Indian Destination

सापुतारा हिल स्टेशन की ट्रिप और हिल्स स्टेशन के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें – Famous Tourist Places of Saputara in Hindi

3.5/5 - (4 votes)

 

Famous Tourist Places of Saputara in Hindi : सापुतारा पश्चिमी घाटों में गुजरात के डांग जिले में एक विचित्र छोटा हिल स्टेशन है, जो अपने खूबसूरती, हरे भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों के लिए फेमस है। सापुतारा गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक है, जो अपने पर्यटक आकर्षणों और प्राकृतिक सुन्दरता से हर साल लाखो टूरिस्ट्स को अट्रेक्ट करता है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 875 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसे इको-प्रेमियों, वन्यजीव उत्साही और साहसिक खेलों को पसंद करने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान माना जाता है।

सपुतारा का शाब्दिक अर्थ है सांपों का निवास, इसीलिए इस क्षेत्र के आदिवासी लोग सांपों की पूजा करते हैं। यह जगह शानदार ट्रेकिंग मार्ग और हरियाली से भरी हुई है, जहां आकर पर्यटकों को एक अदभुद शांति की प्राप्ति होती है। अगर आप सपुतारा घूमने जाने का प्लान बना रहे है या फिर गुजरात के एक मात्र सपुतारा हिल्स स्टेशन के बारे में जानने के लिए एक्साईटेड है तो इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसमे आप सापुतारा हिल स्टेशन की ट्रिप से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन को डिटेल में जान सकेगें –

Table of Contents

सापुतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें – Best places to visit in Saputara in Hindi

हाटगढ़ किला सपुतारा – Hatgadh Fort Saputara in Hindi

Image Credit : Nishant Jadhav

“हाटगढ़ किला” गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर सपुतारा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 3,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित हाटगढ़ किला का निर्माण छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा करबाया गया था। यह किला कपल्स, फैमली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए सपुतारा के प्रमुख पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Saputara in Hindi) में से एक है।

इस किले तक मात्र ट्रेकिंग करके पहुचा जा सकता है जो इसके आकर्षण के रूप में कार्य करती है क्योंकि हरी भरी सुन्दरता के मध्य ट्रेकिंग करके हाटगढ़ किला जाना पर्यटकों को काफी पसंद आता है। किले पर पहुचने के बाद पर्यटक किले की चोटी से गंगा, जमुना के जलाशयों और पूरी घाटी के शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

हाटगढ़ किला की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक

हाटगढ़ किला की एंट्री फीस

  • फ्री

वंसदा नेशनल पार्क सपुतारा – Vansda National Park Saputara in Hindi

सपुतारा से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित “वंसदा नेशनल पार्क” सह्याद्रि पर्वतमाला की गौद में बसा हुआ है, जो लगभग 24 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पार्क को अपना नाम वंसदा इसलिए मिला क्योंकि यह कभी वंसदा के महाराजा के निजी स्वामित्व में था, तब से यहाँ का एक भी पेड़ नहीं काटा गया।

वंसदा राष्ट्रीय उद्यान तेंदुए, हाइना, जंगली सूअर, सांभर, चार सींग वाले मृग और कई प्रकार के सरीसृप और पक्षी प्रजातियों जैसे कई जंगली जानवरों का घर है। पार्क में वन्य जीवो के साथ साथ बिभिन्न पेड़ पौधों और लगभग 443 प्रकार की फूलों की प्रजातियों को भी देखा जा सकता है, जो यकीनन पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान है।

सपुतारा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस (Best places to visit in Saputara in Hindi) सर्च करने वाले पर्यटकों के लिए वंसदा नेशनल पार्क की यात्रा करना बेस्ट ऑप्शन है, जिसे सपुतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से शामिल किया गया है।

वंसदा नेशनल पार्क की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

वंसदा नेशनल पार्क की एंट्री फीस

  • टूरिस्ट्स के लिए : 20 रूपये
  • कैमरा फीस : 100 रूपये
  • गाइड फीस : 100 रूपये (1 घंटे के लिए )

और पढ़े : गुजरात के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान

सपुतारा झील सपुतारा – Saputara Lake Saputara in Hindi

Image Credit : Gopal Ingre

सपुतारा हिल स्टेशन से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर स्थित “सपुतारा झील” घाटी के सबसे फेमस पिकनिक स्पॉट में से एक है। हरी भरी  हरियाली से सुसज्जित, यह मानव निर्मित झील लोकप्रिय रूप से अपनी बोटिंग एक्टिविटीज के लिए जानी जाती है।

