Jhansi Fort Information In Hindi : झाँसी का किला भारत के उत्तर-प्रदेश राज्य के झाँसी शहर में स्थित है। सन 1613 में झांसी के किले का निर्माण ओरछा के राजा बीर सिंह जूदेव ने करवाया था। यह किला एक चट्टानी पहाड़ी के ऊपर स्थित है। इस किले के चारो ओर झाँसी शहर बसा हुआ है। झाँसी का किला सन 1857 की क्रांति के दौरान सिपाही विद्रोह के मुख्य केंद्रों में से एक माना जाता है। इस किले में एक कड़क बिजली टैंक रखा हुआ है, जो संग्रहालय के साथ-साथ बुंदेलखंड की कलाकृतियों और मूर्तिकलाओं का अच्छा संग्रह प्रस्तुत करता है। सबसे ज्यादा इस किले को झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के लिए जाना जाता है। जिन्होंने अंग्रेजो के साथ लड़ते हुए 18 जून 1858 (29 वर्ष की उम्र में) को अपने प्राणों का वलिदान कर दिया था। अगर आप झाँसी का किला घूमने की योजना बना रहे है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से झाँसी के किले के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Read moreझाँसी का किला घूमने की जानकारी – Jhansi Fort Information In Hindi