Indian Destination

चिदंबरम के प्रसिद्ध नटराज मंदिर घूमने की पूरी जानकारी – Natraj Temple Chidambaram in Hindi

Rate this post

Natraj Temple Chidambaram in Hindi : नटराज मंदिर तमिलनाडु के चिदंबरम के बीच में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। पांच पंचबूटों में से एक, नटराज मंदिर हिंदुओं के लिए गहरे धार्मिक महत्व का स्थान है जो प्रतिबर्ष हजारों श्रधालुयों को आकर्षित करता है। नटराज मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जिन्हें नटराज के रूप में पूजा जाता है। शहर के बीचों बीच में 40 एकड़ के परिसर में फैला नटराज मंदिर चोल वास्तुकला के सबसे सुंदर उदाहरणों में से एक है। बता दे भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर केवल पांच उन स्थानों में से एक है जहां उन्हें एक लिंगम की बजाय एक मूर्ति के रूप में दर्शाया गया है। धार्मिक महत्व के अलावा, यह जगह यहाँ आने वाले श्र्धालुयों और पर्यटकों को शहर में और उसके आसपास दर्शनीय स्थलों की यात्रा और खरीदारी का एक उत्कृष्ट अवसर भी प्रदान करती है।

यदि आप भी नटराज मंदिर चिदंबरम की यात्रा को प्लान कर रहे है या फिर इस प्रसिद्ध मंदिर के बारे में जानने चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढना चाहिए –

Table of Contents

नटराज मंदिर का इतिहास – History of Natraj Temple in Hindi

Image Credit : Vinod Kumar

नटराज मंदिर भारत के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है इसके निर्माण की कोई सपष्ट तिथि अभी तक ज्ञात नही है लेकिन मंदिर की वास्तुकला 5 वीं शताब्दी के आसपास की है इस प्रकार कहा जाता है की नटराज मंदिर का निर्माण 5 वीं शताब्दी में चोल शासन कला के दौरान किया गया था। चिदंबरम के नृत्य देवता” का सबसे पहला उल्लेख अपार और सांभर द्वारा 6 वीं और 7 वीं शताब्दी के शुरुआती ग्रंथों में मिलता है।

नटराज मंदिर की वास्तुकला – Architecture of Natraj Temple in Hindi

यदि हम नटराज मंदिर की वास्तुकला पर नजर डालें तो यह मंदिर वास्तुशिल्प खजाना है जो अपनी विशाल दीवारों, कलात्मक नक्काशी और आकर्षक शिलालेखों के लिए प्रसिद्ध है। नटराज मंदिर की वास्तुकला लगभग 5 वीं शताब्दी के आसपास की है जो अन्य दक्षिण भारतीय मंदिरों से मिलती है। इस मंदिर में मुख्य देवता के साथ साथ देवी, विष्णु, सुब्रह्मण्यर, गणेश, नंदी और अन्य देवी देवतायों की मूर्ति भी स्थापित है। मंदिर में कई सभा हॉल भी हैं, जिन्हें दो प्रमुख मुर्गे कहा जाता है।

नटराज मंदिर के खुलने का समय – Timing of Natraj Temple in Hindi

Image Credit : Chaitu R K

यदि आप नटराज मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले है और नटराज मंदिर के खुलने और बंद होने के समय के बारे में जानना चाहते है, तो हम आपको बता दे नटराज मंदिर सुबह 6.00 बजे से लेकर शाम तक खुला रहता है इस दौरान आप कभी भी नटराज मंदिर के दर्शन के लिए आ सकते है।

और पढ़े : भारत के प्रमुख सेक्स मंदिर, जिनसे आप अनुमान लगा सकते है, की हमारे पूर्वज सेक्स को लेकर कितने सहज थे

नटराज मंदिर का प्रवेश शुल्क – Entry Fees of Natraj Temple in Hindi

बता दे नटराज मंदिर में प्रवेश और दर्शन के लिए कोई भी शुल्क नही है यहाँ आप बिना किसी प्रवेश शुल्क के घूम सकते है।

नटराज मंदिर के आसपास चिदंबरम में घूमने की जगहें – Places to visit in Chidambaram around Nataraja Temple in Hindi

