Jallianwala Bagh in Hindi : अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर के पास स्थित जलियांवाला बाग एक सार्वजनिक पार्क है जिसमें अंग्रेजो द्वारा नरसंहार की याद में बना एक स्मारक है। इस दुखद घटना ने देश पर एक बहुत बुरा असर छोड़ा था और इसके बाद इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले मासूमों लोगो की याद स्वतंत्रता के बाद एक स्मारक बनाया गया था। जलियांवाला बाग में 1951 में भारत सरकार द्वारा स्थापित नरसंहार स्मारक का उद्घाटन डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा 13 अप्रैल 1961 में किया गया था। जिस जगह अंग्रेजो द्वारा हत्या की घटना हुई थी उस जगह को अब एक सुंदर पार्क में बदल दिया गया है।
अमृतसर घुमने आने वाले लोग इस पार्क को देखने जरुर आते हैं और इस जगह की दुखद कहानी हर किसी के रोंगटे खड़े कर देती है। जलियांवाला बाग 6.5 एकड़ भूमि में फैला हुआ है जो भारत के इतिहास के सबसे बुरे दिनों की याद दिलाता है, बता दें कि रौलेट एक्ट के विरोध में इस पार्क में एक सभा हो रही थी तब जब जनरल डायर के आदेश उस भीड़ में गोलियां चलवा दी गई थी जिसमे कई निर्दोष लोग मारे गए थे। अगर आप अमृतसर घूमने आते हैं तो यहां के जलियांवाला बाग को देखने के लिए एक बार जरुर जायें।
Read moreजलियांवाला बाग का इतिहास और घूमने की जगह- Jallianwala Bagh History In Hindi