कपल्स के घूमने के लिए मुंबई की जगहें – Places to visit Mumbai For Couples in Hindi

5/5 - (2 votes)

Romantic places in Mumbai in Hindi : क्या आप सपनों के शहर मुंबई में अपने कपल के साथ कही घूमने जाने या रोमांटिक डेट पर जाने का प्लान कर रहे है ? लेकिन इस भीड – भाड़ और तेजी से भागती हुई मुंबई सिटी में अपने कपल के साथ घूमने के लिए किसी अच्छे प्लेस को सिलेक्ट नही कर पा रहे है जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्राइवेसी में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। तो हम आपको बता दे इंडिया की सबसे मोडर्न सिटी में से एक होने के बाबजूद भी मुंबई में रोमांटिक प्लेसेस की कमी नही है। मुंबई में कपल्स के घूमने के लिए कई ऐसी जगहें मौजूद हैं जहाँ आप अपने कपल के साथ एक साथ बैठकर घंटों बात कर सकते है, समुद्र तट पर रोमांटिक सैर कर सकते हैं, या फिर एक सरप्राइज़ डेट पर जा सकते है।

आज के इस लेख में हम आपको कपल्स के घूमने के लिए मुंबई के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे है बस इनमे से किसी भी प्लेस को पिक करें और अपने कपल के साथ रोमांटिक और मेमोरिबल टाइम स्पेंड करने के लिए निकल जाएँ –

Table of Contents

 रोमांटिक प्लेसेस इन मुंबई – Romantic places in Mumbai in Hindi

मरीन ड्राइव – Marine drive in Hindi

मरीन ड्राइव – Marine drive in Hindi

Couple ke sath ghumne ke liye Mumbai ki jagahen : कपल्स के घूमने के लिए मरीन ड्राइव एक ऐसी जगह है जिसके बारे में शायद ऐसा कोई भी कपल हो जो इसके बारे में जानता ना हो। दक्षिण मुंबई तट के साथ नरीमन पॉइंट के दक्षिणी छोर से शुरू होने वाला मरीन ड्राइव मुंबई के बेस्ट रोमांटिक प्लेसेस में से एक है जहाँ आप शाम के समय बड़ी संख्या में कपल्स को घूमते हुए देखेगें। जब भी आप अपने कपल के साथ यहाँ आयेगें तो अपने प्यार के साथ बैठकर ढेर सारी बातें कर सकते है, एक दुसरे के साथ पानी की बौझारों से मस्ती कर सकते है इनके अलावा सबसे खास सूर्यास्त के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों को फील कर सकते है।

यदि आप मुंबई की भीड़ भाड़ से दूर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए मुंबई की किसी शांत जगह सर्च कर रहे है तो मरीन ड्राइव आपके लिए एक दम परफेक्ट जगह है।

वर्ली सी-फेस – Worli Sea-Face in Hindi

वर्ली सी-फेस – Worli Sea-Face in Hindi
Image Credit : Siddhant Jhawar

Romantic places in Mumbai in Hindi : मुंबई के वर्ली में स्थित वर्ली सी-फेस अरब सागर की लहरों और पानी के बहाव के साथ चलनी वाली एक सड़क है जो मुख्य रूप से एक रोमांटिक सैर के लिए जानी जाती है। यदि आप मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड् के साथ एक रोमांटिक शाम बिताना चाहते है तो आपको वर्ली सी-फेस जरूर आना चाहिए। कपल्स के घूमने के लिए मुंबई की रोमांटिक जगहें में शामिल वर्ली सी-फेस मुंबई की ऐसी जगह हैं जहाँ आप अपने कपल के साथ शाम के समय चलने वाले ठंडी ठंडी हवा और यहाँ जलने वाले सुनहरी रौशनी के मध्य एक यादगार शाम व्यतीत कर सकते है। ऐसी शाम जो आपकी इस लव लाइफ के सबसे बेस्ट मुमेंट्स में से एक हो सकती है।