यदि आप नटराज मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे की चिदंबरम में नटराज मंदिर के अलावा भी अन्य कई प्रसिद्ध मंदिर और पर्यटक स्थल मौजूद है जिन्हें आप अपनी यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है –

  • शिवकामीमन मंदिर
  • चैथापरीनाथर मंदिर
  • काली मंदिर
  • थिलाई काली अम्मन मंदिर
  • पिचवारम मैंग्रोव वन

नटराज मंदिर चिदंबरम घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Natraj Temple Chidambaram in Hindi

Image Credit : Iqbal Ahmad

चिदंबरम बंगाल की खाड़ी के तट के पास स्थित है जो पूरे वर्ष में मध्यम जलवायु का अनुभव करता है। इसीलिए साल के किसी भी समय यहाँ घूमने जाया जा सकता है लेकिन फिर भी चिदंबरम जाने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा समय होता है। इस मौसम के अलावा भी मंदिर में पर्यटकों और श्रधालुयों की भीड़ लगी रहती है।

और पढ़े :  रामेश्वरम मंदिर के इतिहास, दर्शन पूजन और यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी

नटराज मंदिर चिदंबरम की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स – Where To Stay Near Natraj Temple Chidambaram in Hindi

नटराज मंदिर और इसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर घूमने के बाद यदि आप इसके आसपास किसी होटल की तलाश में हैं। तो हम आपको बता दें चिदंबरम में लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक होटल्स, होमस्टे और लॉज उपलब्ध हैं। जिनको आप अपने बजट के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।

  • अरुधरा रेसीडेंसी (Arudhra Residency)
  • होटल सरधारम Hotel Saradharam
  • मीरा लॉज (Meera Lodge)
  • होटल जयराम (Hotel Jayaram)
  • बालासत्य होमस्टे (BalaSatya HomeStay)

नटराज मंदिर चिदंबरम केसे पहुचें – How To Reach Natraj Temple in Hindi 

यदि आप नटराज मंदिर की यात्रा को प्लान कर रहे है और सर्च कर रहे है की हम नटराज मंदिर केसे पहुचें ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव करके नटराज मंदिर चिदंबरम जा सकते है।

फ्लाइट से कालिका माता मंदिर केसे पहुचें – How To Reach Natraj Temple By Flight in Hindi

नटराज मंदिर की यात्रा के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि पावागढ़ के लिए फ्लाइट से कोई डायरेक्ट कनेक्टिविटी नही हैं। नटराज मंदिर से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोंडिचेरी एयरपोर्ट मंदिर का सबसे नजदीकी घरलू हवाई अड्डा हैं। जबकि निकटतम इंटरनेशनल एयरपोर्ट चेन्नई एयरपोर्ट है जो चिदंबरम से लगभग 184 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ट्रेन से नटराज मंदिर केसे पहुचें – How To Reach Natraj Temple By Train in Hindi

जिन पर्यटकों ने नटराज मंदिर की यात्रा के लिए ट्रेन से सफ़र करने के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है हम उन्हें बता दे चिदंबरम का अपना रेलवे स्टेशन हैं जो चेन्नई, रामेश्वरम, तिरुपति, कुड्डालोर और मनमदुरई के साथ-साथ मयिलादुथुराई, कुड्डलोर, विल्लुपुरम, नागोर और बैंगलोर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। एक बार जब आप रेलवे स्टेशन पहुच जाते है तो यहाँ के स्थानीय साधनों की मदद से नटराज मंदिर पहुच जा सकते है ।

सड़क मार्ग से नटराज मंदिर केसे पहुचें – How To Reach Natraj Temple By Road in Hindi

नटराज मंदिर जाने के लिए यदि आपने सड़क मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि नटराज मंदिर चिदंबरम के माध्यम से सड़क मार्ग के माध्यम से आसपास के शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। इसलिए आप बस के माध्यम से भी नटराज मंदिर आसानी से पहुँच सकते है। बस के अलावा आसपास के शहरों से आप सेल्फ ड्राइव या फिर एक टेक्सी किराये पर ले कर भी यहाँ आ सकते है।

और पढ़े : तमिलनाडु के 30 प्रसिद्ध मंदिर की सूची

इस लेख में आपने नटराज मंदिर की यात्रा से जुड़ी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

नटराज मंदिर का मेप – Map of Natraj Temple

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

3 years ago