इसीलिए झील के पास कई बोटिंग क्लब स्थित है, जो पर्यटकों को बोट के साथ साथ पैडल और सेलबोट्स प्रदान करते हैं, इनके अलावा झील के किनारे बहुत  सारे फूड ज़ोन, टी स्टॉल, शॉपिंग एरिया और बच्चों के पार्क हैं जो इसे फैमली और बच्चो के साथ सपुतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Saputara in Hindi) में से एक बनाती है।

सनराइज एंड सनसेट पॉइंट सपुतारा – Sunrise and Sunset Point, Saputara in Hindi

Image Credit : One Sam

मालेगाँव के ठीक बगल में एक ऐसी जगह है, जिसे सूर्योदय के अद्भुद दृश्यों को प्रदर्शित करने के लिए जाता है, इसीलिए इस स्थान को प्रसिद्ध रूप से सनराइज पॉइंट या वैली व्यू पॉइंट के रूप में जाना जाता है। जब भी आप इस जगह घूमने जायेगें, तो आप यहाँ सूर्योदय के मनमोहनीय नजारों के साथ साथ हरी- भरी हरियाली और ठंडी हवा को महसूस कर सकगें, जो आपकी अंतर आत्मा को तृप्त कर देगी।

ठीक इस व्यू पॉइंट के पश्चिमी तरफ सनसेट पॉइंट है, जो हरी भरी हरियाली से परिपूर्ण डैंग वन का एक शानदार दृश्य देता है, जिसे सूर्यास्त के अद्भुद नजारों के साथ देखना किसी कल्पना से कम नही होता है यकीन माने इन नजारों को देखकर आप एक पल के लिए सब कुछ भूल जायेगें।

सपुतारा के प्रमुख पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Saputara in Hindi) के रूप में प्रसिद्ध सनराइज एंड सनसेट पॉइंट तक पहुचने के लिए बहुत चढ़ाई या ट्रेकिंग करके की आवश्कता होती है, जो इस ट्रिप को और रोमांचक और एक्साईटेड बना देती है।

गिरा फॉल्स सपुतारा – Gira falls Saputara in Hindi

Image Credit : Krunal Rasal

यदि आप अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ शहर की भीड़ भाड़ से दूर सपुतारा की ऐसी जगह को सर्च कर रहे है, जहाँ आप अपने फैमली के साथ शांत, माहौल और प्राकृतिक सुन्दरता के बीच टाइम स्पेंड कर सके, तो इसके लिए आपको मानसून के मौसम एक बार गिरा फॉल्स घूमने जरूर जाना चाहिये।

गिरा फॉल्स सपुतारा राज्य राजमार्ग पर वाघई के पास स्थित हैं, जिसे सपुतारा के आकर्षक पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Saputara in Hindi) के रूप में नवाजा गया है। गिरा फॉल्स एक सुंदर झरना है, जो हरी भरी हरियाली से घिरा हुआ है, यह फाल्स मानसून के समय और अधिक आर्कषक हो जाता है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है। यकीन माने जब भी आप यहाँ घूमने आयेगें तो अपनी सभी परेशानियों को भूलकर इसकी सुन्दरता में खो जायेगे-

सपुतारा आदिवासी संग्रहालय सपुतारा – Saputara Tribal Museum Saputara in Hindi

Image Credit : Lijo Lawrance

यदि आप सपुतारा के आदिवासी जनजातियों के बारे में जानने के लिए एक्साईटेड है, तो इसके लिए सपुतारा आदिवासी संग्रहालय से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती। यह संग्रहालय सूरत और नासिक राजमार्ग पर स्थित है, जो डांग जिले के आदिवासियों की जीवन शैली, इतिहास और पारिस्थितिकी को प्रदर्शित करत है। इनके अलावा इस म्यूजियम में हर साल कार्यशालाएं और अन्य प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाती हैं जो पर्यटकों काफी अट्रेक्ट करती है।

जब भी आप सपुतारा आदिवासी संग्रहालय घूमने जायेगें तो आप यहाँ इस क्षेत्र में रहने वाले कई आदिवासी समुदायों की कलाकृतियां जैसे उनके कपड़े, बर्तन, पारंपरिक लेख, जीवन शैली, घर की वस्तुएं, संगीत वाद्ययंत्र और आभूषण को देख सकेगें जो निश्चित ही आपको एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

