भारत में रिवर राफ्टिंग करने की 10 खास जगह – River Rafting In India In Hindi

2.7/5 - (7 votes)

River Rafting In India In Hindi : रिवर राफ्टिंग एक ऐसा खेल है जो आपके दिल को रोमांच से भर देता है। हमारे देश भारत में रिवर राफ्टिंग का इतिहास काफी पुराना है। आजकल युवाओं में रिवर राफ्टिंग का क्रेज बहुत तेजी से बढता जा रहा है, आज का युवा हर समय खतरों से खेलने के लिए तैयार रहते हैं और कुछ अलग करने की चाह रखते हैं। रिवर राफ्टिंग को कई लोग खतरे का खेल बोलते हैं लेकिन आपको बता दें कि यह कोई खतरे का खेल नहीं है बल्कि इसमें नदी में राफ्टिंग करते है जिसमें बहुत मजा आता है। हालांकि रिवर राफ्टिंग में थोडा खतरा तो रहता है, लेकिन यह खतरे के साथ एक मस्ती से भरा खेल भी है।

रिवर राफ्टिंग क्या होती है – What Is River Rafting In Hindi

रिवर राफ्टिंग कैसे करते है – River Rafting Kaise Karte Hain In Hindi

भारत में रिवर राफ्टिंग करने की 10 अच्छी जगह – 10 best Places for River Rafting In India In Hindi

  1. गंगा नदी ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग – River Ganga Rishikesh Me Water Rafting In Hindi
  2. भारत में रिवर राफ्टिंग की खास जगह सिक्किम और दार्जिलिंग में तीस्ता नदी – Teesta River At Sikkim And Darjeeling River Rafting In Hindi
  3. दक्षिण भारत में वाइट वाटर राफ्टिंग की अच्छी जगह कूर्ग बारापोल नदी – Barapole River Coorg Dakshin Bharat Me White Water Rafting Ki Acchi Jagha In Hindi
  4. लद्दाख में सिंधु नदी पर रिवर राफ्टिंग करें – Ladakh Me Indus River Par Water Rafting Karen In Hindi
  5. पश्चिमी भारत में राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छी जगह कुंडलिका नदी – Kundalika River Pashchimi Bharat Me River Rafting Ki Acchi Jagha In Hindi
  6. भारत में रिवर राफ्टिंग करने की प्रमुख जगह ब्रह्मपुत्र नदी – Brahmaputra River For River Rafting In Hindi
  7. हिमाचल प्रदेश में स्पीति नदी पर वाटर राफ्टिंग – River Rafting Spiti River Himachal Pradesh In Hindi
  8. भारत में रिवर राफ्टिंग करने की प्रमुख जगह अलकनंदा नदी उत्तराखंड – Alaknanda River India Me Water Rafting Karne Ki Pramukh Jagha In Hindi
  9. भारत में वाटर राफ्टिंग करने का अच्छा स्थान डंडेली कर्नाटक – Dandeli Karnataka Bharat Me Water Rafting Karne Ka Accha Sthan In Hindi
  10. ब्यास नदी-कुल्लू मनाली में वाइट वाटर राफ्टिंग करें – Beas River Kullu Manali White Water Rafting In Hindi

भारत में रिवर राफ्टिंग की फोटो गैलरी – River Rafting In India Images

1. रिवर राफ्टिंग क्या होती है – What Is River Rafting In Hindi

पैराग्लाइडिंग, स्काईडाइविंग की तरह वाटर राफ्टिंग भी एक साहसिक खेल है जो आजकल बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है। इस खेल में आप मजा करने के साथ आप साहसी भी बनते हैं। बता दे कि वाटर राफ्टिंग में एक छोटी से नाव की मदद से नदियों की लहरों के साथ आगे बढ़ना होता है। वाटर या रिवर राफ्टिंग करने वाले लोगों को नदी की तेज लहरों के साथ आंगें बढ़ना होता है और इसमें जीतने की खुशी का अनुभव बहुत खास होता है, जिसको हम शब्दों में नहीं बता सकते। जब राफ्टिंग करने वाला पानी के बेग के साथ आगे बढ़ता है तो वो कुछ पल के लिए सब कुछ भूल जाता है। इस खेल में राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों या सैलानी को रबर की नाव का इस्तेमाल करना होता है और जिसमें एक खास तरह का सूट पहना जाता है। इस सूट में हवा से भरे हुए फ्लोट लगे होते हैं, जिसकी वजह से कोई भी पानी में गिरने के बाद अपने आप तैर सकता है।

