Simlipal National Park in Hindi : सिमलीपाल नेशनल पार्क ओडिशा में मयूरभंज जिले में स्थित एक प्रमुख बाघ अभयारण्य है। 845.70 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ सिमलीपाल भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है जिसे भारत की प्रमुख बाघ परियोजनाओं में से एक माना जाता है। यह क्षेत्र घने जंगलों, हरे भरे घास के मैदानों, चौंकाने वाले झरनों, खूबसूरत नदियों जीवों की विशाल किस्मों के साथ भी धन्य है, जो इसे वन्यजीव पर्यटन स्थलों में शामिल होने के लिए एक शानदार जगह बनाते हैं! सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान का एक और प्रमुख आकर्षण जीप सफारी है जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को वन्यजीवों और खूबसूरती को करीब से महसूस करने का अवसर प्रदान करती है। यह रिज़र्व 2009 के बाद से यूनेस्को के वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ़ बायोस्फीयर रिज़र्व का हिस्सा भी है।
यदि आप सिमलीपाल नेशनल पार्क घूमने जाने को प्लान कर रहे है या फिर इस टाइगर रिजर्व के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –
यदि हम सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान पर नजर डालें तो साफ़ साफ़ पता चलता है की सिमलीपाल अभयारण्य एक समय सूबे के शासकों का शिकारगाह हुआ करता था। इस अभयारण्य को औपचारिक रूप से 1956 में टाइगर रिज़र्व और मई 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत नामित किया। इसके बाद समय समय पर इसके क्षेत्रफल को बढाया गया और 1986 में इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल बढ़ाकर 845.70 वर्ग किलोमीटर कर दिया गया था। उसके बाद 1994 में इसे भारत सरकार ने एक बायोस्फीयर रिजर्व के रूप में घोषित किया। जबकि 2009 में यूनेस्को ने भी इसे अपनी सूचि में शामिल कर लिया था।
सिमलिपाल रिजर्व वन्यजीव प्राणियों की विशाल विविधता के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल है जिसमे 99 शाही बाघों और 432 जंगली हाथियों सहित तेंदुआ, गौर, हाथी, लंगूर, बार्किंग और चित्तीदार हिरण, स्लॉथ बीयर मोंगोज, फ्लाइंग गिलहरी, साही, कछुआ, मॉनिटर छिपकली, अजगर, सांबर, पैंगोलिन, मगरमच्छ जैसी कई वन्यजीव प्रजातियाँ पाई जाती है। इनके अलावा इस पार्क में पक्षियों की लगभग 230 भी देखी जा सकती है। हाथियों की विशाल आबादी के कारण इसे सिमलीपाल हाथी अभ्यारण्य के रूप में भी जाना जाता है।
845.70 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ सिमलीपाल टाइगर रिजर्व पूर्वी हाइलैंड्स के नम पर्णपाती जंगलों में स्थित है, जिसमें उष्णकटिबंधीय नम चौड़ी जंगल और उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन के साथ शुष्क पर्णपाती पहाड़ी वन और उच्च स्तर के सल वन हैं। यह पार्क पौधों की 1076 प्रजातियों का खजाना है जिसमे में ऑर्किड की 96 प्रजातियों की पहचान यहां की जा चुकी है। साथ ही यह राष्ट्रीय उद्यान असंख्य औषधीय और सुगंधित पौधों का दावा भी करता हैं, जो जनजातीय लोगों के लिए कमाई का एक स्रोत प्रदान करते हैं।
2700 वर्ग किलोमीटर के घने जंगलों में स्थित सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है। यहाँ पर्यटकों के देखने के लिए बहुत कुछ है पर्यटक यहाँ कराहते हुए बरहिपानी फॉल्स (ऊंचाई में 399 मीटर) और जरांडा फॉल्स (लगभग 151 फीट लंबा) की सैर कर सकते हैं। इस रिजर्व में एक मगरमच्छ पालन का खेत भी है जहाँ तेजस्वी सरीसृप को उनके सुंदर प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है।
और पढ़े : संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
जंगल जीप सफारी पार्क की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे आकर्षक गतिविधियों में से एक है जिसके बिना यात्रा आधूरी मानी जाती है। इसीलिए यदि आप अपने फ्रेंडस या फैमली के साथ सिमलीपाल टाइगर रिजर्व की ट्रिप पर जाने वाले है तो जीप सफारी को एन्जॉय जरूर करें। यह सफारी आपको वन्यजीवों और खूबसूरती को करीब से महसूस करने का अवसर प्रदान करती है।