गेटवे ऑफ़ इंडिया – Gateway Of India in Hindi

गेटवे ऑफ़ इंडिया - Gateway Of India in Hindi
Image Credit : Gurjant Sandhu

Couple ke sath ghumne ke liye Mumbai ki jagahen : गेटवे ऑफ़ इंडिया में फेरी राइड या नौका विहार करना मुंबई में कपल्स के करने के लिए सबसे अच्छी गतिविधियों में से है जिसे कपल्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है। गेटवे ऑफ़ इंडिया में नौका विहार करते हुए आप अपने प्रेमी के साथ शांत समुद्र और ठंडी – ठंडी हवाओं को महसूस कर सकते है। गेटवे ऑफ़ इंडिया की यात्रा में आप फेरी राइड करने के अलावा तट से सूर्यास्त के आकर्षक दृश्यों को भी देख सकते है जिन्हें देखकर आप सिर्फ़ एक दूसरे में खोने पर मजबूर हो जायेंगे।

जुहू बीच, मुंबई – Juhu Beach Mumbai In Hindi

जुहू बीच, मुंबई – Juhu Beach Mumbai In Hindi

Romantic places in Mumbai in Hindi : जुहू बीच मुंबई में सबसे लंबा समुद्र तट और कपल्स के घूमने की सबसे सबसे अच्छी जगहें में से एक है जो शांत वातावरण और प्राकृतिक सुन्दरता के साथ साथ स्ट्रीट फूड के लिए प्रसिद्ध है। जहाँ अक्सर मुंबई के लोग अपने कपल भीड़ भाड़ से दूर एकांत में टाइम स्पेंड करने के लिए आते है। जुहू बीच मुंबई में कपल्स के घूमने के लिए ऐसी जगह हैं जहाँ आप शांत वातावरण में टाइम स्पेंड करने के साथ साथ कई एक्टिविटीज एन्जॉय भी कर सकते है इसके अलावा अपने लवर के साथ हाथों में हाथ डालकर रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते है साथ ही सनसेट के अद्भुद नजारों को फील कर सकते है। जुहू बीच के आसपास कई बार, पब और क्लब भी हैं जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नाईट लाइफ एन्जॉय करने के लिए जा सकते है।

हैंगिंग गार्डन – Hanging Garden in Hindi

हैंगिंग गार्डन - Hanging Garden in Hindi
Image Credit : Pratikesh more

Couple ke sath ghumne ke liye Mumbai ki jagahen : यदि आप बहुत टाइम से अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से मिल नही पाए है और अब मिलने के लिए किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहे हैं जहाँ आप शहर की भीड़ भाड़ से दूर अकेले में एक दूसरे के साथ समय बिता सकें और ढेर सारी बातें कर सकें, तो इसके लिए आपको हैंगिंग गार्डन जाने की जरूरत है।

हैंगिंग गार्डन कमला नेहरू पार्क के ठीक बगल में मालाबार हिल के ऊपर स्थित एक टैरेस गार्डन है जो अपने सुखद माहौल और खूबसूरत दृश्यों के लिए कपल्स के बीच काफी पॉपुलर बना हुआ है। जब भी आप अपने कपल के साथ हैंगिंग गार्डन आयेगें तो अपने जैसे बहुत से कपल्स को देख सकेगें जो दुनियादारी से दूर सिर्फ एक दुसरे में खोये हुए है।

