Namdapha National Park Arunachal Pradesh in Hindi : 1,985 वर्ग किलोमीटर में फैला “नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान” भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान पार्क प्रकृति का एक चमत्कार है, जो 200 मीटर से 4500 मीटर तक की उंचाई तक फैला हुआ। यह नेशनल पार्क देश के सबसे जैव-विविधता वाले दुर्लभ और लुप्तप्राय जानवरों और पौधों की प्रजातियों का घर है।
जब भी आप नमदाफा नेशनल पार्क घूमने आयेंगे तो यहाँ स्नो लेपर्ड, क्लाउडेड लेपर्ड, लेपर्ड, और टाइगर जैसी बिभिन्न प्रजातियों को देख सकते हैं। निचले पूर्वी हिमालयी बेल्ट में स्थित होने के कारण, राष्ट्रीय उद्यान पास की चोटियों का एक सुंदर दृश्य भी प्रदान करता है जो बेहद आकर्षक और मनमोहक होती है। इनके साथ साथ यह पार्क ट्रेकर्स के लिए के कई ट्रेकिंग ट्रेल्स भी प्रदान करते है।
यदि आप “नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान” घूमने जाने का प्लान बना रहे है या फिर भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान “नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान” के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढना चाहिये –
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान का इतिहास – History of Namdapha National Park in Hindi
“पानी” और “दफा” दो शब्दों से मिलकर बना नमदाफा नेशनल पार्क को मूल रूप से 1972 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था, फिर 1983 में एक राष्ट्रीय उद्यान और उसी वर्ष प्रोजेक्ट टाइगर योजना के तहत यह एक टाइगर रिजर्व बन गया।
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान के वन्यजीव और वनस्पतियां – Wildlife and Flora of Namdapha National Park in Hindi
वन्यजीव
नमदाफा नेशनल पार्क भारत का तीसरा सबसे बड़ा नेशनल पार्क है जो भारत की कई दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के रूप में कार्य करता है। नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की मुख्य वन्यजीव प्रजातियों में टाइगर, तेंदुए, बाघ, लाल पांडा, एशियाई काले भालू ,हाथी यहाँ निवासरत है। इनके साथ साथ इस नेशनल पार्क में लाल लोमड़ी, यूरेशियन ओटर, पीले गले वाला मार्टेन, चित्तीदार लिंसंग, बिंटुरॉन्ग, ओरिएंटल छोटे-पंजे वाले ओटर, आम आम कीलक, छोटी भारतीय कीवेट, जंगली सूअर, भारतीय दलदली, वन कस्तूरी मृग, सांभर, गौर, हॉग हिरण, जैसी कई वन्य जीव और 400 से अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ भी पाई जाती है।
वनस्पतियां
नमदाफा नेशनल पार्क 1,985 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जिसमे पेड़ पौधों की भी कई दुर्लभ और लुप्तप्राय और 1000 से अधिक फूलों की प्रजातियां पाई जाती हैं जो भारत के अन्य किसी हिस्सों में नही पाई जाती है।
और पढ़े : भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानो की लिस्ट
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए एक्टिविटीज – Activities in Namdapha National Park in Hindi
अक्सर हम कही भी घूमने जाने से पहले सर्च करने लगते है, की हम अपनी ट्रिप में क्या क्या कर सकते है ? यदि आपके मन में नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की ट्रिप के बारे में भी कुछ ऐसा ही ख्याल चल रहा है तो आपको इस बारे में अब सोचने की जरूरत नही है, क्योंकि हम यहाँ नीचे नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए बिभिन्न एक्टिविटीज के बारे जानने वाले है –
जीप सफारी
जीप सफारी नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की ट्रिप में करने के लिए सबसे रोमांचक एक्टिविटीज में से एक है। यदि आप नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा पार्क मे बिभिन्न वन्य जीव प्रजातियों और प्राकृतिक सुन्दरता को करीब से देखना चाहते है, तो आपको नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान में जीप सफारी को अवश्य एन्जॉय करना चाहिये।
सफारी राइड एक ऐसी एक्टिविटीज है जिसे नमदाफा नेशनल पार्क की यात्रा में शामिल अवश्य होना चाहिए, क्योंकि जीप सफारी राइड पार्क को विस्तार से जानने और फोटोग्राफी के लिए सबसे बेस्ट का सबसे तरीका है।
ट्रेकिंग
भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान होने के कारण नमदाफा राष्ट्रीय उद्यास ट्रेकर्स के लिए कई ट्रेकिंग रूट्स प्रदान करता है। इसीलिए यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ नमदाफा नेशनल पार्क घूमने जाने वाले है तो ट्रेकिंग जैसी एक्साईटेड एक्टिविटी भी एन्जॉय कर सकते है।
कैम्पिंग
कैम्पिंग नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए सबसे एक्साईटेड एक्टिविटीज में से एक है, यहाँ आप खुलने मैदान या नदी के किनारे एक टेंट लगाकर अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है। यदि आप पार्क की खूबसूरती वादियों को करीब से महसूस करना चाहते है तो आप अपने फ्रेंड्स के साथ कैम्पिंग एक्टिविटी को एन्जॉय जरूर करें
और पढ़े : बोमडिला पर्यटन के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस और ट्रिप से जुडी जानकारी
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के लिए टिप्स – Tips for visiting Namdapha National Park in Hindi
यदि आप नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा पर जाने वाले है तो किसी भी दुर्घटना और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए इन टिप्स को अपनी यात्रा के दौरान अवश्य फोलो करें –
- नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा पर जाने से पहले रूम और सफारी की बुकिंग अवश्य कर ले, क्योंकि पीक सीजन में कभी कभी सफारी और होटल्स की तुरंत बुकिंग करना थोड़ा मुस्किल होता है।
- अपनी ट्रिप में चमकीले रंगों के कपड़े न पहनें क्योंकि यह खतरनाक जानवरों को आकर्षित कर सकता है।
- पार्क के किसी प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने की कोशिश ना करें