यदि आप सिमलीपाल नेशनल पार्क की यात्रा पर जाने वाले है तो किसी भी दुर्घटना और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए इन टिप्स को अपनी यात्रा के दौरान अवश्य फोलो करें –
यदि आप सिमलीपाल नेशनल पार्क की ट्रिप पर जाने वाले है तो ध्यान से सिमलीपाल नेशनल पार्क के आसपास घूमने के लिए भी कई जगहें मौजूद है जिन्हें आप अपनी यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है।
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान नवंबर से मध्य जून तक ही खुलता है मानसून के आने से पहले इसे पर्यटकों के घूमने के लिए बंद कर दिया जाता है। इसीलिए नवंबर से मध्य जून तक ही इस राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा की जा सकती है। लेकिन यदि हम यहाँ घूमने के सबसे अच्छे समय की बात करें तो वह नवंबर से मार्च (सर्दियों) के बीच का समय माना जाता है। सर्दियों का समय ऐसा समय होता है, जब आप यहाँ बाघों, हिरण सहित बिभिन्न वन्य जीवो को धुप सेकते हुए देख सकते है। गर्मियों के दौरान यहाँ का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुच जाता है, इसीलिए गर्मियों का समय सिमलीपाल टाइगर रिजर्व की ट्रिप के लिए उपयुक्त समय नही माना जाता है।
और पढ़े : उड़ीसा में घूमने लायक 10 खूबसूरत जगहों की जानकारी
यदि आप सिमलीपाल नेशनल पार्क के लिए होटल्स या अन्य ऑप्शन को सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान के अंदर कुछ रिसॉर्ट हैं – जशिपुर में सिमलीपाल रिज़ॉर्ट, बंगरीपोसी में सिमलिपाल खैरी रिज़ॉर्ट और रामतीर्थ में तोशली जंगल लॉज। राष्ट्रीय उद्यान के अंदर रहने के लिए अधिकतम 3 दिन और न्यूनतम एक दिन के लिए बुकिंग की अनुमति है।
यदि आप सिमलीपाल नेशनल पार्क के बाहर रुकना चाहते है तो उसके लिए अप सागरिका होटल, सिद्धार्थ होटल, दिव्या पैलेस, महिपा होटल को सिलेक्ट कर सकते है।
सिमलीपाल टाइगर रिजर्व की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी ट्रेवल करके सिमलीपाल नेशनल पार्क मध्यप्रदेश पहुंच सकते है।
तो आइये नीचे डिटेल में जानते है, हम फ्लाइट ट्रेन या सड़क मार्ग से सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान केसे पहुचें
यदि आपने अपनी सिमलीपाल नेशनल पार्क की ट्रिप के लिए फ्लाइट से ट्रेवल करने के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है, तो हम आपको बता दे सिमलीपाल टाइगर रिजर्व का निकटतम एयरपोर्ट भुवनेश्वर में है, जो पार्क से लगभग 195 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट दिल्ली, आगरा सहित भारत के कई प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा है। फ्लाइट से ट्रेवल करके भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुचने के बाद, सिमलीपाल नेशनल पार्क जाने के लिए आप एक टेक्सी बुक कर सकते है।
सिमलीपाल नेशनल पार्क से लगभग 60 की दूरी पर स्थित बालासोर रेलवे स्टेशन पार्क का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। यदि अप ट्रेन से सिमलीपाल टाइगर रिजर्व जाने को प्लान कर रहे है तो आपको बालासोर रेलवे स्टेशन की लिए ट्रेन लेनी होगी। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप स्थानीय वाहनों की मदद से आसानी सिमलीपाल नेशनल पार्क जा सकते है।
बस या सड़क मार्ग से सिमलीपाल नेशनल पार्क की यात्रा करना भी एक बेस्ट ऑप्शन है, जो टूरिस्ट्स को काफी पसंद भी आता है। यदि आप बस यात्रा करके आते है तो पहले आपको बारीपाड़ा आना होगा, वहा से आप एक टेक्सी या अन्य फोर व्हीलर वाहन बुक करके सिमलीपाल नेशनल पार्क पहुच सकते है। इसके अलवा आप अपनी कार से भी सिमलीपाल टाइगर रिजर्व घूमने जा सकते है।
और पढ़े : भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान की जानकरी
इस आर्टिकल में आपने सिमलीपाल नेशनल पार्क की ट्रिप से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…