भितरकनिका नेशनल पार्क घूमने की पूरी जानकारी – Complete information of Bhitarkanika National Park in Hindi

3/5 - (2 votes)

Bhitarkanika National Park in Hindi : भितरकनिका नेशनल पार्क ओडिशा राज्य के केंद्रपाड़ा जिले में स्थित है जिसकी गिनती भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में की जाती है। 672 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला, भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान प्रकृति और वन्य जीवन का एक पूरा पैकेज है। वनस्पति और जीव दोनों में से कुछ दुर्लभ प्रजातियों का घर, अभयारण्य मुख्य रूप से सरीसृपों की प्रजातियों के लिए, विशेष रूप से मगरमच्छों के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र का एक और आकर्षण विशाल मैंग्रोव पेड़ हैं जो इसे भारत में दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन बनाते हैं। बता दे पार्क के लिए दो प्रवेश द्वार हैं, जिनमें से सबसे लोकप्रिय खोला है यह प्रवेश द्वार आपको घने जंगलों से गुजरने की अनुमति देता है और समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र का अनुभव प्रदान करता है।

यदि आप शहर की भीड़ भाड़ से दूर अपनी फैमली या फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगह सर्च कर रहे है तो आप भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा पर जा सकते है, इस लेख के माध्यम से हम आपको भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा कराने वाले है इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े –

Table of Contents

भितरकनिका नेशनल पार्क का इतिहास – History of Bhitarkanika National Park in Hindi

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के इतिहास के बारे में बात करें तो यह प्राचीन समय में कनिका क्षेत्र में शासन करने वाले शासकों के शिकार करने के लिए जाना जाता था। लेकिन इसकी सुन्दरता और वन्यजीव लोकप्रियता को देखते हुए इसे 1975 में एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया और 1998 में 672 वर्ग किमी क्षेत्र के साथ इसे राष्ट्रीय उद्यान को दर्जा दे दिया गया जिसके बाद इसे भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के रूप में जाना जाने लगा।

भितरकनिका नेशनल पार्क में क्या है खास – What is special in Bhitarkanika National Park in Hindi

भितरकनिका नेशनल पार्क में क्या है खास – What is special in Bhitarkanika National Park in Hindi
Image Credit : Abinash Patra

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान कई मायनों में बहुत खास है यह जगह वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है जहाँ कई दुर्लभ वन्यजीवों और पेड़ पौधों को देखा जा सकता है। बता दे यह नेशनल पार्क एक मात्र एक ऐसा पार्क जिमसे मगरमच्छ को संरक्षण किया जाता है जो इस पार्क के मुख्य आकर्षण है। यह पार्क भारत में दूसरा सबसे बड़ा मैंग्रोव वन भी है।

इनके अलावा यदि पर्यटक रात के समय की शांत प्रकृति का अनुभव करना चाहते हैं, तो पर्यटक वन गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं जो इसे पर्यटकों के लिए बेहद खास बनाते है।

भितरकनिका नेशनल पार्क के वन्यजीव और वनस्पति – Wildlife and flora of Bhitarkanika National Park in Hindi

भितरकनिका नेशनल पार्क के वन्यजीव और वनस्पति – Wildlife and flora of Bhitarkanika National Park in Hindi
Image Credit : Binayak Mishra

वन्यजीव  

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान मगरमच्छों सहित भारतीय अजगर, काले आइबिस, रीसस बंदर, कोबरा, चीतल डार्टर, मॉनिटर छिपकली, जंगली सूअर और कछुए, मछली पकड़ने वाली बिल्ली, चित्तीदार हिरण सहित कई अन्य प्रजातियों के आश्रय स्थल के रूप में कार्य करता है। 2014 के सर्वेक्षण के अनुसार, भितरकनिका में 1872 चित्तीदार हिरण, 1522 सियार, 305 आम लंगूर, 1213 जंगली सूअर, 17 सांभर, 10 लोमड़ी, 12 लकड़बग्घे, और 7 भेड़िये मौजूद थे।

वन्यजीवों के साथ साथ किंगफिशर, हॉर्नबिल, कठफोड़वा, ब्राह्मणी सीगल, टर्न, व्हाइट-बेल्ड सी ईगल, बार-हेडेड, और वेडर्स कुछ ऐसे पंख वाले जीव हैं जिन्हें आप भितरकनिका नेशनल पार्क में देख सकते हैं।

वनस्पतियां  

672 वर्ग किमी के विशाल क्षेत्र में फैला भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान घने मैंग्रोव वन से बनाया गया है, जो पूरे क्षेत्र में फैली हुई है।

और पढ़े : सिमलीपाल नेशनल पार्क घूमने की जानकारी 

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए एक्टिविटीज Activities in Bhitarkanika National Park in Hindi 

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए एक्टिविटीज - Activities in Bhitarkanika National Park in Hindi 
Image Credit : Saswat Mishra

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की ट्रिप पर आ रहे है और  भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में करने के लिए एक्टिविटीज  सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे आप इस पार्क में आप हरे भरे मैंग्रोव जंगलों के माध्यम से ट्रेकिंग कर सकते है जिस दौरान आप विभिन्न वन्यजीवों और पक्षीयों को नजदीकी से देख सकते है। साथ ही यहाँ पाई जाने वाली वनस्पतियों के बारे में भी जान सकते है। इसके अलावा आप यहाँ नौका विहार को भी एन्जॉय कर सकते है।

भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा के लिए टिप्स – Tips For Traveling To Bhitarkanika National Park in Hindi

भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा के लिए टिप्स – Tips For Traveling To Bhitarkanika National Park in Hindi
Image Credit : Rakesh Pedram

यदि आप भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा पर जाने वाले है तो किसी भी दुर्घटना और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए इन टिप्स को अपनी यात्रा के दौरान अवश्य फोलो करें –

  • भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा पर जाने से पहले रूम की बुकिंग अवश्य कर ले, क्योंकि पीक सीजन में पार्क के गेस्ट हाउस की तुरंत बुकिंग करना थोड़ा मुस्किल होता है, जो आपकी यात्रा को प्रभावित कर सकते है।
  • अपनी ट्रिप में चमकीले रंगों के कपड़े न पहनें क्योंकि यह खतरनाक जानवरों को आकर्षित कर सकता है।
  • पार्क के किसी प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने की कोशिश ना करें।
  • भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा में कैमरा, दूरबीन और अन्य आवश्यक चीजें जरूर साथ रखें।
  • पार्क में किसी भी जानवर को खिलाने या उनके पास जाने की कोशिश ना करें।

भितरकनिका नेशनल पार्क की फैसिलिटीज – Facilities at Bhitarkanika Wildlife Sanctuary in Hindi

  • अभयारण्य के परिसर के भीतर एक छोटा सा रेस्टोरेंट है ।
  • वन विभाग द्वारा प्रबंधित एक गेस्ट हाउस भी है जिसे पर्यटक अपने रहने की योजना बना सकते हैं। हालांकि, बुकिंग अग्रिम में की जानी चाहिए क्योंकि सीटें कम हैं।
  • पार्क आसानी से उन नौकाओं में पहुंचा जा सकता है जो प्रबंधन द्वारा प्रदान की जाती हैं।

भितरकनिका नेशनल पार्क की टाइमिंग  – Bhitarkanika National Park Timing in Hindi

भितरकनिका नेशनल पार्क की टाइमिंग  – Bhitarkanika National Park Timing in Hindi
Image Credit : SmrutiRanjan Sahoo
  •  सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक

भितरकनिका नेशनल पार्क की एंट्री फीस – Entry fees of Bhitarkanika National Park in Hindi

  • भारतीय पर्यटकों के लिए : 20 रूपये
  • विदेशी पर्यटकों के लिए : 100 रूपये
  • कैमरा के लिए : 200 रूपये
  • जबकि वीडियो कैमरा के लिए : 1000 रूपये फीस है।

भितरकनिका नेशनल पार्क के आसपास घूमने की जगहें – Places to visit around Bhitarkanika National Park in Hindi

यदि आप भितरकनिका नेशनल पार्क की ट्रिप पर जाने वाले है तो ध्यान दे  भितरकनिका नेशनल पार्क के आसपास घूमने के लिए भी कुछ अच्छी जगहें मौजूद है जिन्हें आप अपनी यात्रा के दौरान घूमने जा सकते है।

  • बारबती फोर्ट
  • स्टोन रेवेत्मेंट
  • धबलेश्वर
  • प्रदीप बीच

और पढ़े : दुनिया का सबसे बड़ा पार्क “यलोस्टोन राष्ट्रीय उद्यान” की पूरी जानकारी

भितरकनिका नेशनल पार्क घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best time to visit Bhitarkanika National Park in Hindi

भितरकनिका नेशनल पार्क घूमने जाने का सबसे अच्छा समय - Best time to visit Bhitarkanika National Park in Hindi
Image Credit : Srijash Halder

