माता वैष्णो देवी की यात्रा - Yatra Of Maa Vaishno Devi Temple In Hindi

माता वैष्णो देवी की यात्रा की जानकारी – Vaishno Devi Yatra Trip In Hindi

Vaishno Devi Yatra Trip In Hindi : चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है। माता वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान चाहे छोटे बच्चे हो या वृद्ध, गरीब हो या अमीर हर किसी ने इस जाप (chanting) को सुना है। यह वैष्णो देवी का गुणगान है जो भारत में सदियों से बोला जा रहा है। इसे श्रद्धालु सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माँ वैष्णो देवी का मंदिर के दर्शन करते समय बोलते हैं। एक बड़ी प्रसिद्ध मान्यता है कि जब आप वैष्णो देवी माता के नाम की आवाज़ सुनते हैं तभी आप उन के दर्शन करने के लिए कठिन से कठिन यात्रा को भी को पूरा करने में सक्षम होते हैं।

माँ वैष्णों देवी जहाँ शायद हम मे से कई सारे लोग या तो जाना चाहते हैं या फिर ऑलरेडी जा चुके हैं या आपके दोस्त या रिश्तेदार वहां से आपके लिए प्रसाद लायें हैं। हम सब ने माता वैष्णों देवी के दर्शन के बारे में अपने जान पहचान वालों से सुना है जैसे की वहां जाने में कितनी कठिनाई होती है, या हेल्थ टेस्ट पर कितने लोगो को जाने से रोक दया जाता है या फिर कभी किसी को गुफा के अन्दर सांस लेने में दिक्कत हुई हो या फिर कन्जेस्टेड महसूस हुआ हो। कोई भी तकलीफ हो, बस एक बार माता के दर्शन हो जाने पर हम इसे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि से कम नहीं मानते।

Read moreमाता वैष्णो देवी की यात्रा की जानकारी – Vaishno Devi Yatra Trip In Hindi