Bhitarkanika National Park in Hindi : भितरकनिका नेशनल पार्क ओडिशा राज्य के केंद्रपाड़ा जिले में स्थित है जिसकी गिनती भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में की जाती है। 672 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला, भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान प्रकृति और वन्य जीवन का एक पूरा पैकेज है। वनस्पति और जीव दोनों में से कुछ दुर्लभ प्रजातियों का घर, अभयारण्य मुख्य रूप से सरीसृपों की प्रजातियों के लिए, विशेष रूप से मगरमच्छों के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र का एक और आकर्षण विशाल मैंग्रोव पेड़ हैं जो इसे भारत में दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन बनाते हैं। बता दे पार्क के लिए दो प्रवेश द्वार हैं, जिनमें से सबसे लोकप्रिय खोला है यह प्रवेश द्वार आपको घने जंगलों से गुजरने की अनुमति देता है और समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र का अनुभव प्रदान करता है।
यदि आप शहर की भीड़ भाड़ से दूर अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगह सर्च कर रहे है तो आप भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा पर जा सकते है, इस लेख के माध्यम से हम आपको भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा कराने वाले है इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –
भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के इतिहास के बारे में बात करें तो यह प्राचीन समय में कनिका क्षेत्र में शासन करने वाले शासकों के शिकार करने के लिए जाना जाता था। लेकिन इसकी सुन्दरता और वन्यजीव लोकप्रियता को देखते हुए इसे 1975 में एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया और 1998 में 672 वर्ग किमी क्षेत्र के साथ इसे राष्ट्रीय उद्यान को दर्जा दे दिया गया जिसके बाद इसे भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के रूप में जाना जाने लगा।
भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान कई मायनों में बहुत खास है यह जगह वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है जहाँ कई दुर्लभ वन्यजीवों और पेड़ पौधों को देखा जा सकता है। बता दे यह नेशनल पार्क एक मात्र एक ऐसा पार्क जिमसे मगरमच्छ को संरक्षण किया जाता है जो इस पार्क के मुख्य आकर्षण है। यह पार्क भारत में दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन भी है।
इनके अलावा यदि पर्यटक रात के समय की शांत प्रकृति का अनुभव करना चाहते हैं, तो पर्यटक वन गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं जो इसे पर्यटकों के लिए बेहद खास बनाते है।
भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान मगरमच्छों सहित भारतीय अजगर, काले आइबिस, रीसस बंदर, कोबरा, चीतल डार्टर, मॉनिटर छिपकली, जंगली सूअर और कछुए, मछली पकड़ने वाली बिल्ली, चित्तीदार हिरण सहित कई अन्य प्रजातियों के आश्रय स्थल के रूप में कार्य करता है। 2014 के सर्वेक्षण के अनुसार, भितरकनिका में 1872 चित्तीदार हिरण, 1522 सियार, 305 आम लंगूर, 1213 जंगली सूअर, 17 सांभर, 10 लोमड़ी, 12 लकड़बग्घे, और 7 भेड़िये मौजूद थे।
वन्यजीवों के साथ साथ किंगफिशर, हॉर्नबिल, कठफोड़वा, ब्राह्मणी सीगल, टर्न, व्हाइट-बेल्ड सी ईगल, बार-हेडेड, और वेडर्स कुछ ऐसे पंख वाले जीव हैं जिन्हें आप भितरकनिका नेशनल पार्क में देख सकते हैं।
672 वर्ग किमी के विशाल क्षेत्र में फैला भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान घने मैंग्रोव वन से बनाया गया है, जो पूरे क्षेत्र में फैली हुई है।
और पढ़े : सिमलीपाल नेशनल पार्क घूमने की जानकारी
यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की ट्रिप पर आ रहे है और भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए एक्टिविटीज सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे आप इस पार्क में आप हरे भरे मैंग्रोव जंगलों के माध्यम से ट्रेकिंग कर सकते है जिस दौरान आप विभिन्न वन्यजीवों और पक्षीयों को नजदीकी से देख सकते है। साथ ही यहाँ पाई जाने वाली वनस्पतियों के बारे में भी जान सकते है। इसके अलावा आप यहाँ नौका विहार को भी एन्जॉय कर सकते है।
यदि आप भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा पर जाने वाले है तो किसी भी दुर्घटना और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए इन टिप्स को अपनी यात्रा के दौरान अवश्य फोलो करें –
यदि आप भितरकनिका नेशनल पार्क की ट्रिप पर जाने वाले है तो ध्यान दे भितरकनिका नेशनल पार्क के आसपास घूमने के लिए भी कुछ अच्छी जगहें मौजूद है जिन्हें आप अपनी यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है।
और पढ़े : दुनिया का सबसे बड़ा पार्क “यलोस्टोन राष्ट्रीय उद्यान” की पूरी जानकारी
सर्दियों का मौसम (अक्टूबर से फरवरी) भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है। इन महीनों के दौरान, इस क्षेत्र में एक मध्यम तापमान प्राप्त होता है जो पर्यटन के लिए अनुकूल रहता है और इसके परिणामस्वरूप पर्यटकों की एक बड़ी संख्या सर्दियों में भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की अपनी यात्रा की योजना बनाती है।
यदि आप भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स या अन्य ऑप्शन को सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक गेस्टहाउस मौजूद है जहाँ आप अपनी यात्रा में रुक सकते है और एक रात भी यहाँ गुजार सकते है। यदि आप भितरकनिका नेशनल पार्क के बाहर रुकना चाहते है तो उसके लिए आप कटक की किसी अच्छी होटल में चेक इन सकते है। कटक में भी आपको सभी बजट की होटल्स और होमस्टे की सुविधायें मिल जायेगी।
भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी ट्रेवल करके भितरकनिका नेशनल पार्क मध्यप्रदेश पहुंच सकते है।
तो आइये नीचे डिटेल में जानते है, हम फ्लाइट ट्रेन या सड़क मार्ग से भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान केसे पहुचें
यदि आपने अपनी भितरकनिका नेशनल पार्क की ट्रिप के लिए फ्लाइट से ट्रेवल करने के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है, तो हम आपको बता दे भितरकनिका टाइगर रिजर्व का निकटतम एयरपोर्ट भुवनेश्वर में है, जो पार्क से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट दिल्ली, आगरा सहित भारत के कई प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा है। फ्लाइट से ट्रेवल करके भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुचने के बाद, भितरकनिका नेशनल पार्क जाने के लिए आप एक टेक्सी बुक कर सकते है।
भितरकनिका नेशनल पार्क से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कटक रेलवे स्टेशन पार्क का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। यदि आप ट्रेन से भितरकनिका टाइगर रिजर्व जाने को प्लान कर रहे है तो हम आपको कटक रेलवे स्टेशन की लिए ट्रेन लेनी होगी। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप स्थानीय वाहनों की मदद से आसानी भितरकनिका नेशनल पार्क जा सकते है।
बस या सड़क मार्ग से भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा करना भी एक बेस्ट ऑप्शन है, जो टूरिस्ट्स को काफी पसंद भी आता है। यदि आप बस यात्रा करके आते है तो पहले आपको कटक आना होगा, वहा से आप एक टेक्सी या अन्य फोर व्हीलर वाहन बुक करके भितरकनिका नेशनल पार्क पहुच सकते है। इसके अलवा आप अपनी कार से भी भितरकनिका टाइगर रिजर्व घूमने जा सकते है।
और पढ़े : भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान की जानकरी
इस आर्टिकल में आपने भितरकनिका नेशनल पार्क की ट्रिप से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
भितरकनिका नेशनल पार्क का मेप – Map of Bhitarkanika National Park
और पढ़े :
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…