है। तीनों गुंबदों में उनके शीर्ष पर आधे पके कमल के आकार के डिज़ाइन हैं जो इस महल को और अधिक सुंदर बनाते हैं।

और पढ़े : चित्तौड़गढ़ में घूमने का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल महाराणी श्री पद्मिनी महल की पूरी जानकारी

बादल महल डूंगरपुर खुलने और बंद होने का समय – Dungarpur’s Badal Mahal Timing In Hindi

बादल महल पर्यटकों के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है।

बादल महल डूंगरपुर की एंट्री फीस – Badal Mahal Dungarpur Ticket Price In Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे बादल महल में पर्यटकों के घूमने के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नही है।

बादल महल डूंगरपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Badal Mahal Dungarpur In Hindi

Best Time To Visit Badal Mahal Dungarpur In Hindi
Image Credit: Neeraj Jangid

वैसे तो आप बादल महल डूंगरपुर की यात्रा साल के किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन डूंगरपुर घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों (अक्टूबर से फरवरी) के दौरान होता है क्योंकि इस समय डूंगरपुर का मौसम खुशनुमा रहता है जिससे यहाँ के दर्शनीय स्थलों की यात्रा का पूरा मजा उठाया जा सकता है। डूंगरपुर एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां सर्दियों के मौसम में यात्रा करना काफी अच्छा होगा। और आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान डूंगरपुर की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय डूंगरपुर राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है, जो आपकी डूंगरपुर की यात्रा को हतोत्साहित कर सकता है।

और पढ़े : राजस्थान के शेरगढ़ किला धौलपुर घूमने की जानकारी

बादल महल डूंगरपुर के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल – Popular Tourist Places Around Badal Mahal Dungarpur In Hindi

राजस्थान का खूबसूरत शहर डूंगरपुर विभिन्न पर्यटक और दर्शनीय स्थलों से भरा पड़ा हुआ हैं, तो यदि आप डूंगरपुर में बादल महल घूमने जाने की योजना बना रहे है तो आप डूंगरपुर में बादल महल के साथ-साथ इन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी घूमने जा सकतें हैं, जिनकी जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं-

बादल महल डूंगरपुर कैसे जाये – How To Reach Badal Mahal Dungarpur In Hindi

अगर आप बादल महल डूंगरपुर घूमने जाने की योजना बना रहें हैं तो आपको बता दें आप सड़क, रेल और हवाई मार्ग से यात्रा करके बादल महल डूंगरपुर पहुंच सकते है। अगर आप डूंगरपुर जाने के लिए परिवहन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।

फ्लाइट से बादल महल डूंगरपुर कैसे पहुंचें – How To Reach Badal Mahal Dungarpur By Flight In Hindi

हवाई जहाज से बादल महल कैसे पहुंचें – How To Reach Badal Mahal By Flight In Hindi

अगर आप हवाई मार्ग द्वारा बादल महल डूंगरपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि सीधे फ्लाइट से डूंगरपुर की यात्रा करने के लिए हवाई मार्ग उपलब्ध नही है। डूंगरपुर का निकटतम हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा है जो डूंगरपुर से लगभग 120 किलोमीटर दूर है यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरो से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। तो आप फ्लाइट से यात्रा करके महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंच सकते है, और हवाई अड्डे से डूंगरपुर जाने के लिए आप किसी भी बस या टैक्सी से यात्रा कर सकते हैं।

ट्रेन से बादल महल कैसे जाये – How To Reach Badal Mahal Dungarpur By Train In Hindi

ट्रेन से बादल महल कैसे जाये – How To Reach Badal Mahal Dungarpur By Train In Hindi

जो भी पर्यटक ट्रेन द्वारा बादल महल डूंगरपुर की यात्रा करना चाहते हैं। उनके लिए बता दें कि डूंगरपुर रेलवे स्टेशन, मुख्य शहर से 3 किमी दूर, है लेकिन डूंगरपुर के लिए देश के अन्य प्रमुख शहरों कोई नियमित ट्रेन उपलब्ध नहीं है। देश के अन्य शहरों से डूंगरपुर जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन उदयपुर में है जो डूंगरपुर से 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहर से पहले उदयपुर रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और फिर रेलवे स्टेशन से डूंगरपुर जाने के लिए आप किसी भी बस या टैक्सी की मदद ले सकते हैं।

सड़क मार्ग से बादल महल डूंगरपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Badal Mahal Dungarpur By Road In Hindi

सड़क मार्ग से बादल महल डूंगरपुर कैसे पहुंचे – How To Reach Badal Mahal Dungarpur By Road In Hindi

यदि आप बादल महल डूंगरपुर की यात्रा सड़क मार्ग से करने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे डूंगरपुर सड़क मार्ग द्वारा देश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। डूंगरपुर के लिए राजस्थान के सभी प्रमुख और छोटे शहरों से नियमित बसे उपलब्ध है। यह शहर Nh8 से 20 किलोमिटर दूर है। बता दें कि यह हाईवे दिल्ली और मुंबई और राज्य राजमार्ग (सिरोही – रतलाम राजमार्ग) के बीच है। तो आप बस, टैक्सी या अपनी निजी कार से यात्रा करके आसानी से बादल महल डूंगरपुर पहुंच सकते हैं।

और पढ़े : राजस्थान के डूंगरपुर के 10 ऐसे दर्शनीय स्थल जहां आपको एक बार जरुर जाना चाहिए

इस लेख में आपने बादल महल डूंगरपुर की यात्रा से जुड़ी जानकारी को जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

बादल महल डूंगरपुर का नक्शा – Badal Mahal Dungarpur Map

बादल महल डूंगरपुर की फोटो गैलरी – Badal Mahal Dungarpur Images

https://www.instagram.com/p/BuX17iZlgON/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

और पढ़े :

Featured Image Credit: Nipranch Shah

Leave a Comment