सपुतारा ट्राइबल म्यूजियम की टाइमिंग

  • सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक

सपुतारा ट्राइबल म्यूजियम की एंट्री फीस

  • 2 रूपये प्रति व्यक्ति

पूर्णा वन्यजीव अभ्यारण सपुतारा –  Purna Sanctuary Saputara in Hindi

सपुतारा से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पूर्णा वन्यजीव अभ्यारण सपुतारा के प्रमुख पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Saputara in Hindi) में से एक है, जो हर साल हजारों पर्यटकों की मेजबानी करता है। यह अभ्यारण उत्तरी डांग के हरे भरे जंगलों का एक हिस्सा है जो लगभग 160.8 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है।

पूर्णा वन्यजीव अभ्यारण में हाथी, जंगली भालू और गैंडे सहित जीवो की बिभिन्न प्रजातियाँ मौजूद है। जबकि वनस्पतियों में पर्णपाती वन, बांस ब्रेक और सागौन सहित लगभग 7000 पेड़ पोधो की प्रजातियाँ हैं, जिनमे टेक्टोना ग्रैंडिस (टीक), डेंड्रोकलामस कड़े और राइटिया टेंक्टोरिया (दुधला) जैसे पौधों की लगभग 700 ज्ञात प्रजातियां भी हैं। यह अभ्यारण प्रकृति और वन्यजीव उत्साही लोगों के लिए एक शानदार स्थान है, जहाँ आपको प्राकृतिक सुन्दरता के साथ साथ बिभिन्न वन्य जीवो को नजदीकी से देखने का चांस मिलता है।

पूर्णा वन्यजीव अभ्यारण की टाइमिंग

  • सुबह 6.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक

पूर्णा वन्यजीव अभ्यारण की एंट्री फीस

  • 20 रूपये प्रति व्यक्ति

नागेश्वर महादेव मंदिर सपुतारा – Nageshwar Mahadev Temple Saputara in Hindi

Image Credit : Bharat Moghe

सपुतारा झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित “नागेश्वर महादेव मंदिर” सपुतारा के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जिनका मंदिर एक भूमिगत कक्ष में रखा गया है। बता दे नागेश्वर महादेव मंदिर भारत में स्थापित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है, जिससे इस मंदिर की प्रसिद्धी और महत्वता का अनुमान लगाया जा सकता है।

इसीलिए प्रतिदिन यहाँ सेकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए आते है, लेकिन यही भीड़ शिवरात्रि के दौरान हजारों में हो जाती है। इस समय देश के बिभिन्न कोनो से श्रद्धालु और पर्यटक आते है और यहाँ होने वाली बिभिन्न गतिविधियों में शामिल होते है।

नागेश्वर महादेव मंदिर खुलने का समय

  • सुबह 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक

नागेश्वर महादेव मंदिर का प्रवेश शुल्क

  • निशुल्क

और पढ़े: सोमनाथ मंदिर का इतिहास और रोचक तथ्य 

इको पॉइंट सपुतारा – Echo point Saputara in Hindi

Image Credit : Nakul Patel

इको पॉइंट, सपुतारा की एक और आकर्षक जगह है, जो अपने मंत्र मुग्ध कर देने वालो दृश्यों के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है। अक्सर पर्यटक यहाँ की प्राकृतिक प्राकृतिक सुंदरता और पर्वत श्रृंखलाओं का यादगार अनुभव लेने आते हैं, इसीलिए इस स्थान को फैमली, फ्रेंड्स या कपल के साथ सपुतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Saputara in Hindi)में से एक माना जाता है ।

जब भी आप यहाँ आयेगें तो इस पॉइंट से लुइसा पॉइंट, चार्लोट लेक, किंग जॉर्ज पॉइंट और इको पॉइंट के पास स्थित कई झरनों को आसानी से देख सकेगें। इस पॉइंट की एक और आकर्षक बात यह है, की जब आप यहाँ जोर से आवाज लगाते है, तो आपकी आवाज बार बार वापिस आती है जो पर्यटकों को काफी अट्रेक्ट करती है।

