Tatkal Ticket booking in hindi : यदि आप तत्काल टिकट बुकिंग के बारे में सोच रहें हैं तो आपको तत्काल टिकट ऑनलाइन बुकिंग टाइम क्या होता है ? इसके बारे में पता होना बहुत जरुरी हो जाता है हम में से कितनो ने तत्काल टिकट बुक किये होंगे और आप भी तत्काल टिकिट बुक करने के लिए कभी न कभी परेशान जरुर हुए होंगे। कभी 10 बजकर 5 मिनिट पर ही सारी सीट्स बुक हो जाती हैं, तो कभी आपको आर ऐ सी (rac) या फिर जनरल में सफ़र करना पड़ता है। तत्काल टिकिट बुक करने में जैसे दुआएं ही काम आती हैं। जब किसी को कम समय में अपना टिकट बुक करके ट्रेन में यात्रा करनी हो तो उसे तत्काल टिकट के अलावा कोई बेहतर विकल्प नहीं मिलता।
कई बार किसी इमरजेंसी में या एकदम से बने नयी जर्नी के प्लान या फिर कोई काम पड़ जाने पर आप तत्काल टिकट बुक कर ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। तत्काल टिकट को बुक करने के लिए आपको तत्काल टिकट बुकिंग समय 2018 के अनुसार एसी श्रेणी सुबह दस बजे से और स्लीपर क्लास का टिकट ग्यारह बजे से बुकिंग करने के लिए उपलब्ध होगी। तो आईये हम आपको तत्काल टिकट बुकिंग के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता देते हैं।
तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल टिकट योजना शुरू की थी, जिसमें यात्री 10% से 30% तक की अतिरिक्त राशी देकर ट्रेन में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा बिना प्लान किये बिना अर्जेंट यात्रा करने वालों के लिए आरक्षित सीट उपलब्ध कराती हैं और तत्कालको बुक करने के लिए ट्रेन में उपलब्ध सीट की संख्या भी सीमित है।
तत्काल टिकट एक रेलवे सीट बुकिंग का आप्शन है जो किसी व्यक्ति को यात्रा के दिन से केवल एक दिन पहले टिकट बुक करने की अनुमति देता है यानी यह उन लोगों के लिए सहायक होता है जो यात्रा करने के पहले दिन ही टिकट बुक करने का प्लान बनाते हैं।आपको बता दें तत्काल टिकट बुकिंगकरने के एक्स्ट्रा चार्जेस भी होते हैं।
तत्काल टिकट बुकिंग सरकारी वेबसाइट आईआरसीटीसी – भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (www.irctc.gov.in) से आप स्वयं या किसी भी एजेंट के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं।
तत्काल टिकटों की बुकिंग एक दिन पहले शुरू होती है यानी यदि आप 8 दिसंबर को यात्रा करना चाहते हैं तो आप तत्काल टिकट 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे के बाद बुक कर पाएंगे। हालांकि, टिकट का कन्फर्म होना आपको तुरंत या यात्रा के दिन चार्ट बनने पर या पी एन आर स्टेटस से पता चलता है।
तत्काल टिकट बुकिंग टाइम इस प्रकार है –
ऐसी क्लास (AC Class) के लिए तत्काल टिकट बुकिंग समय – 10:00am
स्लीपर क्लास (Sleeper Class) के लिए तत्काल टिकट बुकिंग समय – 11:00am
तत्काल टिकटों की दरें सामान्य टिकटों की कीमतों से ज्यादा होती हैं!
भारतीय रेलवे तत्काल टिकट सेवा में टिकेट के अलावा लगभग 30% अतिरिक्त शुल्क लेता है और इसमें तत्काल टिकट बुक करने के न्यूनतम और अधिकतम रेट आई आर सी टी सी की वेबसाइट पर दिए जाते हैं। सेकंड सीटिंग के तत्काल रिजर्वेशन के लिए शुल्क केवल 10% है। तत्काल टिकट के न्यूनतम और अधिकतम तत्काल शुल्क (आईएनआर) इस प्रकार है-
प्रीमियम तत्काल टिकट को गतिशील (Dynamic) या फ्लेक्सी किराया ( Flexi Fare system)पर चार्ज किया जाता है। प्रीमियम तत्काल टिकट कोटे के तहत टिकट का किराया 20% तक बढ़ जाता है।
इंडियन रेलवे ने कहा कि प्रीमियम तत्काल टिकट की सुविधा शताब्दी एक्सप्रेस के कार्यकारी वर्ग में भी उपलब्ध है, जो आवास के 10 प्रतिशत यानी प्रत्येक कोच में 5 सीट उपलब्ध कराती है।
प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग समय तत्काल टिकट के ही समान है।
आप तत्काल टिकट रद्द कर सकते हैं लेकिन एक कनफर्म्ड तत्काल टिकट पर आपको रिफंड नहीं दिया जायेगा। आकस्मिक रद्दीकरण और प्रतीक्षासूची या वेटलिस्ट वाले तत्काल टिकट के कैनसिलेशन पर रेलवे के नियमों के अनुसार शुल्क काट लिया जाएगा।
तत्काल टिकट से यात्रा करने पर निम्नलिखित फोटो पहचान पत्र दिखाए जा सकते हैं –
भारतीय रेलवे की रिफंड पौलिसी के अनुसार, अगर वेटिंग लिस्ट का तत्काल टिकट चार्ट की तैयारी से 2 – 4 घंटे पहले कैंसिल किया जाता है तो उसमे टिकट की राशी वापस मिल जाती है लेकिन अगर चार्ट बन चूका होता है तो कोई भी राशी रिफंड नहीं होती है। इसलिए चार्ट के बनने के पहले टिकट चेक करते रहें और यदि कैंसिल करना हो तो चार्ट के बनने के पहले करदे अथवा चार्ट बनने का इंतज़ार करें और तत्काल टिकट कन्फर्म हुआ है के नहीं यह चेक करें।
ऐसी स्तिथि में यदि चार्ट नहीं बन पाया है तो शायद उसके बनने पर टिकट कन्फर्म हो जाये। चार्ट में सभी यात्रिओं के नाम दर्शाए जाते हैं। ध्यान रखें की टिकट केवल ट्रेन के प्रस्थान से 30 मिनट पहले रद्द किया जा सकता है उसके बाद नहीं।
तत्काल टिकट बुक करने के कई तरीके हैं। वैसे ज्यादातर यात्री इसको बुक करने के लिए दो तीन लोगो से बोल देते हैं या कई सिस्टम्स का उपयोग करते हैं। एजेंट भी आपकी मदद कर सकते हैं। तत्काल टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी वेब साईट पर दस बजे से पांच मिनट पहले लॉग इन करलें और लॉगआउट होने से बचें। आईआरसीटीसी वेब साईट पर पहले से ही यात्रा की जानकारी फिल करलें और अपना एटीएम कार्ड या पेमेंट ऑप्शन रेडी रखें। जब तक आप टिकट बुक कर न लें पेज रिफ्रेश न करें खासतौर से पेमेंट सेक्शन में। इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन से भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको सुबह 10 बजे से 5 मिनट पहले आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉगिन करना चाहिए। तो अब आप भी तत्काल टिकट आसानी से बिना किसी झंझट के बुक कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…