- सफारी राइड में अपने गाइड की परमिशन के बिना जीप से बाहर ना निकलें।
- नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा में कैमरा, दूरबीन और अन्य आवश्यक चीजें जरूर साथ रखें।
- पार्क में किसी भी जानवर को खिलाने या उनके पास जाने की कोशिश ना करें।
नमदाफा नेशनल पार्क की टाइमिंग – Timing of Namdapha National Park in Hindi
- सुबह 8.00 बजे से 5.00 बजे तक
नमदाफा नेशनल पार्क की एंट्री फीस – Entry fees of Namdapha National Park in Hindi
- इंडियन टूरिस्ट्स के लिए : 50 रूपये
- फॉरेन टूरिस्ट्स के लिए : 350 रूपये
- कैमरा के लिए : 75 रूपये
- व्हीकलस के लिए : 100 रूपये
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान में घूमने की जगहें – Places to visit in Buxa Tiger Reserve in Hindi
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान अरुणाचल प्रदेश अपने वन्य जीवो के साथ साथ कई पर्यटक स्थलों के लिए भी फेमस है, इसीलिए यदि नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा पर जा रहे है, तो आपको नीचे दिये इन पर्यटक स्थलों की यात्रा भी करना चाहिये।
- मियाओ संग्रहालय
- मियाओ जू
- मोती झील
- राजा झील
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Namdapha National Park in Hindi
सर्दियों के दौरान “अक्टूबर से मार्च” के बीच का समय नमदाफा नेशनल पार्क घूमने जाने का लिए सबसे अच्छा समय होता है इन महीनो में नमदाफा नेशनल पार्क का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जो यहाँ घूमने के लिए एक उपयुक्त समय होता है। सर्दियों का समय एक ऐसा समय होता है जब पार्क में अक्सर वन्य धूप सेकते हुए दिखाई देते है साथ ही इस संमय पार्क की प्राकृतिक सुन्दरता भी अपने चरम पर होती है।
और पढ़े : गुजरात के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान
नमदाफा नेशनल पार्क की ट्रिप में कहा रुकें – Hotels in Namdapha National Park in Hindi
यदि आप अपनी नमदाफा नेशनल पार्क की ट्रिप में रुकने के लिए ऑप्शन को सर्च कर रहे है तो जान लें आप नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटक सर्किट हाउस या डेबन फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में से किसी एक में रुकने के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। इनके अलावा जो भी पर्यटक राष्ट्रीय उद्यान के बाहर आवास की तलाश कर रहे हैं, वे नामिक में गेस्ट हाउस और मियाओ में सरकारी लॉज में रह सकते हैं।
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान केसे पहुचें – How To Reach Namdapha National Park in Hindi
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान अरुणाचल प्रदेश की ट्रिप पर जाने वाले टूरिस्ट फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी भी ट्रेवल करके आसानी से नमदाफा नॅशनल पार्क पहुच सकते है
तो आइये नीचे डिटेल में जानते है की हम फ्लाइट, ट्रेन और रोडवे से नमदाफा नॅशनल पार्क केसे जायें –
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान फ्लाइट से केसे जायें – How to Reach Namdapha National Park by Flight in Hindi
यदि आपने नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान का निकटतम एयरपोर्ट डिब्रूगढ़ में स्थित है, जो नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट गुवाहाटी, नई दिल्ली, कोलकता, जैसे सभी प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
फ्लाइट से ट्रेवल करके एयरपोर्ट पहुचने के बाद वहाँ से आप कार, टेक्सी या बस से ट्रेवल करके लगभग 5 -6 घंटे में नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं।l
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान ट्रेन से केसे जायें – How to Reach Namdapha National Park by Train in Hindi
ट्रेन से ट्रेवल करके नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान के लिए कोई सीधी रेल कनेक्टिविटी भी नहीं है। नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान का निकटतम रेलवे स्टेशन तिनसुकिया में है जो नमदाफा नेशनल पार्क से लगभग से 141 किलोमीटर की किमी दूरी पर स्थित है।
तिनसुकिया रोडवेज द्वारा पार्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसीलिए रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप टेक्सी या बस से ट्रेवल करके आसानी से नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान पहुच सकते है।
सड़क मार्ग से नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान केसे पहुचें – How to Reach Namdapha National Park by Raod in Hindi
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान सड़क मार्ग के माध्यम से अरुणाचल प्रदेश के आसपास के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। APSRTC और असम राज्य की बसें सुबह से शाम तक नियमित रूप से डिब्रूगढ़, तेजपुर, तिनसुकिया, चांगलांग और मार्गेरिटा से नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान तक संचालित की जाती हैं। यदि आप पास के शहरों से नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा कर रहे हैं, तो सेल्फ-ड्राइविंग करना या टेक्सी किराए पर लेना सबसे उपयुक्त है।
और पढ़े : इटानगर अरुणाचल प्रदेश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस
इस आर्टिकल में आपने नमदाफा नेशनल की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान का मेप – Map of Namdapha National Park in Hindi
और पढ़े :
- भारत की ये 15 जगहें जो आपको दिलाएंगी विदेश की मशहूर जगहों का एहसास
- उत्तर प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और पक्षी अभयारण्य
- अपनी ग्लैमरस नाइटलाइफ़ के लिए मशहूर भारत के ये प्रमुख शहर
- जानें भारत के पूर्वी घाट के 6 अनदेखे बीच जिनके बारे में आपने कम ही सुना होगा
- खूबसूरत प्यार की मिसाल हैं भारत की ये ऐतिहासिक इमारतें