इको पॉइंट की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक

इको पॉइंट की एंट्री फीस

  • फ्री

स्टेप गार्डन सपुतारा – Step Garden Saputara in Hindi

Image Credit : Ronak Shah

सपुतारा हिल स्टेशन में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा जगहें (Best places to visit in Saputara in Hindi) में से एक “स्टेप गार्डन” बेहद आकर्षक गार्डन है, जिसे पूरी तरह स्टेप पैटर्न पर बनाया गया है। जब भी आप स्टेप गार्डन आएंगे तो यहाँ बगीचे की सीढ़ियों में खिड़की के बक्से, पौधों और जटिल लकड़ी के काम की एक विस्तृत श्रृंखला देख सकगें। जैसे ही आप आगे बढ़ते हुए उपर की और जाते हैं, वैसे ही आपको फूल और पौधों की बिभिन्न किस्मे देखने को मिलती है, जो अपनी मनमोहनीय सुन्दरता से पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है।

बिभिन्न फूलों के साथ साथ इस गार्डन के केंद्र में बच्चो के लिए स्पोर्ट एरिया भी है, जहाँ आपके बच्चे मस्ती कर सकते है। यही अट्रेक्शन इस पार्क को फैमली और बच्चो के साथ सपुतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है।

स्टेप गार्डन की टाइमिंग

  • सुबह 8.00 बजे से 12.00 बजे तक
  • एंड दोपहर 3.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक

स्टेप गार्डन की एंट्री फीस

  • 10 रूपये प्रति व्यक्ति

आर्टिस्ट विलेज सपुतारा – Artist Village Saputara in Hindi

Image Credit : Debjit Mukherjee

“आर्टिस्ट विलेज” सपुतारा के प्रमुख पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Saputara in Hindi) में से एक है। यदि आपका कला और संस्कृति के प्रति झुकाव है, तो आपको आर्टिस्ट विलेज को अपनी सपुतारा हिल्स स्टेशन की यात्रा में नजर अंदाज नहीं कर करना चाहिये। यह गाँव एक लुभावनी बस्ती है, जो बांस, वारली चित्रों और भील, कुनबी और वारली जनजातियों द्वारा बनाई गई, जो आदिवासी हस्तशिल्प की लुभावनी, रंगीन कलाकृतियों के लिए जानी जाती है।

अक्सर ललित कला के छात्र शिल्प की बारीकियों को चुनने और भारत में कला की स्थिति के बारे में ज्ञान प्राप्त करने के लिए आर्टिस्ट विलेज आते हैं। जब भी आप यहाँ आयेगें तो आप आदिवासीयों की सुंदर कला कृतियों को खरीदने के अलावा, उनकी कार्यशालाओं में भी जा सकते हैं और उनकी संस्कृति को और भी बेहतर तरीके से जान सकते हैं।

सप्तश्रृंगी देवी मंदिर – Saptashrungi Devi temple Saputara in Hindi

Image Credit : Parimal Gandhe

सपुतारा से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित “सप्तश्रृंगी देवी मंदिर” इस क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है। यह मंदिर भारत में स्थापित 51 शक्तिपीठो में से एक है, जिससे इस मंदिर की महत्वता को ज्ञात किया जा सकता है। यदि आप अपनी सपुतारा की यात्रा के लिए क्षेत्र के सबसे प्रमुख मंदिर को सर्च कर रहे है तो आपको सप्तश्रृंगी देवी मंदिर के दर्शन के लिए अवश्य जाना चाहिये।

यह मंदिर सात चोटियों से घिरा हुआ है, इसलिए इस मंदिर को सप्तश्रृंगी देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है, मंदिर में लगभग 10 फिट लम्बी माता की मूर्ति स्थापित है जो अपने हाथो में हथियार धारण किये हुए है।

जब भी आप सपुतारा की यात्रा पर जायें तो अपनी यात्रा के दौरान माता सप्तश्रृंगी देवी का आश्रीबाद लेने के लिए जरूर जायें।

सप्तश्रृंगी देवी मंदिर खुलने का समय

  • सुबह 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक

और पढ़े : भारत के प्रमुख 51 शक्तिपीठों के बारे में

रोज गार्डन सपुतारा – Rose Garden Saputara in Hindi

Image Credit : Sagar Joshi

यदि आप सपुतारा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस (Best places to visit in Saputara in Hindi) की ट्रिप पर जाने वाले है, तो रोज गार्डन एक ऐसा प्लेस है जिसे आप बिलकुल मिस नही करना चाहेगें। यह गार्डन गुलाबों की एक विशाल विविधता प्रदान करता है, जो देखने के लिए बहुत ही सुंदर दृश्य प्रदान करते है।