बैंडस्टैंड – Bandstand in Hindi

बैंडस्टैंड – Bandstand in Hindi

Romantic places in Mumbai in Hindi : बैंडस्टैंड बांद्रा में समुद्र के किनारे एक लंबा चट्टानी रास्ता है जो हैंगआउट स्पॉट और जॉगर्स पार्क में से एक के रूप में जाना जाता है। बैंडस्टैंड ने आजकल रोमांटिक हॉटस्पॉट के रूप में अपनी लोकप्रियता हासिल की है जो बड़ी संख्या में प्रेमियों को अपनी और आकर्षित करता है। यदि आप अपने प्रिय के साथ मुंबई में छुट्टियां मना रहे हैं, तो बैंडस्टैंड पर जाकर, चट्टानी आउटक्रॉप्स पर बैठ सकते है, हाथों में हाथ डालकर टहलते हुए सूर्यास्त के सुंदर नजारों को देख सकते है जो कपल्स के लिए मुम्बई करने के लिए सबसे पसंदीदा रोमांटिक चीजो (Things to do in mumbai for couples) में से एक है।

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान – Sanjay Gandhi National Park in Hindi

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान – Sanjay Gandhi National Park in Hindi

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान मुंबई में कपल्स के घूमने की जगहें में से एक और ऐसी जगह हैं जहाँ कपल्स की भरमार देखने को मिलती है जिसकी दो वजह है पहली पार्क का सुखद वातावरण और दूसरी है सफारी राइड। यह नेशनल पार्क चित्तीदार हिरण, तेंदुए, सांभर, पाम सिवेट, साही, माउस हिरण, चार सींग वाले मृग और और बिभिन्न लुप्तप्राय जीवो का घर है जिन्हें आप संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान की सफारी में देख सकेगें। इसके अलावा यहाँ सी ईगल, पैराडाइज फ्लाईकैचर, सनबर्ड्स और फ्लावरपेकर और ब्राउन हेडेड बारबेट जैसे पक्षियों की बहुत सारी प्रजातियां यहां देखी जा सकती हैं। यह नेशनल पार्क कपल के साथ पूरा एक दिन समय बिताने के लिए परफेक्ट जगह हैं जहाँ आप सफारी राइड के साथ साथ मिनी ट्रेन की सवारी, नौका विहार, वर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों को एन्जॉय सकते है।

अक्सा बीच – aksa beach in Hindi

अक्सा बीच - aksa beach in Hindi
Image Credit : Shamshad_khan

Couple ke sath ghumne ke liye Mumbai ki jagahen : मलाड के करीब शहर के बाहरी इलाके में स्थित, अक्सा समुद्र तट एक ऐसा स्थान है, जो अपने अनोखे नज़ारे के लिए जाना जाता है। इस समुद्र तट को प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत से प्रसिद्धि मिली थी, लेकिन हाल ही में इस जगह को लवर्स ने आराम के लिए चुना है। समुद्र तट की सबसे लंबी तटरेखा है जो प्रशंसा करने के लिए कुछ बेहतरीन दृश्य भी प्रस्तुत करती है जिन्हें आप यहाँ देख सकते है। अक्सा बीच एक और ऐसी चीज है जिसके लिए फेमस है बो हैं सनसेट के खूबसूरत दृश्य।

दरसल यह समुद्र तट अभी भी शहर की भीड़ से अछूता है जो इस जगह के प्राकृतिक आकर्षण को बनाए रखने में मदद करता है। यही मुख्य कारण है की कपल्स एक दूसरे के साथ आराम करने या शांतिप्रिय समय बिताने के लिए यहाँ आना पसंद करते है।

छोटा कश्मीर – Chhota Kashmir in Hindi

छोटा कश्मीर – Chhota Kashmir in Hindi
Image Credit : Alim Ahmed

Romantic places in Mumbai in Hindi : कपल्स के लिए मुंबई में घूमने की सबसे अच्छी जगहें में से एक छोटा कश्मीर गोरेगांव में स्थित है। मुंबई के अन्य हिस्सों की तुलना छोटा कश्मीर हरी भरी हरियाली और प्राकृतिक सुन्दरता से लबरेज है जो प्रेमियों के लिए जन्नत के समान है। इसके नाम से भी आप अंदाजा लगा सकते है की यह जगह कितनी सुन्दर हो सकती है। छोटा कश्मीर में एक सुरम्य झील भी हैं जहाँ आप अपने प्रेमी के साथ नौका विहार या पैडलिंग का लुफ्त उठा सकते है। नौका विहार और पैडलिंग यहाँ आने वाले कपल्स के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यदि आप अपने कपल के साथ यहाँ आने का प्लान बना रहे है तो शाम के समय घूमने आयें इस दौरान झील के दृश्य बेहद मनमोहक होते है जिन्हें आप नौका विहार और पैडलिंग करते हुए देख सकते है।

