Leh Ladakh Trip In Hindi : लेह और लद्दाख भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर में एक पर्यटन स्थल है। लद्दाख वर्तमान में काराकोरम रेंज में सियाचिन ग्लेशियर से लेकर दक्षिण में मुख्य महान हिमालय तक फैला हुआ है। ज्यादातर लोग लेह लद्दाख के बीच अंतर के बारे में लगातार भ्रम में रहते हैं, इसलिए आपको यह बता दें कि जम्मू और कश्मीर राज्य को तीन भागों में बांटा गया है: जम्मू, कश्मीर और लद्दाख। लद्दाख, आगे दो जिलों में विभाजित है: जिला लेह और जिला कारगिल। लेह जिले में ही एक लोकप्रिय शहर “लेह” है और अपने सुंदर मठों, सुरम्य स्थानों और दिलचस्प बाजारों की वजह से आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा लेह, लद्दाख की राजधानी भी है। लेह लद्दाख के कठिन मार्ग, बर्फबारी, ट्रेकिंग और यहां कि एडवेंचरस गतिविधियों के लिए दुनिया भर से पर्यटक यहां घूमने आते हैं।
यदि आप लेह लद्दाख घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां देखने, घूमने और करने के लिए बहुत कुछ है। अगर आपके पास पर्याप्त समय हो तो आप सभी चीजों का आनंद उठा सकते हैं। आइये जानते हैं लेह लद्दाख जाएं तो क्या करें और क्या देखें।
और पढ़े: पचमढ़ी हिल स्टेशन की यात्रा और अन्य जानकारी
यह भारत का एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां घूमने की प्लानिंग करने से पहले विशेषरुप से आपको यह जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए कि लेह लद्दाख जाने का बेहतर समय क्या होता है।
गर्मियों का मौसम लेह और लद्दाख की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है। इस दौरान पर्यटकों के लिए सभी मार्ग खुले रहते हैं। आकाश साफ रहता है और लेह लद्दाख की सुंदरता स्पष्ट दिखायी देती है। इस दौरान आप ट्रेकिंग कर सकते हैं, जीप या बाइक की सवारी करते हुए लेह लद्दाख घूमने का आनंद उठा सकते हैं। इस मौसम के दौरान तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
इस दौरान लद्दाख के आसपास के क्षेत्रों में बारिश की अनियमित बौछारें पड़ती हैं। हालांकि यह क्षेत्र से क्षेत्र पर भी निर्भर करता है। इस दौरान भी आप लद्दाख घूमने जा सकते हैं। मानसून के दौरान यहां का तापमान लगभग 3 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
इन महीनों में लद्दाख का पूरा क्षेत्र बर्फ से ढका रहता है और अधिकांश मार्ग बंद रहते हैं। जिसके कारण लद्दाख जाना संभव नहीं होता है।इस मौसम में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।इस मौसम में पर्यटक नहीं आते हैं।
और पढ़े : रोड ट्रिप्स के लिए इंडिया की सबसे रोमांचक और खूबसूरत सड़के
वैसे तो लद्दाख बस, हवाई जहाज या ट्रेन से भी पहुंचा जा सकता है लेकिन माना जाता है कि लद्दाख का निकटतम रेलवे स्टेशन काफी दूर होने के कारण ट्रेन से यात्रा करना काफी परेशानी भरा होता है। आइये जानते हैं लेह लद्दाख कैसे पहुंचें।
लेह लद्दाख का निकटतम एयरपोर्ट लेह में स्थित कुशोक बकुला रिंपोची हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा भारत में दिल्ली सहित कई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है। यहां श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़ और भारत के अन्य सामान्य स्थलों से भी उड़ानें होती हैं। यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे के बाहर से आप टैक्सी लेकर लेह लद्दाख पहुंच सकते हैं।
श्रीनगर और मनाली से लेह लद्दाख के लिए सरकारी और निजी बसें चलती हैं। यदि आप श्रीनगर से लद्दाख पहुँचने के लिए बस पकड़ते हैं तो आप जोजिला दर्दा होते हुए यहां आएंगे और यदि आप मनाली से बस पकड़ते हैं तो रोहतांग दर्रे से होते हुए लेह लद्दाख पहुंचेंगे। बसों के लिए श्रीनगर का रास्ता जून से अक्टूबर तक खुला रहता है। मनाली मार्ग जून से सितंबर तक बस मार्गों के लिए खुला है। यदि आप नई दिल्ली से बस से आने की योजना बना रहे हैं, तो लद्दाख पहुँचने में न्यूनतम 4 दिन लगेंगे। यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो जीप या बाइक से भी लेह लद्दाख जा सकते हैं।
लद्दाख का निकटतम रेलवे स्टेशन तवी में है, जो लद्दाख से 700 किमी दूर है। इस रेलवे स्टेशन पर कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों से ट्रेनें आती हैं। स्टेशन से आप बस या कैब द्वारा लद्दाख पहुंच सकते हैं। बस से लद्दाख पहुंचने में दो दिन लगेंगे। अन्य निकटतम रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ और पठानकोट में हैं। रेलवे स्टेशन से लद्दाख तक पहुँचने में कम से कम तीन दिन लगेंगे। यह लद्दाख पहुंचने का सबसे असुविधाजनक तरीका है।
लेह लद्दाख के होटल और गेस्ट हाउस बहुत खूबसूरत हैं। यहां ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। यहां सात सौ से लेकर हजार रूपये के कमरे उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार होटल और कमरों का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप होटल की बालकनी या कमरे से भी मनमोहक दृश्यों को देख सकते हैं। यदि आप लद्दाख में रुकना चाहते हैं तो होटल नालंना,द ग्रैंड ड्रैगन, द जेन, होटल लद्दाख हिमालयन रिट्रीट, सिया-ला गेस्ट हाउस जैसे होटलों में रुक सकते हैं। लेकिन यदि आप लेह में रुकना चाहते हैं तो जल गेस्ट हाउस, बराथ होटल और होटल मूनलैंड में रुक सकते हैं।
और पढ़े: मसूरी की यात्रा और पर्यटन स्थल
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…