अगरतला भारत के आकर्षक स्थल घूमने की जानकारी – Best Agartala Attractions In Hindi

Rate this post

Tourist Place To Visit In Agartala In Hindi :अगरतला भारत के खूबसूरत राज्य त्रिपुरा की राजधानी हैं और यह अपनी गोद में कई आकर्षित और पर्यटन स्थलो को समेटे हुए हैं। अगरतला के अतीत में झांकने पर हम पाते हैं कि माणिक्य राजाओं के लिए यह स्थान अपने निवास स्थान के रूप में जाना गया था। अगरतला विविधता और समृद्ध संस्कृति के साथ-साथ  प्राकृतिक सौंदर्य का सही उदाहरण प्रस्तुत करता हैं। अगरतला न केवल फूलों और घाटियों से भरा हुआ स्थान हैं बल्कि लोगों की विविधता के साथ-साथ ऐतिहासिक और धार्मिक स्मारकों के लिए भी जाना जाता हैं। अगरतला त्रिपुरा राज्य का सबसे विकशित शहर है और यह महानगरों से काफी दूरी पर हैं। 800 एकड़ के क्षेत्र में फैले हुए अगरतला शहर और इसके पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

अगरतला का इतिहास – History Of Agartala In Hindi

अगरतला के प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Spot In Agartala In Hindi

  1. अगरतला में देखने लायक जगह उज्जयंता पैलेस – Agartala Me Dekhne Layak Jagah Ujjayanta Palace In Hindi
  2. अगरतला में घूमने वाली जगह नीरमहल – Agartala Me Ghumne Wali Jagah Neermahal In Hindi
  3. अगरतला की मशहूर दर्शनीय स्थान सिपाहीजला वन्यजीव अभयारण्य – Agartala Ki Mashoor Darshaniya Sthan Sepahijala Wildlife Sanctuary In Hindi
  4. अगरतला के प्रसिद्ध मंदिर सुंदरी मंदिर – Agartala Ke Prasidh Mandir Sundari Temple In Hindi
  5. अगरतला में घूमने वाली जगह गंडचेर्रा वन्यजीव अभयारण्य – Agartala Me Ghumne Vali Jagah Gandacherra Wildlife Sanctuary In Hindi
  6. अगरतला का धार्मिक स्थान जगन्नाथ मंदिर – Agartala Ke Dharmik Sthan Jagannath Temple In Hindi
  7. अगरतला में घूमने लायक जगह चिट्टागोंग हिल्स – Agartala Me Ghumne Layak Jagah Chittagong Hills In Hindi
  8. अगरतला में देखने लायक जगह राइमा घाटी – Agartala Me Dekhne Layak Jagah Raima Valley In Hindi
  9. अगरतला में पर्यटन स्थल कुंजबन पैलेस – Agartala Paryatan Sthal Kunjaban Palace In Hindi
  10. अगरतला के आकर्षण स्थल बुद्ध मंदिर – Bharat Ke Agartala Ke Aakarshan Sthal Buddhist Temple In Hindi
  11. अगरतला में घूमने की जगहें जम्पुई हिल – Agartala Tourist Attraction Spot Jampui Hill In Hindi

अगरतला का कल्चर – Culture Of Agartala In Hindi

अगरतला की वेशभूषा – Agartala Ki Costumes In Hindi

अगरतला के स्थानीय त्यौहार, कला और संगीत – Festivals, Arts And Music Of Agartala In Hindi

अगरतला का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन इन हिंदी – Local Famous Food Of Agartala In Hindi

अगरतला घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Agartala In Hindi

अगरतला में कहां रुके – Where To Stay In Agartala In Hindi

अगरतला कैसे पहुंचे – How To Reach Agartala In Hindi

  1. अगरतला फ्लाइट से कैसे पहुंचे – How To Reach Agartala By Flight In Hindi
  2. ट्रेन से अगरतला कैसे पहुंचे – How To Reach Agartala By Train In Hindi
  3. अगरतला कैसे बस से पहुंचे – How To Reach Agartala By Bus In Hindi

