Tadoba National Park Information in Hindi : ताडोबा नेशनल पार्क महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपुर जिले में स्थित है, जिसे राज्य का एक प्रमुख पर्यटक स्थल माना जाता है। अपनी प्राकृतिक विरासत के लिए जाने जाना वाला ताडोबा टाइगर रिजर्व लगभग 625.4 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ संरक्षित टाइगर रिजर्व में से एक है जिसमे राज्य के सबसे अधिक बाघ संरक्षित हैं।
ताडोबा नेशनल पार्क वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के वीकेंड पर जाने के लिए परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जहाँ पर्यटक वनस्पतियों और वन्य जीवों की बिभिन्न दुर्लभ प्रजातियों को देख सकते है। प्राकृतिक सुन्दरता और वन्य जीवो के साथ साथ यह पार्क ताडोबा झील, ईराई बांध, मोहरली और खोसला गाँव के लिए भी प्रसिद्ध है, जो ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान के आकर्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते है।
तो आइये इस आर्टिकल में हम ताडोबा नेशनल पार्क की ट्रिप से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन और पार्क से रिलेटेड फैक्ट्स को जानते है –
ताडोबा नेशनल पार्क का इतिहास – History of Tadoba National Park in Hindi
बात दे ताडोबा नेशनल पार्क महाराष्ट्र को वर्ष 1955 में ताडोबा क्षेत्र के 116.54 वर्ग किमी के क्षेत्र को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। जबकि 1986 में राष्ट्रीय उद्यान के बगल में अंधारी वन्यजीव अभयारण्य स्थापित किया गया था और वर्ष 1995 में दोनों को मिलकार प्रोजेक्ट टाइगर के तहत भारत का 41 वां टाइगर रिजर्व बना दिया गया।
ताडोबा नेशनल पार्क में वनस्पतियां – Flora in Tadoba National Park in Hindi
ताडोबा वन की वनस्पति दक्षिणी उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती प्रकार की है जो लगभग 626 वर्ग किमी में फैली हुई है।
जिनमे टीक, ऐन, बीजा, धौड़ा, हल्द, सलाई, सेमल, तेंदू, बेहेड़ा, करदा गम, महुआ मधुका, अर्जुन, बांस, भेरिया, काला बेर, सहित कई पेड़ पौधों की किस्मे शामिल है।
ताडोबा नेशनल पार्क के वन्य जीव – Fauna in Tadoba Tiger Reserve in Hindi
महाराष्ट्र में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य, ताडोबा टाइगर रिजर्व लगभग 88 बाघों (2018 बाघ जनगणना के अनुसार) और भारतीय तेंदुए, स्लॉथ भालू, गौर, नीलगाय, ढोले, धारीदार हाइना, छोटे भारतीय केवेट, जंगली बिल्लियाँ, सांभर, हिरण, बार्किंग हिरण, चीतल जैसे कई अन्य स्तनधारियों का घर है।
वन्य जीवो के साथ साथ पार्क में पक्षियों की लगभग 195 प्रजातियां, तितलियों की 74 प्रजातियां देखी जा सकती है। इनके अलावा पार्क दलदली मगरमच्छ, भारतीय अजगर सहित विभिन्न प्रकार के सरीसृपों का निवास भी है।
ताडोबा नेशनल पार्क सफारी – Tadoba National Park Safari in Hindi
ताडोबा नेशनल पार्क का मुख्य आकर्षण एक खुली जिप्सी में सफारी राइड को एन्जॉय करना है। इसीलिए आप जब भी ताडोबा टाइगर रिजर्व घूमने जायें तो जीप सफारी या एलिफेंट सफारी को एन्जॉय करना बिलकुल मिस ना करें। ताडोबा में सफारी करना आपके लिए सबसे रोमांचक अनुभव में से एक हो सकता है, जिसमें आपको टाइगर सहित कुछ दुर्लभ वन्यजीव प्राणियों से मिलने का मौका मिलता है।
