Kaila Devi Temple In Hindi, कैला देवी मंदिर भारत के राजस्थान राज्य में करौली जिले के कैलादेवी गाँव में स्थित एक हिंदू मंदिर है। यह मंदिर कैला देवी को समर्पित है जिन्हें महालक्ष्मी या धन की देवी के रूप में माना जाता है। कैला देवी साल में हर दिन भोग प्रसाद के साथ लाल झंडे चढ़ाने के लिए और मां के दर्शन करने के लिए जाते हैं। कैला देवी मंदिर की सबसे आकर्षक विशेषता मंदिर में जगतजी द्वारा किया जाने वाला जागरण है। इस मंदिर के दो प्रमुख आकर्षणों में हनुमानजी मंदिर और भैरों बाबा का मंदिर शामिल हैं, जो मंदिर के प्रांगण में स्थित हैं। मंदिर के गर्भगृह में दो देवियों की, जिनमें से एक कैला देवी और दूसरी चामुंडा देवी की है।
करौली के श्री महावीर जी मंदिर के दर्शन और इसके पर्यटन स्थल की जानकारी – Shri Mahaveer Ji Temple Karauli Information In Hindi
Shri Mahaveer Ji Temple In Hindi, श्री महावीर जी मंदिर राजस्थान के करौली का एक प्रमुख मंदिर है जो सवाई माधोपुर शहर …