कार्टर रोड – Carter Road in Hindi

बांद्रा के ठीक बगल में बैंडस्टैंड प्रोमेनेड के बगल में स्थित कार्टर रोड मुंबईकरों और कपल्स के बीच सबसे पॉपुलर हैंगआउट स्पॉट से एक है। यह जगह उन कपल्स के लिए एकदम सही है जो खाने और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कुछ अच्छी जगहों की तलाश में हैं क्योंकि कार्टर रोड अपने कुछ रेस्टोरेंट्स और केफे के लिए फेमस है जहाँ आप अपने प्रेमी के साथ ढेर साड़ी बातें करते हुए सैर कर सकते है उसके यहाँ के कुछ फेमस रेस्टोरेंट्स में लंच, डिनर या कॉफ़ी पे जा सकते है।

मध द्वीप – Madh Island in Hindi

मध द्वीप – Madh Island in Hindi
image Credit : Vikram Munjal

Couple ke sath ghumne ke liye Mumbai ki jagahen : मुंबई में मध द्वीप कपल्स के घूमने के लिए ऐसी जगह है जहाँ आप अपने प्रेमी के साथ गाँव की सुन्दरता और वातावरण का अनुभव कर सकते है। विचित्र बस्तियों और हरे-भरे खेतों से भरपूर मध द्वीप, शहर की चमक-दमक और चकाचौंध से दूर है जिसे शहर से एक घंटे की ड्राइव या एक नौका की सवारी द्वारा पहुँचा जा सकता है  हाल के दिनों में, यह स्थान मुंबई के कपल्स लिए एक पॉपुलर वीकेंड स्पॉट बन गया है। मध द्वीप में कुछ शानदार रिसॉर्ट भी हैं जो आपको शहर की चकाचौंध से दूर कुछ देहाती संस्कृति और माहौल का अनुभव कराते है।

प्रियदर्शनी पार्क – Priyadarshini Park in Hindi

प्रियदर्शनी पार्क – Priyadarshini Park in Hindi
Image Credit : Prasang Singh

दक्षिण मुंबई में मालाबार हिल के पास नेपियांसी रोड पर स्थित प्रियदर्शनी पार्क मुंबई की एक और बेहद शांत और खूबसूरत जगह है जो स्वच्छ और सुव्यवस्थित समुद्र तट के सामने स्थित है। 20 एकड़ में फैला हुआ यह पार्क बड़े बड़े नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ है जो इसे प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए बेहद खास जगह बना देते है। प्रियदर्शनी पार्क से सूर्यास्त के मनोरम दृश्य और ठंडी ठंडी समुद्री हवा कुछ ऐसे आकर्षण है जिनके ओर कपल्स खिचे आने पर मजबूर हो जाते है। जबकि मानसून के मौसम में आप इस पार्क के किनारे पर बैठकर सुखदायक लहरों की आवाज़ का आनंद ले सकते है।

एलीफेंटा गुफायें – Elephanta Caves in Hindi

एलीफेंटा गुफायें - Elephanta Caves in Hindi

Romantic places in Mumbai in Hindi : अरब सागर के तट पर एक द्वीप में स्थित, एलिफेंटा की गुफाएं एक वास्तुशिल्प आश्चर्य है, जो 60,000 वर्ग फुट में फैला है। एलिफेंटा गुफायें पर्यटकों और इतिहास प्रेमियों के साथ कपल्स के घूमने के लिए भी खास जगह है। बता दे इन गुफायों तक केवल गेटवे ऑफ इंडिया से फेरी राइड द्वारा पहुँचा जा सकता है। इस प्रकार यहाँ आने पर कपल्स को फेरी राइड एन्जॉय करने का चांस भी मिलता है। एक बार जब आप अपने प्रेमी के साथ यहाँ पहुंच जायेंगे तो तीन सिर वाले शिव, नटराज और अर्धनारीश्वर की मूर्तियाँ है देख सकते है। इसके आलवा यहाँ ट्रेकिंग जैसी साहसिक गतिविधि को भी एन्जॉय कर सकते है।

एस्सेल वर्ल्ड – Essel World in Hindi

एस्सेल वर्ल्ड – Essel World in Hindi
Image Credit : Shital savla

Couple ke sath ghumne ke liye Mumbai ki jagahen : यदि आप अपने कपल के साथ घूमने के लिए किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें है जहाँ आप ढेर सारी मस्ती और चिल कर सकें तो इसके एस्सेल वर्ल्ड से अच्छी जगहें कोई और हो ही नही सकती। एस्सेल वर्ल्ड एक वाटर पार्क है जिसकी गिनती भारत के सबसे रोमांचक मनोरंजन पार्कों में जाती है एस्सेल वर्ल्ड अपने लवर के साथ एक दिन मस्ती करने के लिए आदर्श स्थान है जहाँ आप जैसी कई रोमांचक राइड्स और पुल के पानी में मस्ती कर सकते है। कुल मिलाकर यह जगह क्रेजी कप, कैटरपिलर, हुला लूप, रियो ग्रांडे ट्रेन, शॉट एंड ड्रॉप और सीनियर टेलीकॉमबैट, ब्रैट ज़ोन, वेटलॉनिक, एडवेंचर अमाज़ोनिया और व्हाट-ए-कोस्टर जैसी मजेदार सवारी के साथ चिलचिलाती गर्मी के दिनों में कपल्स के घूमने की सबसे लोकप्रिय जगह बन जाती है।

स्ट्रीट मार्केट– Street Markets In Hindi

स्ट्रीट मार्केट– Street Markets In Hindi
Image Credit : Shubhangi Yadav

स्ट्रीट मार्केट मुंबई में शोपिंग के लिए सबसे बेस्ट मार्किट है जहाँ आप अपनी गर्लफ्रेंड को शोपिंग पर ले जा सकते है। यहां आपको ज्वेलरी, चूड़ियां, डिजाइनर बैग से लेकर सजावटी सामान भी खरीदने को मिल जाएंगे वो भी बहुत कम कीमत पर। साथ ही यहाँ आपको जूते, बैग, डिजाइनर कपड़ों के साथ ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन खरीदने को भी मिलेगा।

और पढ़े : मुंबई के आसपास घूमने के लिए खूबसूरत समुद्र तट

रोमांटिक रेस्टोरेंट इन मुंबई – Romantic Restaurant In Mumbai in Hindi

रेनफॉरेस्ट रेस्टोरेंट एंड बार – Rainforest Restaurant And Bar in Hindi

रेनफॉरेस्ट रेस्टोरेंट एंड बार – Rainforest Restaurant And Bar in Hindi
Image Credit : Aniket Jadhav

Romantic Restaurant In Mumbai in Hindi : नवी मुंबई में सीबीडी बेलापुर में स्थित रेनफॉरेस्ट रेस्टोरेंट एंड बार मुंबई के बेस्ट रेस्टोरेंट्स में से एक है जो अपनी थीम और खाने के लिए फेमस है। बता दे इस रेस्टोरेंट के अन्दर पेड़ लगे हुए है जो यहाँ आने वाले कपल्स को वर्षावन में होने का एहसास दिलाते है। जबकि रात के समय जगमगाती लाइट्स इसके आकर्षण में चार चाँद लगाने का कार्य करती है। जरा सोचिये ऐसी जगह पर अपने कपल के साथ डिनर पर जाना कितना ख़ास होता होगा जहाँ आप लाइट्स और इस सुन्दर थीम के बीच अपने कपल के साथ रोमांटिक डिनर पर बैठे है। बता दे यहाँ डिनर के बाद एक वाईन या कोकटेल भी ले सकते है जो आपके इस मूड को और रोमांटिक बना देगा।

