Indian Destination

ओरछा फोर्ट की हिस्ट्री और घूमने की पूरी जानकारी – Orchha Fort Orchha Madhya Pradesh in Hindi

3/5 - (2 votes)

Orchha Fort Orchha in Hindi : ओरछा किला मध्य प्रदेश में झाँसी से 16 की किमी दूरी पर, बेतवा नदी के द्वीप पर स्थित है। ओरछा फोर्ट का निर्माण 16 वीं शताब्दी में बुंदेला राजवंश के राजा रुद्र प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था। इस किले का मुख्य अट्रेक्शन राजा महल है, जो जटिल वास्तुकला प्रदर्शित करता है। इस फोर्ट में राजा महल के साथ साथ टूरिस्टों को अट्रेक्ट करने के लिए शीश महल,, फूल बाग, राय प्रवीण महल और जहाँगीर महल जैसे कई आकर्षण स्थित है, जो इस फोर्ट के अट्रेक्शन में चार चाँद लगाने के कार्य करते हैं। जबकि किला का एक भाग राम राजा मंदिर में परिवर्तित हो गया, यह मंदिर देश का एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ भगवान राम को राजा राम के रूप में पूजा जाता है।

यह फोर्ट टूरिस्ट के साथ साथ हिस्ट्री और आर्किटेक्चर लवर्स के घूमने के लिए भी मध्यप्रदेश का परफेक्ट स्पॉट है जो हर साल हजारों टूरिस्टों को अपनी तरफ  अट्रेक्ट करता है।

यदि आप भी ओरछा किला की यात्रा से जुड़ी इन्फोर्मेशन को जानने के लिए उत्साहित है, तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, जिसमे आप ओरछा फोर्ट की हिस्ट्री, आर्किटेक्चर और उसकी ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जान सकेगें-

ओरछा किला का इतिहास – History of Orchha Fort in Hindi

Image Credit : Imran ker

ओरछा किला का इतिहास 16 वी शताब्दी का माना जाता है। ओरछा किला का निर्माण 1501 में ओरछा की स्थापना के तुरंत बाद रूद्र प्रताप सिंह, बुंदेला राजपूत द्वारा की गयी थी। ओरछा फोर्ट का निर्माण होने के बाद, इस परिसर में कई महल और मंदिर का निर्माण किया गया था।

जबकि ओरछा फोर्ट का सबसे इम्पोर्टेंट पार्ट राजा महल का निर्माण 1554 से 1591 के बीच में राजा मधुकर शाह द्वारा करबाया गया था, और सावन भादों महल और जहाँगीर महल का निर्माण वीर सिंह देव ने 1605-1627 के बीच करवाया था।

ओरछा किला की वास्तुकला – Orchha Fort Architecture in Hindi

Image Credit : Harmeet Basur

ओरछा किला की वास्तुकला में बुंदेलखंडी और मुगल प्रभावों का मिश्रण है। न केवल किले की सुंदरता लिए, बल्कि उनकी बुद्धिमान इंजीनियरिंग के लिए भी सराहना की जाती हैं। राजसी निवासों में बालकनियाँ, जालीदार खिड़कियां, देवतायों के भित्ति चित्र के साथ अन्य पेंटिंग और बड़े बड़े मंडपों के साथ छत है। .

बता दे ओरछा फोर्ट का सबसे आकर्षक राजा महल की वास्तुकला ओरछा की प्राचीन वास्तुकला शैली पर आधारित है, इस महल की दीवारों पर देवी देवतायों के साथ साथ पशुयों और लोगो की पेंटिंग्स मौजूद है।

जबकि ओरछा फोर्ट परिसर के अन्दर स्थित शीश महल में नक्काशीदार छत वाला महाकक्ष मौजूद है, जिसे वर्तमान में एक होटल में कन्वर्ट कर दिया गया है।

जहागीर महल एक वर्गाकार संरचना है, जिसमे मुस्लिम और राजपूत दोनों शैलियों का मिश्रण देखा जा सकता है, यह महल 2 मंजिला ईमारत है, जिसमे एक छोटा अर्कोलोजिकल म्यूजियम भी स्थित है।

इस किले एक और खुबसुरत हिस्सा फूल बाग है जिसे काफी उचित ढंग से बनाया गया हैं, इस बाग़ में पानी के फव्वारे की एक रेखा है जो “महल-मंडप” में समाप्त होती है, जिसमें 08 खंभे भी स्थित हैं।

और पढ़े : मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक स्थान

ओरछा फोर्ट में होने वाले इवेंट्स – Events At The Orchha Fort in Hindi

Image Credit : Akriti Gera

इस किले में टूरिस्टों के अट्रेक्शन और एंटरटेनमेंट के लिए लाइट एंड साउंड शो ऑर्गेनाइज किये जाते है जो टूरिस्टों की ओरछा फोर्ट ट्रिप को स्पेशल और अट्रैक्टिव बना देते है।

यह लाइट एंड साउंड शो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषायों में ऑर्गेनाइज किये जाते है।

ये लाइट लाइट एंड साउंड शो टूरिस्ट 7:30 बजे से 8:30 बजे तक अंग्रेजी में देख सकते हैं, जबकि हिंदी में यह शो 8:45 बजे से 9:45 बजे तक चलता है।

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ ओरछा फोर्ट की यात्रा पर जाने वाले है, तो आपको अपनी ट्रिप में ओरछा फोर्ट में होने वाला लाइट एंड साउंड शो जरूर अटेंड करना चाहिये।

ओरछा फोर्ट की टाइमिंग – Orchha Fort Timings in Hindi

ओरछा फोर्ट टूरिस्टों की विजिट के लिए सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक ओपन रहता है।

यदि आप ओरछा किला घूमने जा रहे है तो किले की पूर्ण यात्रा के लिए कम से कम 2-3 घंटे का समय अवश्य निकाले।

ओरछा फोर्ट की एंट्री फीस – Entry fee of orchha fort in Hindi

  • इंडियन टूरिस्ट्स के लिए : 10 रूपये प्रति व्यक्ति
  • फॉरेनर्स टूरिस्टों के लिए : 250 रूपये प्रति व्यक्ति

ओरछा किले के आसपास ओरछा में घूमने की जगहें – Best Places To Visit In Orchha in Hindi

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ घूमने के लिए ओरछा फोर्ट की ट्रिप का प्लान तैयार कर रहे है, तो हम आपकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे, ओरछा में ओरछा फोर्ट के साथ साथ, नीचे दिए गये कई टूरिस्ट अट्रेक्शन भी मौजूद है, जिन्हें आपको अपनी ओरछा फोर्ट की ट्रिप में अवश्य घूमने जाना चाहिये है।

  • चतुर्भुज मंदिर
  • लक्ष्मीनारायण मंदिर
  • दाऊ जी की हवेली
  • सुंदर महल
  • छत्रियां
  • ओरछा वन्यजीव अभयारण्य
  • वेतबा रिवर

ओरछा फोर्ट घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Orchha Fort in Hindi

Image Credit : Kunal Kurtadkar

अक्टूबर से मार्च का समय ओरछा फोर्ट घूमने जाने का बेस्ट टाइम होता है, क्योंकि इस दौरान ओरछा का मौसम सुखद और कम्फर्टेबले है, जो टूरिस्टों को काफी अट्रैक्टिव लगता है। अक्टूबर से दशहरा,दीपावली, क्रिसमिस, न्यू इयर जैसे फेस्टिवल की शुरुआत और सर्दियों में शहर का सुहावना मौसम,  इसे ओरछा के ऐतिहासिक और वास्तुशिल्प की खोज के लिए यह एक आदर्श समय बनाते है।

इसके अलावा यदि आप चाहे तो मानसून में भी ओरछा किला की यात्रा कर सकते है, क्योंकि यहाँ बारिश औसत रूप में ही होती है।