रोज गार्डन लेक गार्डन के पास स्थित है जो फैमली के साथ पिकनिक मनाने या फिर अपने कपल के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करने के लिए सपुतारा की सबसे अच्छी जगहें में से एक है।

रोज गार्डन की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक

एंट्री फीस

  • फ्री

पांडव गुफ़ा सपुतारा – Pandava Cave Saputara in Hindi

Image Credit : Ronak Amodia

सपुतारा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल (Famous Tourist Places of Saputara in Hindi) में शामिल पांडव गुफ़ा सापुतारा में घूमने के लिए एक बहुत ही दिलचस्प जगह है। यह गुफाएँ सापुतारा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो हर साल हजारों पर्यटकों और इतिहास शौकिनो को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होती है। इन गुफायों को अरवलम गुफाओं के नाम से भी जाना जाता है, माना जाता है कि इन गुफाओं का उपयोग पांडवो ने आराम करने के लिए और अपने वनवास का कुछ समय व्यतीत करने के लिए किया था।

गुफाओं तक जाने के लिए चट्टानी रास्ते एक चुनौतीपूर्ण ट्रेक प्रस्तुत करते हैं जो इसे ट्रेकर्स और पर्यटकों के लिए और रोमांचक बना देते है।

वाघई बॉटनिकल गार्डन सपुतारा – Waghai botanical garden Saputara in Hindi

Image Credit : Patel Kartik

24 हेक्टेयर में फैला वाघई बॉटनिकल गार्डन गुजरात के सबसे बड़े उद्यानों और सपुतारा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें (Best places to visit in Saputara in Hindi) में एक है। इस गार्डन में पौधों की लगभग 1400 प्रजातियाँ मौजूद है, जिन्हें पर्यटक वाघई बॉटनिकल गार्डन की यात्रा में देख सकेगें।

इस गार्डन में बाँस की बहुत सी किस्में उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय चीनी बांस और बीयर बोतल बाँस है। इस गार्डन की एक और आकर्षक बात यह है की बगीचे के प्रत्येक एवेन्यू का नाम पौधों के नाम पर रखा गया है।

यदि आप अपनी फैमली या दोस्तों के साथ घूमने के लिए सपुतारा की शांति प्रिय जगह को सर्च कर रहे है, तो वाघई बॉटनिकल गार्डन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह गार्डन सपुतारा हिल्स स्टेशन की एक ऐसी जगह है, जहाँ आप अपनी फैमली के साथ पेड़ पौधों की बिभिन्न प्रजातियों को देखते हुए, आरामदायक और सुकून भरा टाइम स्पेंड कर सकता है।

वाघई बॉटनिकल गार्डन

  • सुबह 8.00 बजे से 6.00 बजे तक

रोपवे सपुतारा – Ropeway Saputara in Hindi 

Image Credit : RJanmesh Thakare

यदि आप आप अपने बच्चो या अपने बुजुर्ग परिजनों के साथ सपुतारा की यात्रा कर रहे है, तो आपको रोपवे से इस खूबसूरत हिल स्टेशन के मंत्र मुग्ध कर देने वालो दृश्यों को अवश्य देखना चाहिये। यह रोपवे सनसेट पॉइंट से शुरू होते हैं जो पर्यटकों को गवर्नर हिल और सनराइज पॉइंट तक ले जाते हैं। इस रोपवे में पर्यटक लगभग 30 फीट की ऊंचाई से पूरे शहर का मनोरम को दृश्यों को देख सकते है जो निश्चित ही आपकी ट्रिप के सबसे यादगार लम्हों में से एक होगा।

रोपवे की टाइमिंग

  • सुबह 9.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक

रोपवे की फीस

  • 62 रूपये प्रति व्यक्ति

सपुतारा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Saputara in Hindi

Image Credit : kunal khairnar

यदि आप सपुतारा हिल्स स्टेशन घूमने जाने का प्लान बना रहे है और अपनी ट्रिप पर जाने से पहले घूमने के लिए बेस्ट टाइम सर्च कर रहे है, तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे सपुतारा हिल्स स्टेशन समुद्र तल से 1000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित, जिस कारण इस हिल स्टेशन की जलवायु साल भर सुखद और शांत होती है। इसीलिए पर्यटक बर्ष के किसी भी समय सपुतारा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस की ट्रिप पर जा सकते है।

और पढ़े : वडोदरा के पर्यटन स्थल

सपुतारा में रुकने के लिए होटल्स – Saputara Hotels in Hindi

जो भी पर्यटक सपुतारा हिल्स स्टेशन की ट्रिप में रुकने के लिए होटल्स सर्च कर रहे है, तो हम उन्हें बता दे सपुतारा में लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी टाइप की होटल्स अवेलेवल है जिनको आप अपने बजट और चॉइस के अनुसार सिलेक्ट कर सकते है-

  • होटल आनंदो, सापुतारा (Hotel Anando , Saputara)
  • मानस होमस्टे (Manas Homestay by Sky Stays)
  • होटल लेक व्यू (Hotel Lake View)
  • क्लब महिंद्रा हैटगाड (Club Mahindra Hatgad)
  • होटल कांसर पैलेस (Hotel Kansar Palace)

सपुतारा केसे पहुंचें – How to Reach Saputara in Hindi

सपुतारा हिल्स स्टेशन की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग में से किसी से भी ट्रेवल करके सपुतारा जा सकते है।

तो आइये हम नीचे डिटेल से जानते है की हम फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग से सपुतारा केसे जायें।

 फ्लाइट से सपुतारा केसे जायें – How to Reach Saputara by Flight in Hindi

यदि आपने सपुतारा घूमने जाने के लिए फ्लाइट का सिलेक्शन किया है, तो जान लें सपुतारा के लिए कोई सीधी फ्लाइट कनेक्टविटी नही है। सपुतारा का निकटतम घरेलू हवाई एयरपोर्ट सूरत में है, जो हिल स्टेशन से लगभग 120 किमी की दूरी पर है, जबकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई में है जो सपुतारा से 250 किलोमीटर की दूरी पर है। दोनों एयरपोर्ट से सपुतारा के लिए बसे और टेक्सी उपलब्ध है, इसीलिए आप किसी भी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बस या एक टेक्सी बुक करके सपुतारा पहुच सकते है।

सपुतारा ट्रेन से केसे जायें – How to Reach Saputara by Train in Hindi

ट्रेन से ट्रेवल करके सपुतारा की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे सपुतारा में कोई सीधा ट्रेन रूट भी नही है। सपुतारा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन  बिलिमोरा है, जो सपुतारा हिल्स स्टेशन से लगभग 50 किमी की दूरी पर है। यह रेलवे स्टेशन कई नियमित ट्रेनों के माध्यम से गुजरात और महाराष्ट्र के नजदीकी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसीलिए आप गुजरात और महाराष्ट्र के शहरों से ट्रेवल करके बिलिमोरा पहुच सकते है और बिलिमोरा स्टेशन पर उतरने के बाद आप बस या जीप बुक करके सपुतारा जा सकते है।

सपुतारा सड़क मार्ग से केसे पहुचें – How to Reach Saputara by Raod in Hindi

सपुतारा राज्य के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, इसलिए देश के किसी भी हिस्से से सपुतारा की यात्रा करना आसान है। सपुतारा के लिए अहमदाबाद, पुणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से बसे भी संचालित की जाती है, जिनसे कोई भी आसानी से सपुतारा पहुच सकता है। इस प्रकार आप बस या अपने निजी वाहन से यात्रा करके आसानी से सपुतारा हिल स्टेशन पहुंच सकते है।

और पढ़े : गुजरात में घूमने की 17 ऐसी जगह, जहां आपको जरुर जाना चाहिए

इस आर्टिकल में आपने सपुतारा के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस और सपुतारा हिल स्टेशन की ट्रिप से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

सपुतारा का मेप – Map of saputara in Hindi

और पढ़े :

Kailash Patel

Share
Published by
Kailash Patel

Recent Posts

तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन – Famous Hills Station of Tamil Nadu In Hindi

Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…

2 years ago

गाजियाबाद का इतिहास और घूमने की जगह – Famous Tourist Places Of Ghaziabad in Hindi

Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…

2 years ago

मुंबई जू घूमने की पूरी जानकारी – Mumbai Zoo in Hindi

Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…

2 years ago

महाराष्ट्र के 10 सबसे प्रसिद्ध और घूमें जाने वाले किले – Famous Forts of Maharashtra in Hindi

Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…

2 years ago

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध झीलें – Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi

Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…

2 years ago

चिंतपूर्णी देवी मंदिर के दर्शन और घूमने की पूरी जानकारी – Chintapurni Devi Temple in Hindi

Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…

2 years ago