Shivanasamudra Falls in Hindi : शिवनासमुद्र जलप्रपात भारत के कर्नाटक राज्य के चामराजनगर जिले में कावेरी नदी के तट पर स्थित एक सुरम्य जलप्रपात है। शिवानासमुद्र मुख्य रूप से एक जलविद्युत परियोजना स्थान है, लेकिन इसने अपने आश्चर्यजनक झरनों के लिए बड़े पैमाने पर ध्यान आकर्षित किया है। शाब्दिक रूप से ‘शिव्स सी’ में अनुवादित, शुवनसमुद्र चट्टानी इलाके और भीषण झरनों वाली एक सुरम्य जगह है जो गगनचुक्की और बाराचुक्की नाम के दो झरने के साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। शिवनासमुद्र जलप्रपात शहर की भीड़ भाड़ और शौर शराबे से दूर घूमने के लिए बेहद खास जगह हैं जहाँ पर्यटक शिवनासमुद्र जलप्रपात के खूबसूरत नजारों को देखते हुए शांत वातावरण में अपने प्रियजनों के साथ टाइम स्पेंड कर सकते है।
यदि आप भी शिवनासमुद्र वाटरफाल्स की ट्रिप को प्लान कर रहें है या फिर इस सुरम्य झरने के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आपको इस लेख को पूरा जरूर पढना चाहिए –
वास्तव में शिवनासमुद्र जलप्रपात को दो हिस्सों में बाटा गया है जिसमे से एक को बारचुक्की जबकि दुसरे को गगनचुक्की जलप्रपात के नाम से जाना जाता है। बारचुक्की जलप्रपात 250 फीट से नीचे गिरता है और नियाग्रा जलप्रपात जैसा U खंड बनाता है जिसे वजह से इसे भारत के नियाग्रा फाल्स के रूप में जाना जाता है। जबकि गगनचुक्की जलप्रपात अपना खूबसुरत दृश्य उस समय प्रस्तुत करता है जब कावेरी नदी बारिश के पानी से भर जाती है।
कावेरी नदी के उपर बना हुआ शिवनासमुद्र जलप्रपात सबसे अधिक अपने आक्रोशित झरने और शांत वातावरण के लिए फेमस है। यह आसपास के लोगो के लिए फेमस पिकनिक स्पॉट के रूप में कार्य करता है जहां लोग अपने फॅमिली, बच्चो, फ्रेंड्स और अपने कपल के साथ घूमने आना पसंद करते है। शिवनासमुद्र जलप्रपात की सुरीली हवा में कुछ ऐसा जादू हो यहाँ आने वाले पर्यटकों को सब कुछ भूलकर इसकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुन्दरता में खोने पर मजबूर कर देता है। कुल मिलाकर इसकी सुन्दरता को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यदि आपने अभी तक सिर्फ इसके बारे में सुना बस है तो एक बार यहाँ घूमने जरूर आयें यकीन माने यहाँ माने के बाद आप पायेगें की आपने इसके बारे में जितना सुना है यह उससे कही जाड्या खूबसूरत है।
और पढ़े : कर्नाटक की सबसे ऊँची चोटी मुलयनगिरी घूमने की जानकारी
शिवनासमुद्र वाटर फाल्स अपने खूबसूरत दृश्यों के साथ साथ अपनी एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है जिन्हें आप अपनी इस ट्रिप में एन्जॉय कर सकते है। यदि आप अपनी फैमली के साथ यहाँ आने वाले हैं तो पिकनिक एन्जॉय कर सकते है साथ एक फोटोग्राफी सेशन रख सकते है। इसके अलावा दोस्तों के साथ घूमने आने वाले पर्यटक यहाँ ट्रेकिंग, कैम्पिंग और मछली पकड़ने जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।
शिवनासमुद्र वाटर फाल्स की यात्रा को आप आध्यात्मिक यात्रा के रूप में भी देख सकते है क्योंकि कावेरी नदी कर्नाटक की सबसे पवित्र और पूज्यनीय नदी है जिसमे त्योहारों और खास अवसरों पर हजारों श्रद्धालु स्नान करते है। शिवनासमुद्र वाटर फाल्स के नजदीकी रंगनाथस्वामी का प्रसिद्ध मंदिर भी हैं जो यहाँ आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं सभी के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहाँ आने वाले लगभग सभी पर्यटक मंदिर के दर्शन के लिए जाते है। इसीलिए आप जब भी शिवनासमुद्र जलप्रपात की यात्रा पर आयें तो रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन के लिए जाना ना भूलें।
