Kalaram Temple In Hindi, कालाराम मंदिर भारत के महाराष्ट्र राज्य के नाशिक जिले में पंचवटी पर्यटन स्थल के पास स्थित है। कालाराम मंदिर (Kalaramji Mandir) के प्रमुख देवता भगवान राम हैं और यह मंदिर हिन्दू धर्म से संबधित एक प्राचीन मंदिर हैं। मंदिर में स्थित भगवान राम की मूर्ती काले पाषाण की बनी हुई हैं इसलिए मंदिर का नाम काला राम टेम्पल रखा गया हैं। कालाराम मंदिर नाशिक शहर के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक हैं जो भक्तो की आस्था का केंद्र बना हुआ हैं।
बता दें कि मंदिर के अन्य देवताओं में देवी सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी महाराज विराजमान है। कालाराम मंदिर का सबसे निकटतम आकर्षण कपिलेश्वर मंदिर हैं। यदि आप कालाराम मंदिर से जुडी बाते और इतिहास को जानने में रूचि रखते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
कालाराम मंदिर का इतिहास – Nashik Kalaram Mandir History In Hindi
कालाराम मंदिर नाशिक (Nashik Kalaram Mandir) के इतिहास से पता चलता हैं कि इस मंदिर का निर्माण पेशवा के सरदार रंगराव ओढ़ेकर द्वारा सन 1782 में किया गया था। मंदिर का निर्माण नागर शैली किया गया था। माना जाता है कि कालाराम मंदिर का निर्माण पर्णकुटी के स्थान पर किया गया था जोकि पहले नाथपंथी साधुओं का निवास स्थान हुआ करता था। बता दें कि साधुओं को एक दिन भगवान राम की मूर्ती अरुणा वरुणा नदी के तट प्राप्त हुई और उन्होंने लकड़ियों का मंदिर बना कर भगवान राम की मूर्ती की स्थापना कर दी। पेशवाओं के शासनकाल में मातो श्री गोपिकाबाई के आदेशानुसार इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया। माना जाता हैं कि मंदिर के निर्माण में उस समय लगभग 23 लाख का खर्चा हुआ था।
और पढ़े: नासिक में घूमने की 10 सबसे खास जगह
कालाराम मंदिर नाशिक की संरचना – Kalaram Mandir Architecture In Hindi
कालाराम मंदिर की संरचना देखते ही बनती हैं। मंदिर अपने चारो ओर से चार दीवारी से घिरा हुआ है। बता दें कि मंदिर की संरचना में 96 खंभे स्थित हैं। धनुषाकार द्वारा के माध्यम से पूर्व दिशा से मंदिर के अन्दर प्रवेश किया जाता है। इससे आगे बढ़ने पर हम देखते हैं कि मंदिर के बरामदे को मेहराबों और खंभों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया है। कालाराम मंदिर की लम्बाई 74 मीटर, चौड़ाई 32 मीटर और कालश तक की ऊँचाई 69 फीट है। मंदिर की संरचना से रूबरू होने के बाद प्रतीत होता हैं कि कालाराम मंदिर की संरचना त्र्यंबकेश्वर मंदिर से मेल खाती हैं। कालाराम मंदिर के शिखर पर सोने की परत चढाई गई हैं और मंदिर के चारो ओर भगवान विठ्ठल और भगवान गणेश को समर्पित मंदिरों के दर्शन भी किए जा सकते हैं।
नाशिक के कालाराम मंदिर में मनाये जाने वाले प्रमुख त्यौहार – Festival Of Kalaram Temple Nashik In Hindi
कालाराम मंदिर में त्यौहार और उत्सवों को बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। कालाराम मंदिर के प्रमुख त्योहारों में रामनवमी, दशहरा और चैत्र पड़वा आदि शामिल हैं।
कालाराम मंदिर सत्याग्रह – Kalaram Temple Movement In Hindi
कालाराम मंदिर सत्याग्रह आन्दोलन में इस मंदिर की भूमिका को नकारा नही जा सकता हैं। क्योंकि (Kalaram Mandir Satyagrah Date) 2 मार्च 1930 को डॉ भीम राव आंबेडकर (Kalaram Mandir Babasaheb Ambedkar) की अगुवाई में दलित आन्दोलन (कालाराम मंदिर सत्याग्रह आन्दोलन) किया गया था। इस आंदोलन को निकालने की वजह दलितों को मंदिरों में प्रवेश देने की मांग थी। काला राम सत्यगृह आन्दोलन को मंदिर प्रवेश आंदोलन के रूप में जाना जाता हैं।
कालाराम मंदिर में आरती का समय – Kalaram Temple Nashik Aarti Timings In Hindi
कालाराम मंदिर में आरती प्रात 6 बजे और रात्रि के 8 बजे होती हैं।
काला राम मंदिर का प्रवेश शुल्क – Kalaram Temple Nashik Entry Fee In Hindi
काला राम मंदिर में आने वाले भक्तो से किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैं। यह मंदिर अपने भक्तो के लिए बिल्कुल फ्री हैं।
नाशिक से कालाराम मंदिर की दूरी – Nasik To Kalaram Temple Distance In Hindi
नाशिक से कालाराम मंदिर की दूरी लगभग 3 किलोमीटर हैं।
और पढ़े: महाबलेश्वर मंदिर के दर्शन की पूरी जानकारी
त्र्यम्बकेश्वर से काला राम मंदिर की दूरी – Trimbakeshwar To Kalaram Temple In Hindi
त्र्यम्बकेश्वर से काला राम मंदिर की दूरी लगभग 30 किलोमीटर हैं।
