कोटा के खड़े गणेश जी का मंदिर के दर्शन की जानकारी – Khade Ganesh Ji Mandir Kota In Hindi

4/5 - (3 votes)

Khade Ganesh Ji Kota In Hindi,  भगवान गणेश जी को समर्पित मंदिर खड़े गणेश जी का मंदिर कोटा के महत्वपूर्ण धार्मिक में स्थानों में से एक हैं। खड़े गणेश जी का मंदिर कोटा में चंबल नदी के बिल्कुल नजदीक स्थित एक पवित्र स्थल हैं। मंदिर के पास एक झील है जिसके आसपास कई मोरों की मौजूदगी इस स्थान को और अधिक आकर्षित बनाती हैं। भगवान गणेश के इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह हैं कि मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ती खड़ी हैं जो कि पूरे भारत में भगवान गणेश की एक मात्र खड़ी मूर्ति मानी जाती है।

कोटा शहर में खड़े गणेश जी का मंदिर एक प्रमुख आकर्षण है जहाँ भक्तों द्वारा बड़े पैमाने पर मंदिर का दौरा किया जाता है। आपको बता दे गणेश चतुर्थी यहाँ एक प्रमुख त्यौहार है जिसे यहाँ बड़े उत्साह के साथ जुलूस निकालकर मनाया जाता है जिसमे भारी संख्या भक्त शामिल  होते हैं।

Table of Contents

कोटा के खड़े गणेश जी मंदिर के बारे में कुछ रोचक तथ्य – Some Interesting Facts Of The Khade Ganesh Ji Kota In Hindi

कोटा के खड़े गणेश जी मंदिर के बारे में कुछ रोचक तथ्य – Some Interesting Facts Of The Khade Ganesh Ji Kota In Hindi
Image Credit : Pulkit Prakash
  • खड़े गणेश जी मंदिर को कोटा का सबसे पुराना मंदिर कहा जाता है जो 600 साल से अधिक पुराना है
  • इस मंदिर में पूरे भारत में भगवान गणेश की एकमात्र खड़ी मूर्ति है
  • प्रत्येक दिन, कई तीर्थयात्री इस मंदिर में आते हैं और हाथी के सिर वाले भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद मांगते हैं।

और पढ़े : मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर जयपुर घूमने की पूरी जानकारी

खड़े गणेश जी के मंदिर खुलने और बंद होने का समय – Khade Ganesh Ji Mandir Kota Timing In Hindi

खड़े गणेश जी के मंदिर खुलने और बंद होने का समय – Khade Ganesh Ji Mandir Kota Timing In Hindi
Image Credit : Rajesh Chaudhary

खड़े गणेश जी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम के आरती होने तक खुला रहता है और आपको बता दे मंदिर की सुखद और आनंदमयी यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय अवश्य अपनी यात्रा को जरूर दें।

खड़े गणेश जी मंदिर कोटा का प्रवेश शुल्क – Khade Ganesh Ji Temple Kota Entry Fees In Hindi

आपको बता दे खड़े गणेश जी के मंदिर में तीर्थ यात्रियों के प्रवेश और भगवान गणेश जी दर्शन के लिए कोई शुल्क नही है।

खड़े गणेश जी मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Khade Ganesh Ji Kota In Hindi

खड़े गणेश जी मंदिर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit Khade Ganesh Ji Kota In Hindi
Image Credit : Atul Adarsh

अगर आप कोटा में खड़े गणेश जी के मंदिर की यात्रा के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें वैसे तो आप साल के किसी भी खड़े गणेश जी के मंदिर की यात्रा कर सकते है लेकिन अगर आप खड़े गणेश जी मंदिर के साथ-साथ कोटा के अन्य पर्यटक स्थल घूमना चाहते है तो आपको बता दे की कोटा में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक समय होता है। इसके अलावा अगर आप गणेश चतुर्थी के दोरान मंदिर की यात्रा करते है तो मंदिर मनाये जाने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव में शामिल हो सकते है जिसे यहाँ बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

और पढ़े : कोटा में घूमने लायक दर्शनीय स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी

खड़े गणेश टेम्पल कोटा के आसपास के पर्यटन स्थल – Tourist Places Around Khade Ganesh Mandir Kota In Hindi

अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर कोटा में खड़े गणेश जी के मंदिर की यात्रा की योजना बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए अवगत करा दें की कोटा में खड़े गणेश जी के मंदिर के अलावा भी अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी खड़े गणेश जी मंदिर कोटा की यात्रा के दोरान अवश्य घूम सकते हैं-

और पढ़े : अमरेश्वर महादेव मंदिर की जानकारी

खड़े गणेश जी का मंदिर कोटा कैसे पहुंचें – How To Reach Khade Ganesh Ji Kota In Hindi

अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर कोटा में खड़े गणेश जी के मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे, तो आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी अपनी सुविधानुसार चुनाव करके खड़े गणेश जी के मंदिर कोटा पहुंच सकते हैं।

फ्लाइट से खड़े गणेश जी मंदिर कैसे पहुँचे – How To Reach Khade Ganesh Ji Temple By Flight In Hindi

फ्लाइट से खड़े गणेश जी मंदिर कैसे पहुँचे - How To Reach Khade Ganesh Ji Temple By Flight In Hindi

अगर आप फ्लाइट से खड़े गणेश जी के मंदिर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे कोटा शहर का सबस निकटतम हवाई अड्डा जयपुर का सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो कि कोटा से लगभग 245 किलोमीटर की दूरी पर है। यह हवाई अड्डा भारत के अन्य बड़े प्रमुख शहरों के साथ भी से जुड़ा हुआ है। तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहर से यात्रा करके सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंच सकते है और हवाई अड्डे से बस या टैक्सी बुक करके खड़े गणेश जी का मंदिर कोटा पहुँच सकते हैं।

ट्रेन से खड़े गणेश जी का मंदिर कैसे जाये – How To Reach Khade Ganesh Ji Mandir By Train In Hindi

ट्रेन से खड़े गणेश जी का मंदिर कैसे जाये - How To Reach Khade Ganesh Ji Mandir By Train In Hindi

यदि आपने कोटा जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया है तो आपको बता दे कोटा शहर का अपना रेलवे जंक्सन,कोटा रेल्वे जंक्शन है जो खड़े गणेश जी के मंदिर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । बता दे कोटा रेल्वे जंक्शन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित हैं, और दिल्ली, कोलकाता,  मुंबई,  पुणे और चेन्नई आने-जाने वाली ट्रेन कोटा स्टेशन पर रुकती हैं। तो आप किसी भी प्रमुख शहर के ट्रेन से यात्रा करके कोटा रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और रेलवे स्टेशन से टैक्सी, केब या ऑटो बुक करके खड़े गणेश जी के मंदिर कोटा पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से खड़े गणेश जी मंदिर कोटा कैसे जाए – How To Reach Khade Ganesh Ji Temple By Road In Hindi

सड़क मार्ग से खड़े गणेश जी मंदिर कोटा कैसे जाए - How To Reach Khade Ganesh Ji Temple By Road In Hindi

खड़े गणेश मंदिर की यात्रा सड़क मार्ग से यात्रा करना काफी आरामदायक साबित हो सकता है क्योंकि यह सिटी अच्छी तरह रोड नेटवर्क द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, इंदौर, कोटा और अहमदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा है। बस से यात्रा करने के लिए भी आपके सामने बहुत से विकल्प होते हैं। आप डीलक्स बसें, एसी कोच और राज्य द्वारा संचालित बसों के माध्यम से खड़े गणेश जी के मंदिर कोटा की यात्रा कर सकते हैं।

और पढ़े : राजस्थान के 20 सबसे प्रमुख मंदिरों की पूरी जानकारी

इस लेख में आपने कोटा के प्रसिद्ध खड़े गणेश जी के मंदिर की यात्रा के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

खड़े गणेश जी का मंदिर कोटा का नक्शा – Khade Ganesh Ji Kota Map

खड़े गणेश जी मंदिर की फोटो गैलरी – Khade Ganesh Ji Temple Images

View this post on Instagram

-Raniwal-

A post shared by Rohit Raniwal (@raniwal.rohit) on

और पढ़े :

Featured Image Credit : Manish Mahawar

Leave a Comment