Orchha Fort Orchha in Hindi : ओरछा किला मध्य प्रदेश में झाँसी से 16 की किमी दूरी पर, बेतवा नदी के द्वीप पर स्थित है। ओरछा फोर्ट का निर्माण 16 वीं शताब्दी में बुंदेला राजवंश के राजा रुद्र प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था। इस किले का मुख्य अट्रेक्शन राजा महल है, जो जटिल वास्तुकला प्रदर्शित करता है। इस फोर्ट में राजा महल के साथ साथ टूरिस्टों को अट्रेक्ट करने के लिए शीश महल,, फूल बाग, राय प्रवीण महल और जहाँगीर महल जैसे कई आकर्षण स्थित है, जो इस फोर्ट के अट्रेक्शन में चार चाँद लगाने के कार्य करते हैं। जबकि किला का एक भाग राम राजा मंदिर में परिवर्तित हो गया, यह मंदिर देश का एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ भगवान राम को राजा राम के रूप में पूजा जाता है।
यह फोर्ट टूरिस्ट के साथ साथ हिस्ट्री और आर्किटेक्चर लवर्स के घूमने के लिए भी मध्यप्रदेश का परफेक्ट स्पॉट है जो हर साल हजारों टूरिस्टों को अपनी तरफ अट्रेक्ट करता है।
यदि आप भी ओरछा किला की यात्रा से जुड़ी इन्फोर्मेशन को जानने के लिए उत्साहित है, तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, जिसमे आप ओरछा फोर्ट की हिस्ट्री, आर्किटेक्चर और उसकी ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जान सकेगें-
ओरछा किला का इतिहास 16 वी शताब्दी का माना जाता है। ओरछा किला का निर्माण 1501 में ओरछा की स्थापना के तुरंत बाद रूद्र प्रताप सिंह, बुंदेला राजपूत द्वारा की गयी थी। ओरछा फोर्ट का निर्माण होने के बाद, इस परिसर में कई महल और मंदिर का निर्माण किया गया था।
जबकि ओरछा फोर्ट का सबसे इम्पोर्टेंट पार्ट राजा महल का निर्माण 1554 से 1591 के बीच में राजा मधुकर शाह द्वारा करबाया गया था, और सावन भादों महल और जहाँगीर महल का निर्माण वीर सिंह देव ने 1605-1627 के बीच करवाया था।
ओरछा किला की वास्तुकला में बुंदेलखंडी और मुगल प्रभावों का मिश्रण है। न केवल किले की सुंदरता लिए, बल्कि उनकी बुद्धिमान इंजीनियरिंग के लिए भी सराहना की जाती हैं। राजसी निवासों में बालकनियाँ, जालीदार खिड़कियां, देवतायों के भित्ति चित्र के साथ अन्य पेंटिंग और बड़े बड़े मंडपों के साथ छत है। .
बता दे ओरछा फोर्ट का सबसे आकर्षक राजा महल की वास्तुकला ओरछा की प्राचीन वास्तुकला शैली पर आधारित है, इस महल की दीवारों पर देवी देवतायों के साथ साथ पशुयों और लोगो की पेंटिंग्स मौजूद है।
जबकि ओरछा फोर्ट परिसर के अन्दर स्थित शीश महल में नक्काशीदार छत वाला महाकक्ष मौजूद है, जिसे वर्तमान में एक होटल में कन्वर्ट कर दिया गया है।
जहागीर महल एक वर्गाकार संरचना है, जिसमे मुस्लिम और राजपूत दोनों शैलियों का मिश्रण देखा जा सकता है, यह महल 2 मंजिला ईमारत है, जिसमे एक छोटा अर्कोलोजिकल म्यूजियम भी स्थित है।
इस किले एक और खुबसुरत हिस्सा फूल बाग है जिसे काफी उचित ढंग से बनाया गया हैं, इस बाग़ में पानी के फव्वारे की एक रेखा है जो “महल-मंडप” में समाप्त होती है, जिसमें 08 खंभे भी स्थित हैं।
और पढ़े : मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक स्थान
इस किले में टूरिस्टों के अट्रेक्शन और एंटरटेनमेंट के लिए लाइट एंड साउंड शो ऑर्गेनाइज किये जाते है जो टूरिस्टों की ओरछा फोर्ट ट्रिप को स्पेशल और अट्रैक्टिव बना देते है।
यह लाइट एंड साउंड शो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषायों में ऑर्गेनाइज किये जाते है।
ये लाइट लाइट एंड साउंड शो टूरिस्ट 7:30 बजे से 8:30 बजे तक अंग्रेजी में देख सकते हैं, जबकि हिंदी में यह शो 8:45 बजे से 9:45 बजे तक चलता है।
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ ओरछा फोर्ट की यात्रा पर जाने वाले है, तो आपको अपनी ट्रिप में ओरछा फोर्ट में होने वाला लाइट एंड साउंड शो जरूर अटेंड करना चाहिये।
ओरछा फोर्ट टूरिस्टों की विजिट के लिए सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक ओपन रहता है।
यदि आप ओरछा किला घूमने जा रहे है तो किले की पूर्ण यात्रा के लिए कम से कम 2-3 घंटे का समय अवश्य निकाले।
