Sripuram Golden Temple in Hindi : तमिलनाडु राज्य में दक्षिणी वेल्लोर के तिरुमालाकलोडी में स्थित श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल या श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर बेहद ही खूबसूरत और अद्वितीय सरंचना है। स्वर्ण मंदिर एक आध्यात्मिक पार्क के अन्दर स्थित है जो अपने शांति प्रिय वातावरण और गोल्डन टेम्पल के लिए जाना जाता है। श्री लक्ष्मी नारायणी या महा लक्ष्मी को समर्पित श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की मुख्य विशेषता या प्रमुख आकर्षण यह की पूरे मंदिर पर सोने की परत चढ़ी हुई है जो पूरे भारत में अपने जैसा सिर्फ एक मात्र मंदिर है। मंदिर की इसी अद्भुद कारीगरी और सुन्दरता को देखने के लिए भारत से नही बल्कि विदेशो से भी बड़ी संख्य में पर्यटक आते है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह शाम साष्टांग दीपम या एक हजार आठ दीप एक समारोह भी मनाया जाता है जिसमे एक हजार आठ द्वीप जलाये जाते है।
यदि आप भी इस प्रसिद्ध मंदिर घूमने जाने को प्लान कर रहे है या फिर इस मंदिर के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्साहित है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़े जिसमे हम आपको श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर का इतिहास, वास्तुकला और इसकी यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी बताने वाले है –
इस अद्भुद और अनोखे स्वर्ण मंदिर के उत्पत्ति का विचार नारायणी अम्मा के पास आया जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया जिसमें सात साल लगे। अंततः 2007 में नारायणी अम्मा द्वारा इस मंदिर का उद्घाटन किया गया। मंदिर का निर्माण करने वाले धर्मार्थ ट्रस्ट को श्री नारायणी पीडम कहा जाता है।
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की वास्तुकला काफी अद्भुद और अद्वितीय है जिस पर सोने की परत चढ़ी हुई है। बता दे 100 एकड़ में फैले हुए एक पार्क में स्थित श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में लगभग 1500 किलोग्राम सोने का उपयोग मंदिर और के बाहरी हिस्सों को कवर करने के लिए किया गया है। बता दे मंदिर के हर हिस्सों को असली सोने की पन्नी से कवर किया गया है। जबकि मंदिर के अन्दर देवी महालक्ष्मी की एक दिव्य मूर्ति स्थापित है। मंदिर के चारों ओर हरे-भरे पार्क हैं, और एक इको-तालाब भी है, जिसे भारत में मौजूद सभी प्रमुख नदियों से पानी लाकर बनाया गया था। इस पार्क में पौधों और फूलों की लगभग 20,000 विभिन्न प्रजातियाँ भी मौजूद हैं जो इसकी सुन्दरता में चार चाँद लगाने का कार्य करती है।
श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे मंदिर सामान्य दर्शन के लिए सुबह 8.00 बजे से रात 8.00 बजे तक खुला रहता है इस दौरान आप कभी यहाँ घूमने आ सकते है। लेकिन अपनी यात्रा पर जाने से पहले ध्यान दे श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की विस्तृत यात्रा के लिए कम से कम 2 – 3 घंटे का समय जरूर निकालें।
और पढ़े : तमिलनाडु राज्य के प्रमुख त्यौहार
यदि आप श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर घूमने जाने को प्लान कर रहे है और श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की एंट्री फीस के बारे में जानना चाहते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे मंदिर या पार्क में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। लेकिन यदि कोई दिव्य दर्शन सेवा का लाभ उठाना चाहता है, तो उन्हें 100 रूपये का भुगतान करना होगा।
वेल्लोर तमिलनाडु के प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है जो श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर के साथ साथ अन्य कई प्रसिद्ध मंदिर और पर्यटक स्थलों से भरा हुआ है जिन्हें आप श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर की यात्रा दौरान घूम सकते है। यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले है तो अपना कुछ समय निकालकर नीचे दिये गये इन प्रसिद्ध पर्यटक की यात्रा के लिए भी जरूर जायें
वैसे तो आप बर्ष के किसी भी श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर घूमने आ सकते है लेकिन यदि हम वेल्लोर तमिलनाडु घूमने जाने के लिए सबसे अच्छे समय की बात करें तो अक्टूबर से फरवरी के बीच की शरद ऋतु और सर्दियों के महीने वेल्लोर की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि सर्दियों का मौसम वेल्लोर की यात्रा के लिए रोमांचक समय होता है। मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान वेल्लोर की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय वेल्लोर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है जो आपकी वेल्लोर की यात्रा को बाधित कर सकता है।
और पढ़े : येलागिरी पर्यटन में घूमने के लिए बेस्ट जगहें
यदि आप श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल और वेल्लोर की ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है तो हम आपको वेल्लोर तमिलनाडु के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में से एक है जहां सभी बजट की होटल्स और होमस्टे उपलब्ध है जिनको आप अपने बजट और चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है।
स्वर्ण मंदिर शहर के केंद्र से 6 किमी दूर है, जहां से निजी टैक्सी, टैक्सी या ऑटो के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। लगातार बसें हैं जो शहर से होकर जाती हैं। वेल्लोर पहुंचने के लिए, आप या तो प्रमुख शहरों से बस ले सकते हैं या ट्रेन से जा सकते हैं। यदि आप वेल्लोर जाने के लिए परिवहन के अन्य साधनों के बारे में जनन चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारी को पूरा पढ़े –
यदि आप फ्लाइट से ट्रेवल करके श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल वेल्लोर घूमने जाने को प्लान कर रहे है तो हम आपको श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल का निकटतम हवाई अड्डा अब्दुल्लापुरम में स्थित है जो देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। यह एयरपोर्ट श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल से सिर्फ लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है इसीलिए एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप आसानी से श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल पहुच सकते है।
ट्रेन से ट्रेवल करके श्रीपुरम गोल्डन टेम्पल की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को बता दे शहर में तीन प्रमुख जंक्शन हैं -कटपडी जंक्शन, वेल्लोर कैंटोनमेंट और वेल्लोर टाउन। ये जंक्शन देश भर के 150 शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़े हुए हैं। आप देश के किसी भी प्रमुख शहर से इन रेलवे स्टेशनों के लिए ट्रेन ले सकते है। इनमे से मंदिर का निकटतम रेलवे स्टेशन काटपाडी जंक्शन है जो मंदिर से लगभग 20.6 किमी दूर है।
अगर आपने श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर जाने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो हम आपको बता दे वेल्लोर तमिलनाडु के साथ-साथ भारत के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। भारत के लगभग सभी शहरों से वेल्लोर के लिए नियमित बस सेवाएं भी उपलब्ध हैं। बस के अलावा आप अपनी निजी कार या टेक्सी बुक करके भी श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर जा सकते है।
और पढ़े : तमिलनाडु के पर्यटन स्थल की जानकारी
इस लेख में आपने श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर का इतिहास और मंदिर की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी को जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बतायें
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े :
Featured Image Credit : Prasad Pln
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…