सर्दियों का मौसम (अक्टूबर से फरवरी) भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है। इन महीनों के दौरान, इस क्षेत्र में एक मध्यम तापमान प्राप्त होता है जो पर्यटन के लिए अनुकूल रहता है और इसके परिणामस्वरूप पर्यटकों की एक बड़ी संख्या सर्दियों में भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान की अपनी यात्रा की योजना बनाती है।

भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स – Stay at Bhitarkanika National Park in Hindi

भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स - Stay at Bhitarkanika National Park in Hindi
Image Credit : Saswat Mishra

यदि आप भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा में रुकने के लिए होटल्स या अन्य ऑप्शन को सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दे भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक गेस्टहाउस मौजूद है जहाँ आप अपनी यात्रा में रुक सकते है और एक रात भी यहाँ गुजार सकते है। यदि आप भितरकनिका नेशनल पार्क के बाहर रुकना चाहते है तो उसके लिए आप कटक की किसी अच्छी होटल में चेक इन सकते है। कटक में भी आपको सभी बजट की होटल्स और होमस्टे की सुविधायें मिल जायेगी।

भितरकनिका नेशनल पार्क केसे पहुचें – How To Reach Bhitarkanika National Park in Hindi

भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दे आप फ्लाइट, ट्रेन या रोडवे में से किसी से भी ट्रेवल करके भितरकनिका नेशनल पार्क मध्यप्रदेश पहुंच सकते है।

तो आइये नीचे डिटेल में जानते है, हम फ्लाइट ट्रेन या सड़क मार्ग से भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान केसे पहुचें

फ्लाइट से भितरकनिका नेशनल पार्क केसे पहुचें – How To Reach Bhitarkanika National Park By Flight in Hindi

फ्लाइट से भितरकनिका नेशनल पार्क केसे पहुचें – How To Reach Bhitarkanika National Park By Flight in Hindi

यदि आपने अपनी भितरकनिका नेशनल पार्क की ट्रिप के लिए फ्लाइट से ट्रेवल करने के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है, तो हम आपको बता दे भितरकनिका टाइगर रिजर्व का निकटतम एयरपोर्ट भुवनेश्वर में है, जो पार्क से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एयरपोर्ट दिल्ली, आगरा सहित भारत के कई प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ा है। फ्लाइट से ट्रेवल करके भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुचने के बाद, भितरकनिका नेशनल पार्क जाने के लिए आप एक टेक्सी बुक कर सकते है।

ट्रेन से भितरकनिका नेशनल पार्क केसे जायें – How To Reach Bhitarkanika National Park By Train in Hindi

ट्रेन से भितरकनिका नेशनल पार्क केसे जायें – How To Reach Bhitarkanika National Park By Train in Hindi

भितरकनिका नेशनल पार्क से लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कटक रेलवे स्टेशन पार्क का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। यदि आप ट्रेन से भितरकनिका टाइगर रिजर्व जाने को प्लान कर रहे है तो हम आपको कटक  रेलवे स्टेशन की लिए ट्रेन लेनी होगी। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आप स्थानीय वाहनों की मदद से आसानी भितरकनिका नेशनल पार्क जा सकते है।

सड़क मार्ग से भितरकनिका नेशनल पार्क केसे पहुंचे – How To Reach Bhitarkanika National Park By Road in Hindi

सड़क मार्ग से भितरकनिका नेशनल पार्क केसे पहुंचे – How To Reach Bhitarkanika National Park By Road in Hindi

बस या सड़क मार्ग से भितरकनिका नेशनल पार्क की यात्रा करना भी एक बेस्ट ऑप्शन है, जो टूरिस्ट्स को काफी पसंद भी आता है। यदि आप बस यात्रा करके आते है तो पहले आपको कटक आना होगा, वहा से आप एक टेक्सी या अन्य फोर व्हीलर वाहन बुक करके भितरकनिका नेशनल पार्क पहुच सकते है। इसके अलवा आप अपनी कार से भी भितरकनिका टाइगर रिजर्व घूमने जा सकते है।

और पढ़े : भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान की जानकरी

इस आर्टिकल में आपने भितरकनिका नेशनल पार्क की ट्रिप से रिलेटेड पूरी इन्फोर्मेशन को डिटेल में जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

भितरकनिका नेशनल पार्क का मेप – Map of Bhitarkanika National Park

और पढ़े :

Leave a Comment