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ घूमने के लिए ओरछा फोर्ट की ट्रिप का प्लान तैयार कर रहे है, तो हम आपकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे, ओरछा में ओरछा फोर्ट के साथ साथ, नीचे दिए गये कई टूरिस्ट अट्रेक्शन भी मौजूद है, जिन्हें आपको अपनी ओरछा फोर्ट की ट्रिप में अवश्य घूमने जाना चाहिये है।
अक्टूबर से मार्च का समय ओरछा फोर्ट घूमने जाने का बेस्ट टाइम होता है, क्योंकि इस दौरान ओरछा का मौसम सुखद और कम्फर्टेबले है, जो टूरिस्टों को काफी अट्रैक्टिव लगता है। अक्टूबर से दशहरा,दीपावली, क्रिसमिस, न्यू इयर जैसे फेस्टिवल की शुरुआत और सर्दियों में शहर का सुहावना मौसम, इसे ओरछा के ऐतिहासिक और वास्तुशिल्प की खोज के लिए यह एक आदर्श समय बनाते है।
इसके अलावा यदि आप चाहे तो मानसून में भी ओरछा किला की यात्रा कर सकते है, क्योंकि यहाँ बारिश औसत रूप में ही होती है।
लेकिन हम आपको अप्रैल से शुरू होने वाली गर्मियों में ओरछा फोर्ट की ट्रिप से बचने की सलाह देगें क्योंकि इस समय यहाँ का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुच जाता है जो आपकी ट्रिप में खलल पैदा कर सकता है।
और पढ़े : मध्य प्रदेश की 10 सबसे डरावनी जगह
ओरछा में रुकने के लिए होटल्स को सर्च करने वाले टूरिस्टों की इन्फोर्मेशन के लिए बता दे, ओरछा में लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी टाइप की होटल्स अवेलेबल है, जिनका आप अपनी चॉइस और बजट के अनुसार से सिलेक्शन कर सकते है।
यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ ओरछा किला घूमने जाने का प्लान बना रहे है और सर्च कर रहे है, की हम ओरछा फोर्ट ओरछा केसे जायें ? तो हम आपकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी ट्रेवेल करके ओरछा फोर्ट जा सकते है। तो आइये नीचे डिटेल में जानते की हम फ्लाइट, ट्रेन और रोडवे से ओरछा किला केसे पहुंचे-
यदि आपने ओरछा फोर्ट की ट्रिप पर जाने के लिए फ्लाइट के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है, तो हम आपकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे ओरछा के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। ओरछा का सबसे निकटतम एयरपोर्ट खुजराहो एयरपोर्ट ग्वालियर में है, जो ओरछा से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खुजराहो एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट पहुचने के बाद आप बस, टेक्सी या केब बुक करके ओरछा पहुंच सकते हैं।
यदि आप ओरछा किला की यात्रा के लिए ट्रेन से ट्रेवल करना चाहते है, तो ट्रेन से यात्रा करना आपके लिए एक कम्फर्टेबले और बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि ओरछा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन झाँसी में स्थित है जो ओरछा फोर्ट से सिर्फ 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
झाँसी रेलवे स्टेशन का रूट भारत के सबसे लम्बे रूटों में से एक है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा है। ट्रेन से ट्रेवल करके झाँसी रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप स्थानीय वाहनों की मदद से आसानी से ओरछा किला जा सकते है।
जो पर्यटक रोडवे या बस से ट्रेवल करके ओरछा फोर्ट जाना चाहते है, तो उनकी इन्फोर्मेशन के लिए बता दे झाँसी बस स्टेण्ड ओरछा का सबसे नजदीकी बस स्टेण्ड है। झाँसी के लिए मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से नियमित रूप से बसें संचालित की जाती है। ओरछा झाँसी के माध्यम से सड़क मार्ग द्वारा मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से कनेक्ट है इसीलिए ओरछा फोर्ट की ट्रिप के लिए आप अपने निजी वाहन से भी ट्रेवल कर सकते है।
और पढ़े : मध्य प्रदेश पर्यटन में घूमने के लिए बेस्ट 35 जगह
इस आर्टिकल में आपने ओरछा फोर्ट की हिस्ट्री, ओरछा फोर्ट का आर्किटेक्चर, और ओरछा फोर्ट से रिलेटेड अन्य इन्फोर्मेशन को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमने कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit : Ddivakaran Pk
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…