2. रिवर राफ्टिंग कैसे करते है – River Rafting Kaise Karte Hain In Hindi

रिवर राफ्टिंग कैसे करते है - River Rafting Kaise Karte Hain In Hindi

रिवर राफ्टिंग में जो नाव इस्तेमाल की जाती है उसमें लगभग 7-8 लोग सफर कर सकते हैं। इस नाव में एक टूरिस्ट गाइड भी होता है जो आपको राफ्टिंग के बारे में बताता है। रिवर राफ्टिंग के लिए ज्यादा तेज बहाव वाली लेकिन कम गहराई वाली नदी का चुनाव किया जाता है। यह साहसिक खेल आप हर नदी में नहीं कर सकते। अगर किसी नदी में रोकने वाली नुकीली चट्टानें होती हैं तो उन्हें तोड़कर राफ्टिंग को सुरक्षित बनाया जाता है। बता दें कि इस खेल को आप बहाव की दिशा में ही कर सकते हैं।

3. भारत में रिवर राफ्टिंग करने की 10 अच्छी जगह – 10 Best Places for River Rafting In India In Hindi

बहुत से लोग यह सोचते हैं कि दूसरे देशों में रिवर राफ्टिंग ज्यादा प्रचलित है और अगर वे सिर्फ विदेश जाकर ही रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। बता दें कि भारत में रिवर राफ्टिंग करने की कई अच्छी जगह है, लेकिन इस लेख में हम आपको रिवर राफ्टिंग करने की 10 खास जगहों के बारे में बता रहे हैं। तो आइये जानते हैं कि वो 10 जगह कौन सी हैं।

3.1 गंगा नदी ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग – River Ganga Rishikesh Me Water Rafting In Hindi

गंगा नदी ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग - River Ganga Rishikesh Me Water Rafting In Hindi

ऋषिकेश भारत में व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे शानदार स्थानों में से एक है और इस रोमांचकारी साहसिक खेल का एक प्रमुख स्थान बन गया है। उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में बसे ऋषिकेश में 4 खंडों में शक्तिशाली बहाव वाली नदी गंगा में राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल की सुविधा मौजूद है। इस जगह पर आप रिवर राफ्टिंग के साथ पहाड़ों की शांति और चारों ओर सफेद रेत के समुद्र तटों के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के लिए जून से सितंबर तक का सबसे अच्छा समय है।

ऋषिकेश में गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग कठिनाई स्तर- ग्रेड I – ग्रेड IV

दूरी- 9 किमी – 36 किमी

और पढ़े: ऋषिकेश में घूमने वाली जगह और पर्यटन स्थल 

3.2 भारत में रिवर राफ्टिंग की खास जगह सिक्किम और दार्जिलिंग में तीस्ता नदी – Teesta River At Sikkim And Darjeeling River Rafting In Hindi

भारत में रिवर राफ्टिंग की खास जगह सिक्किम और दार्जिलिंग में तीस्ता नदी - Teesta River At Sikkim And Darjeeling River Rafting In Hindi

तीस्ता नदी सिक्किम प्रसिद्ध नदी है जो सिक्किम, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग पहाड़ी क्षेत्र से होकर बहती है। अगर आप रिवर राफ्टिंग के लिए कोई अच्छी जगह तलाश रहे हैं तो यह नदी आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। इस नदी में आप एक अलग तरह की तीव्रता के साथ राफ्टिंग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। तीस्ता में राफ्टिंग सिर्फ अक्टूबर से अप्रैल तक के महीनों तक ही की जा सकती है। तीस्ता के आसपास का खूबसूरत परिदृश्य आपके राफ्टिंग के अनुभव को और भी खास बनाता है।

तीस्ता नदी-में राफ्टिंग कठिनाई स्तर- ग्रेड I – ग्रेड IV

दूरी तय- 11 किमी – 37 किमी

3.3 दक्षिण भारत में वाइट वाटर राफ्टिंग की अच्छी जगह कूर्ग बारापोल नदी – Barapole River Coorg Dakshin Bharat Me White Water Rafting Ki Acchi Jagha In Hindi

दक्षिण भारत में वाइट वाटर राफ्टिंग की अच्छी जगह कूर्ग बारापोल नदी - Barapole River Coorg Dakshin Bharat Me White Water Rafting Ki Acchi Jagha In Hindi