अगरतला का नक्शा – Agartala Map

अगरतला की फोटो गैलरी – Agartala Images

1. अगरतला का इतिहास – History Of Agartala In Hindi

अगरतला का इतिहास - History Of Agartala In Hindi

अगरतला की एक नदी के किनारे पर बसा हुआ खूबसूरत शहर हैं जिसके नाम का अर्थ अगार के पेड़ से माना जाता हैं। ऐतिहासिक रूप से राजा रघु की कहानी में वर्णित किया गया हैं कि उन्होंने हाथी के पैर को लहिता नदी के किनारे अग्र वृक्ष से बांध दिया था। लौक कथाओं में वर्णित यहां के राजाओं में पाटनदान, चित्ररथ, द्रोपपति, धर्मपथ, लोकनाथ जीवधारन महत्वपूर्ण राजा थे। यहां के सबसे महत्वाकांक्षी राजाओं में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का नाम सबसे पहले लिया जाता हैं। त्रिपुरा राज्य ने कई हिन्दू राजाओं की राजधानी के रूप में कार्य किया हैं। यहां राजाओं की स्पस्ट सूची उपलब्ध नही हैं लेकिन यहां से प्राप्त हुए अभी लेखो से पता चलता हैं कि पौराणिक राजा द्रुह्य से लेकर त्रिपुरा के अंतिम राजा किरीट बिक्रम किशोर माणिक्य ने यहा शासन किया हैं।

त्रिपुरा ने मुगल शासन को भी अच्छी तरह से देखा हैं। हालाकि बाद में ब्रिटिश सत्ता का परचम लहरा गया था। महाराजा कृष्ण चंद्र माणिक्य ने सन 1849 में राजधानी को पुरानी हवेली से नई हवेली जिसे वर्तमान में अगरतला के नाम से जाना जाता हैं। ब्रिटिश काल के दौरान अगरतला पूर्ववर्ती ‘हिल तिप्पेरा’ राज्य की राजधानी के रूप में जानी जाती थी और यह सन 1874–75 के दौरान नगरपालिका बन गई। त्रिपुरा राज्य की तत्कालीन महारानी कंचनप्रवा देवी ने 15 अक्टूबर 1949 को सरकार को स्वतंत्र भारत के साथ इस प्रांत के विलय की अनुमति देदी। 1 जुलाई 1963 को त्रिपुरा एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया और 21 जनवरी सन 1972 को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल कर लिया। अगरतला को त्रिपुरा राज्य की राजधानी घोषित किया गया।

2. अगरतला के प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Spot In Agartala In Hindi

अगरतला एक खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं जहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं और अपनी लाइफ के कुछ खुशनुमा पल अगरतला की आकर्षित और मदमस्त कर देने वाली वादियों में बिताते हैं। तो आइये हम आपको अगरतला में घूमने वाली जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप घूमने जा सकते है।

2.1 अगरतला में देखने लायक जगह उज्जयंता पैलेस – Agartala Me Dekhne Layak Jagah Ujjayanta Palace In Hindi

अगरतला में देखने लायक जगह उज्जयंता पैलेस - Agartala Me Dekhne Layak Jagah Ujjayanta Palace In Hindi

अगरतला में देखने लायक जगहों में शामिल उज्जयंता पैलेस वर्षों पहले एक शाही महल था। अगरतला में होने वाली हल-चल इसी महल के ईर्द-गिर्द होती थी। इस महल का निर्माण सन 1901 में किया गया था। महल में शानदार टाइलों वाले फर्श, घुमावदार लकड़ी की छत और आकर्षित दरवाजे हैं। “उज्जयंता पैलेस” नाम त्रिपुरा के एक नियमित पर्यटक रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा दिया गया था। महल में सार्वजनिक हॉल, दरबार हॉल, पुस्तकालय, सिंहासन कक्ष, चीनी कक्ष और स्वागत कक्ष आदि शामिल हैं।

उज्जयंता पैलेस पहले त्रिपुरा का एक शाही महल था जोकि अगरतला राज्य में स्थित है। यह महल सन 2011 तक त्रिपुरा राज्य की विधान सभा के रूप में भी कार्य करता था लेकिन अब यह स्थान अगरतला का एक आकर्षित पर्यटक स्थल बन गया हैं। खूबसूरत हरियाली से घिरी एक छोटी झील के किनारे पर स्थित यह 28 हेक्टेयर पार्कलैंड में फैला हुआ स्थान हैं। यहां अगरतला के दर्शनीय स्थल में कई हिन्दू मंदिर उमा-माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण, काली और जगन्नाथ को समर्पित मंदिर बने हुए हैं। त्रिपुरा नरेश महाराजा राधा किशोर माणिक्य ने सन 1899-1901 के वर्षो में इस महल का निर्माण करवाया था।

और पढ़े: माउंट एवरेस्ट के बारे में जानकारी 

2.2 अगरतला में घूमने वाली जगह नीरमहल – Agartala Me Ghumne Wali Jagah Neermahal In Hindi

अगरतला में घूमने वाली जगह नीरमहल - Agartala Me Ghumne Wali Jagah Neermahal In Hindi

अगरतला में घूमने वाली जगहों में शामिल नीरमहल या ‘द लेक पैलेस ऑफ त्रिपुरा’ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी तरह का सबसे बड़ा महल माना जाता है। यह महल हमारे देश के दो खूबसूरत जल महलों में से एक है। यह शाही महल राजा “बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर” की सोच का परिणाम हैं। यह महल राजा और उनके पूरे परिवार के लिए ग्रीष्मकालीन महल के रूप उपयोग किया जाता था। महल के आसपास के लॉन और फूलों के बिस्तर इस स्थान के आकर्षण को ओर अधिक बढ़ा देते है। महल में कुछ वाटरस्पोर्ट भी देखने को मिल जाती हैं, नीरमहल जल उत्सव, नौका दौड़ आदि।

2.3 अगरतला की मशहूर दर्शनीय स्थान सिपाहीजला वन्यजीव अभयारण्य – Agartala Ki Mashoor Darshaniya Sthan Sepahijala Wildlife Sanctuary In Hindi

अगरतला की मशहूर दर्शनीय स्थान सिपाहीजला वन्यजीव अभयारण्य - Agartala Ki Mashoor Darshaniya Sthan Sepahijala Wildlife Sanctuary In Hindi
Image Credit: Arghyadeep Majumder

अगरतला में घूमने वाली की जगहें में शामिल सिपाहीजला वन्यजीव अभयारण्य यहां की एक खूबसूरत वाइल्ड लाइफ सेंचुरी हैं। खासतौर पर वन्यजीवों, पक्षियों और प्राइमेट्स के लिए यह निवास स्थान के रूप में जाना जाता हैं। इस स्थान पर वन्यजीव अभयारण्य के अलावा एक शैक्षणिक और अनुसंधान केंद्र भी स्थित है। इस वन्यजीव अभयारण्य के भीतर कई झीलें मौजूद हैं जिनमे नौका बिहार की सुविधा उपलब्ध है। सिपाहीजला वन्यजीव अभयारण्य में कई आवासीय पक्षियों, प्रवासी पक्षियों, नौका विहार सुविधाओं, ऑर्किड गार्डन, वन्य जीवन, चिड़ियाघर, हाथी आनन्द-सवारी, वनस्पति उद्यान, रबर और कॉफी बागानों की 150 से अधिक प्रजातियां वर्ष भर पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।

2.4 अगरतला के प्रसिद्ध मंदिर सुंदरी मंदिर – Agartala Ke Prasidh Mandir Sundari Temple In Hindi

अगरतला के प्रसिद्ध मंदिर सुंदरी मंदिर - Agartala Ke Prasidh Mandir Sundari Temple In Hindi

अगरतला के दर्शनीय स्थलो में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का अपना एक अलग ही स्थान हैं। यह मंदिर त्रिपुरा राज्य के अगरतला से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर उदयपुर में स्थित हैं। उदयपुर में स्थित यह मंदिर यहां का सबसे पुराना मंदिर हैं जोकि 500 साल पहले बनाया गया था। त्रिपुर सुंदरी मंदिर 51 शक्ति पीठों में से एक है और इस पावन स्थान पर सती के दाहिने पैर का अंगूठा गिरा था। पर्यटक साल भर इस स्थान पर मंदिर के ईस्ट देव के दर्शन करने के लिए आते हैं और दर्शन का लाभ उठाते हैं। प्राचीन कथाओं के अनुसार यह भी कहा जाता हैं कि वैकुंठ धाम के स्वामी भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से देवी सती को 51 भागो काट दिया था और जिस स्थान पर उनके अंग का टुकड़ा गिरा हैं उसे शक्ति पीठ के नाम से जाना गया। यह मंदिर का एक कछुए के आकर का है और यह कुरमा पीठ के नाम से जाना जाता हैं।

2.5 अगरतला में घूमने वाली जगह गंडचेर्रा वन्यजीव अभयारण्य – Agartala Me Ghumne Vali Jagah Gandacherra Wildlife Sanctuary In Hindi

अगरतला में घूमने वाली जगह गंडचेर्रा वन्यजीव अभयारण्य - Agartala Me Ghumne Vali Jagah Gandacherra Wildlife Sanctuary In Hindi

अगरतला में घूमने वाली जगहों में शामिल यहां का गंडचेर्रा वन्यजीव अभयारण्य पर्यटकों को अपनी ओर बहुत अधिक आकर्षित करता हैं। अगरतला के इस करामाती अभयारण्य में पाए जाने वाले कई प्रकार के वनस्पतियों और विभिन्न जातियों के जीव-जंतुओं के लिए निवास स्थान हैं। जंगली घोड़े, जलीय जीव, बाघ, बाइसन और साथ ही साथ प्रवासी पक्षियां जैसे स्तनधारी यहां देखने को मिल जाते हैं।

2.6 अगरतला का धार्मिक स्थान जगन्नाथ मंदिर – Agartala Ke Dharmik Sthan Jagannath Temple In Hindi

अगरतला का धार्मिक स्थान जगन्नाथ मंदिर - Agartala Ke Dharmik Sthan Jagannath Temple In Hindi

अगरतला का दर्शनीय स्थल जगन्नाथ मंदिर यहा का एक प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर हैं। इस मंदिर का निर्माण 19 वीं शताब्दी में माणिक्य राजवंश के महाराजा द्वारा निर्मित किया गया था जोकि उज्जयंत पैलेस के मैदान में स्थित है और हिंदू धर्म से सम्बंधित देवता जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को समर्पित है।

और पढ़े: दार्जिलिंग टूरिज्म के बारे में संपूर्ण जानकारी

2.7 अगरतला में घूमने लायक जगह चिट्टागोंग हिल्स – Agartala Me Ghumne Layak Jagah Chittagong Hills In Hindi

अगरतला में घूमने लायक जगह चिट्टागोंग हिल्स - Agartala Me Ghumne Layak Jagah Chittagong Hills In Hindi

अगरतला में देखने लायक स्थान चिट्टागोंग हिल्स एक अद्भुत स्थान हैं जो पर्यटकों के मन को लुभाती हैं। इस आकर्षित पहाड़ी में घाटियों के साथ-साथ छोटे पहाड़ और एक छोटी घाटी है इसके अलावा 7 नदियों का आकर्षित दृश देखने लायक होता हैं।

2.8 अगरतला में देखने लायक जगह राइमा घाटी – Agartala Me Dekhne Layak Jagah Raima Valley In Hindi

अगरतला में देखने लायक जगह राइमा घाटी - Agartala Me Dekhne Layak Jagah Raima Valley In Hindi

अगरतला में देखने की जगह राइमा घाटी एक खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती हैं। इस हरी-भरी घाटी को त्रिपुरा के आदिवासियों की मां के रूप में भी जाना जाता है। घाटी में बगीचे और  वृक्षारोपण पर्यटकों को अपनी  तरफ आकर्षित करते हैं।

2.9 अगरतला में पर्यटन स्थल कुंजबन पैलेस – Agartala Paryatan Sthal Kunjaban Palace In Hindi

अगरतला में पर्यटन स्थल कुंजबन पैलेस - Agartala Paryatan Sthal Kunjaban Palace In Hindi

अगरतला में घूमने वाली जगहें में कुंजबन पैलेस अपनी एक खास पहचान रखता हैं। सन 1917 में राजा बीरेंद्र किशोर माणिक्य द्वारा इस पैलेस का निर्माण करबाया गया था। कुंजाबन पैलेस त्रिपुरा के राज्यपाल का आधिकारिक निवास स्थान है। कुंजबन पैलेस में बनी हुई जटिल नक्काशी, शानदार संरचनाएं और इसके अलावा शानदार बगीचे इसे समग्र रूप से इसे एक अद्भुत स्मारक बनाते हैं।

2.10 अगरतला के आकर्षण स्थल बुद्ध मंदिर – Bharat Ke Agartala Ke Aakarshan Sthal Buddhist Temple In Hindi

अगरतला के आकर्षण स्थल बुद्ध मंदिर – Bharat Ke Agartala Ke Aakarshan Sthal Buddhist Temple In Hindi

अगरतला के दर्शनीय स्थलो में शामिल बुद्ध मंदिर एक प्राचीन मंदिर हैं। पुरातात्विक साक्ष्यों के अनुसार बौद्धों ने इस क्षेत्र में प्राचीन काल से निवास किया है। कई बौद्ध शासकों ने राज्य पर शासन भी किया हैं और राज्य की संस्कृति पर एक अटूट प्रभाव भी छोड़ा हैं।

