Satpura National Park In Hindi : सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्राचीन पार्क है जो खास रूप से वनस्पतियों और जीवों के लिए संरक्षण बनाया गया है। सतपुड़ा नेशनल पार्क को साल 1981 में स्थापित किया गया था और इसकी ऊंचाई 300 से 1,352 मीटर तक है। सतपुड़ा नेशनल पार्क भारत के सबसे खूबसूरत बाघ अभयारण्यों में से एक है जिसे वर्ष 2010 में सबसे अधिक पर्यटकों के अनुकूल होने की वजह से टीओएफटी वन्यजीव पर्यटन पुरस्कार मिला था। भारत के मध्यप्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित यह पार्क 202 वर्ग मील में फैला हुआ है और इसके इसका नाम सतपुड़ा पहाड़ी श्रेणियों या महादेव पहाड़ियों से मिला है।
सतपुड़ा नेशनल पार्क उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो पारंपरिक अभयारण्यों और वन्यजीव पार्कों को घूमकर थक चुकें है और शहर के वातावरण से दूर रहकर एक अलग अनुभव का एहसास लेना चाहते हैं। सतपुड़ा नेशनल पार्क भारत के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी बहुत खास है, क्योंकि यह पार्क बोरी और पचमढ़ी अभयारण्यों के साथ बाघ आरक्षित के लिए लगभग 550 वर्ग मील का क्षेत्र प्रदान करता है। सतपुड़ा नेशनल पार्क में वन परिक्षेत्र कई विभिन्न पौधों और जानवरों के अलावा कई लुप्तप्राय संकटग्रस्त प्रजातियों के लिए आवास प्रदान करते हैं।
- सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास- History Of Satpura National Park In Hindi
- सतपुड़ा नेशनल पार्क में वनस्पति- Flora At Satpura National Park In Hindi
- सतपुड़ा नेशनल पार्क में जीव- Fauna At Satpura National Park In Hindi
- सतपुड़ा नेशनल पार्क में सफारी- Safari At Satpura National Park In Hindi
- सतपुड़ा नेशनल पार्क में सफारी कैसे बुक करें- How To Book Satpura National Park Safari In Hindi
- सतपुड़ा नेशनल पार्क में सफारी का समय- Satpura National Park Safari Timings In Hindi
- सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में सफारी शुल्क- Safari Charges At The Satpura National Park In Hindi
- सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान खुलने का समय- Satpura National Park Opening Time In Hindi
- सतपुड़ा नेशनल पार्क की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय क्या है – Best Time To Visit Satpura National Park in Hindi
- सड़क मार्ग से सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान कैसे पहुंचे- How To Reach Satpura National Park By Road in Hindi
- रेल से सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान कैसे पहुंचे- How To Reach Satpura National Park By Train in Hindi
- हवाई जहाज से सतपुड़ा नेशनल पार्क कैसे पहुंचे- How To Reach Satpura National Park By Airplane in Hindi
- सतपुड़ा नेशनल पार्क की लोकेशन का मैप – Satpura National Park Location
- सतपुड़ा नेशनल पार्क की फोटो गैलरी – Satpura National Park Images
1. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास- History Of Satpura National Park In Hindi
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान आज जिस जगह पर है उसे शुरू में बंगाल लांसर्स के कैप्टन जेम्स फोर्सिथ ने वर्ष 1862 में खोजा था। इसके बाद में जब संबंधित अधिकारियों को इस क्षेत्र के हरे-भरे जंगलों के पारिस्थितिक और वाणिज्यिक मूल्य का एहसास हुआ तो उन्होंने इसे आरक्षित वन घोषित करने का निर्णय लिया। इसके बाद मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने इसे राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य के रूप में घोषित कर दिया ताकि यहां के जीवों और फूलों के संरक्षण पर ध्यान दिया जा सके। इसके बाद भारत सरकार द्वारा सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान को अपने निकटवर्ती बोरी और पंचमढ़ी अभयारण्यों के साथ मिलाकर टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया कर दिया गया।
