Sripuram Golden Temple in Hindi : तमिलनाडु राज्य में दक्षिणी वेल्लोर के तिरुमालाकलोडी में स्थित श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल या श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर बेहद ही खूबसूरत और अद्वितीय सरंचना है। स्वर्ण मंदिर एक आध्यात्मिक पार्क के अन्दर स्थित है जो अपने शांति प्रिय वातावरण और गोल्डन टेम्पल के लिए जाना जाता है। श्री लक्ष्मी नारायणी या महा लक्ष्मी को समर्पित श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की मुख्य विशेषता या प्रमुख आकर्षण यह की पूरे मंदिर पर सोने की परत चढ़ी हुई है जो पूरे भारत में अपने जैसा सिर्फ एक मात्र मंदिर है। मंदिर की इसी अद्भुद कारीगरी और सुन्दरता को देखने के लिए भारत से नही बल्कि विदेशो से भी बड़ी संख्य में पर्यटक आते है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह शाम साष्टांग दीपम या एक हजार आठ दीप एक समारोह भी मनाया जाता है जिसमे एक हजार आठ द्वीप जलाये जाते है।
यदि आप भी इस प्रसिद्ध मंदिर घूमने जाने को प्लान कर रहे है या फिर इस मंदिर के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्साहित है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े जिसमे हम आपको श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर का इतिहास, वास्तुकला और इसकी यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी बताने वाले है –
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर का इतिहास – History of Sripuram Golden Temple in Hindi
इस अद्भुद और अनोखे स्वर्ण मंदिर के उत्पत्ति का विचार नारायणी अम्मा के पास आया जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया जिसमें सात साल लगे। अंततः 2007 में नारायणी अम्मा द्वारा इस मंदिर का उद्घाटन किया गया। मंदिर का निर्माण करने वाले धर्मार्थ ट्रस्ट को श्री नारायणी पीडम कहा जाता है।
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की वास्तुकला – Architecture of Sripuram Golden Temple in Hindi
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की वास्तुकला काफी अद्भुद और अद्वितीय है जिस पर सोने की परत चढ़ी हुई है। बता दे 100 एकड़ में फैले हुए एक पार्क में स्थित श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में लगभग 1500 किलोग्राम सोने का उपयोग मंदिर और के बाहरी हिस्सों को कवर करने के लिए किया गया है। बता दे मंदिर के हर हिस्सों को असली सोने की पन्नी से कवर किया गया है। जबकि मंदिर के अन्दर देवी महालक्ष्मी की एक दिव्य मूर्ति स्थापित है। मंदिर के चारों ओर हरे-भरे पार्क हैं, और एक इको-तालाब भी है, जिसे भारत में मौजूद सभी प्रमुख नदियों से पानी लाकर बनाया गया था। इस पार्क में पौधों और फूलों की लगभग 20,000 विभिन्न प्रजातियाँ भी मौजूद हैं जो इसकी सुन्दरता में चार चाँद लगाने का कार्य करती है।
श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की टाइमिंग – Sripuram Golden Temple Timing in Hindi
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे मंदिर सामान्य दर्शन के लिए सुबह 8.00 बजे से रात 8.00 बजे तक खुला रहता है इस दौरान आप कभी यहाँ घूमने आ सकते है। लेकिन अपनी यात्रा पर जाने से पहले ध्यान दे श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की विस्तृत यात्रा के लिए कम से कम 2 – 3 घंटे का समय जरूर निकालें।
और पढ़े : तमिलनाडु राज्य के प्रमुख त्यौहार
श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की एंट्री फीस – Entry fees for Sripuram Golden Temple in Hindi
यदि आप श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर घूमने जाने को प्लान कर रहे है और श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की एंट्री फीस के बारे में जानना चाहते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे मंदिर या पार्क में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। लेकिन यदि कोई दिव्य दर्शन सेवा का लाभ उठाना चाहता है, तो उन्हें 100 रूपये का भुगतान करना होगा।
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर के आसपास घूमने की जगहें – Places to visit around Sripuram Golden Temple in Hindi
वेल्लोर तमिलनाडु के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है जो श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर के साथ साथ अन्य कई प्रसिद्ध मंदिर और पर्यटक स्थलों से भरा हुआ है जिन्हें आप श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की यात्रा दौरान घूम सकते है। यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले है तो अपना कुछ समय निकालकर नीचे दिये गये इन प्रसिद्ध पर्यटक की यात्रा के लिए भी जरूर जायें
- वेल्लोर का किला
- सेंट जॉन चर्च