2.11 अगरतला में घूमने की जगहें जम्पुई हिल – Agartala Tourist Attraction Spot Jampui Hill In Hindi

अगरतला में घूमने की जगहें जम्पुई हिल – Agartala Tourist Attraction Spot Jampui Hill In Hindi

अगरतला में घूमने वाली जगहों में यहां की जम्पुई हिल पर्यटकों के लिए एक अच्छा स्थान माना जाता है। इस पहाड़ी को वसंत की शाश्वत पहाड़ियों के रूप में भी जाना जाता हैं। पूरे साल पर्यटकों का आना-जाना यहां लगा रहता हैं। जम्पुई हिल हरी-भरी पहाड़ियों, ऑर्किड, ढलानों पर चाय और नारंगी के बागानों के साथ नीचे घाटियों को देखने के लिए एक अच्छा स्थान हैं।

और पढ़े: त्रिपुरा के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की जानकारी

3. अगरतला का कल्चर – Culture Of Agartala In Hindi

अगरतला का कल्चर - Culture Of Agartala In Hindi

अगरतला का कल्चर भी भारत के अन्य राज्यों की तरह ही मिश्रित हैं। त्रिपुरी को टिपरा या टिपराह जनजाति और बंगाली को अगरतला का मूल निवासी माना जाता है। अगरतला शहर में कोकबोरोक के साथ-साथ बंगाली भाषा भी बोली जाती हैं।

4. अगरतला की वेशभूषा – Agartala Ki Costumes In Hindi

अगरतला की वेशभूषा - Agartala Ki Costumes In Hindi

यहां की निवासी महिलाए अपने ऊपरी आधे हिस्से पर चमकीले रंग के रिसा और रिकुटु से बनी सूती कपड़े पहने हुए दिखाई देती हैं और निचले आधे हिस्से के लिए विशिष्ट पैटर्न वाली रिग्नाई पहनती हैं। पुरुष शरीर के ऊपरी हिस्से के लिए लंच के लिए रिकुतु और कम्क्लेवी बोरोक पहने हुए रहते हैं। 250 वर्षों से भी अधिक समय से त्रिपुरा की आधिकारिक भाषा बंगाली रही हैं। आदिवासियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा देबबर्मा जन-जाति की सह-बोली और सह-आधिकारिक राज्य भाषा कोकबोरोक बोली जाती हैं। अगरतला में हिंदू धर्म से सम्बंधित सभी धर्मो को माना जाता हैं।

5. अगरतला के स्थानीय त्यौहार, कला और संगीत – Festivals, Arts And Music Of Agartala In Hindi

अगरतला के स्थानीय त्यौहार, कला और संगीत – Festivals, Arts And Music Of Agartala In Hindi

अगरतला में मनाए जाने वाले प्रमुख त्यौहारों में दुर्गा पूजा, खाची पूजा, अशोक स्वामी, नारंगी, पर्यटन महोत्सव और बुड्ढा मेला शामिल हैं। अगस्त के महीने में हर साल यहां नौका दौड़ का आयोजन किया जाता हैं। त्रिपुरी जनजातियों में गरिया, बिज़ू, है हक और चेरौ जैसे नृत्य अत्यधिक फेमस हैं। सुमुई, सरिंदा और डंडू शहर के कुछ पारंपरिक संगीत वाद्ययंतत्र हैं।

और पढ़े: गंगटोक में घूमने की 15 खास जगह

6. अगरतला का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन इन हिंदी – Local Famous Food Of Agartala In Hindi

अगरतला का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन इन हिंदी – Local Famous Food Of Agartala In Hindi

अगरतला की प्रसिद्ध भोजन सामग्री में विभिन्न कॉन्टिनेंटल व्यंजन, शाकाहारी और मांसाहारी आदि शामिल हैं। इसके अलावा अगरतला के लोकल फूड में आपको बरमा जो मूल रूप से “पुती” मछली के रूप में सुखाया जाता है, चावल (‘माई), यहां के पारंपरिक व्यंजनों को “मुई बोरोक” के नाम से जाना जाता है, चुआक चावल की बीयर, बाजरा चावल से एक स्थानीय पेय पदार्थ को तैयार किया जाता हैं, मुय आवंड्रू, कटहल, पपीता, मोसडेंग वर्मा एक माउथवाटर त्रिपुरी चटनी है और पोर्क यहां के प्रमुख फूड हैं। बरम एक सूखी और किण्वित मछली है। समुद्री भोजन में कछुए, केकडे, झींगे आदि भी आपको आसानी से मिल जायेंगे। अपोंग, बंगाली मिठाई, चावल और बाजरा पेय पदार्थ भी प्रसिद्ध हैं।

