Indian Destination

हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह दिल्ली के बारे में जानकारी – Hazrat Nizamuddin Auliya Dargah In Hindi

5/5 - (1 vote)

Hazrat Nizamuddin Auliya Dargah In Hindi : चिश्ती संप्रदाय के लोकप्रिय सूफी संत शेख निजामउद्दीन औलिया का दरगाह दिल्ली में हुमायूं के मकबरे (Humayun’s Tomb) के नजदीक है। यह दिल्ली में स्थित निजामुद्दीन के पश्चिम में स्थित है और हर सप्ताह यहां हजारों तीर्थयात्री (Pilgrims) आते हैं। निजामुद्दीन औलिया का मकबरा या दरगाह 1325 में उनकी मृत्यु के बाद बनवाया गया था। हालांकि इस समय मौजूद दरगाह का काफी नवीनीकरण (Renovation) किया गया है। इस दरगाह पर सिर्फ मुसलमान ही नहीं, बल्कि हिंदू, ईसाई और अन्य धर्मों के लोग भी आते हैं। निजामुद्दीन औलिया के वंशज (Descendants) दरगाह की पूरी देखभाल (Management ) करते हैं। तो आइये जानते है हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह का इतिहास, रोचक तथ्य और इसकी यात्रा से जुडी पूरी जानकारी –

निजामुद्दीन औलिया दरगाह का इतिहास – History Of Nizamuddin Dargah In Hindi

निजामुद्दीन दरगाह के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Nizamuddin Dargah In Hindi

निजामुद्दीन औलिया दरगाह जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Nizamuddin Dargah In Hindi

निजामुद्दीन औलिया दरगाह के आसपास कहां रुकें – Where To Stay Near Hazrat Nizamuddin Dargah In Hindi

हजरत निजामुद्दीन दरगाह के आसपास घूमने की जगह – Hazrat Nizamuddin Dargah Nearby Tourist Attractions In Hindi

हजरत निजामुद्दीन दरगाह खुलने और बंद होने का समय – Hazrat Nizamuddin Dargah Opening And Closing Timings In Hindi

हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह कैसे पहुंचें – How To Reach Nizamuddin Auliya Dargah In Hindi

  1. रोडवेज द्वारा निजामुद्दीन औलिया दरगाह कैसे पहुंचें – How To Reach Nizamuddin Auliya Dargah By Road In Hindi
  2. ट्रेन से हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह कैसे पहुंचें – How To Reach Nizamuddin Auliya Dargah By Train In Hindi
  3. हवाई जहाज से निजामुद्दीन औलिया दरगाह कैसे पहुंचें – How To Reach Nizamuddin Auliya Dargah By Flight In Hindi

निजामुद्दीन दरगाह जाने वाले पर्यटकों के लिए सलाह – Nizamuddin Dargah Travellers Advice In Hindi

हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह की लोकेशन का मैप – Hazrat Nizamuddin Dargah Location

हजरत निजामुद्दीन दरगाह की फोटो गैलरी – Hazrat Nizamuddin Dargah Images

1. निजामुद्दीन औलिया दरगाह का इतिहास – History Of Nizamuddin Dargah In Hindi

Image Credit: Kajol

हजरत निजामुद्दीन औलिया का जन्म 1238 में उत्तर प्रदेश के बदायूं नामक एक छोटे से स्थान पर हुआ था। उन्होंने चिश्ती संप्रदाय (Chishti Order) का प्रचार और प्रसार करने के लिए दिल्ली की यात्रा की थी। वहां वह गियासपुर में बस गए और लोगों को प्रेम, शांति और मानवता (Humanity) का पाठ पढ़ाया।

निजामुद्दीन औलिया ने हमेशा यह प्रचार किया कि सभी धर्मों के लोगों को अपनी जाति, पंथ (Creed) या धर्म से बेपरवाह होना चाहिए। उनके जीवनकाल के दौरान, हजरत नसीरुद्दीन महमूद चिराग देहलवी और अमीर खुसरो सहित कई लोग उनके अनुयायी (Followers) बन गए।

निजामुद्दीन औलिया की मृत्यु 3 अप्रैल, 1325 को हो गयी। इसके बाद तुगलक वंश के प्रसिद्ध शासक मुहम्मद बिन तुगलक ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह का निर्माण किया। मुहम्मद बिन तुगलक भी हजरत निजामुद्दीन का बहुत बड़ा अनुयायी (Followers) था। हजरत निजामुद्दीन के वंशज आज भी इस दरगाह की देखभाल करते हैं।

