Jaipur Elephant Festival In Hindi : जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में सवाई मानसिंह स्टेडियम के सामने स्थित पोलो मैदान में आयोजित किया जाता है जो राजस्थान के लोकप्रिय उत्सवो में से एक है। एलिफेंट फेस्टिवल का आयोजन भारत के प्रमुख त्यौहार होली के अवसर पर किया जाता है जिसे स्थानीय लोगो द्वारा धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जहाँ इस इस त्योहार के दौरान, हाथियों को तैयार किया जाता है और उन्हें कालीनों, पायल, गहनों से सजाया जाता है और जुलूस निकाला जाता है, उसके बाद हाथी पोलो, हाथी टग-ऑफ-वार, हाथी दौड़ जैसे रामंचक खेलो का आयोजन किया जाता है। हाथी के प्रदर्शन के अलावा पूरे दिन स्थानीय नृत्य और संगीत समारोह भी आयोजित होते हैं, जो स्थानीय लोगो के साथ-साथ भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण केंद्र बने हुए है। जहा हर साल हजारो पर्यटकों को जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल में शामिल होते हुए देखा जा सकता है।
यदि आप भी जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल के बारे में और अधिक डिटेल में जानने के लिए एक्साईटेड है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –
एलीफेंट फेस्टिवल को प्राचीन काल में परंपराओं के उत्सव के रूप में पेश किया जाता है। जहाँ पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब देवताओं और राक्षसों ने समुद्र मंथन किया, तो नौ रत्न समुद्र से निकले और उनमें से एक रत्न हाथी का प्रतिनिधित्व करता ह। जिसे प्राचीन राजाओं के शासनकाल से ही मनाये जाता आ रहा है।
आपको बता दे की जयपुर में आयोजित होने वाला एलीफेंट फेस्टिवल फरवरी या मार्च में रंगों के त्योहार होली के दिन मनाया जाता है। और इस त्योहार दिन साल-दर-साल बदलता है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगला जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल 10 मार्च 2020 दिन मंगलवार(Tuesday) को जयपुर के पोलो मैदान में आयोजित होगा।
और पढ़े: भारत के राज्यों में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों की जानकारी
जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल का आनंद लेने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। त्योहार के मैदान में पर्यटक बिना किसी प्रवेश शुल्क के आ सकते है। हालांकि, अलग-अलग स्टॉल में गतिविधियों और मनोरंजन सुविधाओं के लिए अलग-अलग शुल्क संरचनाएं हो सकती हैं।
राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा जयपुर एलिफेंट फेस्टिवल का आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और राजस्थानी सांस्कृतिक विरासत को दिखाने के लिए किया जाते है। जहाँ हम आपको जयपुर में आयोजित होने वाले एलिफेंट फेस्टिवल के प्रमुख आकर्षणों को बताने जा रहे है जिनके बारे में जानकर पर्यटक अपने आपको फेस्टिवल में शामिल होने से रोक नही पाते है –
जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल की शुरुआत हाथियों के एक मार्च या परेड से होती है। जिसमे अत्यधिक सुशोभित हाथी एक परेड में चलते हैं। जहाँ परेड में हाथियों के साथ सजे-धजे ऊँटों, घोड़ों और अपने पारंपरिक राजस्थानी कपड़ों को पहने हुए पुरुष और महिलाएं, लोक संगीत पर लोक नृत्य करते हुए मार्च में शामिल होते हैं।
हाथी पोलो जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। यह हॉकी के खेल की तरह खेला जाता है, जिसमे केवल यह अंतर होता है की खिलाड़ी घोड़े पर बेठने के स्थान पर हाथी पर सवार होता है। आपको बता दे की हाथी पोलो में खिलाड़ी हाथी पर बैठकर एक लम्बी छड़ें और प्लास्टिक की गेंद का उपयोग करके खेल खेला जाता है जिसमे सभी हाथी सवार व्यक्ति पोलो खेल की तरह गोल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।
जयपुर एलिफेंट फेस्टिवल में नजर आने वाली एक और खूबसूरत चीज है हाथियों का नृत्य। इन हाथियों के महावत हाथी को नृत्य करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं, जिसका एक रोमांचक शो इस उत्सव के दौरान प्रस्तुत किया जाता है। जो जयपुर एलिफेंट फेस्टिवल के प्रमुख आकर्षणों में से एक बना हुआ है।
आपको बता दे की जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल के दोरान हाथियों की एक दौड़ भी उत्सव के मुख्य कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जाती है। जिसमे विजेता हाथी का मालिक अपने हाथी की ओर से पुरस्कार प्राप्त करता है। साथ ही, हाथियों के बीच खेले जाने वाले युद्ध का एक दृश्य भी देखा जा सकता है।
और पढ़े: जयपुर साहित्य उत्सव
अगर आप जयपुर में आयोजित होने वाले जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल में जाने की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे आप हवाई, ट्रेन और सड़क मार्ग से यात्रा करके जयपुर पहुंच सकते हैं।
आपको बता दे की जयपुर का अपना हवाई अड्डा सांगानेर हवाई अड्डा है, जो मुख्य शहर से लगभग 13 किमी की दूरी पर है। टर्मिनल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों उड़ानों सहित शहर से आने और जाने वाली कई उड़ानें हैं। तो किसी भी प्रमुख शहर से यात्रा करके जयपुर हवाई अड्डा पहुच सकते है, और वहा से टैक्सी, ऑटो या बसों का उपयोग करके आप जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल पहुंच सकतें हैं।
अगर आप ट्रेन से यात्रा करके जयपुर जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दे जयपुर का अपना मुख्य रेलवे स्टेशन है जो भारत के प्रमुख शहरो से रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। आप ट्रेन से यात्रा करके जयपुर पहुंच सकते है ओर जयपुर रेलवे स्टेशन से टैक्सी या केब से जयपुर में आयोजित होने वाले जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल पहुंच सकते हैं।
अगर आप जयपुर की सड़क मार्ग से यात्रा करने की योजना बना रहे है तो बता दे कि जयपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग 8, 11 और 12 के नेटवर्क के माध्यम से भारत के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। जहा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) द्वारा जयपुर और दिल्ली के बीच एक बहुत अच्छी बस सेवा भी उपलब्ध है। तो यहाँ आप बस, केब, टैक्सी या कार से यात्रा करके अंतरराष्ट्रीय पतंग महौत्सव जयपुर पहुंच सकते है।
और पढ़े: जयपुर पतंग महोत्सव
इस लेख में आपने जयपुर एलीफेंट फेस्टिवल के बारे में जाना है आपको हमारा ये लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।
इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक करें। और आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।
और पढ़े:
Hills Station of Tamil Nadu In Hindi : तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत पर्यटक राज्य…
Ghaziabad in Hindi : गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो राष्ट्रीय…
Mumbai Zoo in Hindi : मुंबई जू मुंबई शहर के केंद्र में स्थित है जो…
Famous Forts Of Maharashtra in Hindi : महाराष्ट्र एक समृद्ध इतिहास वाला राज्य है जो…
Famous Lakes of Himachal Pradesh in Hindi : हिमाचल प्रदेश भारत का एक प्रमुख और…
Chintapurni Devi Temple in Hindi : चिन्तपूर्णी देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश राज्य के छोटे से…