Natraj Temple Chidambaram in Hindi : नटराज मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम के बीच में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। पांच पंचबूटों में से एक, नटराज मंदिर हिंदुओं के लिए गहरे धार्मिक महत्व का स्थान है जो प्रतिबर्ष हजारों श्रधालुयों को आकर्षित करता है। नटराज मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जिन्हें नटराज के रूप में पूजा जाता है। शहर के बीचों बीच में 40 एकड़ के परिसर में फैला नटराज मंदिर चोल वास्तुकला के सबसे सुंदर उदाहरणों में से एक है। बता दे भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर केवल पांच उन स्थानों में से एक है जहां उन्हें एक लिंगम की बजाय एक मूर्ति के रूप में दर्शाया गया है। धार्मिक महत्व के अलावा, यह जगह यहाँ आने वाले श्र्धालुयों और पर्यटकों को शहर में और उसके आसपास दर्शनीय स्थलों की यात्रा और खरीदारी का एक उत्कृष्ट अवसर भी प्रदान करती है।
यदि आप भी नटराज मंदिर चिदंबरम की यात्रा को प्लान कर रहे है या फिर इस प्रसिद्ध मंदिर के बारे में जानने चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढना चाहिए –
नटराज मंदिर भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है इसके निर्माण की कोई सपष्ट तिथि अभी तक ज्ञात नही है लेकिन मंदिर की वास्तुकला 5 वीं शताब्दी के आसपास की है इस प्रकार कहा जाता है की नटराज मंदिर का निर्माण 5 वीं शताब्दी में चोल शासन कला के दौरान किया गया था। चिदंबरम के नृत्य देवता” का सबसे पहला उल्लेख अपार और सांभर द्वारा 6 वीं और 7 वीं शताब्दी के शुरुआती ग्रंथों में मिलता है।
यदि हम नटराज मंदिर की वास्तुकला पर नजर डालें तो यह मंदिर वास्तुशिल्प खजाना है जो अपनी विशाल दीवारों, कलात्मक नक्काशी और आकर्षक शिलालेखों के लिए प्रसिद्ध है। नटराज मंदिर की वास्तुकला लगभग 5 वीं शताब्दी के आसपास की है जो अन्य दक्षिण भारतीय मंदिरों से मिलती है। इस मंदिर में मुख्य देवता के साथ साथ देवी, विष्णु, सुब्रह्मण्यर, गणेश, नंदी और अन्य देवी देवतायों की मूर्ति भी स्थापित है। मंदिर में कई सभा हॉल भी हैं, जिन्हें दो प्रमुख मुर्गे कहा जाता है।
यदि आप नटराज मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले है और नटराज मंदिर के खुलने और बंद होने के समय के बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको बता दे नटराज मंदिर सुबह 6.00 बजे से लेकर शाम तक खुला रहता है इस दौरान आप कभी भी नटराज मंदिर के दर्शन के लिए आ सकते है।
और पढ़े : भारत के प्रमुख सेक्स मंदिर, जिनसे आप अनुमान लगा सकते है, की हमारे पूर्वज सेक्स को लेकर कितने सहज थे
बता दे नटराज मंदिर में प्रवेश और दर्शन के लिए कोई भी शुल्क नही है यहाँ आप बिना किसी प्रवेश शुल्क के घूम सकते है।
यदि आप नटराज मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे की चिदंबरम में नटराज मंदिर के अलावा भी अन्य कई प्रसिद्ध मंदिर और पर्यटक स्थल मौजूद है जिन्हें आप अपनी यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है –
चिदंबरम बंगाल की खाड़ी के तट के पास स्थित है जो पूरे वर्ष में मध्यम जलवायु का अनुभव करता है। इसीलिए साल के किसी भी समय यहाँ घूमने जाया जा सकता है लेकिन फिर भी चिदंबरम जाने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा समय होता है। इस मौसम के अलावा भी मंदिर में पर्यटकों और श्रधालुयों की भीड़ लगी रहती है।
और पढ़े : रामेश्वरम मंदिर के इतिहास, दर्शन पूजन और यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी
नटराज मंदिर और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर घूमने के बाद यदि आप इसके आसपास किसी होटल की तलाश में हैं। तो हम आपको बता दें चिदंबरम में लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक होटल्स, होमस्टे और लॉज उपलब्ध हैं। जिनको आप अपने बजट के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।
यदि आप नटराज मंदिर की यात्रा को प्लान कर रहे है और सर्च कर रहे है की हम नटराज मंदिर केसे पहुचें ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव करके नटराज मंदिर चिदंबरम जा सकते है।
नटराज मंदिर की यात्रा के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि पावागढ़ के लिए फ्लाइट से कोई डायरेक्ट कनेक्टिविटी नही हैं। नटराज मंदिर से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोंडिचेरी एयरपोर्ट मंदिर का सबसे नजदीकी घरलू हवाई अड्डा हैं। जबकि निकटतम इंटरनेशनल एयरपोर्ट चेन्नई एयरपोर्ट है जो चिदंबरम से लगभग 184 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
जिन पर्यटकों ने नटराज मंदिर की यात्रा के लिए ट्रेन से सफ़र करने के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है हम उन्हें बता दे चिदंबरम का अपना रेलवे स्टेशन हैं जो चेन्नई, रामेश्वरम, तिरुपति, कुड्डालोर और मनमदुरई के साथ-साथ मयिलादुथुराई, कुड्डलोर, विल्लुपुरम, नागोर और बैंगलोर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। एक बार जब आप रेलवे स्टेशन पहुच जाते है तो यहाँ के स्थानीय साधनों की मदद से नटराज मंदिर पहुच जा सकते है ।
नटराज मंदिर जाने के लिए यदि आपने सड़क मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि नटराज मंदिर चिदंबरम के माध्यम से सड़क मार्ग के माध्यम से आसपास के शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। इसलिए आप बस के माध्यम से भी नटराज मंदिर आसानी से पहुँच सकते है। बस के अलावा आसपास के शहरों से आप सेल्फ ड्राइव या फिर एक टेक्सी किराये पर ले कर भी यहाँ आ सकते है।
और पढ़े : तमिलनाडु के 30 प्रसिद्ध मंदिर की सूची
इस लेख में आपने नटराज मंदिर की यात्रा से जुड़ी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…