जिया, द ओबेरॉय मुंबई – Ziya, The Oberoi Mumbai in Hindi

जिया, द ओबेरॉय मुंबई – Ziya, The Oberoi Mumbai in Hindi
Image Credit : Chirag Bhatt

Romantic Restaurant In Mumbai in Hindi : जिया रेस्टोरेंट मुंबई में उच्च श्रेणी के समुद्र तटीय रेस्तरां में से एक है जो अपने फेमस फ़ूड के साथ साथ चारों के मंत्रमुग्ध करने वाले दृश्यों के लिए कपल्स के बीच पॉपुलर बना हुआ है। यदि आप अपने कपल के साथ एक रोमांटिक डेट पर जाने को प्लान कर रहें तो आप जिया रेस्टोरेंट को पिक कर सकते है। नरीमन पॉइंट के साथ-साथ क्वीन्स नेकलेस के दिल जीत लेने वाले नजारों के सेटअप के साथ यहाँ का खाना ,स्टाफ, लाइव म्यूजिक सब कुछ इतना खास है की आपकी इस डेट को और भी मेमोरिबल बना देंगें।

सिल्वर बीच कैफे – Silver Beach Cafe in Hindi

सिल्वर बीच कैफे - Silver Beach Cafe in Hindi
Image Credit : Studio High

Romantic Restaurant In Mumbai in Hindi : सिल्वर बीच कैफे उन कैफे में से एक है जो क्यूट डेट्स और रोमांस के लिए परफेक्ट स्पॉट है। यह स्थान अपने सुरुचिपूर्ण सजावट, भव्य लकड़ी के फर्नीचर, सिटींग और खाने के लिए जाना जाता है। यहाँ अक्सर वही कपल्स आते है जो शहर की भीड़ भाड़ से दूर कॉफ़ी पीते हुए या स्ट्रीट फ़ूड एन्जॉय करते हुए अपने लवर से ढेर सारी बातें कर सकें।

बेव्यू कैफे, कोलाबा – Bayview Cafe, Colaba in Hindi

बेव्यू कैफे, कोलाबा - Bayview Cafe, Colaba in Hindi
Image Credit : Ruchik Soni

Romantic Restaurant In Mumbai in Hindi : क्या आप मुंबई में समुद्र तट के किनारे कैंडललाइट डिनर को प्लान कर रहे हैं ? यदि हाँ तो जाड्या मत सोचिये और जल्दी ही बेव्यू कैफे में टेबल बुक कर लें। क्योंकि बेव्यू कैफे मुंबई के सबसे रोमांटिक रेस्टोरेंट् में से एक है जहाँ सबसे अधिक कपल्स अपने कपल के साथ आना डिनर पर आना पसंद करते है। बेव्यू कैफे एक टैरेस रेस्टोरेंट है जिसके उपर से आप आसपास के सुन्दर दृश्यों और शाम के समय चलने वाले ठंडी ठंडी हवा को फील कर सकते है। एक और ख़ास बात यह है एक बजट रेस्टोरेंट है जहाँ आप कम बजट में भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक डिनर पर जा सकते है।

और पढ़े : रोमांटिक कपल्स के लिए फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स

इस आर्टिकल में आपने कपल्स के घूमने के लिए मुंबई के रोमांटिक प्लेसेस, और रोमांटिक रेस्टोरेंट इन मुंबई के बारे में जाना है आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बताएं।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

और पढ़े :

Leave a Comment