Ranakpur Dam In Hindi, रणकपुर बांध सदरी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे सदरी डेम के नाम से भी जाना जाता है। यह बांध एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जो प्रत्येक बर्ष कई हजारों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। इसके अलावा रणकपुर बांध एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट भी है जहाँ लोग अपना कुछ समय निकालकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक एन्जॉय करते हुए देखे जाते है। आपको बता दे 120 बर्ष पुराने रणकपुर बांध से लगभग 10.000 एकड़ जमीन सिंचित भी होती है।
यदि रणकपुर बांध घूमने जाने वाले है या फिर इस बांध के बारे में विस्तार से जानना चाहते है इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
रणकपुर बांध इतिहास लगभग 120 साल पुराना माना जाता है। रणकपुर बांध या सदरी डेम का निर्माण रणकपुर के आसपास के क्षेत्रकी असिंचित जमीन को पानी देने के उद्श्ये से जोधपुर के पूर्व महाराजा प्रताप सिंह द्वारा करवाया गया था। माना जाता है इस डेम की दीवारे शीशे और जस्ते से मिलकर बनाई गई है जिसकी दिवारी इतनी चोडी है की दो ट्रक एक साथ गुजर सकते हैं।
और पढ़े : जवाई बांध का इतिहास और इसके पर्यटन स्थल की जानकारी
आपको बता दे वैसे तो रणकपुर डेम 24 घंटे खुला रहता है लेकिन पर्यटकों के घूमने के लिए सुबह 9.00 बजे शाम 6.00 बजे तक का अच्छा और मान्य समय होता है इस समय आप बिना किसी परेशानी और रोक-टोक के घूम सकते है, और आपको बता दे रणकपुर बांध की पूर्ण और सुखद यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय निकालकर यात्रा सुनिश्चित करें।
रणकपुर बांध में पर्यटकों के घूमने के लिए कोई एंट्री फीस नही है।
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ रणकपुर बांध घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे वैसे तो आप ग्रीष्मकाल को छोड़कर साल के किसी भी समय रणकपुर बांध की यात्रा का सकते है लेकिन मानसून का समय यहाँ की यात्रा के लिए सबसे अच्छा और रोमांचक समय होता है। जहाँ आप पानी का एक मनोहर दृश्य देख सकते है। और आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान रणकपुर बांध रणकपुर की यात्रा से बचे क्योंकि इस समय रणकपुर राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। जो आपकी रणकपुर की यात्रा को हतोत्साहित कर सकता है।
और पढ़े : बांसवाड़ा जिले में माही डैम घूमने की पूरी जानकारी
अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर रणकपुर में रणकपुर बांध घूमने जाने की योजना बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए अवगत करा दें की रणकपुर में रणकपुर डेम के अलावा भी अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी रणकपुर डेम की यात्रा के दौरान अवश्य घूम सकते हैं –
रणकपुर का बाजार बहुत ही दिलचस्प है। हालाँकि गाँव छोटा हैं लेकिन बाजार में आकर्षित वस्तुओं की कोई कमी नहीं हैं। रणकपुर का बाजार सोना, चांदी और मिटटी के वर्तनो के लिए अधिक प्रसिद्ध हैं। बाजार में खूबसूरत नक्काशीदार चिन्हों के साथ साथ शानदार कठपुतलियाँ देखी जा सकती हैं।
और पढ़े : रणकपुर जैन मंदिर और इसके दर्शनीय स्थल की पूरी जानकारी
रणकपुर बांध की यात्रा के दौरान आपको रणकपुर और सादरी नामक स्थान पर आवास की सुविधा मिल जाएगी जहां पर आप अपनी बजट और सुविधा के अनुसार होटल का चयन कर सकते हैं।
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ रणकपुर डेम की यात्रा की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी चुनाव कर रणकपुर डेम पहुँच सकते हैं।
यदि आपने रणकपुर डेम की यात्रा के लिए हवाई मार्ग का चुनाव किया हैं तो हम आपको बता दें कि उदयपुर का महाराणा प्रताप हवाई अड्डा या डबोक हवाई अड्डा या उदयपुर हवाई अड्डा रणकपुर के सबसे नजदीक है। जोकि बांध से लगभग 108 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। हवाई अड्डे से आप बस, टैक्सी या अन्य स्थानीय साधनों की मदद से रणकपुर आसानी से पहुँच जाएंगे।
रणकपुर डेम जाने के लिए यदि आपने रेलवे मार्ग का चुनाव किया हैं तो बता दें कि फालना रेलवे स्टेशन जोकि लगभग 29 किलोमीटर की दूरी पर हैं सबसे निकट हैं। लेकिन उदयपुर रेलवे स्टेशन रणकपुर जैन मंदिर से लगभग 96 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। स्टेशन से आप राज्य परिवहन द्वारा चलाए जा रहे साधनों का उपयोग करके या टैक्सी से यात्रा करके रणकपुर बांध आसानी से पहुँच जाएंगे।
रणकपुर सड़क मार्ग के माध्यम से अपने आसपास के नजदीकी शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं इसलिए आप बस,टैक्सी या अपने निजी साधन से यात्रा करके रणकपुर डेम घूमने के लिए जा सकते हैं।
और पढ़े : राजस्थान के डूंगरपुर के 10 ऐसे दर्शनीय स्थल जहां आपको एक बार जरुर जाना चाहिए
इस लेख में आपने रणकपुर डेम के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में बताना ना भूलें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…