वारंगल के हजार स्तंभ मंदिर के दर्शन की जानकारी – Thousand Pillars Temple Warangal In Hindi

3.5/5 - (12 votes)

Thousand Pillars Temple In Hindi, हजार स्तंभ मंदिर भारत के तेलंगाना राज्य के वारंगल में हनमाकोंडा नामक स्थान पर स्थित हैं। भगवान विष्णु, भगवान शंकर और सूर्य देव को समर्पित यह मंदिर भक्तो की आस्था का केंद्र बना हुआ हैं। थाउज़ेंड पिल्लर मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जोकि अपनी तरह का एक अलग मंदिर और इसकी सबसे खास वजह भगवान विष्णु और शंकर के साथ ब्रह्मा जी के स्थान पर सूर्य देव की मूर्ती का होना है। मंदिर के नाम से ही पता चलता कि मंदिर में 1000 से भी अधिक खम्बे हैं।

वारंगल के हजार स्तंभ मंदिर में घूमने के लिए प्रतिदिन लगभग 1000 से भी अधिक श्रद्धालु आते हैं। हजार स्तम्भ मंदिर में तीन देवताओं की मौजूदगी की वजह से इसे त्रिकूटालयम के नाम से भी जाना जाता है। हजार स्तंभ मंदिर और वारंगल के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े –

Table of Contents

हजार स्तंभ मंदिर की वास्तुकला – Thousand Pillar Temple Warangal Architecture In Hindi

हजार स्तंभ मंदिर की वास्तुकला
Image Credit: Prakash Krishnaswamy

हजार स्तंभ मंदिर की वास्तुकला दर्शनीय हैं, मंदिर हनमोंडा पहाड़ी की ढलानों पर स्थित है। बता दें कि मंदिर की अद्वितीय संरचना तारे के आकार की हैं। 1000 स्तम्भ मंदिर में चालुक्यन डिजाइन की रॉयल्टी के साथ साथ काकतीय वास्तुकला की झलक देखने को मिलती हैं। मंदिर में स्थित तीनो देवताओं श्रीहरि विष्णु, भोलेनाथ और सूर्य देव की मूर्तियों को शानदार ढंग से सजाया गया हैं। हजार स्तम्भ मंदिर का पुनिर्माण भारत सरकार द्वारा वर्ष 2004 में किया गया था।

मंदिर में स्थित स्तंभों में हाथियों की मूर्तिया स्थित हैं और मंदिर के द्वारा पर एक 6 फीट ऊंची नंदी बेल की प्रतिमा हैं जोकि पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई हैं। थाउज़ेंड पिलर टेम्पल की वास्तुकला में सैंडबॉक्स तकनीक का उपयोग किया ग्या हैं जिसमे एक विशाल गड्ढा खोदा जाता है और फिर इसे रेत के ढेर भरने के साथ रॉक बीम के साथ कवर किया जाता है।

और पढ़े: तेलंगाना के टॉप 15 पर्यटन स्थल की जानकारी 

वारंगल के हजार स्तंभ मंदिर का इतिहास – Thousand Pillar Temple History In Hindi

Thousand Pillar Temple History In Hindi

हजार स्तम्भ मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन हैं जोकि काकतीय राजवंश से सम्बंधित हैं। हजार स्तंभ मंदिर का निर्माण काकतीय राजवंश के राजा रुद्र देव के आदेशानुसार 1175–1324 ईसवी में किया गया था। बता दें कि यह प्राचीन मंदिर काकतीय विश्वकर्मा स्थपतियों (Kakatiya Vishwakarma Sthapathis) द्वारा स्थापत्य कौशल की आकर्षित कलाकृति हैं। हजार स्तंभ मंदिर सहित कई हिन्दू मंदिर जैसे गणपति देव, रुद्रमा देवी और प्रतापरुद्र आदि काकतीय राजवंश के संरक्षण में विकसित विकसित किए गए थे।

हजार स्तंभ मंदिर को दक्खन (Deccan) के आक्रमण के दौरान तुगलक वंश द्वारा क्षति पहुंचाई गई थी। इसके बाद मंदिर की मरम्मत के लिए हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान ने 1 लाख रुपये प्रदान किए।

हजार स्तम्भ मंदिर की कहानी – Thousand Pillar Temple Story In Hindi

हजार स्तम्भ मंदिर की कहानी
Image Credit: Chinna Phelwan

हजार स्तम्भ मंदिर (रुद्रेश्वर मंदिर) के बारे में एक प्राचीन कहानी से पता चलता हैं कि यह मंदिर 12 वीं शताब्दी में बनाया गया था। कहते हैं कि अनाज के लिए हनामकोंडा जाने वाले व्यापारी यही से गुजरते थे। एक बार की बात हैं जब एक व्यापारी की बेल गाड़ी खीचल में फस गई और गाड़ी निकालते वक्त यहाँ के लोगो को उस स्थान पर एक शिवलिंग मिला फिर उन्होंने वहा मंदिर की स्थापना की।

हजारा मंदिर का निर्माण किसने करवाया – Who Built Thousand Pillar Temple In Hindi

हजार स्तंभ मंदिर का निर्माण काकतीय राज वंश के शासक श्री राजा रुद्रदेव की आज्ञानुसार किया गया था।

हजार स्तंभ मंदिर खुलने और बंद होने का समय – Warangal’s Thousand Pillar Temple Timings In Hindi

हजार स्तंभ मंदिर के द्वार प्रातः 5 खोल दिए जाते हैं और रात्रि की आरती करने के बाद शाम को 9 बंद कर दिए जाते हैं।

हजार स्तंभ मंदिर में लगने वाला प्रवेश शुल्क – Thousand Pillar Temple Entry Fee In Hindi

हजार स्तंभ मंदिर में आने वाले भक्तो से किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नही लिया जाता हैं।

हजारों खंभों के मंदिर में मनाए जाने वाले त्यौहार – Thousand Pillar Of Temple Festivals In Hindi

हजारों खंभों के मंदिर में मनाए जाने वाले त्यौहार
Image Credit: Piyush Gupta

हजार स्तंभ मंदिर में कई उत्सव और त्योहारों का आयोजन किया जाता हैं जिन्हें बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। हजार स्तंभ मंदिर में मनाए जाने वाले कुछ प्रमुख त्योहारों में महा-शिवरात्रि, कुंकुमा पूजा, बोनालू महोत्सव, कार्तिक पूर्णिमा, उगादि, नागुला चैवती, गणेश चतुर्थी और बथुकम्मा महोत्सव आदि शामिल हैं। बता दें कि यहाँ प्रत्येक दो वर्षो सरलाम्मा यात्रा या समका (Saralamma Yatra Or The Samakka) नामक एक मेले का आयोजन किया जाता हैं जोकि बहुत बड़ी संख्या में भीड़ को आकर्षित करता हैं।

और पढ़े: हैदराबाद में घूमने के लिए सबसे मशहूर किला गोलकोंडा फोर्ट

हजार स्तंभ मंदिर के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल – Best Places To Visit Near Thousand Pillar Temple In Hindi

हजार स्तंभ मंदिर के निकट आपको कई आकर्षित पर्यटन स्थल मिल जाएंगे जिनकी यात्रा पर भी आप जा सकते हैं। आइए देख लेते हैं मंदिर के आसपास के प्रमुख आकर्षित और दर्शनीय स्थल।

  • वारंगल किला
  • भद्रकाली मंदिर
  • काकतीय संगीत उद्यान
  • पद्माक्षी मंदिर
  • काकतीय रॉक गार्डन
  • सिद्धेश्वरा मंदिर
  • श्री वीरनारायण मंदिर
  • इस्कॉन मंदिर
  • मिनी चिड़ियाघर
  • गोविंदराजुला गुट्टा
  • रायपार्थी शिव मंदिर
  • इनावोलु मल्लन्ना मंदिर
  • रामप्पा मंदिर
  • पाखल झील
  • इटर्नगरम वन्यजीव अभयारण्य
  • लकनावरम चेरुवु
  • श्री विद्या सरस्वती शनि मंदिर
  • कुलपाकजी जैन मंदिर
  • मेदराम गाँव

हजार स्तंभ मंदिर के दर्शन करने के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Thousand Pillar Temple In Hindi

हजार स्तंभ मंदिर की यात्रा पर आप साल में किसी भी समय जा सकते हैं। चूकि हजार स्तम्भ मंदिर वारंगल से महज 7-8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं और वारंगल जाने के लिए सबसे अच्छा समय सम मक्का-सारक्का जत्रा या मण्डली उत्सव के आयोजन दौरान का माना जाता हैं। मौसम के अनुसार सितंबर से अप्रैल माह के दौरान हजार स्तंभ मंदिर जाने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता हैं। बता दें कि हजार स्तंभ मंदिर में भगवान के दर्शन, पूजा और घूमने के लिए 2-3 घंटे का समय पर्याप्त होता हैं।

हजार स्तंभ मंदिर के आसपास कहां रुके – Where To Stay Near Thousand Pillar Mandir Warangal In Hindi

हजार स्तंभ मंदिर के आसपास कहां रुके

हजार स्तंभ मंदिर के दर्शन करने के बाद यदि आप यहाँ किसी अच्छे निवास स्थान की तलाश कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि वारंगल में आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक होटल मिल जाएंगे। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं।

  • रत्ना होटल (Ratna Hotel)
  • होटल शांति कृष्णा (Hotel Shanti Krishna)
  • सुप्रीम होटल (Supreme Hotel)
  • होटल सूर्या (Hotel Surya)
  • राघवेंद्र लॉज (Raghavendra Lodge)

वारंगल का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Famous Food Of Warangal In Hindi

वारंगल का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन

हजार स्तंभ मंदिर के निकट आपको वारंगल शहर में शहर में स्वादिष्ट भोजन की भरमार मिलेगी। बता दें कि वारंगल शहर अपने आकर्षित पर्यटन स्थलों के साथ साथ अपने स्वादिष्ट भोजन के लिए भी जाना जाता हैं। यहाँ के कुछ प्रसिद्ध भोजन में लसकोरा उना, हैदराबादी बिरयानी, जलेबी, अचार, ग्राम पाउडर सब्जियों के अलावा उत्तर-भारतीय और दक्षिण-भारतीय व्यंजनो की भरमार चखने को मिलेगी। आप एक धार्मिक तीर्थ स्थल की यात्रा पर आए हुए है लेकिन इसके विपरीत वारंगल के स्थानीय व्यंजनों में आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन मिल जाएंगे।

और पढ़े: हैदराबाद के पर्यटन स्थल और घूमने के बारे में जानकारी

हजार स्तंभ मंदिर वारंगल कैसे पहुचे – How To Reach Thousand Pillar Temple Warangal In Hindi

हजार स्तंभ मंदिर की यात्रा के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

फ्लाइट से हजार स्तंभ मंदिर कैसे जाए – How To Reach Thousand Pillar Temple Warangal By Flight In Hindi

फ्लाइट से हजार स्तंभ मंदिर कैसे जाए

हजार स्तंभ मंदिर की यात्रा के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि हजार स्तंभ मंदिर का सबसे निकटतम एयरपोर्ट  हैदराबाद (Thousand Pillar Temple To Hyderabad Airport Distance) है, जोकि लगभग 172 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। हैदराबाद हवाई अड्डे से आप बस, टैक्सी या कैब के माध्यम से आसानी से हजार स्तंभ मंदिर पहुँच जाएंगे।

ट्रेन से हजार स्तंभ मंदिर कैसे जाए – How To Reach Thousand Pillar Temple Warangal By Train In Hindi

ट्रेन से हजार स्तंभ मंदिर कैसे जाए

हजार स्तंभ मंदिर की यात्रा के लिए यदि आपने रेल मार्ग का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि वारंगल शहर का रेलवे स्टेशन अपने आसपास के प्रमुख शहरो से रेलवे कनेक्टिविटी के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं और हजार स्तम्भ मंदिर वारागल शहर के निकट ही स्थित हैं। ट्रेन के माध्यम से हजार स्तंभ मंदिर की यात्रा करना सबसे अच्छा माना जाता हैं।

बस से हजार स्तंभ मंदिर कैसे जाए – How To Reach Thousand Pillar Temple Warangal By Bus In Hindi

बस से हजार स्तंभ मंदिर कैसे जाए

हजार स्तंभ मंदिर जाने के लिए अगर आपने बस का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि हजार स्तंभ मंदिर सड़क मार्ग के माध्यम से अपने आसपास के सभी शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं।

और पढ़े: चारमीनार की यात्रा की जानकरी 

इस लेख में आपने हजार स्तंभ मंदिर के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

हजार स्तंभ मंदिर वारंगल का नक्शा – Thousand Pillar Temple Warangal Map

हजार स्तंभ मंदिर की फोटो गैलरी – Thousand Pillar Temple Images

View this post on Instagram

@Thousands Pillars Temple Hanamkonda, Telagana.???

A post shared by 100♥️ (@100rabh_11) on

और पढ़े:

Leave a Comment