Doddabetta Peak in Hindi : डोड्डाबेट्टा पीक समुद्र तल से 8,606 फीट की ऊंचाई पर स्थित नीलगिरि पर्वत की सबसे ऊँची चोटी है। यह खूबसूरत चोटी ऊटी से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक जमा होते हैं जहाँ से पर्यटक नीलगिरी पर्वतमाला के लुभावने दृश्यों को देख सकते हैं। डोड्डाबेट्टा चोटी हाइकर्स और ट्रेकर्स के लिए स्वर्ग के समान भी है जहाँ आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ इन एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है। चाहे आप फ्रेंड्स के साथ एक रोमांचक ट्रिप को प्लान कर रहे हों या फैमली के साथ वीकेंड पर जाने के लिए किसी अच्छी जगहं को सर्च कर रहे हों, राजसी पहाड़ियों और धुंध भरे बादलों के बीच स्थित डोड्डाबेट्टा चोटी इसे आपके लिए बिलकुल परफेक्ट स्पॉट बनाती है। जब भी आप यहाँ पहुचेगें तो डोड्डाबेट्टा चोटी के खूबसूरत दृश्यों को देखकर मंत्रमुग्ध हो उठेगें।
यदि आप डोड्डाबेट्टा चोटी घूमने जाने को प्लान कर रहे हैं या फिर इस खूबसूरत चोटी के बारे में जानने के लिए एक्साईटेड हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े जिसमें आप डोड्डाबेट्टा चोटी और इसकी यात्रा से जुड़ी जानकारी को जान सकेगें –
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ डोड्डाबेट्टा चोटी घूमने जाने को प्लान कर रहे है और जानना चाहते है की डोड्डाबेट्टा चोटी इतनी फेमस हैं ? तो हम आपको बता दे डोड्डाबेट्टा चोटी किसी एक चीज के लिए फेमस नही है। यह एक ऐसी जगह जहाँ आप अपने फ्रेंड्स, फैमली, या अपने कपल सभी के साथ घूमने आ सकते है और अपने ट्रिप को एन्जॉय कर सकते है। डोड्डाबेट्टा चोटी अनामुडी, मन्नामलाई और मीसापुलिमाला के बाद दक्षिण भारत की चौथी सबसे ऊंची चोटी है जो ट्रेकिंग और हाईकिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस है।
इनके अलावा नीलगिरी पर्वतमाला के अद्भुद दृश्य, धुधं भरे बादल और ठंडी ठंडी हवाएँ यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इन सबके अलावा इस चोटी के उपर टेलिस्कोप हाउस भी है जिसमें दो दूरबीन हैं जिसमे घाटी से आसपास के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों को देखा जा सकता हैं।
डोड्डाबेट्टा पीक ऊटी की एक ऐसी जगह हैं जहाँ करने के लिए कई ऐसी एक्टिविटीज जिन्हें एन्जॉय करते हुए आपका पूरा दिन ऐसे निकल जायेंगा की आपको पता ही नही चलेगा। हम आपको कुछ ऐसी ही एक्टिविटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बिना डोड्डाबेट्टा पीक की यात्रा कभी पूरी नही होती।
डोड्डाबेट्टा पीक ट्रेकिंग के लिए तमिलनाडु की सबसे पसंदीदा साइट्स में से एक है जहाँ हर साल हजारों ट्रेकर्स ट्रेकिंग के लिए यहाँ आते है। यदि आप फ्रेंड्स के साथ डोड्डाबेट्टा पीक घूमने जा रहें तो आप ट्रेकिंग करके जा सकते है जो यहाँ करने के लिए सबसे रोमांचक एक्टिविटीज है। डोड्डाबेट्टा पीक की ट्रेकिंग के लिए आप ऊटी से कई मंत्रमुग्ध कर देने वाले ट्रेकिंग ट्रेल्स में से किसी एक को चुन सकते है। यह 10 किलोमीटर का आसान ट्रेक है जिसमे आप कुछ ऊबड़-खाबड़ रास्तों और घास की ढलानों से होते हुए डोड्डाबेट्टा पीक पहुंच सकते है। इस ट्रेक के दौरान आपको कई मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य देखने को भी मिलेगें।
बहुप्रशंसित डोड्डाबेट्टा टी फैक्ट्री आपको ताज़ी उगाई गई चाय का अद्भुत स्वाद प्रदान करती है। 14 साल पुरानी इस चाय फैक्ट्री का दौरा करें और इसके इतिहास के बारे में और यहां विभिन्न स्वादों का निर्माण कैसे किया जाता है जाने। नीलगिरि पहाड़ियों के सबसे ऊंचे पर्वत की प्राकृतिक सुंदरता में भीगते हुए यहां चाय के एक कप का आनंद लें। आप कुछ चाय के नमूने स्मृति चिन्ह या उपहार के रूप में भी खरीद सकते हैं। यदि आप चाय के पारखी हैं, तो डोड्डाबेट्टा टी फैक्ट्री में प्रसिद्ध वार्षिक “चाय और पर्यटन महोत्सव” में भी भाग लें सकते।
टेलीस्कोप हाउस डोड्डाबेट्टा चोटी के सबसे प्रमुख आकर्षणों में से एक है जिसके बिना इस चोटी की यात्रा पूरी हो ही नही सकती। ऐसा हम इसीलिए कह रहें हैं क्योंकि यह टेलीस्कोप हाउस से प्राचीन नीलगिरि पहाड़ियों के 360-डिग्री के मनोरम दृश्यों को देखा जा सकता है जिन्हें देखें बिना भला यात्रा केसे पूरी हो सकती है। चोटी पर स्थित, टेलीस्कोप हाउस में दो दूरबीन हैं जहाँ से आप बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान और गर्मियों के दौरान कोयंबटूर और मैसूर के घास के मैदानों को देख सकते हैं जब आसमान साफ होता है।