2. सतपुड़ा नेशनल पार्क में वनस्पति- Flora At Satpura National Park In Hindi
मध्यप्रदेश के सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान जैव-विविधता में प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। यह पार्क भारत के पारिस्थितिकी तंत्र का एक अभिन्न अंग है क्योंकि यह पार्क वनों की कई लुप्तप्राय और दुर्लभ प्रजातियों का घर है। इस पार्क में 300 से अधिक प्रजातियों के पौधों और फूलों की विविधता पाई जाती है। सतपुड़ा नेशनल पार्क में पाए जाने वाले वनों की सूचि में सागौन, साल, तेंदू, बांस, महुआ (भारतीय मक्खन-पेड़), बेल , घास, झाड़ियों और अन्य औषधीय पौधे भी पाए जाते हैं।
3. सतपुड़ा नेशनल पार्क में जीव- Fauna At Satpura National Park In Hindi
अगर आप एक वर्न्यजीव प्रेमी हैं और सतपुड़ा नेशनल पार्क नेशनल पार्क में पाए जाने वाले जीव-जन्तुओं के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि इस पार्क में मार्श मगरमच्छ, बाघ, स्लोथ भालू, भारतीय बाइसन, जंगली कुत्ते, तेंदुए, जंगली सूअर, ब्लैक बक, स्मूथ ऑटर, चार सींग वाले मृग, सांभर, पैंगोलिन, आदि शामिल हैं। सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान विशालकाय भारतीय गिलहरी भी पाई जाती है जो इन दिनों बेहद दुर्लभ है। इस सभी के अलावा मध्य भारत दूसरे उद्यानों की तुलना में तेंदुए, गौर, जंगली कुत्ते और स्लॉथ बियर देखने की संभावना इस पार्क में ज्यादा होती है। सतपुड़ा नेशनल पार्क में आप कई तरह के पक्षियों को भी देख सकते हैं।
4. सतपुड़ा नेशनल पार्क में सफारी- Safari At Satpura National Park In Hindi
अगर आप सतपुड़ा नेशनल पार्क घूमने के लिए जा रहे हैं और यहां जंगल सफारी का मजा लेना चाहते हैं तो बता दें कि इस पार्क में जंगल सफारी मोटरबोट के माध्यम से देनवा नदी को पार करके शुरू की जाती है जिसकी सुविधा वन विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। इसके बाद पर्यटकों को जीपों के आने का इंतजार करना पड़ता है। इस समय पर आप नीले बैल के बच्चों और चित्तीदार हिरणों को देख सकते हैं। बता दें कि इस नेशनल पार्क में वन विभाग द्वारा आवास की सुविधा भी मौजूद है। सतपुड़ा नेशनल पार्क पार्क में सफारी के दौरान पर्यटकों को (कुछ खास जगहों को छोड़कर) वाहन से उतरने के अनुमति नहीं है।
5. सतपुड़ा नेशनल पार्क में सफारी कैसे बुक करें- How To Book Satpura National Park Safari In Hindi
अगर आप सतपुड़ा नेशनल पार्क के लिए ऑनलाइन सफारी बुक करना चाहते हैं तो बता दें कि इस पार्क में सफारी बुक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है। टिकट बुक करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप जिस भी रिसोर्ट में ठहरे हैं वहां से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आप पार्क प्रबंधन के बुकिंग काउंटर के माध्यम सफारी बुक कर सकते हैं, जो प्रवेश द्वार के पास स्थित है। बता दें कि ऐसा ही एक काउंटर मढ़ई प्रवेश द्वार पर देनवा नदी के तट पर स्थित है।
और पढ़े: मानस राष्ट्रीय उद्यान घूमने की जानकारी
6. सतपुड़ा नेशनल पार्क में सफारी का समय- Satpura National Park Safari Timings In Hindi
- मॉर्निंग सफारी (सामान्य): 6:30 सुबह से 11:00 सुबह तक
- मॉर्निंग सफारी (लंबा): सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
- फुल डे सफारी: सुबह 6:30 बजे से शाम 5 बजे तक
- इवनिंग सफारी: दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक
- एलिफेंट सफारी: 7:00 सुबह से 11:00 सुबह तक
7. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में सफारी शुल्क- Safari Charges At The Satpura National Park In Hindi
- भारतीयों के लिए: 3,800 रूपये
- विदेशी नागरिकों के लिए: 5,800 रूपये
8. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान खुलने का समय- Satpura National Park Opening Time In Hindi
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान 1 अक्टूबर से 15 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। पार्क खुलने का समय इस प्रकार हैं
सर्दियों में पार्क खुलने का समय
- सुबह: 6:00 सुबह से 10:00 बजे तक
- शाम: 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
गर्मियों में पार्क खुलने का समय
- सुबह: 5:45 सुबह से 9:30 सुबह
- शाम: 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक
9. सतपुड़ा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय क्या है – Best Time To Visit Satpura National Park Madhya Pradesh In Hindi
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए 01 अक्टूबर से 15 जून तक खुला रहता है। इस समय आप इस खूबसूरत बाघ अभयारण्य की यात्रा कर सकते हैं और जंगल सफारी, नौका विहार, सफारी और हाथी की सवारी का का मजा भी ले सकते हैं।
और पढ़े : हरसिद्धि माता मंदिर उज्जैन के दर्शन और यात्रा से जुड़ी पूरी इन्फोर्मेशन
10. सड़क मार्ग से सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान कैसे पहुंचे- How To Reach Satpura National Park By Road in Hindi
अगर आप सड़क मार्ग से सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि यह पार्क पचमढ़ी पहाड़ी स्टेशन के करीब है और यह मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, नागपुर से सड़क द्वारा अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यह नेशनल पार्क होशंगाबाद जिले में है जो अन्य स्थानों से सड़क द्वारा जुड़ा है।
11. रेल से सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान कैसे पहुंचे- How To Reach Satpura National Park By Train in Hindi
अगर आप ट्रेन या रेल के माध्यम से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व तक पहुंचना चाहते हैं तो बता दें कि इसका निकटतम रेलवे स्टेशन सोहागपुर है जो इस राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बता दें कि एक छोटा स्टेशन होने की वजह से कई लंबे रूट वाली ट्रेनें इस स्टेशन पर नहीं रूकती। सतपुड़ा पार्क का दूर निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया रेलवे स्टेशन है, जिस पर कई सुपरफ़ास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन रूकती हैं। यह स्टेशन राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 45 किलोमीटर दूर है।
12. हवाई जहाज से सतपुड़ा नेशनल पार्क कैसे पहुंचे- How To Reach Satpura National Park By Airplane in Hindi
अगर आप हवाई जहाज द्वारा सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के लिए जाना चाहते हैं तो बता दें कि इसका निकटतम हवाई अड्डा भोपाल (190 Kms) शहर में है जो इंदौर, मुंबई, और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इसके अलावा सबसे अच्छा विकल्प जबलपुर हवाई अड्डा है जो लगभग 265 Kms दूर स्थित है।
और पढ़े: पचमढ़ी हिल स्टेशन की यात्रा और अन्य जानकारी
13. सतपुड़ा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश की लोकेशन का मैप – Satpura National Park Madhya Pradesh In Hindi
14. सतपुड़ा नेशनल पार्क की फोटो गैलरी – Satpura National Park Images
और पढ़े:
- गिर नेशनल पार्क घूमने की पूरी जानकारी
- वन विहार नेशनल पार्क भोपाल घूमने की जानकारी
- केवलादेव नेशनल पार्क घूमने की जानकारी और खास बातें
- काजीरंगा नेशनल पार्क के बारे में पूरी जानकारी
- कान्हा नेशनल पार्क जाने की पूरी जानकारी
- दुधवा नेशनल पार्क घूमने की पूरी जानकारी
- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जानकारी
- पेंच राष्ट्रीय उद्यान घूमने की पूरी जानकारी