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संग्रहालय
- पेरियार पार्क
- टीपू और हैदर महल
- विरंजिपुरम मंदिर
- थिरुपर्कदल
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Sripuram Golden Temple in Hindi
वैसे तो आप बर्ष के किसी भी श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर घूमने आ सकते है लेकिन यदि हम वेल्लोर तमिलनाडु घूमने जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करें तो अक्टूबर से फरवरी के बीच की शरद ऋतु और सर्दियों के महीने वेल्लोर की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि सर्दियों का मौसम वेल्लोर की यात्रा के लिए रोमांचक समय होता है। मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान वेल्लोर की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय वेल्लोर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है जो आपकी वेल्लोर की यात्रा को बाधित कर सकता है।
और पढ़े : येलागिरी पर्यटन में घूमने के लिए बेस्ट जगहें
श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स – Hotels in Vellore in Hindi
यदि आप श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल और वेल्लोर की ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है तो हम आपको वेल्लोर तमिलनाडु के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है जहां सभी बजट की होटल्स और होमस्टे उपलब्ध है जिनको आप अपने बजट और चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।
श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल वेल्लोर केसे पहुचें – How To Reach Sripuram Golden Temple Vellore in Hindi
स्वर्ण मंदिर शहर के केंद्र से 6 किमी दूर है, जहां से निजी टैक्सी, टैक्सी या ऑटो के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। लगातार बसें हैं जो शहर से होकर जाती हैं। वेल्लोर पहुंचने के लिए, आप या तो प्रमुख शहरों से बस ले सकते हैं या ट्रेन से जा सकते हैं। यदि आप वेल्लोर जाने के लिए परिवहन के अन्य साधनों के बारे में जनन चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारी को पूरा पढ़े –
फ्लाइट से श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल – How To Reach Sripuram Golden Temple By Flight in Hindi
यदि आप फ्लाइट से ट्रेवल करके श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल वेल्लोर घूमने जाने को प्लान कर रहे है तो हम आपको श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल का निकटतम हवाई अड्डा अब्दुल्लापुरम में स्थित है जो देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। यह एयरपोर्ट श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल से सिर्फ लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इसीलिए एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप आसानी से श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल पहुच सकते है।
ट्रेन से श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल केसे जायें – How To Reach Sripuram Golden Temple By Train in Hindi
ट्रेन से ट्रेवल करके श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को बता दे शहर में तीन प्रमुख जंक्शन हैं -कटपडी जंक्शन, वेल्लोर कैंटोनमेंट और वेल्लोर टाउन। ये जंक्शन देश भर के 150 शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़े हुए हैं। आप देश के किसी भी प्रमुख शहर से इन रेलवे स्टेशनों के लिए ट्रेन ले सकते है। इनमे से मंदिर का निकटतम रेलवे स्टेशन काटपाडी जंक्शन है जो मंदिर से लगभग 20.6 किमी दूर है।
सड़क मार्ग से श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर केसे पहुचें – How To Reach Sripuram Golden Temple By Road in Hindi
अगर आपने श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दे वेल्लोर तमिलनाडु के साथ-साथ भारत के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। भारत के लगभग सभी शहरों से वेल्लोर के लिए नियमित बस सेवाएं भी उपलब्ध हैं। बस के अलावा आप अपनी निजी कार या टेक्सी बुक करके भी श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर जा सकते है।
और पढ़े : तमिलनाडु के पर्यटन स्थल की जानकारी
इस लेख में आपने श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर का इतिहास और मंदिर की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बतायें
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर का मेप – Map of Sripuram Golden Temple
और पढ़े :
- हिंगलाज माता मंदिर पाकिस्तान
- हनुमान टोक इन हिंदी
- तमिलनाडु की 10 प्रमुख और खुबसूरत झीलें
- अप्रैल में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें
- भारत के प्रमुख ऐतिहासिक मंदिर
Featured Image Credit : Prasad Pln