आप जब भी अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ शिवनासमुद्र वाटर फाल्स की ट्रिप पर जायें तो किसी भी असुविधा और दुर्घटना से बचने के लिए नीचे दिए गये इन टिप्स को जरूर फॉलो करें –
और पढ़े : कर्नाटक के एक और प्रसिद्ध जोग जलप्रपात शिमोगा के बारे में
बता दे शिवनासमुद्र जलप्रपात पर्यटकों के घूमने के लिए सुबह से लेकर शाम तक खुला रहता है इस दौरान आप कभी यहाँ घूमने आ सकते है।
शिवानासमुद्र की यात्रा के लिए सितंबर से जनवरी का समय सबसे अच्छा है। हालांकि इस जगह का मौसम साल भर सुहावना बना रहता है, लेकिन मानसून के मौसम में झरने अपने पूरे वैभव पर होते हैं। शिवानासमुद्र की यात्रा की योजना बनाने के लिए गर्मियां आदर्श नहीं हैं क्योंकि झरना दुर्लभ है और इसकी प्राकृतिक सुंदरता मानसून के रूप में आकर्षक नहीं है। दूसरी ओर, सर्दियाँ भी यात्रा की योजना बनाने का एक आदर्श समय है क्योंकि मौसम सुहावना होता है, और झरने ठंडे पानी से भरे होते हैं, जिससे पूरी जगह मंत्रमुग्ध हो जाती है।
और पढ़े : कूर्ग हिल स्टेशन में घूमने लायक टॉप 25 पर्यटन स्थल
यदि आप भी शिवनासमुद्र जलप्रपात की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहें हैं तो हम आपको बता दे शिवनासमुद्र के आसपास होटल्स और होमस्टे के ऑप्शन अवेलेवल हैं जिन्हें आप अपनी यात्रा में रुकने या कुछ देर आराम करने के लिए पिक कर सकते है।
शिवनासमुद्र तक केवल सड़क मार्ग से पहुँचा जा सकता है। शिवानासमुद्र में कोई रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन सड़क संपर्क सभी मौसमों में अच्छी तरह से बनाए रखा जाता है। कई निजी टैक्सियाँ और बसें नियमित रूप से पर्यटकों को इस गंतव्य तक पहुँचाती हैं। हलाकि इसके अलावा पर्यटक ट्रेन और फ्लाइट के माध्यम से भी वनासमुद्र जलप्रपात पहुंच सकते है केसे पहुंच सकते हैं ? इसके बारे में हम नीचे डिटेल में जानने वाले हैं –
यदि आप फ्लाइट से ट्रेवल करके शिवनासमुद्र जलप्रपात घूमने जाने की सोंच रहें हैं हम आपको पहले ही बता चुके है शिवनासमुद्र के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही हैं। इसके लिए आपको मैसूर हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट लेनी होगी जो जलप्रपात से लगभग 76 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हालाकि यह एक घेरलू हवाई अड्डा है। इसीलिए यदि मैसूर के लिए कोई फ्लाइट नही हैं तो आप बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट से ले सकते हैं जो शिवनासमुद्र से लगभग 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दोनों शहरों से शिवनासमुद्र पहुचने के लिए टेक्सी, बस और अन्य परिवहन के साधन उपलब्ध है जिनसे आप अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है।
जो भी पर्यटक ट्रेन से ट्रेवल करके शिवनासमुद्र जलप्रपात जाने का प्लान बना रहें है हम उन्हें बता दे शिवनासमुद्र के लिए कोई सीधी रेल कनेक्टविटी भी नही है। शिवनासमुद्र से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मद्दुर रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। जबकि सबसे नजदीकी प्रमुख रेलवे स्टेशन मैसूर में है।
शिवनासमुद्रम जाने के लिए सड़क यात्रा सबसे तेज़ और सबसे सुविधाजनक तरीका है क्योंकि शिवनासमुद्रम जलप्रपात अपने नजदीकी शहरों से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप एक टेक्सी या अपनी पर्सनल कार से यात्रा करके यहाँ आ सकते है।
और पढ़े : भारत 10 के प्रसिद्ध झरने
इस लेख में अपने शिवनासमुद्रम जलप्रपात की यात्रा से जुड़ी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बताएं।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit By : Deepak
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…