Dudhwa National Park In Hindi : दुधवा नेशनल पार्क भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के तराई में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है, जो 90 वर्ग किमी के बफर क्षेत्र के साथ 490.3 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है। बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क, दुधवा टाइगर रिजर्व का हिस्सा है। यह नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है जिसके उत्तरी और दक्षिणी किनारों पर आरक्षित वन क्षेत्र हैं। यह नेशनल पार्क अत्यधिक विविध और उत्पादक है जो तराई पारिस्थितिक तंत्र के कुछ शेष उदाहरणों को दर्शाता है, इसमें बड़ी संख्या में लुप्तप्राय प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
- दुधवा नेशनल पार्क किस लिए प्रसिद्ध है – What Is Dudhwa National Park Famous For In Hindi
- दुधवा नेशनल पार्क में कितने बाघ हैं – How Many Tigers Are There In Dudhwa National Park In Hindi
- दुधवा नेशनल पार्क का इतिहास – History Of Dudhwa National Park In Hindi
- दुधवा नेशनल पार्क में पाए जाने वाले वन्यजीव -Fauna Of Dudhwa National Park In Hindi
- दुधवा नेशनल पार्क में पाए जाने वाले वनस्पति- Flora Of Dudhwa National Park In Hindi
- दुधवा टाइगर रिजर्व में सफारी – Safari In Dudhwa Tiger Reserve In Hindi
- दुधवा नेशनल पार्क सफारी टाइमिंग Safari Timing In Dudhwa National Park In Hindi
- पार्क खुलने का समय – Park Opening Time In Hindi
- दुधवा नेशनल पार्क में रेस्तरां और स्थानीय – Restaurants And Local Food In Dudhwa National Park In Hindi
- दुधवा नेशनल पार्क तक कैसे पहुँचे – How To Reach Dudhwa National Park in Hindi
- हवाई जहाज से दुधवा नेशनल पार्क तक कैसे पहुँचे – How To Reach Dudhwa National Park By Airplane in Hindi
- रेल या ट्रेन से दुधवा नेशनल पार्क तक कैसे पहुँचे- How To Reach Dudhwa National Park By Train In Hindi
- सड़क की मदद से दुधवा पार्क तक कैसे पहुँचे-How To Reach Dudhwa National Park By Road In Hindi
- दुधवा पार्क का पता – Dudhwa National Park Location
- दुधवा पार्क की फोटो – Dudhwa National Park Images
1. दुधवा नेशनल पार्क किस लिए प्रसिद्ध है – What Is Dudhwa National Park Famous For In Hindi
दुधवा नेशनल पार्क यहाँ पाए जाने वाले ख़ास जानवरों जैसे दलदली हिरण, भौंकने वाले हिरण, सांभर हिरण, रैल, सियार, हॉग हिरण,आलसी भालू, जंगली बिल्ली, मछली पकड़ने वाली बिल्ली के लिए फेमस है। बता दें दुधवा नेशनल पार्क बारसिंह का गढ़ है, यहाँ पर दुनिया में पाए जाने वाले लगभग आधे बारासिंघा मौजूद हैं।
2. दुधवा नेशनल पार्क में कितने बाघ हैं – How Many Tigers Are There In Dudhwa National Park In Hindi
दुधवा नेशनल पार्क में पाए जाने वाले बाघों की बात करें तो बता दें कि दुधवा-खीरी-पीलीभीत संरक्षण परिसर में साल 2006 में बाघ की आबादी 80-110 दर्ज की गई थी। साल 2010 में यहाँ बाघों की जनसंख्या अनुमानित 106-118 से बढ़ गई थी और इसे स्थिर माना गया था।
3. दुधवा नेशनल पार्क का इतिहास – History Of Dudhwa National Park In Hindi
आज जिस जगह पर दुधवा नेशनल पार्क है उन जंगलो को 1947 में भारत के आजाद होने बाद यहाँ के स्थानीय लोगों ने घेरना शुरू कर दिया था और उस जगह पर धान और गन्ने की खेती की जाती थी। भारत-नेपाल सीमा की यह जगह उन शिकारियों के लिए अच्छी जगह थी, जो यहाँ के जानवरों का शिकार करते थे और नेपाल में अपने उत्पाद बेचते थे। पहले यह जगह शिकारियों, खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों के लिए स्वर्ग था।