फोटोग्राफी डोड्डाबेट्टा चोटी की यात्रा में करने के लिए एक ऐसी एक्टिविटी है जो आपकी इस ट्रिप को लाइफ टाइम के लिए मेमोरिबल बना देगी। चाहे आप ट्रेकिंग करके यहाँ आ रहे हों या अपनी पर्सनल कार या बाइक से आपको रास्ते में और यहाँ पहुचने के बाद ऐसे दृश्य देखने को मिलेगें जिन्हें आप अपने कैमरे में केप्चर करने से बिलकुल मिस नही करना चाहेगें।
और पढ़े : भारत के 17 सर्वश्रेष्ठ और रोमांचक ट्रेक्स
जो भी पर्यटक डोड्डाबेट्टा चोटी की यात्रा पर जाने वाले हैं और डोड्डाबेट्टा चोटी की टाइमिंग सर्च कर रहें हैं हम उन्हें बता दे डोड्डाबेट्टा पीक सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुली रहती है। इस दौरान आप कभी यहाँ घूमने आ सकते है। ध्यान दे आप जब भी यहाँ घूमने आयें तो पूरा एक दिन निकालकर घूमने आयें।
यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ ऊटी में डोड्डाबेट्टा चोटी घूमने जाने का प्लान बना रहे है, तो हम आपको बता दे ऊटी में डोड्डाबेट्टा चोटी के साथ अन्य कई खूबसूरत पर्यटक स्थल मौजूद हैं जहाँ आप अपनी यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है –
वैसे तो आप मानसून के मौसम को छोड़कर साल के किसी भी समय यहाँ घूमने आ सकते है लेकिन सितंबर से मार्च की शुरुआत तक का समय ऐसा समय समय होता है जिसे डोड्डाबेट्टा चोटी घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है। मानसून के ठीक बाद यह जगह पूरी तरह से हरी भरी होती है जो किसी को भी इसके मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों में खोने पर मजबूर कर देती है। इस दौरान डोड्डाबेट्टा चोटी का मौसम भी सुखद होता है जो ट्रेकिंग, कैम्पिंग जैसी अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट होता है।
और पढ़े : ऊटी के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी
डोड्डाबेट्टा चोटी और ऊटी की ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च करने वाले पर्यटकों को बता दे भारत के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन में से एक होने के नाते ऊटी में सभी बजट की होटल्स और होमस्टे फैसिलिटीज अवेलेवल जिनको आप अपनी चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है। यहां आप एक हजार रुपये प्रति रात से लेकर चालीस हजार रुपये प्रति रात के होटलों में कमरे बुक करा सकते हैं। प्रत्येक होटलों में अलग अलग तरह की सुविधाएं हैं।
वैसे तो ऊटी जाने के लिए हवाई जहाज, ट्रेन और बस आदि विकल्प उपलब्ध हैं लेकिन ज्यादातर लोग सड़क मार्ग से ऊटी की यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ऊटी जाने के लिए सभी मार्ग काफी सुंदर और मनोरम हैं। हालांकि आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम से ऊटी पहुंच सकते हैं। एक बार जब आप ऊटी पहुंच जाते है तो यहाँ से एक टेक्सी, केब या ट्रेकिंग करके डोड्डाबेट्टा चोटी जा सकते है। लेकिन उससे पहले आपको ऊटी पहुचना होगा जिसके साधनों के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है।
ऊटी का निकटतम हवाई अड्डा (Airport) कोयम्बटूर एयरपोर्ट है जो ऊटी से लगभग 85 किमी दूर है। यह हिल स्टेशन देश के बाकी हिस्सों से उड़ानों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से जुड़ा है। एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस नई दिल्ली, मुंबई, कोझीकोड (Kozhikode), बैंगलोर, हैदराबाद और अहमदाबाद से नियमित उड़ानें भरती हैं। विदेशों से आने वाले पर्यटक बैंगलोर के केम्पेगौड़ा (Kempegowda) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी आकर ऊटी जा सकते हैं। बंगलौर से ऊटी 310 किमी है और ऊटी के लिए दोनों हवाई अड्डों से टैक्सी और बसें आसानी से उपलब्ध हैं।
कई राज्यों की सड़के एवं राष्ट्रीय राजमार्ग (national highways) ऊटी से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं। तमिलनाडु राज्य सड़क परिवहन निगम (TNSTC) की बसें एवं कुछ निजी परिवहन बंगलौर, चेन्नई और मैसूर आदि शहरों से ऊटी के लिए चलते हैं। इसके अलावा बैंगलोर से कई लक्जरी बसें भी चलती हैं, जिससे ऊटी पहुंचने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता है।
ऊटी का निकटतम रेलवे स्टेशन मेट्टुपलयम (Mettupalyam) है जो ऊटी से 40 किमी दूर है। इस स्टेशन पर चेन्नई, कोयम्बटूर, मैसूर और बैंगलोर जैसे आसपास के शहरों से कई ट्रेनें आती हैं। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आप यहां से निजी टैक्सी या फिर बस द्वारा ऊटी पहुंच सकते हैं।
और पढ़े : फेमस हिल्स स्टेशन ऑफ़ साउथ इंडिया इन हिंदी
इस आर्टिकल में आपने डोड्डाबेट्टा चोटी घूमने की पूरी जानकारी को जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit : Saif Uddin Siddiqui
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…