पार्क में सफारी में आपको न केवल बाघ आसानी से देखने को मिलते हैं, बल्कि तेंदुए, सुस्त भालू, गौर, जंगल बिल्ली जैसे जानवर भी दिखाई देते हैं। जंगल सफारी में वन्य जीवो के साथ साथ आप यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता को महसूस कर सकते है, और पार्क के अद्भुद दृश्यों की फोटोग्राफी कर सकते है जो यक़ीनन आपकी ट्रिप को रोमांचक और मेमोरिबल बना देगे।
ताडोबा नेशनल पार्क में सफारी की टाइमिंग
- सुबह 6.00 बजे से 10.00 बजे तक
- दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक
और पढ़े : मुंबई की यात्रा और मुंबई के दर्शनीय स्थल
ताडोबा नेशनल पार्क की यात्रा के लिए टिप्स – Tips for visiting Tadoba National Park in Hindi
यदि आप ताडोबा नेशनल पार्क महाराष्ट्र की यात्रा पर जाने वाले है तो किसी भी दुर्घटना और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए इन टिप्स को अपनी यात्रा के दौरान अवश्य फोलो करें –
- अपनी ट्रिप में चमकीले रंगों के कपड़े न पहनें क्योंकि यह खतरनाक जानवरों को आकर्षित कर सकता है।
- पार्क के किसी प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने की कोशिश ना करें
- सफारी राइड में अपने गाइड की परमिशन के बिना जीप से बाहर ना निकलें।
- ताडोबा नेशनल पार्क की यात्रा में कैमरा, दूरबीन और अन्य आवश्यक चीजें जरूर साथ रखें।
- पार्क में किसी भी जानवर को खिलाने या उनके पास जाने की कोशिश ना करें।
- ताडोबा नेशनल पार्क की यात्रा में स्मोकिंग बिलकुल ना करें, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा बना रहता है।
ताडोबा नेशनल पार्क की टाइमिंग – Timing of Tadoba National Park In Hindi
सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक
ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान की एंट्री फीस – Tadoba National Park Ticket Price In Hindi
- 20 रूपये प्रति व्यक्ति
- 50 रूपये प्रति वाहन
ताडोबा नेशनल पार्क के आसपास घूमने के लिए जगहें – Places To Visit Around Tadoba National Park
यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान घूमने जाने का प्लान बना रहे है, तो जान ले यह ताडोबा टाइगर रिजर्व अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और वन्य जीवो के साथ साथ नीचे दिए गये पर्यटक आकर्षणों के लिए भी फेमस है, जिन्हें आप ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा में जा सकते है –
- ईराई बांध
- महाकाली मंदिर
- उर्जानगर झील
- नागपुर
- नागझिरा वन्यजीव अभयारण्य
- नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान
- ताडोबा झील
- मोहरली
- खोसला गाँव
और पढ़े : पुणे में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह
ताडोबा नेशनल पार्क घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Tadoba National Park in Hindi
जो भी पर्यटक ताडोबा नेशनल पार्क महाराष्ट्र घूमने जाने के लिए बेस्ट टाइम सर्च कर रहे है, हम उन्हें बता दे सर्दियों का मौसम (अक्टूबर से मार्च) ताडोबा टाइगर रिजर्व घूमने के लिए बेस्ट टाइम होता है, इस समय बाघों सहित बिभिन्न जानवरों को धूप सेकते हुए देखा जा सकते है।
इस समय पार्क की प्राकृतिक सुन्दरता भी अपने चरम पर होती है, जो पर्यटकों को काफी अट्रेक्ट करती है। हालाकि गर्मियों के महीनों में भी इस पार्क का दौरा किया जा सकते है, क्योंकि इस समय अक्सर बाघ पानी की तलाश में बाहर निकलते है और झीलों के किनारे देखे भी जाते है।
ताडोबा नेशनल पार्क में रुकने के लिए जगहें – Tadoba national park resorts in Hindi
बता दे ताडोबा टाइगर रिजर्व में लो बजट से लेकर लग्जरी बजट तक सभी प्रकार के होटल्स अवेलेवल हैं, जिनका आप अपनी चॉइस और बजट के अनुसार सिलेक्सन कर सकते है।