लेकिन हम आपको अप्रैल से शुरू होने वाली गर्मियों में ओरछा फोर्ट की ट्रिप से बचने की सलाह देगें क्योंकि इस समय यहाँ का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुच जाता है जो आपकी ट्रिप में खलल पैदा कर सकता है।

और पढ़े : मध्य प्रदेश की 10 सबसे डरावनी जगह 

ओरछा में रुकने के लिए होटल्स – Hotels in Orchha in Hindi

ओरछा में रुकने के लिए होटल्स को सर्च करने वाले टूरिस्टों की इन्फोर्मेशन के लिए बता दे, ओरछा में लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी टाइप की होटल्स अवेलेबल है, जिनका आप अपनी चॉइस और बजट के अनुसार से सिलेक्शन कर सकते है।

  • निलयम हेरिटेज ओरछा (Nilayam Heritage , Orchha)
  • सनसेट बेकपैकर्स हॉस्टल (Sunset Backpackers Hostel)
  • श्री राम होमस्टे Shree (Ram homestay)
  • एमपीटी शीश महल (MPT Sheesh Mahal, Orchha)
  • होटल दीप रीजेंसी (Hotel Deep Regency)

ओरछा फोर्ट केसे जायें – How to Reach Orchha Fort Orchha in Hindi

यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ ओरछा किला घूमने जाने का प्लान बना रहे है और सर्च कर रहे है, की हम ओरछा फोर्ट ओरछा केसे जायें ? तो हम आपकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी ट्रेवेल करके ओरछा फोर्ट जा सकते है। तो आइये नीचे डिटेल में जानते की हम फ्लाइट, ट्रेन और रोडवे से ओरछा किला केसे पहुंचे-

फ्लाइट से ओरछा फोर्ट केसे जायें – How to Reach Orchha Fort in Flight in Hindi

यदि आपने ओरछा फोर्ट की ट्रिप पर जाने के लिए फ्लाइट के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है, तो हम आपकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे ओरछा के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। ओरछा का सबसे निकटतम एयरपोर्ट खुजराहो एयरपोर्ट ग्वालियर में है, जो ओरछा से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खुजराहो एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट पहुचने के बाद आप बस, टेक्सी या केब बुक करके ओरछा पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से ओरछा फोर्ट केसे जाएँ – How to Reach Orchha Fort in Train in Hindi

यदि आप ओरछा किला की यात्रा के लिए ट्रेन से ट्रेवल करना चाहते है, तो ट्रेन से यात्रा करना आपके लिए एक कम्फर्टेबले और बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि ओरछा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन झाँसी में स्थित है जो ओरछा फोर्ट से सिर्फ 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

झाँसी रेलवे स्टेशन का रूट भारत के सबसे लम्बे रूटों में से एक है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा है। ट्रेन से ट्रेवल करके झाँसी रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप स्थानीय वाहनों की मदद से आसानी से ओरछा किला जा सकते है।

सड़क मार्ग से ओरछा फोर्ट केसे जाएँ – How to Reach Orchha Fort Road way in Hindi

जो पर्यटक रोडवे या बस से ट्रेवल करके ओरछा फोर्ट जाना चाहते है, तो उनकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे झाँसी बस स्टेण्ड ओरछा का सबसे नजदीकी बस स्टेण्ड है। झाँसी के लिए मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से नियमित रूप से बसें संचालित की जाती है। ओरछा झाँसी के माध्यम से सड़क मार्ग द्वारा मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से कनेक्ट है इसीलिए ओरछा फोर्ट की ट्रिप के लिए आप अपने निजी वाहन से भी ट्रेवल कर सकते है।

और पढ़े : मध्य प्रदेश पर्यटन में घूमने के लिए बेस्ट 35 जगह

इस आर्टिकल में आपने ओरछा फोर्ट की हिस्ट्री, ओरछा फोर्ट का आर्किटेक्चर, और ओरछा फोर्ट से रिलेटेड अन्य इन्फोर्मेशन को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमने कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

ओरछा फोर्ट का मेप – Map of Orchha Fort in Hindi 

और पढ़े :

Featured Image Credit : Ddivakaran Pk

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

3 years ago