Rohtang Pass In Hindi : रोहतांग दर्रा हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित है और यह दर्रा लाहौल स्पीति, पांगी और लेह घाटी का प्रवेश द्वार है। रोहतांग दर्रा पूरे कुल्लू क्षेत्र में सबसे शानदार स्थलों में से एक है। यह सुरम्य दर्रा मनाली से लगभग 51 किलोमीटर दूर, मनाली कीलोंग राजमार्ग पर, 3980 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। रोहतांग दर्रे का पहाड़ी ढलान इतना सुंदर है कि देश के कोने-कोने से लोग स्कीइंग, आइस स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचरस स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए इस स्थान पर जाते हैं। रोहतांग दर्रे में प्रवेश करने की अनुमति भारतीय सेना द्वारा दी जाती है, जब वे बर्फ को पूरी तरह साफ कर देते हैं।