यह पार्क आज बिली’ अर्जन सिंह के प्रयासों की वजह से एक समृद्ध जगह बन पाया है। साल 1965 में इस क्षेत्र को एक वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था जिसके बाद इस जगह का फायदा उठाने वाले लोगो ने इसकी बहुत आलोचना की। लेकिन अर्जन सिंह के ने तत्कालीन प्रधान मंत्री, इंदिरा गांधी से अनुमति ली थी जिसके बाद 1977 में जंगल को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया। बाद में इस पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया और अब यह पार्क भारत में बाघों के लिए एक प्रमुख निवास स्थान है।
दुधवा टाइगर रिज़र्व के प्रमुख तीन क्षेत्रों में से सबसे पुराना संरक्षित क्षेत्र काशीपुर वन्यजीव अभयारण्य है जिसे 1972 में वन्य जीवन अभयारण्य बनाया गया था। इसके बाद 1975 में कटनीघाट वन्यजीव अभयारण्य और फिर 1977 में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को वन्य जीवन अभयारण्य घोषित किया गया था। कभी-कभी काशीपुर और कटनीघाट को दुधवा ही समझ लिया जाता है, लेकिन तीनो एक दूसरे के पास के क्षेत्र में अलग-अलग पार्क हैं।
और पढ़े : ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क घूमने की जानकारी और इसके प्रमुख पर्यटन स्थल
4. दुधवा नेशनल पार्क में पाए जाने वाले वन्यजीव -Fauna Of Dudhwa National Park In Hindi
अगर आप वन्यजीवों से प्रेम करते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं तो दुधवा नेशनल पार्क आपके लिए बहुत अच्छी जगह है। बता दें कि यह पार्क 811 वर्ग किमी दलदली भूमि, घास के मैदान और घने जंगलों में फैला हुआ एक बड़ा नेशनल पार्क है जो 38 से अधिक स्तनधारियों, 16 प्रजातियों के सरीसृपों और पक्षियों की कई प्रजातियों के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित जगह है। दुधवा नेशनल पार्क में टाइगर, गैंडा, दलदली हिरण, हाथी, चीतल, काकर, जंगली सुअर, सांभर, रीसस बंदर, लंगूर, सुस्त भालू, सांभर, हॉग हिरण, नीला बैल, साही, औटर, कछुए, अजगर, मॉनिटर छिपकली, मोगर, घड़ियाल आदि जंगली जानवर पाए जाते हैं।
भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले लगभग 1300 पक्षियों में से 450 से अधिक प्रजातियों को आप दुधवा रिज़र्व में देख सकते हैं। इन पक्षियों की लिस्ट में हॉर्नबिल, रेड जंगल फाउल, बंगाल फ्लोरिकन, फिशिंग ईगल, सर्पेंट ईगल, ऑस्प्रे, पैराडाइज फ्लाईकैचर, वुडपेकर, शमा, इंडियन पिट्टा, ओरोल्स, एमराल्ड डोव आदि के नाम शामिल हैं। सर्दियों के मौसम में दौरान दुधवा रिज़र्व पार्क के विशाल विविध जल निकाय की वजह से यहां पर प्रवासी पक्षियों की संख्या काफी ज्यादा हो जाती है। दुधवा नेशनल पार्क के पक्षी यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं।
5. दुधवा नेशनल पार्क में पाए जाने वाले वनस्पति- Flora Of Dudhwa National Park In Hindi
विभिन्न जीव-जन्तुओ की प्रजाति के साथ दुधवा रिजर्व, उत्तर प्रदेश के तराई जिले में बचे कुछ बेहतरीन प्राकृतिक वनों और घास के मैदानों को भी प्रदर्शित करता हैं। यहाँ पाई जाने वाली वनस्पति उत्तर भारतीय नम पर्णपाती प्रकार की है। जिसमे भारत के साल जंगल (शोरिया रोबस्टा) इसके कुछ खास उदहारण है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में नम घास के मैदान सबसे ज्यादा व्यापक हैं।
और पढ़े: झाँसी का किला घूमने की जानकारी
6. दुधवा टाइगर रिजर्व में सफारी – Safari In Dudhwa Tiger Reserve In Hindi
अगर आप सफारी ड्राइव करने के शौक़ीन हैं और आपको वन्यजीव के प्रेम हैं तो दुधवा टाइगर रिजर्व आपके लिए एक बहुत अच्छी जगह हैं। दुधवा नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए सफारी ड्राइव की सुविधा भी है। दुधवा सफारी ड्राइव में आप घने जंगलों में अद्भुत प्रजातियों को देख सकते हैं। लेकिन बता दें कि यहाँ के वन अधिकारी सफारी ड्राइव के लिए कोई जीप सफारी या गाइड प्रदान नहीं करते हैं। दुधवा सफारी के लिए आपको निजी तौर पर व्यवस्था करनी होगी। दुधवा में पार्क के माध्यम से हाथी की सवारी भी पेश की जाती है और यहाँ हाथी चालक भी गाइड के रूप में कार्य करते हैं।
7. दुधवा नेशनल पार्क सफारी टाइमिंग Safari Timing In Dudhwa National Park In Hindi
अगर दुधवा नेशनल पार्क या टाइगर रिज़र्व में सफारी ड्राइव करना चाहते हैं तो इसका समय सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे और शाम 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा।
8. पार्क खुलने का समय – Park Opening Time In Hindi
अगर आप दुधवा टाइगर रिजर्व की यात्रा करने के लिए जा रहे हैं तो इसका सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल के महीने तक का है। इसके अलावा आप मध्य नवंबर से मध्य जून के दौरान भी यात्रा कर सकते हैं।
दुधवा नेशनल पार्क की टिकट – Entry fees of Dudhwa National Park
- भारतीय पर्यटकों के लिए : 50 रूपये
- विदेशी पर्यटकों के लिए : 300 रूपये
9. दुधवा नेशनल पार्क में रेस्तरां और स्थानीय – Restaurants And Local Food In Dudhwa National Park In Hindi
अगर आप दुधवा नेशनल पार्क की सैर पार जा रहे हैं और वहां खाने की अच्छी जगह के बारे में जानना चाहते तो बता दें कि जिस भी होटल या गेस्ट हाउस में ठहरे हैं, वहां के खाने के अलावा एडमिन ऑफिस की एक कैंटीन भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां पर आपको सरल शाकाहारी खाना मिलता है जो बहुत अच्छा होता है। आप पार्क की सैर करते समय अपने साथ भोजन और पानी ले जा सकते हैं।
10. दुधवा नेशनल पार्क तक कैसे पहुँचे – How To Reach Dudhwa National Park in Hindi
अगर आप दुधवा नेशनल पार्क घुमने जाने का प्लान बना रहे हैं और जानना चाहते हैं कि यहाँ कैसे पहुंचे तो बता दें कि दुधवा जाने के लिए आप हवाई, ट्रेन और बस तीनों माध्यम से जा सकते हैं।
11. हवाई जहाज से दुधवा नेशनल पार्क तक कैसे पहुँचे – How To Reach Dudhwa National Park By Airplane in Hindi
अगर आप हवाई मार्ग से दुधवा नेशनल पार्क जाना चाहते हैं तो बता दें कि इस पार्क का निकटतम हवाई अड्डा लखनऊ हवाई अड्डा जो दुधवा से 238 किलोमीटर दूर है। लखनऊ पहुंचने के बाद आपको दुधवा जाने के लिए बस या कैब मिल जाएगी।
12. रेल या ट्रेन से दुधवा नेशनल पार्क तक कैसे पहुँचे- How To Reach Dudhwa National Park By Train In Hindi
अगर आप रेल द्वारा सफर करना चाहते हैं तो बता दें कि दुधवा रेलवे स्टेशन, रेलहेड से 4 किलोमीटर की दूरी स्थित है। यह रेल हेड रेल के माध्यम से लखनऊ और नैनीताल से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। अगर आप दिल्ली से यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिए आप दिल्ली से डायरेक्ट शाहजहाँपुर तक से आये इसके बाद यहां से दुधवा के लिए सड़क मार्ग से आगे बढ़ें। यहाँ से दुधवा नेशनल पार्क की दूरी 107 किमी है।
13. सड़क की मदद से दुधवा पार्क तक कैसे पहुँचे-How To Reach Dudhwa National Park By Road In Hindi
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा दुधवा नेशनल पार्क जाने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि यहां से सबसे निकटतम शहर 5 किलोमीटर की दूरी पर पलिया है जो सड़क माध्यम से 238 किमी की दूरी पर लखनऊ से जुड़ा हुआ है। यूपीएसआरटीसी और निजी बसें पलिया और लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, बरेली (260 किमी) और दिल्ली (430 किमी) के बीच चलती हैं।
और पढ़े: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जानकारी
14. दुधवा पार्क का पता – Dudhwa National Park Location
15. दुधवा पार्क की फोटो – Dudhwa National Park Images
https://www.instagram.com/p/BsuC107hXJl/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
https://www.instagram.com/p/BsvJ1ZiAcL9/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
और पढ़े:
- पंचगनी के बारे में जानकारी और घूमने की टॉप 10 जगह
- कर्नाटक के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभयारण्य
- पंजाब के प्रमुख और सबसे अधिक देखे जाने वाले राष्ट्रीय उद्यान
- अक्टूबर में घूमने के लिए भारत की प्रमुख जगहें