Chambal Garden Kota In Hindi, कोटा में चंबल नदी के किनारे पर स्थित चंबल गार्डन कोटा का एक खूबसूरत और लोकप्रिय गार्डन है, जो एक पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट के रूप में लोकप्रिय बना हुआ है। चंबल उद्यान हरे-भरे बगीचे से सुशोभित हैं जो पर्यटकों को प्रकृति के बहुत करीब होने का एक विचित्र एहसास कराता हैं। चंबल गार्डन को हरी-भरी झाड़िया, लम्बे-लम्बे पेड़ पौधे, रंगीन और सुगंधित फूलों की खुशबू के साथ बनाया गया हैं। चंबल गार्डन कोटा का एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है और गार्डन अपनी विशेषताओं की वजह से दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। चंबल उद्यान के केंद्र में एक तालाब बना हुआ है जो कई मगरमच्छो (घडियालों) का निवास स्थान है जो इसे और अधिक आकर्षक बनाते है।
कोटा के चंबल उद्यान की स्थापना – Establishment Of Chambal Garden In Hindi
चंबल उद्यान का निर्माण 1983 में दलदली मगरमच्छों और घड़ियालों की तेजी से घटती आबादी के संरक्षण के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।
चंबल गार्डन कोटा में प्रमुख आकर्षण – Best Attractions In Chambal Garden Kota In Hindi
बच्चों का खेल क्षेत्र : चम्बल उद्यान में स्थित खेल क्षेत्र बच्चों के बीच एक पसंदीदा जगह है, जिसमें बच्चो के मनोरंजन के लिए कई, सवारी, स्लाइड, झूले और एक जंगल जिम है, इसके अलावा चम्बल उद्यान में बच्चो का लोकप्रिय सस्पेंशन ब्रिज भी शामिल है।
टॉय ट्रेन : टॉय ट्रेन चंबल उद्यान का एक प्रमुख आकर्षण है जो पूरे बगीचे में चलती है, यह सुंदर बगीचे का पता लगाने का एक मजेदार तरीका है।
नौका विहार : चंबल गार्डन में पर्यटक के लिए 50 रूपये प्रति व्यक्ति की न्यूनतम दर से तालाब में एक शांत नाव की सवारी या नौका विहार उपलब्ध होती है, जहाँ आप नोक विहार का लुफ्त उठा सकते हैं।
मगरमच्छ तालाब : मगरमच्छ तालाब यहाँ का एक अन्य आकर्षण है जो स्थानीय लोगों के साथ-साथ गैर-स्थानीय लोगों को भी आकर्षित करता है। यह स्थल राजस्थान के कुछ उन स्थानों में से एक है जहाँ पर्यटक मगरमच्छों को देखा जा सकता हैं।
और पढ़े: जोधपुर के मंडोर गार्डन घूमने की जानकारी
चंबल गार्डन कोटा खुलने और बंद होने का समय – Chambal Garden Kota Timing In Hindi
चंबल गार्डन पर्यटक के घूमने के लिए प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक खुला रहता है, और आपको अवगत करा दे चम्बल उद्यान की पूर्ण ,सुखद और आनंदमयी यात्रा के लिए 1-2 घंटे का समय अवश्य व्यतीत करें।
कोटा के चंबल गार्डन की एंट्री फीस – Chambal Garden Entry Fees In Hindi
आपको बता चंबल गार्डन पर्यटको के प्रवेश और घूमने के लिए बिलकुल निशुल्क है, लेकिन अगर आप यहाँ बोट राइड का लुफ्त उठाना चाहते है तो उसके लिए आप 50 रूपये की टिकट लेनी होगी।
चंबल गार्डन कोटा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Chambal Garden Kota In Hindi
अगर आप कोटा में चंबल गार्डन की यात्रा के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की चंबल उद्यान कोटा में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का समय होता है। क्योंकि सर्दियों का मौसम कोटा शहर की यात्रा करना एक अनुकूल समय होता है। लेकिन अगर हम दिन के समय की बात करें तो सुबह और शाम का समय चम्बल उद्यान में घूमने का सबसे अच्छा समय होता है। आपको बता दे मार्च से शुरू होने वाली ग्रीष्मकाल के दौरान कोटा की यात्रा से बचें क्योंकि इस समय कोटा राजस्थान का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है।
और पढ़े : कोटा में घूमने लायक दर्शनीय स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी
चंबल गार्डन कोटा के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल – Tourist Places Around Chambal Garden In Hindi
अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर कोटा में चंबल गार्डन की यात्रा की योजना बना रहे है तो हम आपकी जानकारी के लिए अवगत करा दें की कोटा में चंबल उद्यान के अलावा भी अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जिन्हें आप अपनी चंबल गार्डन कोटा की यात्रा के दोरान अवश्य घूम सकते हैं-
- सेवन वंडर्स पार्क कोटा
- कोटा गढ़ पैलेस
- किशोर सागर
- जगमंदिर पैलेस
- चंबल गार्डन
- खड़े गणेश जी का मंदिर
- गरडिया महादेव मंदिर
- राव माधोसिंह संग्रहालय कोटा
- मथुराधीश मंदिर
- दर्रा वन्य जीव अभयारण्य कोटा
- शिवपुरी धाम कोटा
- बृजविलास पैलेस सरकारी संग्रहालय
- कंसुआ शिव मंदिर कोटा
- रानी जी की बावड़ी
चंबल गार्डन कोटा कैसे पहुंचें – How To Reach Chambal Garden Kota In Hindi
अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध शहर कोटा में चंबल गार्डन घूमने जाने का प्लान बना रहे, तो आप फ्लाइट, ट्रेन और बस में से किसी का भी अपनी सुविधानुसार चुनाव करके चंबल गार्डन कोटा पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से चंबल गार्डन कोटा कैसे जाये – How To Reach Chambal Garden By Flight In Hindi
अगर आप फ्लाइट से चंबल गार्डन घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दे कोटा शहर का सबस निकटतम हवाई अड्डा जयपुर का सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो कि कोटा से लगभग 245 किलोमीटर की दूरी पर है। यह हवाई अड्डा भारत के अन्य बड़े प्रमुख शहरों के साथ भी से जुड़ा हुआ है। तो आप भारत के किसी भी प्रमुख शहर से यात्रा करके सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंच सकते है और हवाई अड्डे से बस या टैक्सी बुक करके चंबल उद्यान कोटा पहुँच सकते हैं।
ट्रेन से चंबल गार्डन कैसे पहुँचे – How To Reach Chambal Garden Kota By Train In Hindi
यदि आपने कोटा जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव किया है तो आपको बता दे कोटा शहर का अपना रेलवे जंक्सन,कोटा रेल्वे जंक्शन है जो चंबल उद्यन से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । बता कोटा रेल्वे जंक्शन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित हैं, और दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पुणे और चेन्नई आने-जाने वाली ट्रेन कोटा स्टेशन पर रुकती हैं। तो आप किसी भी प्रमुख शहर के ट्रेन से यात्रा करके कोटा रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है और रेलवे स्टेशन से टैक्सी, केब या ऑटो बुक करके चंबल गार्डन कोटा पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग से चंबल गार्डन कैसे जाये – How To Reach Chambal Garden By Bus In Hindi
चंबल गार्डन कोटा की यात्रा सड़क मार्ग से यात्रा करना काफी आरामदायक साबित हो सकता है क्योंकि यह सिटी अच्छी तरह रोड नेटवर्क द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, इंदौर, कोटा और अहमदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा है। बस से यात्रा करने के लिए भी आपके सामने बहुत से विकल्प होते हैं। आप डीलक्स बसें, एसी कोच और राज्य द्वारा संचालित बसों के माध्यम से चंबल गार्डन कोटा की यात्रा कर सकते हैं।
और पढ़े : उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी
इस लेख में आपने चंबल गार्डन कोटा के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
चंबल गार्डन कोटा का नक्शा – Chambal Garden Kota Map
चंबल गार्डन की फोटो गैलरी – Chambal Garden Images
और पढ़े :
- गार्डन बड़ा बाग जैसलमेर घूमने की जानकारी
- डूंगरपुर के देव सोमनाथ मंदिर के दर्शन की जानकारी
- गागरोन किला घूमने की जानकारी
- जयपुर के कनक वृंदावन गार्डन घूमने की जानकारी
- सवाई माधोपुर टूरिज्म में घूमने लायक प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की जानकारी