सफेद पानी की राफ्टिंग के लिए आप उत्तरी भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत के कूर्ग में बारपोल नदी में भी जा सकते हैं। यहां पर आपको राफ्टिंग का एक खास अनुभव मिलता है। कर्नाटक में स्थित बारपोल नदी में पहली बार राफ्टिंग करने वाले व्यक्ति को एक खास आनंद की अनुभूति होती है। यह जगह मेडिकेरी बस स्टेशन से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां राफ्टिंग मानसून के महीनों (जुलाई से सितंबर) में शुरू होती है।

कूर्ग में बारापोल नदी में राफ्टिंग कठिनाई स्तर: ग्रेड II – ग्रेड VII

दूरी- 8 किमी

3.4 लद्दाख में सिंधु नदी पर रिवर राफ्टिंग करें – Ladakh Me Indus River Par Water Rafting Karen In Hindi

लद्दाख में सिंधु नदी पर रिवर राफ्टिंग करें - Ladakh Me Indus River Par Water Rafting Karen In Hindi

जम्मू और कश्मीर के लद्दाख में सिंधु नदी रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक खेलों के लिए बहुत खास है। सिंधु एशिया की सबसे लंबी नदी है जो 3,180 किलोमीटर में फैली है। यहां बर्फ से ढकी चोटियों, पहाड़ी मठों, पहाड़ी गांवों और चारों ओर गहरे घाटियों के बीच वाइट रिवर राफ्टिंग करना आपके लिए बेहद यादगार साबित हो सकता है। बता दें कि यहां पर यहां राफ्टिंग सीजन आमतौर पर जुलाई से सितंबर तक के महीनों का होता है।

सिंधु नदी में राफ्टिंग कठिनाई स्तर- ग्रेड III – ग्रेड IV

दूरी- 25 किमी

3.5 पश्चिमी भारत में राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छी जगह कुंडलिका नदी – Kundalika River Pashchimi Bharat Me River Rafting Ki Acchi Jagha In Hindi

पश्चिमी भारत में राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छी जगह कुंडलिका नदी - Kundalika River Pashchimi Bharat Me River Rafting Ki Acchi Jagha In Hindi

कोलाड पश्चिमी भारत में राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो मानसून के दौरान एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। कुंडलिका एक बहुत छोटी नदी है जो शानदार सह्याद्री पहाड़ियों से होकर अरब सागर में मिलती है। इस नदी को दक्षिण की सबसे तेज बहने वाली नदी भी कहा जाता है। यहां पर आप वाइट वाटर राफ्टिंग के लिए पूरे साल में कभी भी जा सकते हैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य इतना शानदार है जो आपको अपने हरे-भरे वनस्पतियों के साथ राफ्टिंग का एक अलग भी अनुभव देगा।

कुंडलिका नदी में वाटर राफ्टिंग कठिनाई स्तर- ग्रेड III – ग्रेड IV

दूरी- 16 किमी

3.6 भारत में रिवर राफ्टिंग करने की प्रमुख जगह ब्रह्मपुत्र नदी – Brahmaputra River For River Rafting In Hindi

भारत में रिवर राफ्टिंग करने की प्रमुख जगह ब्रह्मपुत्र नदी - Brahmaputra River For River Rafting In Hindi

लोहित नदी, जो ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी है, कयाकिंग और राफ्टिंग के लिए भारत में एक शानदार जगह है। अरुणाचल प्रदेश में रिवर राफ्टिंग आपको सफेद पानी के रैपिड्स की मदद से एक बहुत ही रोमांचकारी सवारी पर ले जाती है। यहां रिवर राफ्टिंग के दौरान आपको हरे-भरे जंगल, चट्टानी बैंक, दरारें और जनजातीय बस्तियों से होकर गुजरना होता है जो आपके अंदर बहुत उत्साह भर देता है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में रिवर राफ्टिंग राफ्टिंग के लिए अच्छा समय नवंबर से मार्च तक है।

लोहित नदी में वाटर राफ्टिंग कठिनाई स्तर- चुनौती

दूरी तय- 180 किमी

3.7 हिमाचल प्रदेश में स्पीति नदी पर वाटर राफ्टिंग – River Rafting Spiti River Himachal Pradesh In Hindi

हिमाचल प्रदेश में स्पीति नदी पर वाटर राफ्टिंग - River Rafting Spiti River Himachal Pradesh In Hindi