- सवासरा जंगल लॉज (Svasara Jungle Lodge)
- ताडोबा टाइगर रिसोर्ट (Tadoba Tiger Resort)
- आनंद होमस्टे Anand Home Stay
- सैंक्चुरी तडोबा रिसॉर्ट (The Sanctury Tadoba resort)
ताडोबा नेशनल पार्क केसे पहुंचें – How to Reach Tadoba National Park in Hindi
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ ताडोबा नेशनल पार्क महाराष्ट्र घूमने जाने का प्लान बना रहे है और सर्च कर रहे है की हम ताडोबा टाइगर रिजर्व केसे पहुंचे ? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता आप फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग में से किसी से भी ट्रेवल करके ताडोबा नेशनल पार्क जा सकते है।
तो आइये हम नीचे डिटेल से जानते है की हम फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग से ताडोबा नेशनल पार्क केसे जायें।
ताडोबा नेशनल पार्क फ्लाइट से केसे जायें – How to Reach Tadoba National Park by Flight in Hindi
यदि आपने ताडोबा नेशनल पार्क घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें ताडोबा नेशनल पार्क के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है।ताडोबा नेशनल पार्क का निकटतम एयरपोर्ट नागपुर में है जो पार्क से 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़े है और यहाँ दैनिक रूप से भी बिभिन्न उड़ाने भी संचालित की जाती है।
फ्लाइट से ट्रेवल करके एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, ताडोबा नेशनल पार्क पहुंचने के लिए आप बस, केब या एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।
ताडोबा नेशनल पार्क ट्रेन से केसे जायें – How to Reach Tadoba National Park by Train in Hindi
ट्रेन से ट्रेवल करके ताडोबा नेशनल पार्क की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे ताडोबा नेशनल पार्क में कोई सीधा ट्रेन रूट भी नही है। ताडोबा नेशनल पार्क का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन चंद्रपुर में है, जो ताडोबा टाइगर रिजर्व से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन पहुचने के बाद आप बस या एक टैक्सी से ट्रेवल करके ताडोबा नेशनल पार्क पहुच सकते है।
ताडोबा नेशनल पार्क सड़क मार्ग से केसे पहुचें – How to Reach Tadoba National Park by Raod in Hindi
यदि आप सड़क मार्ग या बस से ट्रेवल करके ताडोबा टाइगर रिजर्व घूमने जाना चाहते है, तो हम आपको बता दे चंद्रपुर और चिमूर पार्क के निकटतम बस स्टेण्ड है। महाराष्ट्र के कुछ शहरों और कस्बों से इन स्थानों के लिए एक अच्छी बस सेवा उपलब्ध है, जिनसे ट्रेवल करके आप आसनी से बस चंद्रपुर या चिमूर बस स्टेण्ड पहुच सकते है। बस स्टेण्ड पर उतरने के बाद ताडोबा टाइगर रिजर्व पहुचने के लिए आप स्थानीय परिवहनो की मदद ले सकते है।
और पढ़े : महाराष्ट्र के 15 पर्यटन स्थल और घूमने की जानकारी
इस आर्टिकल में आपने ताडोबा नेशनल पार्क की ट्रिप से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा येआर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
ताडोबा नेशनल पार्क का मेप – Map of Tadoba National Park in hindi
और पढ़े:
- अजंता की गुफा विशेषताएं और घूमने की जानकारी
- शिरडी पर्यटन और 10 सबसे खास दर्शनीय स्थल
- पंचगनी के बारे में जानकारी और घूमने की टॉप 10 जगह
- महाबलेश्वर पर्यटन स्थलों का भ्रमण
- दोस्तों के साथ भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहें