Statue Of Unity In Hindi, गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का लोकार्पण 31 अक्टूबर 2018 को प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया। इस प्रतिमा को सरदार पटेल स्टैच्यू के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) की प्रतिमा साधू बेट, नर्मदा डिस्ट्रिक्ट, गुजरात में स्तिथ है। इसके निर्माण का अनाउंसमेंट प्रधान मंत्री द्वारा 7 अक्टूबर 2010 को किया गया और इस मूर्ति का निर्माण रिकॉर्ड टाइम पर हुआ। इसे बनाने में करीब 3000 मजदूर लगे और करीब 300 इंजिनियर लगे और इसे बनने में साड़े तीन साल लगे। आइये स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में और भी रोचक फैक्ट्स को जाने।
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है – Statue Of Unity Height In Hindi
- सरदार पटेल स्टैच्यू के पास संग्रहालय और ऑडियो-विजुअल विभाग का निर्माण किया गया है – Statue Of Unity To Have Museum And Audio Visual Department In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाली कंपनी– Statue Of Unity Build By A Company In Hindi
- सरदार पटेल स्टैच्यू को बनाने की लागत – Cost Of Building Statue Of Unity Facts In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में कांसे का उपयोग हुआ है – Bronze Used In Statue Of Unity In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पर्वतीय श्रृंखलायें – Statue Of Unity Surrounded By Mountains In Hindi
- सरदार पटेल स्टैच्यू की मूर्ति के अन्दर ऑब्जरवेशन डेक बनाया गया है – Statue Of Unity Has Observation Deck In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है ईको फ्रेंडली – Statue Of Unity Is Eco Friendly In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की मजबूती – Strength Of Statue Of Unity In Hindi
- सरदार पटेल स्टैच्यू के आसपास में घूमने लायक दर्शनीय स्थल- Places To Visit Near Statue Of Unity In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए शोध केंद्र- Statue Of Unity Has A Research Lab In Hindi
- सरदार पटेल स्टैच्यू के लिए राजमार्ग- National Highway For Statue Of Unity In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सेल्फी पॉइंट – Selfie Point In Statue Of Unity In Hindi
- सरदार पटेल स्टैच्यू के पास फूलों की घाटी बनने का प्रस्ताव- Valley Of Flowers To Be Build In Statue Of Unity In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की टिकट बुकिंग- Ticket Booking For Statue Of Unity In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के टिकट का किराया – Ticket Fare For Statue Of Unity In Hindi
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक कैसे पहुँच सकते है – How To Reach The Statue Of Unity In Hindi
1. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है – Statue Of Unity Height In Hindi
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की कुल ऊंचाई “182 मीटर या 597.11 फीट” है। स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई संयुक्त राज्य अमेरिका के स्टेचू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी और ब्राजील के रियो डी जेनेरिओ में स्तिथ क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिमा से पांच गुना लंबी है।
2. सरदार पटेल स्टैच्यू के पास संग्रहालय और ऑडियो-विजुअल विभाग का निर्माण किया गया है – Statue Of Unity To Have Museum And Audio Visual Department In Hindi
प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में भारत के पिता सरदार वल्लभबाई पटेल के जीवन और समय को दर्शाते हुए एक संग्रहालय और ऑडियो-विजुअल विभाग भी खोला जायेगा।
3. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करने वाली कंपनी– Statue Of Unity Build By A Company In Hindi
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने किया था और इसे बनाने के लिए सबसे कम बोली देकर अनुबंध जीता था।
4. सरदार पटेल स्टैच्यू को बनाने की लागत – Cost Of Building Statue Of Unity Facts In Hindi
सरदार पटेल स्टैच्यू की प्रतिमा को बनाने में 2989 करोड़ रूपए खर्च हुए जिसमें इसकी आकृति, निर्माण, और रखरखाव शामिल है।
5. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में कांसे का उपयोग हुआ है – Bronze Used In Statue Of Unity In Hindi
सरदार पटेल स्टैच्यू की मूर्ती में लगे कांस्य की प्राकृतिक रूप से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया के कारण 100 साल में यह प्रतिमा अपने मूल रंग कांस्य रंग से हरे रंग में बदल जाएगी।
इसको बनाने में 2989 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आई है जिसमे डिजाइन, निर्माण और रखरखाव पर खर्च किया जा रहा है।
और पढ़े: वडोदरा के पर्यटन स्थल
6. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पर्वतीय श्रृंखलायें – Statue Of Unity Surrounded By Mountains In Hindi
सरदार वल्लभ भाई पटेल( Vallabhbhai Patel) की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की मूर्ति नर्मदा बांध की तरफ फेस कर बनायी गयी है, यह गुजरात के केवडिया शहर के पास सतपुरा और विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है।
मूर्ति में 20,000 वर्ग मीटर का क्षेत्र शामिल है और 12 वर्ग किलोमीटर कृत्रिम झील से घिरा हुआ है।
7. सरदार पटेल स्टैच्यू की मूर्ति के अन्दर ऑब्जरवेशन डेक बनाया गया है – Statue Of Unity Has Observation Deck In Hindi
नदी के तल से लगभग 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित ऑब्जरवेशन डेक (observation deck), बना हुआ है जो की एक समय में 200 लोगों की क्षमता वाला है। ताकि यहाँ आने वाले विसिटर्स (Visitors) को एक मनोरम दृश्य देखने को मिले। म्यूजियम में एक लेजर और लाइट शो भी दिखाया जाएगा।
8. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है ईको फ्रेंडली – Statue Of Unity Is Eco Friendly In Hindi
वाहनों के ट्रैफिक और प्रदूषण से बचने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की मूर्ति और आसपास के क्षेत्र तक पहुंचने के लिए नावों का उपयोग किया जाएगा।
9. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की मजबूती – Strength Of Statue Of Unity In Hindi
मूर्ति तेज भूकंप और हवा की गति 60 किमी प्रति सेकंड से लेकर100 किमी तक का सामना करने में सक्षम है।
10. सरदार पटेल स्टैच्यू के आसपास में घूमने लायक दर्शनीय स्थल- Places To Visit Near Statue Of Unity In Hindi
एक म्यूजियम, एक 3 सितारा लक्ज़री होटल, एक फ़ूड कोर्ट, एक स्मारक उद्यान और एक भव्य संग्रहालय स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का हिस्सा हैं।
11. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए शोध केंद्र – Statue Of Unity Has A Research Lab In Hindi
मूर्ति के नजदीक एक शोध केंद्र बनाने की योजना बनाई गई है जहां जल प्रबंधन और आदिवासी विकास जैसे विषयों का भी अध्ययन किया जाएगा और शोध किया जाएगा।
और पढ़े: अहमदाबाद शहर के आकर्षक स्थलों की जानकारी
12. सरदार पटेल स्टैच्यू के लिए राजमार्ग – National Highway For Statue Of Unity In Hindi
गुजरात में साधु द्वीप से केवडिया शहर तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुचने के लिए 3.5 किमी राजमार्ग बनाया गया है।
13. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में सेल्फी पॉइंट – Selfie Point In Statue Of Unity In Hindi
परिसर में एक अलग सेल्फी पॉइंट होता है जहां से कोई मूर्ति का अच्छा दृश्य प्राप्त कर सकता है और तस्वीरें क्लिक कर सकता है।
14. सरदार पटेल स्टैच्यू के पास फूलों की घाटी बनने का प्रस्ताव – Valley Of Flowers To Be Build In Statue Of Unity In Hindi
सरदार पटेल स्टैच्यू के पास नर्मदा नदी के किनारे एक ‘फूलों की घाटी’ बनाने का प्रस्ताव है।
15. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की टिकट बुकिंग – Ticket Booking For Statue Of Unity In Hindi
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा के लिए कोई भी ऑनलाइन टिकट और ऑफ लाइन टिकट बुक कर सकता है।
16. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रवेश शुल्क – Ticket Fare For Statue Of Unity In Hindi
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए अलग अलग शुल्क है, जो 60 रु से लेकर 350 रु तक है।
आप सरदार पटेल मूर्ति के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। दर्शक हफ्ते के 7 दिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक यहां आ सकेंगे। एंट्री 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नि: शुल्क है, जबकि यह हर किसी के लिए 350 रुपये प्रति हेड है। इस टिकट में अवलोकन डेक, फूलों की घाटी, सरदार पटेल स्मारक, संग्रहालय और ऑडियो-विज़ुअल गैलरी, एकता साइट की प्रतिमा और सरदार सरोवर बांध में घूमना शामिल है।
आपके लिए एक सस्ता विकल्प भी है, जिसकी कीमत 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 60 रुपये और बड़ों के लिए 120 रुपये होगी। इस टिकट में फूलों की घाटी, सरदार पटेल स्मारक, संग्रहालय और ऑडियो-विज़ुअल गैलरी के लिए मूल प्रवेश टिकट शामिल है, एकता साइट और बांध की प्रतिमा को देखा जा सकता है।
17. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक कैसे पहुँच सकते है – How To Reach The Statue Of Unity In Hindi
गुजरात में बनी ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को देखने के लिए आपको नर्मदा जिले में केवड़िया डैम पहुंचना होगा। यदि आप रेल या हवाई जहाज से यहां आना चाहते हैं तो आपको वडोदरा गुजरात सबसे पास पड़ेगा। यहां से केवड़िया 86 किमी दूर है। जिसे आप सड़क मार्ग से आसानी से दो घंटे से भी कम समय में पूरा कर सकते हैं।
और पढ़े
- माता वैष्णो देवी की यात्रा
- गुजरात में घूमने की 17 ऐसी जगह, जहां आपको जरुर जाना चाहिए
- भारत के प्रमुख सेक्स मंदिर, जिनसे आप अनुमान लगा सकते है, की हमारे पूर्वज सेक्स को लेकर कितने सहज थे