हिमाचल प्रदेश राज्य में स्पीति नदी के किनारे राफ्टिंग करना आपकी जिंदगी में बहुत ही शानदार अनुभव देगा। यह भारत में रिवर राफ्टिंग करने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां आप पानी में 6 दिनों तक रह सकते हैं और यहां के स्थानीय गांवों की झलक, बर्फ से ढके ग्लेशियर और यहां का वातावरण आपकी राफ्टिंग को बेहद यादगार बना देंगे। राफ्टिंग ट्यूटिंग क्षेत्र से शुरू होती है और पासीघाट को कवर करती है जिसका समापन बिंदु सूमो है। यहां जाने का सबसे अच्छा समय जुलाई और अगस्त के महीनों में है।

स्पीति नदी हिमाचल प्रदेश में रिवर राफ्टिंग कठिनाई स्तर- ग्रेड IV तक

दूरी- 180 किमी

और पढ़े: हिमाचल प्रदेश के 10 सबसे खास पर्यटन स्थल

3.8 भारत में रिवर राफ्टिंग करने की प्रमुख जगह अलकनंदा नदी उत्तराखंड – Alaknanda River India Me Water Rafting Karne Ki Pramukh Jagha In Hindi

भारत में रिवर राफ्टिंग करने की प्रमुख जगह अलकनंदा नदी उत्तराखंड - Alaknanda River India Me Water Rafting Karne Ki Pramukh Jagha In Hindi

अलकनंदा नदी भारत के साथ ही दुनियाभर अपनी राफ्टिंग ग्रेड की वजह से अच्छी नदी मानी जाती है। यह नदी आपको एक चुनौतीपूर्ण राफ्टिंग का मजा देती है। यह नदी, गंगा की दूसरी सबसे बड़ी सहायक नदी है, जो गढ़वाल से निकलती है और चमोली और रुद्रप्रयाग से होकर बहती है। यहां पर राफ्टिंग के दौरान आप उत्तराखंड की कई घाटियों का सुंदर दृश्यों को देख सकते हैं। यह जगह साहसिक प्रेमियों के लिए एक जो एक चुनौतीपूर्ण राफ्टिंग करना पसंद करते हैं। यहां यात्रा का सबसे अच्छा समय सितंबर और जून के महीनों के बीच होता है

अलकनंदा नदी उत्तराखंड में रिवर राफ्टिंग कठिनाई स्तर- ग्रेड IV – ग्रेड IV

दूरी- लगभग 25 किमी

3.9 भारत में वाटर राफ्टिंग करने का अच्छा स्थान डंडेली कर्नाटक – Dandeli Karnataka Bharat Me Water Rafting Karne Ka Accha Sthan In Hindi

भारत में वाटर राफ्टिंग करने का अच्छा स्थान डंडेली कर्नाटक - Dandeli Karnataka Bharat Me Water Rafting Karne Ka Accha Sthan In Hindi

डंडेली में रिवर राफ्टिंग करना आपको एक अद्भुद अनुभव दे सकता है। डंडेली दक्षिण भारत में व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यहाँ पर राफ्टिंग तेजी से बहने वाली काली नदी पर पश्चिमी घाट के साथ घुमावदार रास्तों पर की जाती है। यहां विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों के बीच शानदार राफ्टिंग करना आपके लिए यादगार साबित हो सकता है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जून के बीच का है।

डंडेली में रिवर राफ्टिंग कठिनाई स्तर- ग्रेड II – ग्रेड III

दूरी- 12 किमी

3.10 ब्यास नदी-कुल्लू मनाली में वाइट वाटर राफ्टिंग करें – Beas River Kullu Manali White Water Rafting In Hindi

ब्यास नदी-कुल्लू मनाली में वाइट वाटर राफ्टिंग करें - Beas River Kullu Manali White Water Rafting In Hindi

कुल्लू मनाली में ब्यास नदी एक सुंदर और सुखद रिवर राफ्टिंग पिरडी से शुरू होती है और झुरी पर समाप्त होती है। यह जगह व्हाइटवाटर राफ्टिंग के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां पर साल में मार्च और जुलाई के महीनों में आप राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं।

ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग कठिनाई स्तर- ग्रेड I – ग्रेड IV

दूरी- 14 किमी

और पढ़े: स्कूबा डाइविंग क्या है? भारत में स्कूबा डाइविंग की 7 खास जगह

4. भारत में रिवर राफ्टिंग की फोटो गैलरी – River Rafting In India Images

View this post on Instagram

Throwback #riverraftingrishikesh ??

A post shared by Himaja (@himajapatel) on

https://www.instagram.com/p/Bfs_rTNFdza/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

और पढ़े:

Leave a Comment