2. निजामुद्दीन दरगाह के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About Nizamuddin Dargah In Hindi

Image Credit: Shiraj Sama
  • यदि आप शाम को दरगाह पर जाते हैं, तो आप भक्तों को संगमरमर के जड़े हुए मंडप (Marble Pavillion) में कव्वालियां गाते हुए पाएंगे। इन कव्वालियों को महान सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया और अमीर खुसरो के सम्मान में गाया जाता है।
  • निजामुद्दीन की दरगाह परिसर के अंदर महिला श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन महिलाएं संगमरमर की जाली (Marble Jaali) से उनकी कब्र (Grave) को देख सकती हैं।
  • स्थानीय लोगों का मानना है कि संगमरमर की जाली पर धागा बांधने से सभी मन्नतें पूरी होती हैं। इसलिए निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर आपको धागा लेकर जाना चाहिए। आप यहां निजामुद्दीन के अनुयायियों जहां आरा बेगम (Jahen Ara Begum) और अमीर खुसरो का भी मकबरा (Tomb ) देख सकते हैं।
  • इस परिसर में औलिया के शिष्य अमीर खुसरो का मकबरा भी है, जिसे अपने आप में एक महान फारसी और उर्दू कवि माना जाता है।
  • परिसर में 18 वीं शताब्दी के शासक मुहम्मद शाह रंगीला की कब्र है। इसी के शासनकाल में दिल्ली को फारसी सम्राट नादिर शाह द्वारा लूटा (Sacked) गया था।
  • यहां गूंजने वाली कव्वालियों की आवाज दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक अनुभवों में से एक है।

3. निजामुद्दीन औलिया दरगाह जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Nizamuddin Dargah In Hindi

Image Credit: Tanveer Shaikh

वैसे तो पूरे साल निजामुद्दीन औलिया के दरगाह पर लोगों की भीड़ होती हैं। लेकिन यदि आप पहली बार जा रहे हैं तो विशेष रुप से आपको किसी भी हफ्ते के गुरुवार (Thursday ) को दरगाह जाना चाहिए। इसका कारण यह है कि गुरुवार को शाम सात बजे के आसपास मगरीब (Magrib) के बाद कव्वाली शुरू होती है जो दो से तीन घंटे तक चलती है। गुरुवार को दरगाह में होने वाली कव्वाली (Qawwali) पूरे देश में प्रसिद्ध है और इसे देखने के लिए दुनिया के विभिन्न कोने से लोग आते हैं। इसके अलावा आप दरगाह की खुबसूरती देखना चाहते हैं तो आपको आपको सूफी संत अमीर खुसरो के उर्स (Urs ) यानि उनकी पुण्यतिथि (Death Anniversary) के दौरान यहां आना चाहिए।

और पढ़े: ताज उल मस्जिद भोपाल की जानकारी

4. निजामुद्दीन औलिया दरगाह के आसपास कहां रुकें – Where To Stay Near Hazrat Nizamuddin Dargah In Hindi

Image Credit: Aqsa Khan

चूंकि निजामुद्दीन औलिया की दरगाह बहुत प्रसिद्ध है इसलिए दिल्ली घूमने आने वाले पर्यटक इस दरगाह पर मत्था टेकने के लिए जरूर आते हैं। दरगाह के आसपास एक से बढ़कर एक होटल और गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं। इसके अलावा आपको सस्ते कीमत पर भी होटलों में कमरे उपलब्ध हो सकते हैं। निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के आसपास आप द ओबेरॉय होटल, बत्रा हॉलीडे होम,कृष्णा इन, फजर रेजीडेंसी, अल रहमान होम्स (Alrahman Homes) होटल, राजधानी इन, अजहान रेजीडेंसी गेस्ट हाउस, जे आरडी प्राइड आदि होटलों में रुक सकते हैं। इसके अलावा पांच सितारा और लक्जरी होटलों में भी आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार रुक सकते हैं। इन होटलों में कमरों की बुकिंग आप घर बैठे ही कर सकते हैं।

5. हजरत निजामुद्दीन दरगाह के आसपास घूमने की जगह – Hazrat Nizamuddin Dargah Nearby Tourist Attractions In Hindi

Image Credit: Iftekhar Hossain

अगर आप दिल्ली घूमने आते हैं तो निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के अलावा आप हुमांयू का मकबरा नेशनल जूलॉजिकल पार्क, मिलेनियम पार्क और पुराना किला घूम सकते हैं।