कालाराम मंदिर के दर्शन पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kalaram Temple In Hindi
कालाराम मंदिर नाशिक में स्थित हैं और पर्यटक यहाँ का दौरा साल में किसी भी समय कर सकते हैं। हालाकि राम नवमी, दशहरा जैसे त्योहारों पर भक्त काला मंदिर की यात्रा करना पसंद करते हैं। नाशिक शहर जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के दौरान का माना जाता हैं। तो आप इस समय का चुनाव भी कर सकते हैं हालाकि मंदिर भक्तो के लिए सुबह, दोपहर और शाम के वक्त प्रति दिन खुला रहता हैं। कालाराम मंदिर में भगवान के दर्शन करने और घूमने के लिए एक घंटा पर्याप्त होता है।
कालाराम मंदिर के पास में कहां रुके – Where To Stay Near Kalaram Temple Nashik In Hindi
कालाराम मंदिर में भगवान श्री रामचन्द्र जी के दर्शन करने के बाद यदि आप यहाँ किसी अच्छे निवास स्थान की तलाश कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि नाशिक में आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक होटल मिल जाएंगे जोकि कालाराम मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर के अन्दर ही स्थित हैं। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं।
- द सोर्स एट सुला (The Source At Sula)
- तीर्थ विला (Teerth Villa)
- आनंद रिसॉर्ट्स (Anand Resorts)
- हाय 5 होटल (Hi 5 Hotel)
- क्यारीड होटल नासिक (Kyriad Hotel Nashik)
कालाराम मंदिर का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Famous Food Near Kalaram Temple In Hindi
कालाराम मंदिर तीर्थ स्थल की यात्रा के दौरान आप नाशिक का प्रसिद्ध भोजन चखना न भूले। नाशिक के स्थानीय व्यंजनों में आपको कई तरह के शाकाहारी भोजन मिल जाएंगे। यहाँ का सबसे प्रसिद्ध व्यंजन मोदक है जिसे नारियल और गुड़ के मिश्रण से बनाया जाता है। इसके अलावा आपको यहाँ के प्रसिद्ध रेस्तरां में वड़ा पाव, साबुदाना वड़ा, बिरयानी, मोमोज और थुक्पा भी चखने को मिलेंगे है।
और पढ़े: भगवान राम के वनवास पंचवटी में घूमने लायक जगह की जानकारी
कालाराम मंदिर नाशिक कैसे जाए – How To Reach Kalaram Temple Nashik In Hindi
कालाराम मंदिर की यात्रा के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
फ्लाइट से कालाराम मंदिर कैसे पहुचे – How To Reach Kalaram Temple By Flight In Hindi
कालाराम मंदिर की यात्रा के लिए यदि आपने हवाई मार्ग का चुनाव किया है। तो हम आपको बता दे कि कालाराम मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर नाशिक शहर है जोकि हवाई मार्ग के माध्यम से देश के प्रमुख हवाई अड्डो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। आप नाशिक के ओजार (Ozar Airport Nashik) हवाई अड्डा का चुनाव अपनी यात्रा के लिए कर सकते है। ओजार हवाई अड्डे से टैक्सी या यहाँ के स्थानीय साधन की मदद से कालाराम मंदिर आसानी से जायंगे।
ट्रेन से कालाराम मंदिर कैसे जाये – How To Reach Kalaram Temple By Train In Hindi
कालाराम मंदिर की यात्रा के लिए यदि आपने रेल मार्ग का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि नाशिक शहर रेल कनेक्टिविटी के माध्यम से देश के प्रमुख महानगरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। आप नाशिक रेलवे स्टेशन से यहाँ चलने वाले साधनों कि मदद से कालाराम मंदिर आसानी से पहुँच जाएंगे हैं।
कालाराम मंदिर बस से कैसे जाए – How To Reach Kalaram Temple By Bus In Hindi
कालाराम मंदिर जाने के लिए यदि आपने बस का चुनाव किया हैं। तो हम आपको बता दें कि कालाराम मंदिर सड़क मार्ग के माध्यम से अपने आसपास के सभी शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं आप नाशिक पहुँच कर सीधे काला राम मंदिर तक आसानी से पहुँच जाएंगे।
और पढ़े: शनि शिंगणापुर मंदिर के दर्शन और यात्रा की पूरी जानकारी
इस लेख में आपने कालाराम मंदिर की यात्रा के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
कालाराम मंदिर नाशिक का नक्शा – Kalaram Temple Nashik Map
कालाराम मंदिर की फोटो गैलरी – Kalaram Temple Images
https://www.instagram.com/p/Byeov4mhqdS/?utm_source=ig_web_copy_link
और पढ़े:
- महाराष्ट्र के पुरंदर किले का इतिहास क्यों है इतना खास ?
- सिद्दिविनायक मंदिर दर्शन की जानकारी
- घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन और यात्रा की जानकरी
- शिरडी पर्यटन और 10 सबसे खास दर्शनीय स्थल
- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग दर्शन और यात्रा की जानकरी