7. अगरतला घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Agartala In Hindi

अगरतला घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Agartala In Hindi

यदि आप अगरतला का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता दे कि अगरतला जाने के लिए अक्टूबर से मार्च तक महिना सबसे उपयुक्त माना जाता हैं। क्योंकि इस दौरान जलवायु पर्यटक के लिए बिलकुल अनुकूल रहती हैं। जबकि मार्च के बाद तापमान बढ़ने लगता हैं और जून के बाद अगरतला में मानसून सक्रीय होने लगता हैं जिससे बारिश के मौसम में परेशानी का सामना करना पढ़ सकता हैं।

8. अगरतला में कहां रुके – Where To Stay In Agartala In Hindi

अगरतला में कहां रुके – Where To Stay In Agartala In Hindi

अगरतला और इसके प्रमुख पर्यटक स्थल घूमने के बाद यदि आप यहां रुकना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक के होटल आपको मिल जायेंगे। तो आप अपनी सुविधानुसार होटल ले सकते हैं। हम आपको कुछ होटल के नाम बताने जा रहे हैं जिससे आपको आसानी होगी।

  • होटल सोनार टोरी अगरतला
  • होटल वेलकम पैलेस
  • प्रांतिक होटल
  • सिटी सेंटर होटल
  • सेंट्रल गेस्ट हाउस
  • ग्रीन टच होटल

और पढ़े:  सिक्किम यात्रा की जानकारी

9. अगरतला कैसे पहुंचे – How To Reach Agartala In Hindi

यदि आप त्रिपुरा राज्य की राजधानी अगरतला पर्यटन स्थल घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें की अगरतला जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।

9.1 अगरतला फ्लाइट से कैसे पहुंचे – How To Reach Agartala By Flight In Hindi

अगरतला फ्लाइट से कैसे पहुंचे – How To Reach Agartala By Flight In Hindi

अगरतला हवाई अड्डा भारत के उत्तर-पूर्व का बहुत व्यस्त हवाई अड्डा हैं और यह भारत के अन्य शहरों से अगरतला से बहुत अच्छी तरह से जोड़ता हैं। अगरतला से जुड़ने वाले अन्य हवाई अड्डों कोलकाता, दिल्ली, सिल्चर, ऐज़वाल, इम्फाल, चेन्नई, अहमदाबाद, गुवाहाटी, बैंगलोर और मुंबई आदि हैं।

9.2 ट्रेन से अगरतला कैसे पहुंचे – How To Reach Agartala By Train In Hindi

अगरतला शहर पूर्व-उत्तर में रेल्वे लाइन से जुड़ने वाला दूसरा राजधानी शहर हैं। यदि आपने अगरतला जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि आप आसानी से अगरतला पर्यटन स्थल पहुंच जाएंगे। स्टेशन से आप यहां के स्थानीय साधनों की मदद ले सकते हैं।

9.3 अगरतला कैसे बस से पहुंचे – How To Reach Agartala By Bus In Hindi

अगरतला कैसे बस से पहुंचे – How To Reach Agartala By Bus In Hindi

यदि आपने अगरतला जाने के लिए बस का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि अगरतला त्रिपुरा और भारत के अन्य शहरो से सडक मार्ग के जरिए बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। अगरतला राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के द्वारा असम से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण शहर जैसे सिलचर, गुवाहाटी, शिलांग, धर्मनगर और आइज़ोल से जुड़ा हुआ हैं। तो आप सडक मार्ग के जरिए भी बहुत आसानी से अगरतला पहुंच जायेंगे।

और पढ़े:  सात बहनों के राज्य (सेवन सिस्टर्स) के बारे में जानकारी

इस आर्टिकल में आपने अगरतला के प्रमुख पर्यटक स्थल और घूमने वाली जगहों को जाना है, आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

10. अगरतला का नक्शा – Agartala Map

11. अगरतला की फोटो गैलरी – Agartala Images

View this post on Instagram

Beauty of Nature.

A post shared by Supratim Sarkar (@supratim_govt) on

और पढ़े:

Leave a Comment