6. हजरत निजामुद्दीन दरगाह खुलने और बंद होने का समय – Hazrat Nizamuddin Dargah Opening And Closing Timings In Hindi

निजामुद्दीन दरगाह का समय सुबह 5:00 बजे से रात के 10:30 बजे तक है। इसके अलावा निजामुद्दीन दरगाह में कव्वाली का समय गुरुवार सुबह 6:00 बजे से शाम 7.30 बजे और रात 9:00 बजे से 10.30 बजे तक है। आप सुबह पांच बजे से रात साढ़े दस बजे के बीच किसी भी समय दरगाह जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरगाह जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है।

और पढ़े: दिल्ली में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहें

7. हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह कैसे पहुंचें – How To Reach Nizamuddin Auliya Dargah In Hindi

चूंकि निजामुद्दीन औलिया का दरगाह भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है इसलिए यहां देश के  किसी भी कोने से आसानी से आया जा सकता है। एक बार दिल्ली आने के बाद आप स्थानीय साधन (Local Transport) से दरगाह पहुंच सकते हैं।

7.1 रोडवेज द्वारा निजामुद्दीन औलिया दरगाह कैसे पहुंचें – How To Reach Nizamuddin Auliya Dargah By Road In Hindi

देश के प्रमुख शहरों से नई दिल्ली के लिए नियमित रुप से राज्य परिवहन की बसें चलती हैं। दिल्ली के सभी प्रमुख बस टर्मिनलों और रेलवे स्टेशनों से दरगाह जाने के लिए ऑटो या बस या कैब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। आप दिल्ली पहुंचने के बाद निकटतम मेट्रो स्टेशन इंद्रप्रस्थ (ब्लू लाइन) और जंगपुरा (वायलेट लाइन) से भी निजामुद्दीन औलिया के दरगाह पहुंच सकते हैं।

7.2 ट्रेन से हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह कैसे पहुंचें – How To Reach Nizamuddin Auliya Dargah By Train In Hindi

भारत के सभी राज्यों से नई दिल्ली के लिए ट्रेनें आसानी से उपलब्ध हैं। दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आप टैक्सी या ऑटो लेकर दरगाह पहुंच सकते हैं।

7.3 हवाई जहाज से निजामुद्दीन औलिया दरगाह कैसे पहुंचें – How To Reach Nizamuddin Auliya Dargah By Flight In Hindi

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डा दरगाह तक पहुँचने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा (Nearest Airport ) है। हवाई अड्डे से आप कोई भी बस या टैक्सी लेकर निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के हवाई अड्डे की भी मेट्रो से अच्छी कनेक्टिविटी है। इसलिए आप एयरपोर्ट के बाहर से मेट्रो द्वारा भी दरगाह पहुंच सकते हैं।

8. निजामुद्दीन दरगाह जाने वाले पर्यटकों के लिए सलाह – Nizamuddin Dargah Travellers Advice In Hindi

Image Credit: Gorav Rana

निजामुद्दीन औलिया का दरगाह एक धार्मिक स्थान है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पूरे शरीर (Full Body) को कपड़े से ढक कर जाना चाहिए। ज्यादातर तीर्थयात्री यहां सलवार कमीज और शेरवानी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर जाते हैं। हालांकि पूरी बांह का टी शर्ट्स और पतलून पहन कर भी जा सकते हैं।

  • दरगाह तक जाने वाली गलियों (Lanes) में स्थित भोजनालयों में ज्यादातर मांसाहारी (Nonveg) भोजन उपलब्ध है।
  • महिलाओं को यहां दुपट्टे से अपना सिर ढककर या फिर स्टोल और कपड़े को सिर पर रखकर जाना चाहिए।
  • इस पवित्र स्थान पर पूरी सफाई और श्रद्धा से जाना चाहिए।

और पढ़े: भारत के वीर शहीदों को समर्पित नेशनल वॉर मेमोरियल

इस आर्टिकल में आपने निजामुद्दीन औलिया का दरगाह की यात्रा से जुड़ी को विस्तार से जाना है आपको यहाँ आर्टिकल केसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

9. हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह की लोकेशन का मैप – Hazrat Nizamuddin Dargah Location

10. हजरत निजामुद्दीन दरगाह की फोटो गैलरी – Hazrat Nizamuddin Dargah Images

और पढ़े:

Featured Image Source: Gulfam Khan

holidayrider

Share
Published by
holidayrider

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

12 months ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

1 year ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

1 year ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

1 year ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago